UPTET क्वेश्चन पेपर इन हिंदी
UPTET Question Paper in Hindi – Tet की परीक्षा हर साल किसी न किसी राज्य में होती रहती है .अब हाल ही में उत्तर प्रदेश ने TET भर्ती के लिए नौकरियां निकाली है .इसलिए जो उम्मीदवार uptet की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी को इस पोस्ट में uptet question paper 2021 in hindi uptet 2017 question paper in hindi pdf UPTET Sample Papers से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न हर बार TET की परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपकी uptet की परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे
भाग I बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
• तनाव
• पिछड़ापन
• डिसलेक्सिया
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. डिसलेक्सिया
• आश्रित चर
• स्वतन्त्र चर
• मध्यस्थ चर
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. आश्रित चर
• 70 से कम
• 70 से ऊपर
• 80-100 के बीच
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 70 से कम
• बुद्धि स्तर में
• अभिवृत्ति में
• गतिवाही योग्यता में
• ये सभी
उत्तर. ये सभी
• पारम्परिक अनुकूलन
• मनोविज्ञान
• वातावरण
• मनोदैहिक
उत्तर. पारम्परिक अनुकूलन
• उपभोक्ता ही अनुसन्धानकर्ता है।
• समस्याओं का हल शीघ्रता से प्राप्त हो जाता है
• समस्याओं का हल अभ्यास में लिया जाता है और उसका मूल्यांकन नहीं किया जाता है
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. उपरोक्त में से कोई नहीं
• स्नायुमण्डल
• माँसपेशियों की वृद्धि
• एण्डोक्राइन ग्लैण्ड्स
• ये सभी
उत्तर. ये सभी
• भूख
• पुरस्कार
• रुचि
• विश्राम
उत्तर. रुचि
• 7 वर्ष
• 11 वर्ष
• 9 वर्ष
• 6 वर्ष
उत्तर. 11 वर्ष
• मानक
• निर्माणात्मक
• योगात्मक
• सी सी ई
उत्तर. मानक
• शैशव
• उत्तर बाल्यकाल
• किशोरावस्था
• प्रौढावस्था
उत्तर. उत्तर बाल्यकाल
• सम्बन्धन
• जिज्ञासा
• उपलब्धि
• आक्रामकता
उत्तर. उपलब्धि
• मन्न ने
• शैल्डन ने
• हिप्पोक्रेट्स ने
• कैटेल ने
उत्तर. हिप्पोक्रेट्स ने
• समस्या समाधान विधि
• रक्षात्मक यान्त्रिकता
• व्यक्तिगत विधि
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. रक्षात्मक यान्त्रिकता
• समानता
• भिन्नता
• प्रत्यागमन
• अभिप्रेरणा
उत्तर. अभिप्रेरणा
• अलफ्रेड बिने ने
• स्पीयरमैन ने
• गिलफोर्ड ने
• थर्स्टन ने
उत्तर. स्पीयरमैन ने
• सामान्य बुद्धि का अभाव
• शारीरिक दोष
• विशिष्ट पिछड़ापन
• स्वस्थ वातावरण
उत्तर. स्वस्थ वातावरण
• करके सीखने पर
• रटने पर
• समस्या हल करने पर
• ये सभी
उत्तर. करके सीखने पर
• 40
• 42
• 45
• 48
उत्तर. 45
• 3 अथवा 4 वर्ष
• 6 अथवा 7 वर्ष
• 8 अथवा 9 वर्ष
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 3 अथवा 4 वर्ष
• समानता सिद्धान्त
• अनुरूप तत्वों का सिद्धान्त
• औपचारिक नियमों का सिद्धान्त
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. अनुरूप तत्वों का सिद्धान्त
• वुडवर्थ
• रॉस
• एनास्टसी
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. रॉस
• ज्ञानात्मक
• भावात्मक
• क्रियात्मक
