UPSSSC Tubewell Operator Solved Papers In Hindi
उत्तर प्रदेश ने अब हाल ही में Tubewell Operator के लिए नौकरी निकाली है .इसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .इसलिए जो उमीदवार यूपीएसएसएससी ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में हमने UPSSSC Tubewell Operator की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए है ,जो पहले भी UPSSSC Tubewell Operator की परीक्षा में पूछे गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे.
1. विद्युत वितरण प्रणाली में इस्तेमाल किया जाता है उत्तर स्टार संयोजन
2. Die Casting का क्या लाभ होता है उत्तर उच्च उत्पादन दर सम्भव है
3. मोल्डिंग में Riddle क्या होता है उत्तर गोल चलनी
4. किस मैटल की कास्टिंग नहीं की जा सकती है उत्तर शॅट आयरन
5. शेडेड पोल मोटर में घूर्णन की दिशा सदा किस और होती है उत्तर.शेडेड पोल मोटर
6. डी.सी. मोटर का मुख्य भाग कौनसे है उत्तर कम्यूटेटर,स्लिपरिंग,कार्बन ब्रुश है
7. आल्टरनेटर में वोल्टतापात का क्या कारण है उत्तर आर्मेचर प्रतिक्रिया आर्मेचर प्रतिरोध एंव क्षरण प्रतिघात है
8. डेल्टा संयोजन मे लाइन वोल्टता किसके बराबर होती है उत्तर फेज वोल्टता
9. एक्सटैशन रॉड का इस्तेमाल किस माइक्रोमीटर के साथ करते हैं उत्तर इनसाइड माइक्रोमीटर
10. R L C परिपथ में अनुनाद की स्थिति में होता है उत्तर Xl = Xc
11. प्रेरण मोटर में प्रयुक्त बीयरिंग किस प्रकार कि होती है उत्तर बॉल बीयरिंग
12. चल कुंडली गेल्वेनोमीटर में विक्षेपण θ कैसे होते हैं उत्तर कुंडली में फेरों की संख्या के अनुक्रमानुपाती है
13. आल्टरनेटर कि गति बढाने पर आवृत्ति में क्या परिवर्तन होगा उत्तर आवृत्ति बढ़ेगी
14. यदि विद्युत क्षेत्र से अन्य दिशा में इलेक्ट्रॉन का प्रारंभिक त्वरण शून्य हो तो e का पथ क्या होगा उत्तर सरल रेखा
15. तांबा मुख्यत: विद्युत चालन में इस्तेमाल किया जाता है क्यों उत्तर क्योंकि इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न है
16. टम्बलर गियर्स का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है उत्तर स्पिण्डल की दिशा बदलने के लिए
17. Fluidity किससे अधिक प्रभावित होती है उत्तर Molten Metal का Pouring
18. प्रेरण मोटर की स्लिप रिंग में प्रयुक्त धातु कौनसी है उत्तर कॉस्फर बान्ज
19. वाइन्डिंग का इंसुलेशन जल्दी नष्ट होने का क्या कारण है उत्तर.धूल, तेल आदि
20. स्टार संयोजन जिस फेज संयोजत के प्रकार है वह 1 फेज,2 फेज व 3 फेज
21. फाउंड्री प्रेक्टिस में Cope का क्या मतलब होता है उत्तर मोल्डिंग बॉक्स का ऊपर का आधा भाग
22. वह पुर्जा जो ए. सी. परिपथ में इन्डफ्टेंस प्रस्तुत करता है वह क्या कहलाता है? उत्तर. कन्डक्टेंस
23. आर्मेचर लेमिनेशन परस्पर होते है उत्तर विंसवाहित
24. परिशुद्धता के आधार पर ट्राई स्क्वायर कितनी ग्रेडो में मिलते हैं उत्तर दो
25. औसत अर्ध्दगोलाकार कैण्डला शक्ति (M.H.S.C.P.) तुल्य है? उत्तर.अर्ध्दगोलाकार में उत्पन्न फ्लक्स 2/π
