6 मी. ऊँचा एक खम्भा जमीन पर 273 मी. लम्बी एक छाया बनाता है, तो सूर्य का उन्नयन क्या है?
(A) 60°(B) 45°
(C) 30°
(D) 90°
कार्य तथा ऊर्जा की इकाई क्या है?
(A) जूल(B) एम्पीयर
(C) किलोग्राम
(D) मीटर
निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोधर्मी तत्व नहीं है?
(A) यूरेनियम(B) रेडियम
(C) थोरियम
(D) कैडमियम
10% वार्षिक ब्याज की दर से और अर्ध वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹400 का मूलधन 3/2 वर्ष में कितना मिश्रधन बन जाएगा?
(A) ₹ 463.00(B) ₹ 463.05
(C) ₹ 463.15
(D) ₹ 463.20
कमरे के तापक्रम पर कौन सी अधातु तरल अवस्था में ही पायी जाती है?
(A) फास्फोरस(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) हीलियम
एक पंखे को ₹1200 में बेचकर संजय ₹200 की हानि करता है। कितने में बेचने से उसे 10% का लाभ होगा?
(A) 1500(B) 1520
(C) 1560
(D) 1540
विद्युत चुम्बक किससे तैयार होता है?
(A) नरम लोहा(B) इस्पात लोहा
(C) कोबाल्ट
(D) पीतल
यदि (5a-2b) : (2a+b) = 7:10 तो a:b क्या होगा?
(A) 2:3(B) 3:2
(C) 3:4
(D) 1:7
स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
(A) विटामिन ए(B) विटामिन डी
(C) विटामिन बी
(D) विटामिन सी
मुख्य रंग कौन-कौन से हैं?
(A) लाल, पीला, नीला(B) लाल, मैजेंटा, नीला
(C) लाल, हरा, सफेद
(D) लाल, हरा, नीला
खाना पकाने की गैस में 90% से अधिक रहता है
(A) ब्यूटेन(B) मीथेन
(C) हीलियम
(D) सल्फर-डाई-आक्साइड
3 घंटियाँ क्रमश: 9,12 और 15 मिनट के अंतराल पर बजती हैं। सभी तीनों प्रातः 8 बजे बजना प्रारंभ करती हैं। कितने बजे व तीनों फिर एक साथ बजेंगी?
(A) 8.45 A.M.(B) 10.30 A.M.
(C) 11.00 A.M.
(D) 1.30 PM.
35 से.मी. x 22 से.मी. आकार की एक तस्वीर को 45 से.मी. x 30 से.मी. बाहरी आयाम के एक फ्रेम में लगाया जाता है। उस तस्वीर की चारों तरफ बॉर्डर का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 540 वर्ग सेमी.(B) 620 वर्ग सेमी.
(C) 580 वर्ग सेमी.
(D) 600 वर्ग सेमी.
4, 7 एवं 12 का चौथा समानुपाती निकालें
(A) 21(B) 20
(C) 35
(D) 25
एल्जाइमर रोग किससे सम्बन्धित है?
(A) गुर्दे(B) आँख
(C) मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
एल्यूमीनियम के सबसे महत्वपूर्ण अयस्क का नाम है
(A) बॉक्साइट(B) कैलसाइट
(C) कैलेमाइन
(D) गेलेना
निक्टलोपिया ( रतौंधी) नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
(A) विटामिन E(B) विटामिन D
(C) विटामिन A
(D) विटामिन B12
20 महिला एक काम को 16 दिनों में करती हैं और उसी काम को 16 पुरुष 15 दिनों में करते हैं। 1 पुरुष और 1 महिला का कार्य क्षमता अनुपात क्या है?
(A) 3:4(B) 4:3
(C) 5:3
(D) इनमें से कोई नहीं
धावन सोडा या धावक सोडा किसका साधारण नाम है?
(A) कैल्शियम कार्बोनेट(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) कैल्शियम-बाई-कार्बोनेट
(D) सोडियम-बाई-कार्बोनेट
रक्त का pH क्या है?
(A) 5.4(B) 6.2
(C) 7.4
(D) 8.7
पेंसिल की लीड बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है?
(A) ग्रेफाइट(B) चारकोल
(C) सिलिकॉन
(D) फास्फोरस
चन्द्रमा की सतह पर कौन सा तत्व पाया जाता है?
(A) टीन(B) टंग्स्ट न
(C) टेन्टलम
(D) टाइटेनियम
एक शहर की वर्तमान आबादी 48,000 है। यदि प्रति वर्ष यह 5% बढ़ती है, तो 3 वर्ष पश्चात् आबादी में कितने की वृद्धि होगी?
(A) 7,566(B) 8,144
(C) 9,600
(D) 16,000
सी टी स्कैनिंग में उपयोग होता है
(A) अल्ट्रासाउंड तरंगें(B) एक्सरे
(C) गामा किरणें
(D) इनमें से कोई नहीं
यदि एक वृत्त की परिमिति एक वर्ग की परिमिति के बराबर है, तो उनके क्षेत्रफल का अनुपात क्या है?
(A) 22:7(B) 7:22
(C) 14 : 11
(D) 11:7
यदि एक वर्ग की भुजा को 25% बढ़ा दिया जाए तो उसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत बढ़ जाएगा?
(A) 22%(B) 55%
(C) 40.5%
(D) 56.25%
डायनामाइट का आविष्कार किसने किया?
(A) बैकलेन्ड(B) आल्फ्रेड नोबेल
(C) एवोगेड्रो
(D) बेयर
12 मी. भुजा वाले एक वर्गाकार क्षेत्र के एक कोने में एक बकरी 7 मी. लम्बे रस्से से बंधी हुई है। वह कुल कितने क्षेत्रफल में घास चर सकेगी?
(A) 38.5 वर्ग मी.(B) 49 वर्ग सेमी.
(C) 79 वर्ग मी.
(D) 154 वर्ग मी.
हीरा तथा ग्रेफाइट में समान है
(A) विद्युत चालकता(B) केलासिय संरचना
(C) घनत्व
(D) परमाणु भार
विट्रिऑल का तेल किसे कहा जाता है?
(A) पोटैशियम डाइक्रोमेट(B) फॉस्फोरिक एसिड
(C) कैल्शियम हाइड्राक्साइड
(D) सल्फ्यूरिक एसिड