KVS PRT Practice Set In Hindi

KVS PRT Practice Set In Hindi

केवीएस पीआरटी प्रैक्टिस सेट इन हिंदी |KVS PRT Online Test Series 2022 – जो उम्मीदवार KVS PRT परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इसलिए इस पोस्ट में आपको Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) PRT Primary Teacher Practice Set kvs prt question paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए .यह प्रश्न हर बार KVS PRT की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा

हाइड्रोजन परमाणु का नाभिक………. कहलाता है।
(1) न्यूट्रॉन
(2) इलेक्ट्रॉन
(3) प्रोटॉन
(4) पोजीट्रॉन
Answer
प्रोटॉन
जब वायु ऐसे अनचाहे पदार्थों के द्वारा संदूषित हो जाती है, जो सजीव तथा निर्जीव दोनों के लिए हानिकारक है, इसे ……….कहते हैं।
(1) जल प्रदूषण
(2) वायु प्रदूषण
(3) ध्वनि प्रदूषण
(4) मृदा प्रदूषण
Answer
वायु प्रदूषण
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की वार्षिक प्रीमियम (र में) कितनी है?
(1) 12
(2) 300
(3) 330
(4) 1200
Answer
330
वेन आरेख का आविष्कार किसने किया?
(1) जॉन डाल्टन
(2) मैक्स बोरा
(3) जॉन वेन
(4) लुई पास्चर न्य जानकारी
Answer
जॉन वेन
किस खेल से ‘एस’ शब्द जुड़ा है?
(1) टेनिस
(2) बास्केटबॉल
(3) गोल्फ
(4) सायक्लिंग
Answer
टेनिस
मध्य प्रदेश में खजुराहो समूह के स्मारकों में किस धर्म/धर्मों के मंदिर हैं?
(1) केवल हिंदू
(2) केवल जैन
(3) हिंदू तथा जैन दोनों
(4) न ही हिंदू न ही जैन
Answer
हिंदू तथा जैन दोनों
अशोक चक्र पुरस्कार की पहली महिला प्राप्तकर्ता कौन HOTOBOROBOT
(1) नीरजा भनोत
(2) साक्षी मलिक
(3) संजना ठाकुर
(4) एम विजयालक्ष्मी
Answer
नीरजा भनोत
‘अनएकस्टमड अर्थ’ नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(1) एच.एल. दत्तु
(2) झुम्पा लाहिड़ी
(3) नरिंदर नाथ वोहरा
(4) अविनाश चंदर
Answer
झुम्पा लाहिड़ी
शेर खान ने हुमायूँ को 1539 तथा 1540 में क्रमशः किन दो स्थानों पर पराजित किया था?
(1) आगरा तथा दिल्ली
(2) मालवा तथा गोंडवाना
(3) चौसा तथा कन्नौज
(4) बेरार तथा चित्तौड़
Answer
चौसा तथा कन्नौज
भारतीय संविधान में कितने प्रकार के प्रादेश जारी किये जा सकते हैं?
(1) 1
(2) 5
(3) 7
(4) 11
Answer
5
निम्नलिखित में से किसने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी?
(1) जवाहर लाल नेहरू
(2) सुभाष चंद्र बोस
(3) महात्मा गाँधी
(4) लाला लाजपत राय
Answer
सुभाष चंद्र बोस
भारत और ओमान की नौसेना के बीच आयोजित द्विपक्षीय समुद्री अभ्यासों का नाम क्या है?
(1) नसीम अल-बहर
(2) अल-नगाह
(3) द्रुजबा
(4) खंजर
Answer
नसीम अल-बहर
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अदीप्त पिण्ड है?
(1) जलती मोमबत्ती
(2) सूर्य
(3) तारे
(4) ग्रह
Answer
ग्रह
कम्प्यूटर नेटवर्क में ब्रिज का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?
(1) मॉनीटर तथा सी.पी.यू. को जोड़ना
(2) कीबोर्ड तथा सी.पी.यू. को जोड़ना
(3) माउस तथा सी.पी.यू. को जोड़ना
