UPSSSC PET Solved Paper In Hindi

UPSSSC PET Solved Paper In Hindi

यूपीएसएसएससी पीईटी साल्व्ड पेपर इन हिंदी – UPSSSC PET की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट ,पिछले साल के पेपर इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए.MP Police की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में यूपी पीईटी साल्व्ड पेपर UP PET Solved Paper In Hindi Pdf दिए गए हैं.इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक करें .अगर यह प्रश्न आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो श्येर जरुर करे

लोकसभा का प्रोटेम अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा
(C) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
Answer
भारत के राष्ट्रपति द्वारा
निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य का विधान-मण्डल द्विसदनीय है?
(A) तमिलनाडु
(B) त्रिपुरा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
Answer
बिहार
भारतीय संघ कौन-से देश के संघ के सदृश है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) स्विट्जरलैंड
(D) कनाडा
Answer
कनाडा
भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता दी जाती है
(A) केंद्र सरकार द्वारा
(B) राज्य सरकार द्वारा
(C) भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा
(D) भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा
Answer
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा
भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 2004 में
(B) 1999 में
(C) 2005 में
(D) 2009 में
Answer
2005 में
भारत का निर्वाचन आयोग है
(A) विधिक संस्था
(B) प्रशासनिक संस्था
(C) अधिनियमित संस्था
(D) संवैधानिक संस्था
Answer
संवैधानिक संस्था
‘निर्धनता का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है
(A) कार्ल मार्क्स
(B) आर. नर्कसे
(C) एडम स्मिथ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
आर. नर्कसे
भारत में पहली औद्योगिक नीति कब अस्तित्व में आई?
(A) मार्च, 1942
(B) मई, 1946
(C) अप्रैल, 1948
(D) जून, 1952
Answer
अप्रैल, 1948
निम्न में से कौन-सी अवधि प्रथम पंचवर्षीय योजना की थी?
(A) 1946-50
(B) 1951-56
(C) 1952-57
(D) 1953-58
Answer
1951-56
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) 1953
(B) 1956
(C) 1954
(D) 1958
Answer
1956
दक्षिण-पूर्व एशिया में ग्रीष्मकालीन मानसून के दौरान
(A) मौसम प्रायः साफ एवं शुष्क रहता है।
(B) हवायें मध्य एशिया से दक्षिण की ओर प्रवाहित होती हैं।
(C) हवायें हिंद महासागर से एशिया महाद्वीप की ओर प्रवाहित होती हैं।
(D) हवायें निम्न वायु दबाव से उच्च दबाव की ओर प्रवाहित होती हैं।
Answer
हवायें हिंद महासागर से एशिया महाद्वीप की ओर प्रवाहित होती हैं।
बोरियल वन का, सबसे महत्वपूर्ण वनस्पति संसाधन है
(A) गेहूं
(B) वन्य उत्पाद
(C) नींबू
(D) प्राकृतिक रबर
Answer
वन्य उत्पाद
जनसंख्या का गणितीय घनत्व होता है
(A) सम्पूर्ण भूमि और कुल जनसंख्या का अनुपात
(B) सम्पूर्ण ग्रामीण भूमि और कुल जनसंख्या के बीच का अनुपात
(C) सम्पूर्ण कृषि भूमि और कुल ग्रामीण जनसंख्या के बीच का अनुपात
(D) सम्पूर्ण भूमि और कुल ग्रामीण जनसंख्या के बीच का अनुपात
Answer
सम्पूर्ण भूमि और कुल जनसंख्या का अनुपात
“भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता का प्रणेता” किसे कहा जाता है?
(A) आगस्टस हिक्की
(B) चार्ल्स मेटकॉफ
(C) मैकग्रेथ
(D) डिजारेली
Answer
चार्ल्स मेटकॉफ
दिसम्बर 1929, में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन ने जोर दिया।
(A) होम-रूल
(B) पूर्ण स्वराज
(C) औपनिवेशिक स्वशासन
(D) प्रशासन में भारतीयों की उचित भागीदारी
Answer
पूर्ण स्वराज
‘चौखंभा सिद्धांत’ के अग्रणीय सिद्धांतकार कौन थे?
(A) एम.जी. रानाडे
(B) महात्मा गांधी
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) एनी बेसेंट
Answer
राम मनोहर लोहिया
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का दक्षिणतम बिंदु है?
(A) इंदिरा बिंदु
(B) शास्त्री बिंदु
(C) मोदी बिंदु
(D) राम बिंदु
Answer
इंदिरा बिंदु
निम्न में से कौन-सा भू-संतुलन का उदाहरण है?
(A) अण्डमान द्वीपसमूह का निर्माण
(B) पथरीले पहाड़ों का निर्माण
(C) मिसीसीपी मुहाने का संकुचन
(D) सेन एण्ड्रीयास भ्रंश
Answer
मिसीसीपी मुहाने का संकुचन
न्यूनतम वृद्धि काल वाला बायोम है
(A) सवाना
(B) टैगा
(C) चपारल
(D) टुंड्रा
Answer
टुंड्रा
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का सृजन किसके अधीन किया गया है?
(A) आर.बी.आई.
(B) नाबार्ड
(C) कृषि मंत्रालय
(D) ग्रामीण विकास मंत्रालय
Answer
नाबार्ड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top