UPSSSC PET Model Paper 2021 in Hindi

संवैधानिक उपचारों का अधिकार के तहत आता है
(A) मौलिक अधिकार
(B) कानूनी अधिकार
(C) संवैधानिक अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार
Answer
मौलिक अधिकार
किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष लागू की गई?
(A) 1995-96
(B) 1998-99
(C) 2001-01
(D) 2004-05
Answer
1998-99
संयुक्त राष्ट्र संघ की सरकारी भाषाएँ हैं
(A) अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी. रूसी. अरबी और स्पेनिश
(B) अंग्रेजी और फ्रेंच
(C) अंग्रेजी, चीनी, फ्रेंच और रूसी
(D) अंग्रेजी, हिन्दी, चीनी और रूसी
Answer
अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी. रूसी. अरबी और स्पेनिश
निम्नलिखित किसे प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 1995 में मध्यान्ह योजना चलाई गई?
(A) वयस्क साक्षरता
(B) प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण करना
(C) माध्यमिक शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण करना
रासबिहारी बोस द्वारा संगठित भारतीय स्वतंत्रता लीग किस संगठन का एक अग्रदूत था?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) भारतीय राष्ट्रीय फौज
(C) भारतीय कम्प्युनिस्ट पार्टी
(D) मुस्लिम लीग
Answer
भारतीय राष्ट्रीय फौज
निम्नलिखित में से कौन से महत्वपूर्ण व्यक्ति सभी तीन “गोलमेज सम्मेलन” में भाग लिए थे
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) एनी बेसेन्ट
(C) महात्मा गांधी
(D) बी. आर. अम्बेडकर
Answer
बी. आर. अम्बेडकर
मौजूदा समय में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए लागू किए गये कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य हेतु “जननी सुरक्षा योजना” का शुभारंभ किसके जन्मदिवस पर हुआ
(A) सुचेता कृपलानी
(B) कस्तूरबा गाँधी
(C) लक्ष्मी बाई
(D) विजय लक्ष्मी पंडित
Answer
कस्तूरबा गाँधी
भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरुदण्ड कौन सा क्षेत्र है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) वित्तीय क्षेत्र
(C) पर्यटन क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र
Answer
कृषि क्षेत्र
Economic Survey किसके द्वारा प्रकाशित होता है?
(A) Reserve Bank of India
(B) Planning Commission
(C) Ministry of Finance
(D) India Statistical Institute
Answer
Ministry of Finance
राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
(A) 10
(B) 22
(C) 12
(D) 9
Answer
12
अशोक के कौन-से शिलालेख में ब्राह्मी लिपि का प्रयोग नहीं किया गया था
(A) सारनाथ
(B) शाहबाजगी
(C) धौली
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
शाहबाजगी
हंटर आयोग ने किसके विकास पर अधिक बल दिया
(A) प्राथमिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) स्त्री शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
Answer
प्राथमिक शिक्षा
विशाखदत्त द्वारा लिखित ‘मुद्राराक्षस’ कौन सी भाषा में लिखा गया?
(A) तमिल
(B) पालि
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी
Answer
संस्कृत
कितना शेष बचेगा जब 3x 3-7x 2+11x+1 को (x + 3) से भाग दिया जाता है
(A) 38
(B) -11
(C) -176
(D) 196
Answer
-176
यदि x *y = (x + 3) 2 से (y – 1) तो 5 * 4 का मान है
(A) 192
(B) 182
(C) 180
(D) 172
Answer
192
स्वच्छ आकाश का नीला रंग किस कारण से दिखाई पड़ता है?
(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का बिखरना
(C) प्रकाश का परावर्तन
(D) प्रकाश का अपवर्तन
Answer
प्रकाश का बिखरना
जीव की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने वाला शास्त्र कहलाता है
(A) शरीर रचना विज्ञान
(B) कृषि विज्ञान
(C) एग्रोलोजि
(D) मानव-विज्ञान
Answer
मानव-विज्ञान
एक चक्के की त्रिज्या 21 सेमी. है। 924 मी. की दूरी तय करने में वह कितना चक्कर लगाएगा?
(A) 500
(B) 600
(C) 700
(D) 800
Answer
700
लाल गुलाब को जब एक नीले फिल्टर से देखा जाता है, यह दिखाई पड़ता है
(A) लाल
(B) नीला
(C) हरा
(D) काला
Answer
काला
X,X, और x का औसत 14 है। .., और X, के योगफल का दोगुना 50 है। x का मान क्या है?
(A) 20
(B) 22
(C) 16
(D) 17
Answer
17
किसी संख्या को 52 से भाग देने पर 44 शेष बचता है। यदि उस संख्या को 13 से भाग दिया जाए, तो कितना शेष बचेगा?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer
5
किसका सबसे अधिक अपवर्तनांक होता है?
(A) वायु
(B) जल
(C) हीरा
(D) काँच
Answer
हीरा
जिसमें एक व्यक्ति किसी विशेष रंग की पहचान करने में विफल रहता है, उस रोग को कहा जाता है
(A) अंधापन
(B) वर्णान्धता
(C) रतौंधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
वर्णान्धता
यदि 10 पुस्तकों का विक्रय मूल्य 12 पुस्तकों के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत कितना है?
(A) 20%
(B) 18%
(C) 16%
(D) 25%
Answer
20%
इनमें से कौन सा विद्युत का सर्वोतम चालक है?
(A) साधारण जल
(B) उबला हुआ जल
(C) समुद्री जल
(D) आसवित जल
Answer
समुद्री जल
वायु में स्रोत और परावर्तक के बीच लगभग न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए ताकि प्रतिध्वनि को सुना जा सके?
(A) 102 मी.
(B) 12.5 मी.
(C) 15.0 मी.
(D) 17.2 मी.
Answer
17.2 मी.
सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
(A) 2 मिनट 8 सेकेण्ड
(B) 6 मिनट 10 सेकेण्ड
(C) 8 मिनट 20 सेकेण्ड
(D) 9 मिनट 16 सेकेण्ड
Answer
8 मिनट 20 सेकेण्ड
सबसे बड़ी अन्तःस्रावी ग्रन्थि है
(A) अग्न्याशय
(B) अवटूग्रन्थि
(C) पियूष ग्रन्थि
(D) टेस्टिस
Answer
अवटूग्रन्थि
वह कौन सी भौतिक मात्रा है, जिसका आयाम [ML 2T- 21 है?
(A) किया गया कार्य
(B) संवेग
(C) दबाव
(D) बल
Answer
किया गया कार्य
105 मी. और 90 मी. लम्बी दो ट्रेनें दो समानान्तर पटरियों पर क्रमशः 45 किमी. /घंटे और 72 किमी./घंटे की रफ्तार से एक दूसरे की तरफ आ रही हैं। एक दूसरे को पार करने में इनहें कितना समय लगेगा?
(A) 5 सेकेण्ड
(B) 6 सेकेण्ड
(C) 7 सेकेण्ड
(D) 8 सेकेण्ड
Answer
6 सेकेण्ड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top