26. स्थिर विद्युत उत्पन्न की जाती है उत्तर.घर्षण द्वारा
27. एक अचर वैद्युत द्विध्रुव के परिवेश क्षेत्र में क्या होता है उत्तर सिर्फ विद्युत क्षेत्र होगा
28. आल्टरनेटर का शक्ति गुणक निर्भर करता है उत्तर भार पर
29. फ्रेसिस हाइड्रोलिक टरबाइन द्वारा चलित प्रत्यावर्तक की गति कैसी होगी उत्तर निम्न मध्य होगी
30. कम्यूटेटर सेगमेंट के लिए प्रयुक्त धातु कौन सी है उत्तर कठोर ताँबा
31. प्रेरण मोटर का भार बढाने पर मोटर का शक्ति गुणांक में क्या परिवर्तन होता है उत्तर पूर्ण भार तक बढ़ता जाता है उसके पश्चात कम होने लगता है
32. टिन के संबंध में से क्या सच है उत्तर टिन कोरोजन रेसिस्टेंट धातु है
33. लेमिनेशन के इस्तेमाल से क्या कम हो जाती है उत्तर भंवर धारा हानियां कम हो जाती है
34. किस यंत्र द्वारा एक बेलनाकार रॉड का व्यास अत्यंत सूक्ष्मता से मापा जा सकता है उत्तर माइक्रोमीटर
35. विद्युत्मय तार से संपर्क होने पर एक व्यक्ति को झटका लगता है झटका लगा व्यक्ति फेंक दिया जायेगा या विद्युत्मय में तार के संपर्क में रहेगा विद्युत्मय तार के संपर्क में आये व्यक्ति के बचाव के लिये आप क्या प्रथम कदम उठायेंगे उत्तर उसे विद्युत्मय तार से पृथक्कृत करेंगे
36. इलेक्ट्रिकल आयरन का एलिमेन्ट किसका बना होता है उत्तर रिब्बन नाइक्रोम
37. 1 KHz आवृत्ति कि तरंगदैर्ध्य कितनी होगी उत्तर 3x 10 5 मी.
38. उदासीन ज्वाला में ऑक्सीजन तथा एसिटिलीन का अनुपात होता है उत्तर 1 : 1
39. विद्युत प्रवाह का चुंबकीय प्रभाव किसने खोज निकाला था उत्तर ओरस्टेड
40. लैड एसिड सैल की औसत विभवान्तर बल होता है उत्तर. 2.2 V
41. परिनालिका के अंदर क्षेत्र की तीव्रता कैसी होती है उत्तर इसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती
42. डी.सी. श्रेणी मोटर किस कार्य के लिए उत्तम है उत्तर रोलिंग मिल,विद्युत ट्रेन
43. डाया चुम्बकीय पदार्थ हैं? उत्तर. एन्टीमनी एंव विस्म्थ
44. किसी स्थान पर समान प्रदीपन हेतु उचित होना चाहिए? उत्तर.स्पेस ऊँचाई का अनुपात उचित होना चाहिए
45. डी.सी. मशीन के चोक निर्माण हेतु प्रयुक्त धातु कौन सी है उत्तर कास्ट स्टील
46. वोल्टेइक अथवा लैकलांशी सैल में पॉजिटिव इलेक्ट्रोड के चारों और हाइड्रोजन आयन का एकत्र होना क्या कहलाता है उत्तर ध्रुवाच्छादन
47. टर्बो आल्टरनेटर के लिये उपयुक्त रोटर कौनसा है उत्तर सेलियेन्ट ध्रुव रोटर
48. किस मोटर में प्रारंभिक आघूर्ण व पूर्ण भार आघूर्ण का अनुपात निम्नतम होता है उत्तर शण्ट मोटर में
49. नर्लीग करने में कौन सी प्रक्रिया होती है उत्तर फार्मिंग
50. जेनरेटर्स में क्षतियाँ होती है? उत्तर. ताम्र क्षति, लौह क्षति और यांत्रिक क्षति
51. यूनिवर्सल मोटर में ब्रुशो पर स्पार्किंग होने का सामान्य कारण क्या है उत्तर.कम्यूटेटर मरण अधिक माइका
52. धातुओं में काटने की क्षमता पैदा करने वाला गुण है उत्तर हार्डनैस
53. मोल्ड पर सामान Sand bardnees प्राप्त करने के लिये कौन सी मशीन इस्तेमाल की जाती है उत्तर डायाफ्राम मोल्डिंग