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ज्ञानात्मक
• पूर्वानुभव
• भाषा
• तर्क
• समस्या
उत्तर. समस्या
• ज्ञानात्मक जागृति द्वारा
• भावात्मक जागृति द्वारा
• (A) और (B) दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. भावात्मक जागृति द्वारा
• पिछड़े हुए
• प्रतिभाशाली
• मानसिक रूप से पिछड़े
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. प्रतिभाशाली
• गहन दृष्टिकोण
• सतही दृष्टिकोण
• मानकीय दृष्टिकोण
• प्रेक्षणात्मक दृष्टिकोण
उत्तर. सतही दृष्टिकोण
• सीखने के लिए प्रेरणा का अभाव
• सृजनशीलता को पोषित होने के अवसर नहीं मिलना
• रहने के लिए स्वस्थ परिवेश
• विद्यालय में पक्षतापूर्ण वातावरण का सामना करना
उत्तर. सीखने के लिए प्रेरणा का अभाव
• शैक्षिक उद्देश्य
• मूल्यांकन
• शिक्षण अनुभव
• अधिगम अनुभव
उत्तर. शिक्षण अनुभव
• बिने ने
• रीड ने
• टर्मन ने
• कैटेल ने
उत्तर. टर्मन ने
भाग II हिन्दी (भाषा)
• पाँच
• दो
• सात
• तीन
उत्तर. दो
• अनुकरण विधि
• आगमन निगमन विधि
• भाषा प्रयोगशाला
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
• छात्र को घर पर व्यस्त रखना।
• पढ़ाए गए पाठ को दोहराने के लिए अवसर देना
• सुलेख की योग्यता का विकास करना
• सम्बन्धित पाठ में रुचि उत्पन्न करना
उत्तर. छात्र को घर पर व्यस्त रखना।
• समाचार-पत्र
• पत्रिकाएँ
• पाठ्य-पुस्तक
• विद्यालय पत्रिकाएँ
उत्तर. पाठ्य-पुस्तक
• शब्दकोश का उपयोग
• छात्रों में स्वाध्याय की प्रवृत्ति को बढ़ाना
• शिक्षक द्वारा अच्छे व नये शब्दों का प्रयोग
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
• पत्र लेखन
• निबन्ध लेखन
• वाद-विवाद
• नाट्य लेखन
उत्तर. वाद-विवाद
• अक्षर सिखाना
• बारहखड़ी सिखाना
• लेखन सम्बन्धी जिज्ञासा उत्पन्न करना
• उनको क्रियाशील बनाना
उत्तर. लेखन सम्बन्धी जिज्ञासा उत्पन्न करना
• लोग मजदूरी की परवाह करते हैं कार्य की नहीं
• पूरी मजदूरी देने पर अच्छा कार्य होता है
• साधारण काम के अधिक पैसे माँगना
• बिना काम के दौलत चाहना
उत्तर. पूरी मजदूरी देने पर अच्छा कार्य होता है
• पाठ संसर्ग उपागम
• रचना शिक्षण उपागम
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) और (B) दोनों
• गरीबी में जीना
• गरीबी में भी तन्दुल का शौक रखना
• सामान्य किन्तु प्रेमपूर्वक भेंट
• बढ़-चढ़ कर बातें करना
उत्तर. सामान्य किन्तु प्रेमपूर्वक भेंट
• अध्यापकों की कमियों का उपचार करते हैं
• छात्रों के घायल होने पर उपचार करते हैं
• छात्रों की कमजोरियों का निदान कर उसे दूर करने हेतु शिक्षण करते हैं
• कुछ कह नहीं सकते
उत्तर. छात्रों की कमजोरियों का निदान कर उसे दूर करने हेतु शिक्षण करते हैं
• मौरीसन
• हरबर्ट
• ब्लूम
• क्रेथवाल
उत्तर. ब्लूम
• टी वी चैनल
• उपग्रह अनुदेशात्मक दूरदर्शन प्रयोग
• (A) और (B) दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. उपरोक्त में से कोई नहीं
• रटाई से मुक्ति
• पाठ्यक्रम व्याप्ति
• निष्पक्ष मूल्यांकन
• विद्यार्थियों का हित
उत्तर. निष्पक्ष मूल्यांकन
• सरल वाक्य
• मिश्र वाक्य
• आज्ञार्थक वाक्य
• संयुक्त वाक्य
उत्तर. आज्ञार्थक वाक्य
• प्रारम्भिक
• माध्यमिक
