UPSSSC PET Model Paper 2021 in Hindi

सिविल सेवा किसके शासन काल में प्रारंभ की गई थी?
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी
Answer
लॉर्ड कार्नवालिस
किस दिन ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया जाता है?
(A) 25 जनवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 25 मार्च
(D) 25 अप्रैल
Answer
25 जनवरी
‘REXIT’ क्या है?
(A) रघुराम राजन का आर. बी. आई. गवर्नर से हटना
(B) नवीनतम हॉलीवुड मूवी
(C) यूरोपीय संघ से ब्रिटेन का प्रस्तावित निकास
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
रघुराम राजन का आर. बी. आई. गवर्नर से हटना
सर्वाधिक वार्षिक वर्षा कहाँ होती है?
(A) कैनेडियन शील्ड
(B) अमेजन बेसिन
(C) गंगा बेसिन
(D) साइबेरियाई मैदान
Answer
अमेजन बेसिन
‘अवमूल्यन’ का अर्थ है
(A) घरेलू मुद्रा के स्थान पर एक नई मुद्रा को लागू करना
(B) चल पूंजी
(C) अन्य देशों की मुद्रा की तुलना में घरेलू मुद्रा का मान कम करना
(D) घरेलू मुद्रा का मान बढ़ाना
Answer
अन्य देशों की मुद्रा की तुलना में घरेलू मुद्रा का मान कम करना
भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है
(A) सिक्किम
(B) उत्तराखण्ड
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer
सिक्किम
पूर्वी यूरोपीय देश जहाँ पहली उल्लेखनीय दुर्घटना तबाही का कारण बना एक परमाणु रिएक्टर, वह है
(A) मास्को
(B) चेरनोबिल
(C) बेलग्रेड
(D) व्लादिवोस्तोक
Answer
चेरनोबिल
मूक घाटी (साइलेंट वैली) कहाँ स्थित है
(A) केरल
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा
Answer
केरल
भारतीय शास्त्रीय नृत्य को विदेशों में किसने लोकप्रिय बनाया?
(A) रवि शंकर
(B) उदय शंकर
(C) अमजद अली खाँ
(D) हरिप्रसाद चौरसिया
Answer
उदय शंकर
भारत का सबसे बड़ा एकल द्वीप सुदूर दक्षिण में कौन-सा है?
(A) रामेश्वरम द्वीप
(B) मिनिकॉय द्वीप
(C) कार निकोबार द्वीप
(D) ग्रेट निकोबार द्वीप
Answer
ग्रेट निकोबार द्वीप
‘भारत का रूर’ किस नदी बेसिन को कहा जाता है?
(A) दामोदर
(B) हुगली
(C) गोदावरी
(D) स्वर्णरेखा
Answer
दामोदर
‘BRICS’ देश का एक हिस्सा कौन सा राष्ट्र है?
(A) बोत्सवाना
(B) बेलारूस
(C) बोलिविया
(D) ब्राजील
Answer
ब्राजील
माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(A) कमलजीत संधु
(B) बुला चौधरी
(C) कल्पना चावला
(D) बछेन्द्री पाल
Answer
बछेन्द्री पाल
भारत के कोई-कोई क्षेत्रों में लाल मिट्टी पाई जाती है- मिट्टी के लाल रंग होने का मुख्य कारण क्या है?
(A) मैग्नीशियम की बहुतायत
(B) संचित हृयुमस
(C) फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति
(D) फास्फेट की बहुतायत
Answer
फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति
शून्य काल का अर्थ क्या है
(A) जब विपक्ष का प्रस्ताव मान लिया जाय
(B) जब कोई अतिमहत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए उठाया जाए
(C) सुबह और दोपहर के सत्र के मध्य का अंतराल
(D) जब धन विधेयक लोकसभा में पेश किया जाए
Answer
जब कोई अतिमहत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए उठाया जाए
यू. एन. ओ. ने 11 जुलाई को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
(A) विश्व जनसंख्या दिवस
(B) विश्व संचार दिवस
(C) अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस
Answer
विश्व जनसंख्या दिवस
भाखड़ा बांध किस नदी पर बना हुआ है?
(A) चेनाब
(B) ताप्ती
(C) सतलुज
(D) रावी
Answer
सतलुज
पहले जैन तीर्थंकर कौन थे?
(A) महावीर
(B) ऋषभ
(C) पारसनाथ
(D) पद्मब्राभ
Answer
ऋषभ
भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन का सबसे बड़ा क्षेत्र है?
(A) हिमालयी नम शीतोष्ण वन
(B) उप-उष्णकटिबंधीय शुष्क सदाबहार वन
(C) उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती वन
(D) उष्णकटिबंधीय गीला सदाबहार वन
Answer
उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती वन
कौन सी कोटि BIOS को सर्वोत्तम परिभाषित करती है?
(A) हार्डवेयर
(B) मालवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) यूटिलिटि
Answer
फर्मवेयर
समुद्री जल का औसतन खारापन होता है
(A) 2.5%
(B) 3.0%
(C) 3.5%
(D) 4.0%
Answer
3.5%
निम्नलिखित में से एक गैर-योजना व्यय का सबसे महत्वपूर्ण आइटम कौन सा है
(A) ब्याज का भुगतान
(B) रक्षा व्यय
(C) उर्वरक सब्सिडी
(D) सार्वजनिक उद्यमों के लिए ऋण
Answer
ब्याज का भुगतान
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया?
(A) मुदलियार आयोग
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
(C) कोठारी आयोग
(D) सर्जेन्ट आयोग
Answer
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
कौन-सा पठार भारत की खनिज “दिल-के-देश’ के रूप में जाना जाता है?
(A) भांडेर पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) डेक्कन पठार
(D) तिब्बती पठार
Answer
छोटा नागपुर पठार
फ्रेंच ओपन 2016 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं?
(A) रफैल नाडाल
(B) नोवाक डिजोकोवीक
(C) एस. वावरिंका
(D) एण्डी मरे
Answer
नोवाक डिजोकोवीक
निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ समुद्र जल से निकाला गया है?
(A) चूना पत्थर
(B) बलुआ पत्थर
(C) कोबाल्ट
(D) ब्रोमीन
Answer
ब्रोमीन
पश्चिमी विक्षोभ जिस कारण उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होती है, उसका उत्पत्ति स्थल है
(A) काला सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) अरल सागर
Answer
भूमध्य सागर
निम्नलिखित में से कौन सबसे प्रमुख वस्त्र निर्माण केन्द्र है?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिसा
(D) असम
Answer
महाराष्ट्र
टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डेटा संचारण द्वारा इंटरनेट उपलबध के लिए कौन सा प्रौद्योगिकी इस्तेमाल किया जाता है?
(A) ट्रांसमीटर
(B) डायोड
(C) युनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(D) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
Answer
डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
भारत की बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) तेज और सम्मिलित विकास
(B) तेज, शीघ्र और विश्वसनीय सम्मिलित विकास
(C) तेज, विश्वसनीय और अधिक सम्मिलित विकास
(D) तेज, सतत और अधिक सम्मिलित विकास
Answer
तेज, सतत और अधिक सम्मिलित विकास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top