UPSSSC PET Model Paper 2021 in Hindi

6 मी. ऊँचा एक खम्भा जमीन पर 273 मी. लम्बी एक छाया बनाता है, तो सूर्य का उन्नयन क्या है?
(A) 60°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 90°
Answer
60°
कार्य तथा ऊर्जा की इकाई क्या है?
(A) जूल
(B) एम्पीयर
(C) किलोग्राम
(D) मीटर
Answer
जूल
निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोधर्मी तत्व नहीं है?
(A) यूरेनियम
(B) रेडियम
(C) थोरियम
(D) कैडमियम
Answer
कैडमियम
10% वार्षिक ब्याज की दर से और अर्ध वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹400 का मूलधन 3/2 वर्ष में कितना मिश्रधन बन जाएगा?
(A) ₹ 463.00
(B) ₹ 463.05
(C) ₹ 463.15
(D) ₹ 463.20
Answer
₹ 463.05
कमरे के तापक्रम पर कौन सी अधातु तरल अवस्था में ही पायी जाती है?
(A) फास्फोरस
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) हीलियम
Answer
ब्रोमीन
एक पंखे को ₹1200 में बेचकर संजय ₹200 की हानि करता है। कितने में बेचने से उसे 10% का लाभ होगा?
(A) 1500
(B) 1520
(C) 1560
(D) 1540
Answer
1540
विद्युत चुम्बक किससे तैयार होता है?
(A) नरम लोहा
(B) इस्पात लोहा
(C) कोबाल्ट
(D) पीतल
Answer
नरम लोहा
यदि (5a-2b) : (2a+b) = 7:10 तो a:b क्या होगा?
(A) 2:3
(B) 3:2
(C) 3:4
(D) 1:7
Answer
3:4
स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन डी
(C) विटामिन बी
(D) विटामिन सी
Answer
विटामिन सी
मुख्य रंग कौन-कौन से हैं?
(A) लाल, पीला, नीला
(B) लाल, मैजेंटा, नीला
(C) लाल, हरा, सफेद
(D) लाल, हरा, नीला
Answer
लाल, हरा, नीला
खाना पकाने की गैस में 90% से अधिक रहता है
(A) ब्यूटेन
(B) मीथेन
(C) हीलियम
(D) सल्फर-डाई-आक्साइड
Answer
ब्यूटेन
3 घंटियाँ क्रमश: 9,12 और 15 मिनट के अंतराल पर बजती हैं। सभी तीनों प्रातः 8 बजे बजना प्रारंभ करती हैं। कितने बजे व तीनों फिर एक साथ बजेंगी?
(A) 8.45 A.M.
(B) 10.30 A.M.
(C) 11.00 A.M.
(D) 1.30 PM.
Answer
11.00 A.M.
35 से.मी. x 22 से.मी. आकार की एक तस्वीर को 45 से.मी. x 30 से.मी. बाहरी आयाम के एक फ्रेम में लगाया जाता है। उस तस्वीर की चारों तरफ बॉर्डर का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 540 वर्ग सेमी.
(B) 620 वर्ग सेमी.
(C) 580 वर्ग सेमी.
(D) 600 वर्ग सेमी.
Answer
580 वर्ग सेमी.
4, 7 एवं 12 का चौथा समानुपाती निकालें
(A) 21
(B) 20
(C) 35
(D) 25
Answer
21
एल्जाइमर रोग किससे सम्बन्धित है?
(A) गुर्दे
(B) आँख
(C) मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मस्तिष्क
एल्यूमीनियम के सबसे महत्वपूर्ण अयस्क का नाम है
(A) बॉक्साइट
(B) कैलसाइट
(C) कैलेमाइन
(D) गेलेना
Answer
बॉक्साइट
निक्टलोपिया ( रतौंधी) नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
(A) विटामिन E
(B) विटामिन D
(C) विटामिन A
(D) विटामिन B12
Answer
विटामिन A
20 महिला एक काम को 16 दिनों में करती हैं और उसी काम को 16 पुरुष 15 दिनों में करते हैं। 1 पुरुष और 1 महिला का कार्य क्षमता अनुपात क्या है?
(A) 3:4
(B) 4:3
(C) 5:3
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
4:3
धावन सोडा या धावक सोडा किसका साधारण नाम है?
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) कैल्शियम-बाई-कार्बोनेट
(D) सोडियम-बाई-कार्बोनेट
Answer
सोडियम कार्बोनेट
रक्त का pH क्या है?
(A) 5.4
(B) 6.2
(C) 7.4
(D) 8.7
Answer
7.4
पेंसिल की लीड बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है?
(A) ग्रेफाइट
(B) चारकोल
(C) सिलिकॉन
(D) फास्फोरस
Answer
ग्रेफाइट
चन्द्रमा की सतह पर कौन सा तत्व पाया जाता है?
(A) टीन
(B) टंग्स्ट न
(C) टेन्टलम
(D) टाइटेनियम
Answer
टाइटेनियम
एक शहर की वर्तमान आबादी 48,000 है। यदि प्रति वर्ष यह 5% बढ़ती है, तो 3 वर्ष पश्चात् आबादी में कितने की वृद्धि होगी?
(A) 7,566
(B) 8,144
(C) 9,600
(D) 16,000
Answer
7,566
सी टी स्कैनिंग में उपयोग होता है
(A) अल्ट्रासाउंड तरंगें
(B) एक्सरे
(C) गामा किरणें
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
एक्सरे
यदि एक वृत्त की परिमिति एक वर्ग की परिमिति के बराबर है, तो उनके क्षेत्रफल का अनुपात क्या है?
(A) 22:7
(B) 7:22
(C) 14 : 11
(D) 11:7
Answer
14 : 11
यदि एक वर्ग की भुजा को 25% बढ़ा दिया जाए तो उसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत बढ़ जाएगा?
(A) 22%
(B) 55%
(C) 40.5%
(D) 56.25%
Answer
56.25%
डायनामाइट का आविष्कार किसने किया?
(A) बैकलेन्ड
(B) आल्फ्रेड नोबेल
(C) एवोगेड्रो
(D) बेयर
Answer
आल्फ्रेड नोबेल
12 मी. भुजा वाले एक वर्गाकार क्षेत्र के एक कोने में एक बकरी 7 मी. लम्बे रस्से से बंधी हुई है। वह कुल कितने क्षेत्रफल में घास चर सकेगी?
(A) 38.5 वर्ग मी.
(B) 49 वर्ग सेमी.
(C) 79 वर्ग मी.
(D) 154 वर्ग मी.
Answer
38.5 वर्ग मी.
हीरा तथा ग्रेफाइट में समान है
(A) विद्युत चालकता
(B) केलासिय संरचना
(C) घनत्व
(D) परमाणु भार
Answer
परमाणु भार
विट्रिऑल का तेल किसे कहा जाता है?
(A) पोटैशियम डाइक्रोमेट
(B) फॉस्फोरिक एसिड
(C) कैल्शियम हाइड्राक्साइड
(D) सल्फ्यूरिक एसिड
Answer
सल्फ्यूरिक एसिड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top