• उच्च माध्यमिक
• उच्च कक्षाओं में
उत्तर. प्रारम्भिक
• वस्तुनिष्ठ
• अतिलघुत्तरात्मक
• निबन्धात्मक
• लघुत्तरात्मक
उत्तर. निबन्धात्मक
• कक्षा के अन्दर
• कक्षा के बाहर
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नही
उत्तर. (A) और (B) दोनों
निर्देश निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
भारत अब प्रौढ़ावस्था में आ पहुँचा है भीषण घात- प्रतिघात से साक्षात्कार करते हुए भी उसने बहुमुखी विकास किया है, इसमें सन्देह नहीं लेकिन उसका एक प्रकोष्ठ अन्धकार में अभी भी डूबा हुआ है- हृदय, जोकि मानवीय क्रिया व्यापार का नियन्ता है इस समय वह स्वार्थपरता और भोगवाद के ऐसे रोग से ग्रसित हो गया है जिसके कारण मानवीय आचरण भी बनैला हो गया है क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाषावाद, सम्प्रदायवाद-प्रभृति विभिषिकाएँ जो आजादी | के साथ उपहार में मिली थीं, आए दिन कहीं-न-कहीं अपनी | लोमहर्षक लीला सम्पन्न करती रहती हैं परिणामस्वरूप शिथिल | पड़ते अनुशासन के बन्धन, विखण्डित होती श्रद्धा और कलंकित होता विश्वास; मानवता के लिए काँटों की सेज बन प्रस्तुत हो रहे हैं फिर भी 21वीं सदी में प्रवेश की अधीरता हमें सर्वाधिक रही है कतिपय लोल कपोलों की कृत्रिम रंगीनियाँ समूह देशवासियों का पर्याय मान लेना उचित नहीं अतः कल्पना के भव्य महलों के ध्वंसावशेषों पर यथार्थ की झोपड़ियों का निर्माण ही उचित होगा
• स्वतन्त्रता
• श्रद्धा
• झोपड़ियों
• इन में से कोई नहीं
उत्तर. इन में से कोई नहीं
• मानवीय
• मानवता
• अधीर
• विखण्डित
उत्तर. विखण्डित
• रंगीनियाँ
• ध्वंसावशेषों
• अधीरता
• सम्प्रदायवाद
उत्तर. ध्वंसावशेषों
• घात-प्रतिघात
• भारतवासियों
• कर्मयोगी
• इनमें से कोई
उत्तर. इनमें से कोई
• लोमहर्षक
• आत्मनिर्भरता
• देशवासियों
• सर्वाधिक
उत्तर. लोमहर्षक
निर्देश निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कुसुम शाम को मन्दिर में दर्शन करते हुए घर गई। वह देर तक गीत गाती रही। उसे समय का पता ही न था। आधी रात बीत गई। उसने सितार बजाई। फिर भी उसका मन न लगा। उसने टहलना शुरू किया, रात किसी तरह कटी। सुबह उसकी आँखें नींद से बेझिल हो रही थीं। वह देर तक सोती रही। माँ ने आकर जगाया और कलेवा | करने के लिए कहा। जैसे-तैसे वह उठी, नहाई और साइकिल से कॉलेज के लिए चली। कॉलेज में उसकी सखी ने घी के पराँठे खिलाए। कुसुम के संगीत प्रेम की कॉलेज में छात्र ही नहीं, परिवार में मामा, चाचा, नाना और भाई-बहन भी प्रशंसा करते हैं।
• घी
• गीत
• घर
• सखी
उत्तर. घी
• संकेतवाचक
• विधानवाचक
• इच्छावाचक
• विस्मयवाचक
उत्तर. इच्छावाचक
• सामान्य भूत
• आसन्न भूत
• संदिग्ध भूत
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. सामान्य भूत
• दर्शन
• मन
• पराँठा
• सितार
उत्तर. दर्शन
• शाम
• रात
• कलेवा
• आँखें
उत्तर. कलेवा
• चाचा
• छात्र
• साइकिल
• मामा
उत्तर. छात्र
• छोटा भाई
• धार्मिक पुस्तकें अधिक
• मेरा भाई प्रशान्त
• पढ़ता है
उत्तर. धार्मिक पुस्तकें अधिक
Part III English (Language II)
• Socio-Economic, Emotional, Environmental And Educational Cause
• Excessive Use Of Toffees, Chocolates And Fast Food
