UPSSSC PET Solved Paper In Hindi

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1 जून, 2000
(B) 10 जून, 2002
(C) 24 मई, 2004
(D) 12 जुलाई, 2006
Answer
12 जुलाई, 2006
जब बर्फ पिघलती है तो उसका आयतन
(A) घटता है।
(B) बढ़ता है।
(C) पहले घटता है फिर बढ़ता है।
(D) वही रहता है।
Answer
घटता है।
निम्न में से कौन-सी धातु चाकू से काटी जा सकती है?
(A) चांदी
(B) एल्युमिनियम
(C) जस्ता
(D) सोडियम
Answer
सोडियम
वर्षा ऋतु में लकड़ी से बने दरवाजों के फूलने का कारण है
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) अन्तः शोषण
(C) बहिः परासरण
(D) बिंदुस्रावण
Answer
अन्तः शोषण
विटामिन-सी का रासायनिक नाम है
(A) फोलिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) लैक्टिक अम्ल
Answer
एस्कॉर्बिक अम्ल
“चिपको आन्दोलन” संबंधित है
(A) प्रोजेक्ट टाइगर से
(B) पौध प्रजनन से
(C) वन संरक्षण से
(D) ऊतक संवर्धन से
Answer
वन संरक्षण से
किस वर्ष नीति आयोग अस्तित्व में आया?
(A) जनवरी 01, 2014
(B) जनवरी 26, 2014
(C) जनवरी 26, 2015
(D) जनवरी 01, 2015
Answer
जनवरी 01, 2015
वैदिक काल में ‘बलि’ शब्द का क्या अर्थ था?
(A) बलिदान
(B) बैल
(C) आनुवंशिक
(D) प्रजा द्वारा शासक को दी गई भेंट
Answer
प्रजा द्वारा शासक को दी गई भेंट
किस सातवाहन राजा ने स्वयं ‘एकब्राह्मण’ की उपाधि धारण की थी?
(A) यज्ञश्री शातकर्णी
(B) हाल
(C) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(D) वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी
Answer
गौतमीपुत्र शातकर्णी
कौन से बौद्ध ग्रंथ में ‘सोलह महाजनपदों’ का उल्लेख मिलता है?
(A) अंगुत्तर निकाय
(B) महावंश
(C) दीघ निकाय
(D) महावग्ग
Answer
अंगुत्तर निकाय
निम्नलिखित में से किस शासक ने भारत में सर्वप्रथम ‘इक्ता व्यवस्था’ प्रारंभ की थी?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) रजिया
Answer
इल्तुतमिश
बुलन्द दरवाजा किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) बाबर
Answer
अकबर
निम्न में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
(A) मेघालय
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
Answer
मणिपुर
निम्न में से कौन बारूदी सरंगों का पता लगाने में उपयोगी होते हैं?
(A) मधुमक्खी
(B) बर्र
(C) तितली
(D) पतंगा
Answer
मधुमक्खी
कंप्यूटर के आई.सी. चिप प्रायः बनाए जाते हैं-
(A) पर्ण से
(B) क्रोमियम से
(C) सिलिकॉन से
(D) स्वर्ण से
Answer
सिलिकॉन से
भारत में अणुबम के विकास से संबंधित हैं
(A) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) डॉ. होमी जहांगीर भाभा
(C) डॉ. राजा रमन्ना
(D) कस्तूरी रंगन
Answer
डॉ. होमी जहांगीर भाभा
लेसर बीम का उपयोग होता है
(A) कैंसर चिकित्सा में
(B) हृदय की चिकित्सा में
(C) आंख की चिकित्सा में
(D) गुर्दे की चिकित्सा में
Answer
आंख की चिकित्सा में
प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ निम्न जनपदों में से किस एक में स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) मथुरा
(C) सीतापुर
(D) जबलपुर
Answer
सीतापुर
निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?
(A) आर्यभट्ट
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) भास्कर
(D) ऊर्जयन्त
Answer
भास्कर
कौटिल्य प्रधानमंत्री थे
(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के
(B) अशोक के
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के
(D) राजा जनक के
Answer
चन्द्रगुप्त मौर्य के

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top