सिविल सेवा किसके शासन काल में प्रारंभ की गई थी?
(A) लॉर्ड केनिंग(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी
किस दिन ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया जाता है?
(A) 25 जनवरी(B) 25 फरवरी
(C) 25 मार्च
(D) 25 अप्रैल
‘REXIT’ क्या है?
(A) रघुराम राजन का आर. बी. आई. गवर्नर से हटना(B) नवीनतम हॉलीवुड मूवी
(C) यूरोपीय संघ से ब्रिटेन का प्रस्तावित निकास
(D) इनमें से कोई नहीं
सर्वाधिक वार्षिक वर्षा कहाँ होती है?
(A) कैनेडियन शील्ड(B) अमेजन बेसिन
(C) गंगा बेसिन
(D) साइबेरियाई मैदान
‘अवमूल्यन’ का अर्थ है
(A) घरेलू मुद्रा के स्थान पर एक नई मुद्रा को लागू करना(B) चल पूंजी
(C) अन्य देशों की मुद्रा की तुलना में घरेलू मुद्रा का मान कम करना
(D) घरेलू मुद्रा का मान बढ़ाना
भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है
(A) सिक्किम(B) उत्तराखण्ड
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
पूर्वी यूरोपीय देश जहाँ पहली उल्लेखनीय दुर्घटना तबाही का कारण बना एक परमाणु रिएक्टर, वह है
(A) मास्को(B) चेरनोबिल
(C) बेलग्रेड
(D) व्लादिवोस्तोक
मूक घाटी (साइलेंट वैली) कहाँ स्थित है
(A) केरल(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा
भारतीय शास्त्रीय नृत्य को विदेशों में किसने लोकप्रिय बनाया?
(A) रवि शंकर(B) उदय शंकर
(C) अमजद अली खाँ
(D) हरिप्रसाद चौरसिया
भारत का सबसे बड़ा एकल द्वीप सुदूर दक्षिण में कौन-सा है?
(A) रामेश्वरम द्वीप(B) मिनिकॉय द्वीप
(C) कार निकोबार द्वीप
(D) ग्रेट निकोबार द्वीप
‘भारत का रूर’ किस नदी बेसिन को कहा जाता है?
(A) दामोदर(B) हुगली
(C) गोदावरी
(D) स्वर्णरेखा
‘BRICS’ देश का एक हिस्सा कौन सा राष्ट्र है?
(A) बोत्सवाना(B) बेलारूस
(C) बोलिविया
(D) ब्राजील
माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(A) कमलजीत संधु(B) बुला चौधरी
(C) कल्पना चावला
(D) बछेन्द्री पाल
भारत के कोई-कोई क्षेत्रों में लाल मिट्टी पाई जाती है- मिट्टी के लाल रंग होने का मुख्य कारण क्या है?
(A) मैग्नीशियम की बहुतायत(B) संचित हृयुमस
(C) फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति
(D) फास्फेट की बहुतायत
शून्य काल का अर्थ क्या है
(A) जब विपक्ष का प्रस्ताव मान लिया जाय(B) जब कोई अतिमहत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए उठाया जाए
(C) सुबह और दोपहर के सत्र के मध्य का अंतराल
(D) जब धन विधेयक लोकसभा में पेश किया जाए
यू. एन. ओ. ने 11 जुलाई को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
(A) विश्व जनसंख्या दिवस(B) विश्व संचार दिवस
(C) अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस
भाखड़ा बांध किस नदी पर बना हुआ है?
(A) चेनाब(B) ताप्ती
(C) सतलुज
(D) रावी
पहले जैन तीर्थंकर कौन थे?
(A) महावीर(B) ऋषभ
(C) पारसनाथ
(D) पद्मब्राभ
भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन का सबसे बड़ा क्षेत्र है?
(A) हिमालयी नम शीतोष्ण वन(B) उप-उष्णकटिबंधीय शुष्क सदाबहार वन
(C) उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती वन
(D) उष्णकटिबंधीय गीला सदाबहार वन
कौन सी कोटि BIOS को सर्वोत्तम परिभाषित करती है?
(A) हार्डवेयर(B) मालवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) यूटिलिटि
समुद्री जल का औसतन खारापन होता है
(A) 2.5%(B) 3.0%
(C) 3.5%
(D) 4.0%
निम्नलिखित में से एक गैर-योजना व्यय का सबसे महत्वपूर्ण आइटम कौन सा है
(A) ब्याज का भुगतान(B) रक्षा व्यय
(C) उर्वरक सब्सिडी
(D) सार्वजनिक उद्यमों के लिए ऋण
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया?
(A) मुदलियार आयोग(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
(C) कोठारी आयोग
(D) सर्जेन्ट आयोग
कौन-सा पठार भारत की खनिज “दिल-के-देश’ के रूप में जाना जाता है?
(A) भांडेर पठार(B) छोटा नागपुर पठार
(C) डेक्कन पठार
(D) तिब्बती पठार
फ्रेंच ओपन 2016 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं?
(A) रफैल नाडाल(B) नोवाक डिजोकोवीक
(C) एस. वावरिंका
(D) एण्डी मरे
निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ समुद्र जल से निकाला गया है?
(A) चूना पत्थर(B) बलुआ पत्थर
(C) कोबाल्ट
(D) ब्रोमीन
पश्चिमी विक्षोभ जिस कारण उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होती है, उसका उत्पत्ति स्थल है
(A) काला सागर(B) कैस्पियन सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) अरल सागर
निम्नलिखित में से कौन सबसे प्रमुख वस्त्र निर्माण केन्द्र है?
(A) कर्नाटक(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिसा
(D) असम
टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डेटा संचारण द्वारा इंटरनेट उपलबध के लिए कौन सा प्रौद्योगिकी इस्तेमाल किया जाता है?
(A) ट्रांसमीटर(B) डायोड
(C) युनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(D) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
भारत की बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) तेज और सम्मिलित विकास(B) तेज, शीघ्र और विश्वसनीय सम्मिलित विकास
(C) तेज, विश्वसनीय और अधिक सम्मिलित विकास
(D) तेज, सतत और अधिक सम्मिलित विकास