यूपीटीईटी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट इन हिंदी

121. संकटग्रस्त जन्तु दैत्याकार पाण्डा पाया जाता है?

⚪ऑस्ट्रेलिया में
⚪भारत में
⚪चीन में
⚪ब्राजील में
Answer
चीन में

122. गंगा, एक्शन प्लान को लाने का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस सुधार हेतु है?

⚪जल की गुणवत्ता
⚪जल का वेग
⚪जल की प्रचुरता
⚪जल का तापमान
Answer
जल की गुणवत्ता

123. अन्तर्राष्ट्रीय ‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है?

⚪16 सितम्बर
⚪7 दिसम्बर
⚪30 मार्च
⚪22 अप्रैल
Answer
16 सितम्बर

124. वायुमण्डल की कौन-सी परत प्रकाश की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है?

⚪समताप मण्डल
⚪क्षोभ मण्डल
⚪आयन मण्डल
⚪मध्य मण्डल
Answer
समताप मण्डल

125. राकेश कक्षा ‘5’ पर्यावरण विज्ञान शिक्षक द्वारा दिए गए कार्य को समय से प्रस्तुत नहीं करता है। अतः सबसे उपयुक्त सुधारात्मक उपाय हो सकता है ?

⚪प्रधानाध्यापक की जानकारी में लाना
⚪खेल की कक्षा में जाने पर प्रतिबन्ध लगाना
⚪उसकी अनियमितताओं के कारणों को जानकर उसे सही मार्गदर्शन देना
⚪उसकी अनियमितताओं की लिखित जानकारी माता-पिता को देना
Answer
उसकी अनियमितताओं के कारणों को जानकर उसे सही मार्गदर्शन देना

126. निम्न में से किस मृदा का निर्माण लावा द्वारा होता है?

⚪लाल मिट्टी
⚪काली मिट्टी
⚪जलोढ़ मिट्टी
⚪लैटेराइट
Answer
काली मिट्टी

127. “ग्रीन मफ्लर’ सम्बन्धित है?

⚪मृदा प्रदूषण से
⚪वायु प्रदूषण से
⚪ध्वनि प्रदूषण से
⚪जल प्रदूषण से
Answer
ध्वनि प्रदूषण से

128. निम्नलिखित में से कौन-सी बायो-डीजल की फसल है?

⚪कपास
⚪जेट्रोफा
⚪गन्ना
⚪आलू
Answer
जेट्रोफा

129. निम्न नदियों में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?

⚪ताप्ती
⚪सुवर्णरेखा
⚪नर्मदा
⚪सिन्धु
Answer
सुवर्णरेखा

130. निम्नलिखित ईंधनों में से कौन-सा न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?

⚪डीजल
⚪पेट्रोल
⚪हाइड्रोजन
⚪कोयला
Answer
हाइड्रोजन

131. टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है?

⚪वरुण
⚪बुध
⚪शनि
⚪शुक्र
Answer
शनि

132. निम्न में से कौन-सा सागर यूरोप को अफ्रीका से अलग करता है?

⚪लाल सागर
⚪काला सागर
⚪अरब सागर
⚪भूमध्यसागर
Answer
भूमध्यसागर

133. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?

⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪नाइट्रस ऑक्साइड
⚪हीलियम
⚪मेथेन
Answer
हीलियम

134. निम्नलिखित किस गैस के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई?

⚪क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪नाइट्रस ऑक्साइड
⚪मिथाइल आइसोसायनेट
Answer
मिथाइल आइसोसायनेट

135. किसी खाद्य श्रृंखला में शाकाहारी होते हैं?

⚪ प्राथमिक उत्पादक
⚪प्राथमिक उपभोक्ता
⚪द्वितीयक उपभोक्ता
⚪अपघटनकर्ता
Answer
प्राथमिक उपभोक्ता

136. भू-मण्डलीय तापन का कारण है?

⚪हिमनदों में वृद्धि
⚪कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि
⚪कार्बन डाइऑक्साइड में कमी
⚪वनों में वृद्धि
Answer
कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि

इस पोस्ट में आपको UPTET Practice Papers ,Uptet Mock Test In Hindi Uptet Question Paper 2017 With Answer In Hindi UP TET Previous Year Question Papers Uptet Question Paper 2013 With Answer In Hindi , Uptet Online Test Hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top