54. निकल आयरन कैसा सैल होता है उत्तर तर सेकेंडरी सेल
55. किसी प्रकाश स्त्रोत कि दक्षता कितनी है? उत्तर.ल्युमेन/वाट
56. जेनरेटर के मुख्य क्षेत्र की कुण्डलन हेतु प्रयुक्त चालक पदार्थ है उत्तर ताम्र
57. फ्लोरीसेन्ट ट्यूब कि ल्युमिनस दक्षता कितनी होती है? उत्तर.60 – 65 ल्युमेन/वाट होती है
58. किसी वेल्डन प्रक्रम में अंगों को वेल्डन तापमान तक गर्म किया जाता है तथा तब धातुओं को एक साथ जोड़ने के लिए सिरों पर बल लगाया जाता है उत्तर गैस वेलडन
59. समकोण की त्रुटि को परिशुद्धता से जांच किस द्वारा कर सकते है उत्तर सिलेण्डर स्क्वायर तथा स्लिप गेंजो द्वारा
60. मीट्रिक माइक्रोमीटर की स्लीव पर डैटम लाइन को मेन डिवीजन में बांटा होता है उत्तर मेन डिवीजन 25,सब डिवीजन 25
61. इलेक्ट्रिकल आयरन का सोल प्लेट किसका बना होता है उत्तर कास्ट आयरन
62. सेमी ऑटोमैटिक तथा ऑटोमैटिक मशीनों पर लंबे बेलनाकार लट्ठों को पकड़ने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है उत्तर कॉलेट चक
63. पतले सेक्शन वाली ट्यूबों को काटने के लिए हेक्सा ब्लेड का अति उपयुक्त पिच कितना होता है उत्तर 0.8 मिमी.
64. रोटर शाफ्ट कि धातु किस कि होती है उत्तर माइल्ड स्टील कि होती है
65. टम्बलर गियर किस कार्य के लिये लगाए जाते हैं उत्तर दो
66. चुम्बकीय क्षेत्र कि दिशा निर्धारित कि जा सकती है उत्तर.दायें हाथ का नियम से
67. यदि ए. सी.लाइन से 8 – 10 इन्डक्सन मोटर्स संयोजित हों तो पावर फैक्टर होगा उत्तर लैंगिग
68. गैस वेल्डन में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली ज्वाला कौनसी है उत्तर उदासीन
69. यदि किसी लेड एसिड बैटरी को लंबे समय तक रखना हो तो क्या करना चाहिए उत्तर बैटरी का इलेक्ट्रोलाइट निकालकर, बैटरी को सुखाकर,शुष्क,ठंडे व स्वच्छ स्थान में सुरक्षित रख देना चाहिए
70. पेपर, माइका,सेरामिक एंव आयरन प्रकार है? उत्तर. कैपेसिटर्स के
71. एक चालक प्लेट में चालन इलेक्ट्रॉन लगभग एक समान रूप से वितरित है स्थिर विद्युत क्षेत्र E में रखने पर प्लेट के अंदर विद्युत क्षेत्र क्या होगा उत्तर शून्य होगा
72. सामान्य हीटर का एलीमेंट प्राय: किस आकार का बना होता है उत्तर गोलाकार
73. कटिंग फ्लूड के दो मुख्य उद्देश्य कौन से है उत्तर ठंडा तथा स्नेहन करना
74. मशीन के स्पिण्डल से टेपर शैंक ड्रिलो निकालने के लिए किस साधन का इस्तेमाल किया जाता है उत्तर ड्रिफ्ट
75. जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो क्या होगा उत्तर उसमें ऊष्मा उत्पन्न होती है
76. चिपिंग करते समय,क्लीयरेंस ऐंगल किसके बीच का कोण होता है उत्तर जॉब की वर्किंग सर्फेस और चीजल के कटिंग ऐज की बॉटम सर्फेस
77. चुंबकीय आर्क ब्लो क्या है उत्तर डी.सी आर्क वेल्डन में चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होने के कारण के बनने की क्रिया है
78. रेडियो परिपथ में उच्च आवृति पर प्रयोग होने वाला लौह कोर पदार्थ होता है उत्तर.फेराइट
