UPTET Online Free Mock Test in Hindi

101. भारत में हिमालय की सबसे ऊँची चोटी का नाम है।

◉ माउण्ट के-2
◉ माउण्ट एवरेस्ट
◉ माउण्ट कंचनजंगा
◉ माउण्ट धौलागिरी
Answer
माउण्ट के-2

102. सतत् और व्यापक मूल्यांकन क्यों आवश्यक है?

◉ शिक्षार्थियों ने कितना नहीं सीखा है जानने के लिए
◉ शिक्षार्थी की प्रगति निरन्तर न बनाए रखने के लिए।
◉ निरन्तर मूल्यांकन होते रहने से शिक्षार्थियों में परीक्षा का अनावश्यक भय नहीं होता है।
◉ परीक्षा प्रणाली को महत्त्व देने हेतु
Answer
निरन्तर मूल्यांकन होते रहने से शिक्षार्थियों में परीक्षा का अनावश्यक भय नहीं होता है।

103. चरने वाले पशु वनस्पति को कैसे बदलते हैं?

◉ बीज प्रकीर्णन द्वारा
◉ पर-परागण द्वारा
◉ चुनकर चरना
◉ रोग फैलाकर
Answer
चुनकर चरना

104. 10 मी/से को किमी/घण्टे में बदलें।

◉ 30
◉ 25
◉ 20
◉ 36
Answer
36

105. यदि झील की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 40 मी तथा 10 मी हो तथा इसमें 1200 घन मी पानी है, तो झील की गहराई है।

◉ 4 मी
◉ 3.5 मी
◉ 3 मी
◉ 4.5 मी
Answer
3 मी

106. प्रथम पाँच धन रूढ़ (अभाज्य) संख्याओं का योग है।

◉ 20
◉ 39
◉ 28
◉ 18
Answer
28

107. निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय चट्टान का उदाहरण है?

◉ बेसाल्ट
◉ चूना पत्थर
◉ स्लेट
◉ ग्रेफाइट
Answer
बेसाल्ट

108. एक ‘अच्छा’ गणितज्ञ होने के लिए जरूरी होता है।

◉ सवालों के उत्तर देने की तकनीक में निपुणता
◉ अधिकतर सूत्रों को याद करना
◉ बहुत जल्दी सवालों को हल करना
◉ सभी अवधारणाओं को समझना, लागू करना और उनमें सम्बन्ध बनाना।
Answer
सभी अवधारणाओं को समझना, लागू करना और उनमें सम्बन्ध बनाना।

109. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाऊस गैस नहीं है?

◉ CO2
◉ NO
◉ CO
◉ CH4
Answer
CO

110. वायुमण्डल की सबसे निचली परत का क्या नाम है?

◉ समतापमण्डल
◉ ओजोनमण्डल
◉ आयनमण्डल
◉ क्षोभमण्डल
Answer
क्षोभमण्डल

111. वायुमण्डल में 99% भाग पर किन दो गैसों का विस्तार है?

◉ ओजोन एवं ऑक्सीजन
◉ ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन
◉ कार्बन डाइऑक्साइड एवं ओजोन
◉ ऑर्गन एवं ओजोन
Answer
ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन

112. सिख धर्म के संस्थापक निम्न में से कौन हैं?

◉ गुरु तेग बहादुर
◉ गुरु गोविन्द सिंह
◉ गुरु अर्जुन देव
◉ गुरु नानक देव
Answer
गुरु नानक देव

113. भिन्नों का योग पढ़ाते समय शिक्षक को नीचे दी हुई एक त्रुटि ज्ञात हुई +1=2 इस स्थिति में शिक्षक को उपचारात्मक कार्य के रूप में क्या करना चाहिए?

◉ लघुत्तम समापवर्त्य (ल.स.) की अवधारणा को समझने में बच्चों की सहायता करें
◉ बच्चों से कहें कि वे अधिक-से-अधिक अभ्यास करें।
◉ इसमें अधिक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए क्योंकि बच्चे जैसे बड़े होंगे समझ जाएँगे।
◉ प्रत्येक भिन्न के परिमाण को समझने में बच्चों की सहायता करें
Answer
लघुत्तम समापवर्त्य (ल.स.) की अवधारणा को समझने में बच्चों की सहायता करें

114. ‘बिहू’ भारत के किस राज्य का लोकनृत्य है?

◉ राजस्थान
◉ तमिलनाडु
◉ असोम
◉ उत्तर प्रदेश
Answer
असोम

115. सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक का नाम है।

◉ स्वामी दयानन्द सरस्वती
◉ स्वामी विवेकानन्द
◉ राजा राममोहन रॉय
◉ मदन मोहन मालवीय
Answer
स्वामी दयानन्द सरस्वती

116. इनमें से कौन द्विबीजपत्री पौधा है?

◉ बॉस
◉ केला
◉ गन्ना
◉ सरसों
Answer
सरसों

117. भूकम्प की तीव्रता नापने का यन्त्र है।

◉ फिजियोग्राफ
◉ सीस्मोग्राफ
◉ कार्डियोग्राफ
◉ बैरोग्राफ
Answer
सीस्मोग्राफ

118. EF एक वृत्त की जीवा है जिसकी लम्बाई 10 सेमी है। यदि वृत्त की त्रिज्या 13 सेमी हो, तो केन्द्र से जीवा पर डाले गए लम्ब की लम्बाई है।

◉ 12 सेमी
◉ 8 सेमी
◉ 7 सेमी
◉ 5 सेमी
Answer
12 सेमी

119. जब राजन के सामने वार्तिक समस्याएँ आती हैं, तो वह प्रायः पूछता है “मैं जमा करू या घटा?” “मैं गुणा करू या भाग?” इस तरह के प्रश्न बताते हैं कि ।

◉ राजन जोड़ और गुणा नहीं कर सकता
◉ राजन कक्षा में बाधा डालने के लिए अवसर खोजता है।
◉ राजन को भाषा समझने में कठिनाई होती है।
◉ राजन संख्या संक्रियाओं को नहीं समझता
Answer
राजन संख्या संक्रियाओं को नहीं समझता

120. भारत की प्रथम महिला आईपीएस अफसर कौन हैं?

◉ प्रतिभा पाटिल
◉ पद्मजा नायडू
◉ किरण बेदी
◉ हंसा मेहता
Answer
किरण बेदी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top