जंतुओं में जनन बहुविकल्पीय प्रश्न
Animals multiple choice questions and answers – जंतुओं में जनन के बारे में हमे कक्षा 8 स्कूल से ही पढ़ाया जाता है .आज सभी कॉम्पीटिशन जैसेः Banking ,SSC ,Police ,Army Navey ,रेलवे आदि परीक्षाओं में भी जंतुओं में जनन के बारे अक्सर पूछा जाता है . इसलिए विद्यार्थी को जंतुओं में जनन से संबंधित जानकारी होनी चाहिए.जंतुओं में जनन के बारे में जानकारी हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है .इसलिए जो उम्मीदवार जंतुओं में जनन के प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें इस पोस्ट में जंतुओं में जनन से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिए है ,जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
NCERT Solutions for Class 8th Chapter 9. जंतुओं में जनन
(A) अमीबा
(B) हाइड्रा
(C) मलेरिया परजीवी
(D) प्लेनेरिया
उत्तर – (B) हाइड्रा
(A) गर्भाशय
(B) अंडाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंबवाहिनी
उत्तर – (C) शुक्रवाहिका
(A) बीजाणु द्वारा
(B) मुकुलन द्वारा
(C) द्विखंडन द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी
(A) अमीबा
(B) पैरामीशियम
(C) कवक
(D) प्लाजमोडियम
उत्तर – (D) प्लाजमोडियम
(A) यीस्ट
B) हाइड्रा
(C) स्पंज
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर – (D) (A) और (B) दोनों
(A) युग्मनज
(B) शुक्राणु
(C) अंडाणु
(D) भ्रूण
उत्तर – (B) शुक्राणु
(A) अंडाणु
(B) शुक्राणु
(C) युग्मनज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A) अंडाणु
(A) नर व मादा युग्मकों का संलयन
(B) नर युग्मक का बनना
(C) मादा युग्मक का बनना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (A) नर व मादा युग्मकों का संलयन
(A) वृषण में
(B) अंडाशय में
(C) गर्भाशय में .
(D) अंडवाहिनी में
उत्तर – (B) अंडाशय में
(A) वृषण में
(B) मूत्रनली में
(C) अंडाशय में
(D) गर्भाशय में
उत्तर – (A) वृषण में
(A) योनि में
(B) अंडाशय में
(C) अंडवाहिनी में
(D) गर्भाशय में
उत्तर – (C) अंडवाहिनी में
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर – (A) एक
(A) सैकड़ों
(B) हजारों
(C) लाखों
(D) असंख्य
उत्तर – (C) लाखों
(A) शिश्न
(B) अंडाशय
(C) अंडवाहिनी
(D) गर्भाशय
उत्तर – (A) शिश्न
(A) एक
(B) दो
(C) सैकड़ों
(D) हज़ारों
उत्तर – (A) एक
(A) गर्भाशय में
(B) परखनली में
(C) अंडाशय में
(D) योनि में
उत्तर – (A) गर्भाशय में
(A) मुर्गी
(B) मनुष्य
(C) मेंढक
(D) गाय
उत्तर – (C) मेंढक .
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर – (C) तीन
(A) गाय
(B) बत्तख
(C) मछली
(D) छिपकली
उत्तर – (A) गाय
(A) साँप
(B) बत्तख
(C) कछुआ
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी
जंतुओं में जनन से संबंधित जानकारी
1. जीवों में वंश चलाने की क्रिया को जनन कहते हैं।
2. जीवों में जनन उत्तरजीविता के लिए अति आवश्यक है।
3. जंतु दो विधियों द्वारा प्रजनन करते हैं। ये हैं-(i) लैंगिक जनन तथा (ii) अलैंगिक जनन।
4. नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन द्वारा हुए जनन को लैंगिक जनन कहते हैं।
5. अंडाशय, अंडवाहिनी एवं गर्भाशय मादा के जनन अंग हैं।
6. वृषण, शुक्राणु नली एवं शिश्न नर के जननांग हैं।
7. अंडाशय मादा युग्मक उत्पन्न करते हैं जिसे अंडाणु या अंडकोशिका कहते हैं। वृषण नर युग्मक उत्पन्न करते हैं जिसे ___ शुक्राणु कहते हैं।
8. अंडाणु एवं शुक्राणु का संलयन निषेचन कहलाता है। निषेचित अंडा युग्मनज कहलाता है।
9. मादा के शरीर के अंदर होने वाले निषेचन को आंतरिक निषेचन कहते हैं। यह मनुष्य एवं अन्य जंतुओं; जैसे कि मुर्गी, ___ गाय एवं कुत्ते इत्यादि में होता है।
10. वह निषेचन जो मादा के शरीर के बाहर होता है, बाह्य निषेचन कहलाता है। यह मेंढक, मछली, स्टारफिश इत्यादि में होता है।
11. इनविट्रो निषेचन विधि द्वारा जन्मे शिशु को परखनली शिशु कहते हैं।
12. युग्मनज विभाजित व विकसित होकर भ्रूण बनाता है।
13. भ्रूण गर्भाशय की दीवार में स्थापित होता है जहाँ उसकी वृद्धि एवं परिवर्धन होता है।
14. भ्रूण की वह अवस्था जिसमें उसके सभी शारीरिक भाग विकसित होकर पहचान योग्य हो जाते हैं, उसे गर्भ कहते हैं।
15. मनुष्य, गाय एवं कुत्ते जैसे जंतु जो शिशु को जन्म देते हैं, उन्हें जरायुज जंतु कहते हैं।
16. मर्गी, मेंढक, छिपकली, तितली जैसे जंतु जो अंडे देते हैं, अंडप्रजक जंत कहलाते हैं।
17. लारवा के कुछ उग्र-परिवर्तनों द्वारा वयस्क जंत में बदलने की प्रक्रिया कायांतरण कहलाती है।
18. जनन का वह प्रकार जिसमें केवल एक ही जीव भाग लेता है, अलैंगिक जनन कहलाता है।
19. हाइड्रा में मुकुल द्वारा नए जीव का विकास होता है। इस प्रकार के अलैंगिक जनन को मुकुलन कहते हैं।
20. अमीबा स्वयं दो भागों में विभाजित होकर संतति उत्पन्न करता है। इस प्रकार के अलैंगिक प्रजनन को द्विखंडन कहते हैं।
इस पोस्ट में आपको जंतुओं में जनन से जुड़े प्रश्न जंतुओं में जनन Class 8 बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर animal multiple choice questions and answers Animals Multiple Choice Questions जंतुओं में जनन जुड़े सवाल और उनके जवाब जंतुओं में जनन से जुड़े प्रश्न उत्तर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.