UPTET Online Free Mock Test in Hindi

21. संकर शब्द किसे कहते हैं?

◉ ग्रामीण भाषा का शब्द
◉ संस्कृत भाषा का शब्द
◉ ग्रामीण व संस्कृत भाषा के कुछ विशेष शब्द
◉ दो भाषा के शब्दों से मिलकर बना शब्द
Answer
दो भाषा के शब्दों से मिलकर बना शब्द

22. ‘शोक’ किस रस का स्थायी भाव है?

◉ शान्त
◉ करुण
◉ हास्य
◉ वीर
Answer
करुण

23. जब बालक सीखने के लिए तैयार होता है, तब वह जल्दी व प्रभावशाली तरीके से सीखता है। यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया है।

◉ थॉर्नडाइक द्वारा।
◉ स्किनर द्वारा
◉ पावलॉव द्वारा
◉ कुर्ट लेविन द्वारा
Answer
थॉर्नडाइक द्वारा।

24. ‘पुनर्जन्म’ शब्द का सही सन्धि-विच्छेद है।

◉ पुनः + जन्म
◉ पुनर् + जन्म
◉ पुन् + जन्म
◉ पुनः + आजन्म
Answer
पुनः + जन्म

25. सीखने का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है।

◉ कौशल अर्जन
◉ ज्ञानार्जन
◉ व्यवहार में परिमार्जन
◉ वैयक्तिक समायोजन
Answer
व्यवहार में परिमार्जन

26. निम्न में से कौन-सा मत अन्तर्दृष्टि द्वारा सीखने की व्याख्या करता है?

◉ मनोविश्लेषणवाद
◉ गेस्टाल्टवाद
◉ सम्बन्धवाद
◉ व्यवहारवाद
Answer
गेस्टाल्टवाद

27. भाषा के सम्बन्ध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है।

◉ भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान
◉ बच्चों को व्यस्त रखना
◉ बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना
◉ बच्चों की त्रुटियों की केवल सूची बनाना
Answer
भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान

28. सीखना है।

◉ व्यवहार में परिवर्तन
◉ अनुभव तथा अभ्यास का परिणाम
◉ व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन
◉ ये सभी
Answer
ये सभी

29. “सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुरूप व्यवहार की योग्यता का अधिगम सामाजिक विकास कहा जाता है।” उक्त कथन है।

◉ हरलॉक का
◉ टी पी नन का
◉ मैक्डूगल का
◉ रॉस का
Answer
हरलॉक का

30. किस रस को ‘रसराज’ कहा जाता है?

◉ श्रृंगार रस
◉ हास्य रस
◉ वीर रस
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
श्रृंगार रस

31. शारीरिक वृद्धि और विकास को कहते हैं।

◉ तत्परता
◉ अभिवृद्धि
◉ गतिशीलता
◉ आनुवंशिकता
Answer
अभिवृद्धि

32. घनानन्द को किस युग का कवि माना जाता है?

◉ आदिकाल
◉ भक्तिकाल
◉ रीतिकाल
◉ भारतेन्दु काल
Answer
रीतिकाल

33. ‘चिन्तन संज्ञानात्मक पक्ष में एक मानसिक क्रिया है। यह कथन दिया गया है।

◉ डिवी द्वारा
◉ गिल्फर्ड द्वारा
◉ क्रूज द्वारा
◉ रॉस द्वारा
Answer
रॉस द्वारा

34. निम्न शब्द में अधिकरण कारक का प्रयोग हुआ है।

◉ वाहनारूढ़
◉ सत्ताधीश
◉ गंगाजल
◉ रेखाचित्र
Answer
वाहनारूढ़

35. बाल विकास का अध्ययन क्षेत्र है।

◉ बाल विकास की विभिन्न अवस्थाओं का अध्ययन
◉ वातावरण का बाल विकास पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन
◉ वैयक्तिक विभिन्नताओं का अध्ययन
◉ उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

36. भाषा विकास का सिद्धान्त नहीं है।

◉ अनुबन्धन का सिद्धान्त
◉ अनुकरण का सिद्धान्त
◉ अतिरिक्त शक्ति का सिद्धान्त
◉ परिपक्वता का सिद्धान्त
Answer
अतिरिक्त शक्ति का सिद्धान्त

37. प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?

◉ सुनना
◉ बोलना
◉ हँसना
◉ लिखना
Answer
हँसना
38. प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?
◉ सुनना
◉ बोलना
◉ हँसना
◉ लिखना
Answer
हँसना

39. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।

◉ आशिर्वाद
◉ आशीरवाद
◉ आशीर्वाद
◉ आर्शिवाद
Answer
आशीर्वाद

40. अच्छी स्मृति की विशेषताएँ हैं।

◉ शीघ्र पुन:स्मरण
◉ शीघ्र पहचान
◉ अच्छी धारणा
◉ ये सभी
Answer
ये सभी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top