• Poor Model
• Repression And Overcontrol By Parents And Teachers
Answer. Excessive Use Of Toffees, Chocolates And Fast Food
• Objective Type
• Essay Type
• True And False
• None Of These
Answer. Objective Type
• One Sound
• Two Sounds Glide
• Single Word
• Double Words
Answer. Two Sounds Glide
• To Diagnose Learning Difficulties
• To Eliminate Ineffective Habits
• Reteach Incorrectly Learnt Skills
• (B) And (C)
Answer. (B) And (C)
• Three Quatrains And A Couplet
• Two Quatrains And A Couplet
• Four Quatrains And A Couplet
• None Of The Above
Answer. Three Quatrains And A Couplet
• Appropriateness
• Acceptable Languages
• Fluency
• All Of The Above
Answer. All Of The Above
• Normative
• Formative
• Effective
• Affective
Answer. Affective
• Dialogue With Self By The Character
• It Is For The Audience
• It Expresses Mind And Innermost Feeling Of The Character On The Stage
• All Of The Above
Answer. All Of The Above
• /Ingli/
• /Inglij/
• /English/
• /Englis/
Answer. /Ingli/
• /IgZxml’nel/En/
• /EkdzemineJMon/
• /Egzemlnejan/
• /Egdzaminejan/
Answer. /IgZxml’nel/En/
• 8
• 9
• 12
• 14
Answer. 12
• Mourning Or Lamentation Poem
• It Is Formal And Sustained Poem
• It Is Judged By Its Theme Or Subject Matter Not By It’s Meter Or Stanza Form
• All Of The Above
Answer. All Of The Above
• Grammatical Competence
• Strategic And Socio-Linguistic Competence
• Discourse Competence
• All Of The Above
Answer. All Of The Above
• Over Emphasis On Grammar
• Lack Of Language Laboratory
• Teaching Through Translation
• All Of These
Answer. All Of These
• /Kla :Slz/
• /Klasedz/
• /Klesedz/
• /Klasldz/
Answer. /Kla :Slz/
• Action Research
• Programmed Test
• Both (A) And (B)
• None Of These
Answer. Both (A) And (B)
• Deficiency
• Aphasia
• Dumbness
• Handicap
Answer. Aphasia
• JK Device
• Bloom
• Billows
• None
Answer. None
Directions Read The Following Passage And Give The Answer. There Is No Short Cut To Success. The Route To Success Is Hard And Long. Consistent Hard Work Is The Main Secret Of Success. Those Who Shun Work Are Bound To Fail. The Second Ingredient Of Success Is Perseverance. Perseverance Is The Steadfast Pursuit Of An Aim Without Any Let-Up Or Hindrance. There May Be Difficulties, Obstacles, Hurdles And Barriers In Your Path, But You Don’t Have To Get Discouraged, Disheartened And Frightened. You Have To Push On With Fortitude. Temptations Of Comfort And Enjoyment Have To Be Brushed Aside. Another Important And Indispensible Requirement For Success Is Concentration. All Your Attention And Energy Should Be Riveted To Your Aim In Life. You Should Not Be Able To Think Of Anything Except Your Goal. No Digressions And Deviations.
