संवैधानिक उपचारों का अधिकार के तहत आता है
(A) मौलिक अधिकार(B) कानूनी अधिकार
(C) संवैधानिक अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार
किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष लागू की गई?
(A) 1995-96(B) 1998-99
(C) 2001-01
(D) 2004-05
संयुक्त राष्ट्र संघ की सरकारी भाषाएँ हैं
(A) अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी. रूसी. अरबी और स्पेनिश(B) अंग्रेजी और फ्रेंच
(C) अंग्रेजी, चीनी, फ्रेंच और रूसी
(D) अंग्रेजी, हिन्दी, चीनी और रूसी
निम्नलिखित किसे प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 1995 में मध्यान्ह योजना चलाई गई?
(A) वयस्क साक्षरता(B) प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण करना
(C) माध्यमिक शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
रासबिहारी बोस द्वारा संगठित भारतीय स्वतंत्रता लीग किस संगठन का एक अग्रदूत था?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(B) भारतीय राष्ट्रीय फौज
(C) भारतीय कम्प्युनिस्ट पार्टी
(D) मुस्लिम लीग
निम्नलिखित में से कौन से महत्वपूर्ण व्यक्ति सभी तीन “गोलमेज सम्मेलन” में भाग लिए थे
(A) मदन मोहन मालवीय(B) एनी बेसेन्ट
(C) महात्मा गांधी
(D) बी. आर. अम्बेडकर
मौजूदा समय में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए लागू किए गये कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य हेतु “जननी सुरक्षा योजना” का शुभारंभ किसके जन्मदिवस पर हुआ
(A) सुचेता कृपलानी(B) कस्तूरबा गाँधी
(C) लक्ष्मी बाई
(D) विजय लक्ष्मी पंडित
भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरुदण्ड कौन सा क्षेत्र है?
(A) सेवा क्षेत्र(B) वित्तीय क्षेत्र
(C) पर्यटन क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र
Economic Survey किसके द्वारा प्रकाशित होता है?
(A) Reserve Bank of India(B) Planning Commission
(C) Ministry of Finance
(D) India Statistical Institute
राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
(A) 10(B) 22
(C) 12
(D) 9
अशोक के कौन-से शिलालेख में ब्राह्मी लिपि का प्रयोग नहीं किया गया था
(A) सारनाथ(B) शाहबाजगी
(C) धौली
(D) इनमें से कोई नहीं
हंटर आयोग ने किसके विकास पर अधिक बल दिया
(A) प्राथमिक शिक्षा(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) स्त्री शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
विशाखदत्त द्वारा लिखित ‘मुद्राराक्षस’ कौन सी भाषा में लिखा गया?
(A) तमिल(B) पालि
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी
कितना शेष बचेगा जब 3x 3-7x 2+11x+1 को (x + 3) से भाग दिया जाता है
(A) 38(B) -11
(C) -176
(D) 196
यदि x *y = (x + 3) 2 से (y – 1) तो 5 * 4 का मान है
(A) 192(B) 182
(C) 180
(D) 172
स्वच्छ आकाश का नीला रंग किस कारण से दिखाई पड़ता है?
(A) प्रकाश का विवर्तन(B) प्रकाश का बिखरना
(C) प्रकाश का परावर्तन
(D) प्रकाश का अपवर्तन
जीव की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने वाला शास्त्र कहलाता है
(A) शरीर रचना विज्ञान(B) कृषि विज्ञान
(C) एग्रोलोजि
(D) मानव-विज्ञान
एक चक्के की त्रिज्या 21 सेमी. है। 924 मी. की दूरी तय करने में वह कितना चक्कर लगाएगा?
(A) 500(B) 600
(C) 700
(D) 800
लाल गुलाब को जब एक नीले फिल्टर से देखा जाता है, यह दिखाई पड़ता है
(A) लाल(B) नीला
(C) हरा
(D) काला
X,X, और x का औसत 14 है। .., और X, के योगफल का दोगुना 50 है। x का मान क्या है?
(A) 20(B) 22
(C) 16
(D) 17
किसी संख्या को 52 से भाग देने पर 44 शेष बचता है। यदि उस संख्या को 13 से भाग दिया जाए, तो कितना शेष बचेगा?
(A) 2(B) 3
(C) 4
(D) 5
किसका सबसे अधिक अपवर्तनांक होता है?
(A) वायु(B) जल
(C) हीरा
(D) काँच
जिसमें एक व्यक्ति किसी विशेष रंग की पहचान करने में विफल रहता है, उस रोग को कहा जाता है
(A) अंधापन(B) वर्णान्धता
(C) रतौंधी
(D) इनमें से कोई नहीं
यदि 10 पुस्तकों का विक्रय मूल्य 12 पुस्तकों के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत कितना है?
(A) 20%(B) 18%
(C) 16%
(D) 25%
इनमें से कौन सा विद्युत का सर्वोतम चालक है?
(A) साधारण जल(B) उबला हुआ जल
(C) समुद्री जल
(D) आसवित जल
वायु में स्रोत और परावर्तक के बीच लगभग न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए ताकि प्रतिध्वनि को सुना जा सके?
(A) 102 मी.(B) 12.5 मी.
(C) 15.0 मी.
(D) 17.2 मी.
सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
(A) 2 मिनट 8 सेकेण्ड(B) 6 मिनट 10 सेकेण्ड
(C) 8 मिनट 20 सेकेण्ड
(D) 9 मिनट 16 सेकेण्ड
सबसे बड़ी अन्तःस्रावी ग्रन्थि है
(A) अग्न्याशय(B) अवटूग्रन्थि
(C) पियूष ग्रन्थि
(D) टेस्टिस
वह कौन सी भौतिक मात्रा है, जिसका आयाम [ML 2T- 21 है?
(A) किया गया कार्य(B) संवेग
(C) दबाव
(D) बल
105 मी. और 90 मी. लम्बी दो ट्रेनें दो समानान्तर पटरियों पर क्रमशः 45 किमी. /घंटे और 72 किमी./घंटे की रफ्तार से एक दूसरे की तरफ आ रही हैं। एक दूसरे को पार करने में इनहें कितना समय लगेगा?
(A) 5 सेकेण्ड(B) 6 सेकेण्ड
(C) 7 सेकेण्ड
(D) 8 सेकेण्ड