पुष्प की अभिलाषा है
(A) सुरबाला के गहनों में गूंथा जाना(B) हरि के सिर पर चढ़ाया जाना
(C) सम्राटों के शव पर डाला जाना
(D) शहीदों के चरण-रज को स्पर्श करना
‘प्रसून’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) वृक्ष(B) पुष्प
(C) चन्द्रमा
(D) अग्नि
ठकुरौती में प्रत्यय है
(A) औटी(B) औती
(C) अती
(D) इ
हिन्दी में मूलतः वर्गों की संख्या कितनी है?
(A) 50(B) 51
(C) 52
(D) 55
निम्न विकल्पों में से किसी एक की वर्तनी शुद्ध है, चयन कीजिए
(A) कवित्री(B) कवीत्री
(C) कवियत्री
(D) कवयित्री
निम्नलिखित वाक्य के लिये उसके नीचे दिये गये विकल्पों में से वाक्य के प्रकार को चिन्हित कीजिए “चलिए अब यहाँ से चला जाए।”
(A) कर्तृ वाच्य(B) कर्म वाच्य
(C) भाव वाच्य
(D) संयुक्त वाक्य
वर्ष 2007 में कम्पनी B ने ₹ 7.56 लाख लाभार्जन किया था। इसने वर्ष 2005 में कितना लाभार्जन किया था?
(A) ₹5 लाख(B) ₹ 3.5 लाख
(C) ₹4 लाख
(D) ₹ 3 लाख
सभी वर्षों में मिलाकर कम्पनी A के लाभ में औसत लगभग कितने प्रतिशत वृद्धि हुई थी?
(A) 31(B) 27
(C) 40
(D) 34
वर्ष 2007 और 2009 में मिलाकर कम्पनी B के लाभ में औसतन कितने प्रतिशत वृद्धि हुई थी?
(A) 48(B) 42
(C) 40
(D) 34
वर्ष 2008 में कम्पनी A के लाभ में हुई प्रतिशत वृद्धि और उसी वर्ष कम्पनी B के लाभ में हुई प्रतिशत वृद्धि के बीच का क्रमशः अनुपात क्या है?
(A) 7:9(B) 6 : 11
(C) 9:7
(D) 11 : 6
भारत की पहली भूतापीय क्षेत्र विकास परियोजना कहाँ स्थापित की जायेगी?
(A) राजस्थान(B) जम्मू कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) लद्दाख
“द लाइट ऑफ एशिया : द द पोएम दैट डिफाइंट द बुद्धा” पुस्तक किसने लिखी है?
(A) चंद्रकांत लहारिया(B) तमाल बंधोपाध्याय
(C) चिन्मय तुम्वे
(D) कुंवर नटवर सिंह
PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने दिसंबर 2020 के साथ भारत के संशोधित सेवा समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी।
(A) बांग्लादेश और म्यामार(B) चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फिलीपींस और अफगानिस्तान
(D) मलेशिया और सिंगापुर
किस राज्य सरकार ने राज्य में ‘कोविड कॉरियर मेमोरियल’ स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(A) ओडिशा(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार कुंभ की अवधि को घटाकर कितने दिन की कर दी गई है?
(A) 15 दिन(B) 10 दिन
(C) 30 दिन
(D) 20 दिन
वर्ष 2004 तथा 2006 में कम्पनी A के लाभ में हुई प्रतिशत वृद्धि उसी वर्ष B के लाभ में हुई प्रतिशत वृद्धि के बीच का अंतर कितना है ?
(A) 25%(B) 30%
(C) 12%
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मासिक पत्रिका ‘प्रबुद्ध भारत’ के 125वें वार्षिकोत्सव को संबोधित किया। यह पत्रिका किसके द्वारा शुरू की गई थी?
(A) रामकृष्ण परमहंस(B) स्वामी विवेकानंद
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं
किस राज्य ने देश का पहला ‘जेंडर पार्क’ का संचालन शुरू किया है?
(A) केरल(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना
किस प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने छोटे खेत वाले खेतों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाला कीटनाशक स्प्रेयर विकसित किया है?
(A) IIT कानपुर(B) IIT खड़गपुर
(C) IIT मुम्बई
(D) IIT दिल्ली
भारत किस वर्ष तक यूरोपीय संघ को पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता बनेगा?
(A) 2032(B) 2035
(C) 2027
(D) 2030
इस पोस्ट में आपको upsssc pet question paper pdf download upsssc pet paper upsssc pet model paper download upsssc pet question paper 2021 upsssc pet question answer in hindi यूपीएसएसएससी पीईटी मॉडल पेपर UPSSSC PET Previous Paper PDF UPSSSC PET Exam Paper PDF upsssc pet sample paper upsssc pet preparation upsssc pet previous year paper in hindi pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.