पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न

पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न

Paryavaran Objective Questions and Answers – हमारे चारों तरफ के वातावरण को पर्यावरण कहते हैं. और एक सामान्य व्यक्ति को पर्यावरण के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है चाहे वह पर्यावरण से संबंधित पर्यावरण को बचाने के लिए हो या पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए. विद्यार्थियों को क्लास में पर्यावरण से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है और परीक्षा में भी उनसे पर्यावरण से संबंधित सभी जानकारी पूछी जाती है. तो अगर आप भी पर्यावरण से संबंधित जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट में आपको पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें आप हल करके अपनी पर्यावरण की जानकारी को बढ़ा सकते हैं इसके अलावा भी हमारी वेबसाइट पर आप को पर्यावरण से संबंधित काफी जानकारी देखने को मिलेगी.

1. निम्नलिखित में से कौन सर्वभक्षी जीव है
⚪चिता
⚪ शेर
⚪ चील
⚪गाय

Answer
चील
2. निम्न में से कौन-सा पारितंत्र का जैविक घटक है
⚪ताप
⚪पौधे
⚪खनिज
⚪वर्षा

Answer
पौधे
3. जीवाश्म ईंधन के दहन से कौन सी गैस पैदा नहीं होती.
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪सल्फर डाइऑक्साइड
⚪ऑक्सीजन
⚪कार्बन मोनोऑक्साइड

Answer
ऑक्सीजन
4. पौधों को वर्गीकृत किया जाता है.
⚪अपघटकों में
⚪उत्पादकों में
⚪ परपोषीयों में
⚪ उपरोक्त सभी

Answer
उत्पादकों में
5. कौन सा प्राणी मांसाहारी है
⚪गाय
⚪बकरी
⚪ हिरण
⚪मेंढक

Answer
मेंढक
6. कौन सा जीव शाकाहारी है.
⚪टिड्डा
⚪जूं
⚪खटमल
⚪सांप

Answer
टिड्डा
7. कौन सा मानव निर्मित परितंत्र नहीं है.
⚪उद्यान
⚪खेत
⚪एकवेरियम
⚪वन

Answer
वन
8. जैविक और अजैविक पदार्थों की क्रियात्मक इकाई है
⚪जीवमंडल
⚪पारितंत्र
⚪बायोम
⚪जैविक समुदाय

Answer
पारितंत्र
9. निम्न में कौन परितंत्र का अजैव घटक नहीं है.
⚪वायु
⚪ताप
⚪ पौधे
⚪वर्षा

Answer
पौधे
10. जैव विविधता के विशिष्ट स्थल कौन से हैं.
⚪वन
⚪होटल
⚪कोयले की खाने
⚪पेट्रोलियम कुएं

Answer
वन
11. पेराबैंगनी किरणें किस प्रकार के कैंसर का कारण बनती है.
⚪गुर्दे
⚪त्वचा
⚪मस्तिष्क
⚪फेफड़े

Answer
त्वचा
12. चिकित्सीय कचरा किस रंग के कूड़ेदान में डाला जाता है.
⚪पीला
⚪नीला
⚪लाल
⚪हरा

Answer
लाल
13. हरे पेड़ पौधे कितने प्रतिशत ऊर्जा ग्रहण करते हैं
⚪1%
⚪10%
⚪50%
⚪7%

Answer
1%
14. ओजोन संरक्षण दिवस मनाया जाता है
⚪16 फरवरी
⚪16 अप्रैल
⚪16 सितंबर
⚪16 दिसंबर

Answer
16 सितंबर
15. पराबैंगनी किरणें ओजोन को विघटित कर देती है
⚪जलवाष्प
⚪ऑक्सीजन
⚪नाइट्रोजन
⚪वर्षा की बूंदों में

Answer
ऑक्सीजन
16. पोषी स्तर में प्रथम पद सदा होता है .
⚪पादप
⚪मांसाहारी
⚪शाकाहारी
⚪सर्वाहारी

Answer
पादप
17. कौन सी पोषी स्तर के बाद ऊर्जा लगभग समाप्त हो जाती है.
⚪पहले
⚪दूसरे
⚪तीसरे
⚪चौथे

Answer
चौथे
18. उत्पादकों के स्तर जीवों की संस्था कैसी होती है.
⚪ सबसे कम
⚪सबसे अधिक
⚪न कम न अधिक
⚪शून्य

Answer
सबसे अधिक
19. सबसे अधिक हानिकारक रसायन किसमें संचित होती है.
⚪कीट
⚪शेर
⚪ मानव
⚪पौधे

Answer
मानव
20. निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक प्रक्रमों का प्रभाव प्लास्टिक पर पड़ता है.
⚪उष्मा
⚪दाब
⚪ उपरोक्त दोनों
⚪कोई नहीं

Answer
उपरोक्त दोनों
21. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम सा परितंत्र है.
⚪बगीचा
⚪तलाव
⚪वन
⚪झील

Answer
बगीचा
22. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सूक्ष्म पोषक तत्व नहीं है.
⚪Mn
⚪Zn
⚪Cu
⚪N

Answer
N
23. निम्नलिखित में से कौन आहार श्रंखला का निर्माण करते हैं.
⚪घास
⚪बकरी
⚪मानव
⚪उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
24. जैव घटक और अजैविक घटक किससे संबंधित है.
⚪पर्यावरण
⚪पारिस्थितिकी
⚪अम्लीय वर्षा
⚪अवांछित तत्व

Answer
पर्यावरण
25. क्लोरोफ्लोरोकार्बन का उपयोग किया जाता है.
⚪साबुन
⚪रेफ्रिजरेटर
⚪हीटर
⚪कूलर

Answer
रेफ्रिजरेटर
26. खाए हुए भोजन का कितना प्रतिशत जैव मात्रा में बदलता है.
⚪ 5%
⚪15%
⚪10%
⚪20%

Answer
10%

27. ओजोन किस से बनती है.

⚪हाइड्रोजन
⚪मिथेन
⚪कार्बन डाई ऑक्साइड
⚪ऑक्सीजन

Answer
ऑक्सीजन

28. मांसाहारियों को किस पोषी स्तर पर रखा जाता है

⚪प्रथम
⚪द्वितीय
⚪तृतीय
⚪अंतिम

Answer
तृतीय

29. जिनमें प्रकाश संश्लेषण की क्षमता होती है, उन्हें कहते हैं

⚪उत्पादक
⚪उत्प्रेरक
⚪उपभोक्ता
⚪अपघटक

Answer
उत्पादक

30. अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ है

⚪DDT
⚪प्लास्टिक
⚪पॉलिथीन
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

इस पोस्ट में आपको पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न पर्यावरण के प्रश्न उत्तर पर्यावरण से सम्बन्धित प्रश्न पर्यावरण प्रदूषण पर प्रश्न पर्यावरण परीक्षा प्रश्न पर्यावरण प्रश्नोत्तरी 2021 50 Paryavaran Gk Questions Environment GK in Hindi पर्यावरण अध्ययन के प्रश्न उत्तर पर्यावरण के महत्वपूर्ण सवाल पर्यावरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf पर्यावरण question and Answer 2021 Paryavaran Multiple choice questions पर्यावरण पर प्रश्नोत्तरी Current पर्यावरण प्रश्नोत्तरी Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपका इनके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

2 thoughts on “पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top