• Result
• Results
• Resulted
• None Of These
Answer. Results
• Sequence
• Addition
• Emphasis
• Time
Answer. Sequence
• Success Is The Result Of Hard Work
• Perseverance Is Essential For Success
• To Get Success, Get Rid Of All Obstacles
• All Of The Above
Answer. All Of The Above
• The Fallacy Of Hasty Generalization
• The Fallacy Of False Analogy
• The Fallacy Of Equivocation
• The Fallacy Of Composition
Answer. The Fallacy Of Hasty Generalization
• Aim Of Life
• Hard Work And Success
• Shortcut Of Success
• The Secret Of Success
Answer. The Secret Of Success
भाग IV गणित
• उद्देश्यों का
• प्रकृति का
• कठिनाई स्तर का
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. उद्देश्यों का
• 2 घण्टे
• 3 घण्टे
• 4 घण्टे
• 5 घण्टे
उत्तर. 4 घण्टे
• 15
• 13
• 7
• 4
उत्तर. 13
• विषयवस्तु से
• मूल्यांकन प्रविधियों से
• उद्देश्यों से
• सीखने की क्रियाओं से
उत्तर. उद्देश्यों से
• सांस्कृतिक
• सामाजिक
• धार्मिक
• मानसिक
उत्तर. मानसिक
• 10110
• 11010
• 10011
• 101010
उत्तर. 10110
• तीसरी भुजा से छोटा
• तीसरी भुजा से बड़ा
• तीसरी भुजा के बराबर
• तीसरी भुजा का 2 गुणा
उत्तर. तीसरी भुजा से बड़ा
• स्थान का
• शिक्षा का
• गणनाओं का
• मानव जीवन का
उत्तर. गणनाओं का
• 3: 8
• 3 : 4
• 9:16
• 27: 64
उत्तर. 9:16
• 1
• 2
• 3
• 4
उत्तर. 4
• 21
• 24
• 28
• 84
उत्तर. 28
• अप्रक्षेपित
• प्रत्यक्ष अनुभव
• प्रक्षेपित
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. प्रत्यक्ष अनुभव
• 2
• 6
• 14
• 4
उत्तर. 4
• बैकन
• हॉगबेन
• लॉक
• डटन
उत्तर. हॉगबेन
• सांस्कृतिक
• मनोवैज्ञानिक
• सामाजिक
• आर्थिक
उत्तर. सामाजिक
• विश्वसनीयता
• वैधता
• वस्तुनिष्ठता
• ये सभी
उत्तर. विश्वसनीयता
• 4
• 16
• 64
• 256.25
उत्तर. 4
• 112 वर्ग मी
• 120 वर्ग मी
• 132 वर्ग मी
• 289 वर्ग मी
उत्तर. 120 वर्ग मी
• 40
• 39.2
• 38.4
• 38
उत्तर. 39.2
• 3600
• 2500
• 1600
• 900
उत्तर. 900
• योजना
• मार्गदर्शन
• शिक्षण
• बजट बनाना
उत्तर. बजट बनाना
भाग V पर्यावरण अध्ययन
• 1981
• 1985
• 1986
• 1988
उत्तर. 1986
• बुलेटीन बोर्ड
• ओ एच पी
• प्रतिमान
• फ्लैनल बोर्ड
उत्तर. ओ एच पी
• आगमन
• मनोरंजक एवं खेल सम्बन्धी
• रटने का
• निगमन का
उत्तर. मनोरंजक एवं खेल सम्बन्धी
• प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम
• एण्टअमीबा
• रिट्रोवाइस
• साल्मोनेला
उत्तर. प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम
• जाइलम
• पेरेनकाइमा
• कॉलेनकाइमा
• स्क्लेरेनकाइमा
उत्तर. जाइलम
• 25
• 22
• 24
• 20
उत्तर. 22
• आमाशय
• श्वसनिका
• आंत्र
• वायु कोष
उत्तर. श्वसनिका
• वाहन
• उद्योग
• ठोस अपशिष्ट
• धूल के कण
उत्तर. ठोस अपशिष्ट
• 2006
• 2008
• 2011
• 1997
उत्तर. 2006
• जल विद्युत
• प्राकृतिक गैस
• पवन ऊर्जा
• सौर ऊर्जा
उत्तर. प्राकृतिक गैस
• वूलर झील
• रुद्रसागर झील
• केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