79. एक 144 Ah बैटरी, 8 एंपियर करंट लगभग कितने घंटो तक प्रदान कर सकती है उत्तर 18
80. धातुओं का वह गुण जो मशीनेबिलिटी को कम करता हैं वह क्या कहलाता है उत्तर इलास्टिसिटी
81. तड़ित चालक का क्या कार्य है उत्तर आवेश पृथ्वी को देता है
82. A.C. जनरेटर की प्रति किलोवाट निर्माण लागत होती है उत्तर.D.C. जनरेटर से कम
83. डी.सी. मोटर प्रचालन में स्टार्टर का क्या कार्य है उत्तर प्रारंभिक धारा सीमित करना
84. चुंबकीय क्षेत्र किसे कहते हैं उत्तर जब आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र रेखा की लम्ब दिशा में गति करता है तब बल लगता है वही चुंबकीय क्षेत्र कहलाता है
85. बॉल बीयरिंग में बॉल्स में प्रयुक्त धातु कौन सी है उत्तर कार्बन – क्रोम स्टील
86. पार्टिंग ऑफ ऑपरेशन स्पीड पर क्या करना चाहिए उत्तर कम स्पिण्डल
87. लैड एसिड सैल पुन: आवेशित किये जाने योग्य क्यों होता है उत्तर क्योंकि इसकी रसायनिक प्रक्रिया उत्क्रमणीय होती है
88. विद्युत लैम्पो में लगा फिलामेंट किस धातु का बनाया जाता है उत्तर टंगस्टन
89. किस कार्य में प्रदीपन स्तर उच्चतम आवश्यक है? उत्तर.ड्राइंग कला कक्ष
90. सिंगल फेज सिंक्रोनस मोटर कि तीन मुख्य टाइप कौन सी है उत्तर.हिस्टैरिसिस, रिलक्टैन्स, इन्डक्टर
91. आक्सीकरण ज्वाला इस धातु को वेल्ड करने में इस्तेमाल की जाती है उत्तर ताँबा तथा पीतल
92. जब किसी स्थिर आवेशित करण को गतिशील इलैक्ट्रॉनों की धारा के निकट रखा जाता है तो स्थिर आवेशिक कण उत्तर केवल विद्युत क्षेत्र के कारण बल अनुभव करेगा
93. किस मोटर के आघूर्ण में समान वृद्धि पर आर्मेचर धारा में न्यूनतम वृद्धि होती है उत्तर श्रेणी मोटर
94. सॉलिड ब्रास को काटने के लिए हेक्सा ब्लेड का अति उपयुक्त पिच कितना होता है उत्तर 1.8 मिमी.
95. यूनिवर्सल मोटर की स्पीड कम करने की सबसे अधिक सामान्य यांत्रिक विधि कौन सी है उत्तर.गियरिंग
96. उच्च शक्ति गुणक का प्रकाश स्त्रोत है? उत्तर.G. L. S. लैम्प
97. नं.साइज ड्रिल सीरीज में सबसे छोटे ड्रिल का व्यास कितना होता है.उत्तर. 0.35 मि.मी.
98. टैपर शैंक ड्रिल को मशीन में किसके द्वारा पकड़ा जाता है.उत्तर. स्पिंण्डल
99. बैंच वाइस का आकार किससे व्यक्त किया जाता है.उत्तर. जबड़ों की चौड़ाई से
100. बहुफेजीय मोटरे होती है? उत्तर. स्वत: स्टार्ट
इस पोस्ट में आपको UPSSSC Tubewell Operator question paper upsssc nalkoop chalak question paper upsssc tubewell operator previous paper यूपीएसएसएससी ट्यूबवेल ऑपरेटर प्रश्न पत्र ट्यूबवेल ऑपरेटर मॉडल पेपर इन हिंदी ट्यूबवेल ऑपरेटर बुक ट्यूबवेल ऑपरेटर एग्जाम डेट upsssc नलकूप ऑपरेटर प्रश्न पत्र हिंदी में upsssc नलकूप चालक प्रश्न पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत आवश्यक है . इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Upsssc exam me question सिर्फ इंग्लिश में ही आते हैं या इंग्लिश ओर हिन्दी दोनों में आते हैं
Sir ji tubewell operator mae reasoning ati hae ki nahi