राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1 जून, 2000(B) 10 जून, 2002
(C) 24 मई, 2004
(D) 12 जुलाई, 2006
जब बर्फ पिघलती है तो उसका आयतन
(A) घटता है।(B) बढ़ता है।
(C) पहले घटता है फिर बढ़ता है।
(D) वही रहता है।
निम्न में से कौन-सी धातु चाकू से काटी जा सकती है?
(A) चांदी(B) एल्युमिनियम
(C) जस्ता
(D) सोडियम
वर्षा ऋतु में लकड़ी से बने दरवाजों के फूलने का कारण है
(A) वाष्पोत्सर्जन(B) अन्तः शोषण
(C) बहिः परासरण
(D) बिंदुस्रावण
विटामिन-सी का रासायनिक नाम है
(A) फोलिक अम्ल(B) साइट्रिक अम्ल
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) लैक्टिक अम्ल
“चिपको आन्दोलन” संबंधित है
(A) प्रोजेक्ट टाइगर से(B) पौध प्रजनन से
(C) वन संरक्षण से
(D) ऊतक संवर्धन से
किस वर्ष नीति आयोग अस्तित्व में आया?
(A) जनवरी 01, 2014(B) जनवरी 26, 2014
(C) जनवरी 26, 2015
(D) जनवरी 01, 2015
वैदिक काल में ‘बलि’ शब्द का क्या अर्थ था?
(A) बलिदान(B) बैल
(C) आनुवंशिक
(D) प्रजा द्वारा शासक को दी गई भेंट
किस सातवाहन राजा ने स्वयं ‘एकब्राह्मण’ की उपाधि धारण की थी?
(A) यज्ञश्री शातकर्णी(B) हाल
(C) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(D) वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी
कौन से बौद्ध ग्रंथ में ‘सोलह महाजनपदों’ का उल्लेख मिलता है?
(A) अंगुत्तर निकाय(B) महावंश
(C) दीघ निकाय
(D) महावग्ग
निम्नलिखित में से किस शासक ने भारत में सर्वप्रथम ‘इक्ता व्यवस्था’ प्रारंभ की थी?
(A) इल्तुतमिश(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) रजिया
बुलन्द दरवाजा किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) अकबर(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) बाबर
निम्न में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
(A) मेघालय(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
निम्न में से कौन बारूदी सरंगों का पता लगाने में उपयोगी होते हैं?
(A) मधुमक्खी(B) बर्र
(C) तितली
(D) पतंगा
कंप्यूटर के आई.सी. चिप प्रायः बनाए जाते हैं-
(A) पर्ण से(B) क्रोमियम से
(C) सिलिकॉन से
(D) स्वर्ण से
भारत में अणुबम के विकास से संबंधित हैं
(A) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम(B) डॉ. होमी जहांगीर भाभा
(C) डॉ. राजा रमन्ना
(D) कस्तूरी रंगन
लेसर बीम का उपयोग होता है
(A) कैंसर चिकित्सा में(B) हृदय की चिकित्सा में
(C) आंख की चिकित्सा में
(D) गुर्दे की चिकित्सा में
प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ निम्न जनपदों में से किस एक में स्थित है?
(A) उज्जैन(B) मथुरा
(C) सीतापुर
(D) जबलपुर
निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?
(A) आर्यभट्ट(B) ब्रह्मगुप्त
(C) भास्कर
(D) ऊर्जयन्त
कौटिल्य प्रधानमंत्री थे
(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के(B) अशोक के
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के
(D) राजा जनक के