• राजसमन्द झील
उत्तर. राजसमन्द झील
• यूरिया
• सोडियम फॉस्फेट
• डी ए पी
• वर्मी कम्पोस्ट
उत्तर. वर्मी कम्पोस्ट
• वैधता
• विश्वसनीयता
• (A) व (B) दोनों
• व्यापकता/विस्तृत
उत्तर. (A) व (B) दोनों
• बाघ
• गाय
• ऊँट
• भेड़
उत्तर. ऊँट
• संगमरमर
• कोटा स्टोन
• घीया पत्थर (सेलखड़ी)
• सेण्ड स्टोन
उत्तर. घीया पत्थर (सेलखड़ी)
• अरावली हिल्स
• खासी हिल्स (पहाड़ियाँ)
• हिमालय
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. हिमालय
• आवश्यकता का सिद्धान्त
• उपयोगिता का सिद्धान्त
• जीवन से सम्बन्धित होने का सिद्धान्त
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
• बाँटनी
• हॉर्टीकल्चर
• जियोलॉजी
• एनाटोमी
उत्तर. हॉर्टीकल्चर
• डीडवाना
• नागौर
• बाड़मेर
• परबतसर
उत्तर. डीडवाना
• सभी धातुएँ तन्य होती हैं
• सभी अधातुएँ तन्य होती हैं
• सामान्यतः धातुएँ तन्य होती हैं
• कुछ अधातुएँ तन्य होती है।
उत्तर. सामान्यतः धातुएँ तन्य होती हैं
• विश्लेषण विधि
•
• स्वतः शोध विधि
• संश्लेषण विधि
• आगमन विधि
उत्तर. आगमन विधि
• डब्ल्यू सी डेम्पीयर
• बी एस ब्लूम
• कार्ल पॉपर
• जे डब्ल्यू एन सुल्लिवन
उत्तर. डब्ल्यू सी डेम्पीयर
• चार
• तीन
• आठ
• छ:
उत्तर. छ:
• 16 अगस्त, 1996
• 5 जून, 1990
• 22 जुलाई, 2002
• 26 सितम्बर, 1994
उत्तर. 26 सितम्बर, 1994
• नाइट्रोजन (N2)
• मेथेन (CH4)
• कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
• सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
उत्तर. कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
• विज्ञान के तथ्यों और सिद्धान्तों एवं इसके अनुप्रयोगों को जानना
• प्राकृतिक जिज्ञासा, सौन्दर्यपरकता की अनुभूति तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में सृजनात्मकता का पोषण
• ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और सहयोग के मूल्यों को आत्मसात करना
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
• कम-से-कम दो भिन्न लिंग वाले वयस्क साथ रहते हों
• प्रत्येक सदस्य की आय भिन्न जमा की जाती हो
• वे समान आवास, भोजन और समान सामाजिक क्रियाओं का उपयोग करते हों
• सुरक्षा एवं बच्चों का साझा उत्तरदायित्व
उत्तर. प्रत्येक सदस्य की आय भिन्न जमा की जाती हो
• वास्तविक, सीधा एवं छोटा
• आभासी, सीधा एवं आवर्धित
• आभासी, उल्टा एवं छोटा
• वास्तविक, उल्टा एवं छोटा
उत्तर. आभासी, सीधा एवं आवर्धित
इस पोस्ट में आपको uptet previous year paper in hindi pdf UPTET Model Practice Papers in Hindi uptet 2017 upper primary question paper uptet previous year paper pdf in hindi download uptet model paper in hindi उपटेट २०१६ क्वेश्चन पेपर इन हिंदी तेत क्वेश्चन पेपर इन हिंदी टेट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड विथ आंसर इन हिंदी उप टेट मॉडल पेपर २०१६ इन हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Hum es question ko 50% sol kiye hai
nice post very helpfull