(4) दो नेटवर्क को जोड़ना
Answer
दो नेटवर्क को जोड़ना
कैथोड़ किरणों में ……….होता है।
(1) केवल द्रव्यमान
(2) केवल आवेश
(3) द्रव्यमान तथा आवेश दोनों
(4) न तो द्रव्यमान और न ही आवेश
Answer
द्रव्यमान तथा आवेश दोनों
90 अंश उत्तरी अक्षांश क्या दर्शाती है?
(1) दक्षिण ध्रुव
(2) उत्तर ध्रुव
(3) विषुवत्त वृत्त
(4) मुख्य याम्योत्तर
Answer
उत्तर ध्रुव
गैस की परतें जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरती हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(1) भूमंडल
(2) वायुमंडल
(3) जीवमंडल
(4) जलमंडल
Answer
वायुमंडल
स्तनधारियों में ऑक्सीजन युक्त रक्त …………….से हृदय में प्रवेश करता है।
(1) दायें अलिंद
(2) बायें अलिंद
(3) दायें निलय
(4) बायें निलय
Answer
बायें अलिंद
2018 इब्राहिम पुरस्कार से अफ्रीकी नेतृत्व में उपलब्धि के लिए किसे सम्मानित किया गया है?
(1) हिफिकपुने पोहम्बा
(2) जॉर्ज बुश
(3) किम जॉन यूँ
(4) एलेन जॉनसन सरलीफ
Answer
एलेन जॉनसन सरलीफ
2018 विश्व कैंसर दिवस (डब्ल्यूसीडी) किस तारीख को मनाया गया?
(1) 5 फरवरी
(2) 3 फरवरी
(3) 4 फरवरी
(4) 2 फरवरी
Answer
4 फरवरी
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनिए। कारखाना : उत्पादन : : अस्पताल : ?
(1) चिकित्सक
(2) नर्स
(3) उपचार
(4) इमारत
Answer
उपचार
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए। 145 : 10 : : 243 : ?
(1) 11
(2) 9
(3) 13
(4) 7
Answer
9
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों को चुनिए। BP: ES:: NT: ?
(1) PU
(2) Ow
(3) Qv
(4) PX
Answer
Ow
दिए गए आरेख में, वृत्त ताकतवर पुरुषों को दर्शाता है, वर्ग छोटे पुरुषों को दर्शाता है और त्रिभुज सैन्य अधिकारियों को दर्शाता है। कौन-सा क्षेत्र उन सैन्य अधिकारियों को दर्शाता है जो छोटे हैं लेकिन ताकतवर नहीं हैं?
(1) 4
(2) 2
(3) 3
(4) 1
Answer
2
निर्देशः नीचे दी गई अक्षरांकीय श्रेणी को हल करें: A4,D8, H16, M32,?
(1) P64
(2) S64
(3) 064
(4) R64
Answer
S64
नीचे दी गई श्रृंखला में, अक्षरों और संख्याओं का एक क्रम निहित है। गलत संयोजन पहचानिए: i. zxer2309rezx ii. zxer2309rezx iii. zxer2309rezx iv. sxer2309rezx
(1) iv
(2) ।
(3) i
(4) iii
Answer
iv
लड़कों की एक कतार में मोहन बायें से 20वां है तथा शंकर दायें से 15वां है। यदि उन दोनों के बीच 10 लड़के हैं, तो उस कतार में लड़कों की कुल संख्या क्या
(1) 45
(2) 23
(3) 45/23
(4) 25
Answer
45/23
संख्या के बाईं ओर से तीसरी संख्या कौन-सी संख्या है जो संख्याओं के अनुक्रम के बिल्कुल मध्य में है? 123456789246897531987654321
(1) 3
(2) 5
(3) 4
(4) 6
Answer
4
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए: A,E,I,M,.
(1) Q
(2) P
(3) T
(4) O
Answer
Q
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए: 11, 5, 20, 12,40,26, 74,54
(1) 20
(2) 26
(3) 5
(4) 40
Answer
40

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top