UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) मॉडल पेपर इन हिदी
UPSSSC द्वारा अभी हाल ही में ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) के लिए नौकरियां निकाली है .अब इसके लाखों उम्मीदवार परीक्षा तैयारी कर रहे है .इसलिए जो उम्मीदवार UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा तैयारी कर रहे है उन्हें इस पोस्ट में ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer), ग्राम पंचायत अधिकारी मॉडल पेपर दिया गया है .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा तैयारी कर रहे ,उनके लिए यह बहुत आवश्यक है .यह मॉडल पेपर परीक्षा पैटर्न के अनुसार हैं तैयार किया गया है और इसमें जो प्रश्न है वह पहले भी परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप अच्छे से याद करें
भाग-1: हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता
1. ‘कर्कश” का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें।
◉ कठोर
◉ विवेकी
◉ मधुर
◉ विन्रम
2. जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो?
◉ इन्दु
◉ इन्द्रजीत
◉ जितेन्द्रिय
◉ कल्पतरु
◉ देववृक्ष
◉ ये सभी
◉ 1849 ई० में
◉ 1826 ई० में
◉ 1827 ई० में
◉ छिद्र
◉ छात्र
◉ छाँह
6. उच्च कुल में पैदा व्यक्ति
◉ सवर्ण
◉ श्रेष्ठ
◉ कुलीन
7. “फूल’ का पर्यायवाची नहीं है?
◉ पुष्प
◉ तनुजा
◉ कुसुम
8. जिस छन्द में चार चरण और प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती है वह कहलाता है?
◉ सोरठा
◉ रोला
◉ चौपाई
9. अविकारी शब्द क्या होता है?
◉ सर्वनाम
◉ अव्यय
◉ विशेषण
10. मन रे तन कागद का पुतला।लागै बूंद बिनसि जाय छिन में,गरब करे क्या इतना॥इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
◉ श्रृंगार रस
◉ करुण रस
◉ शांत रस
11. दिन रात अध्ययन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिये?
◉ अध्ययन्
◉ अध्ध्यन
◉ अद्ध्यन
12. “श्री गणेश’ का विलोम शब्द है?
◉ इति श्री
◉ विनाश
◉ इनमें से कोई नहीं
13. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
◉ 14 सितम्बर
◉ 11 जून
◉ 15 सितम्बर
14. हिन्दी की आदि जननी क्या है?
◉ संस्कृत
◉ अपभ्रंश
◉ प्राकृत
15. किस रस को रसराज कहा जाता है?
◉ हास्य रस
◉ श्रृंगार रस
◉ शांति रस
16. ”ईश्वर तुम्हें दीघार्यु दे”। अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ?
◉ विस्मयवाचक वाक्य
◉ इच्छावाचक वाक्य
◉ निषेधवाचक वाक्य
17. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है?
◉ 34
◉ 33
◉ 36
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ठोकर मार, पटक मत माथा
तेरी राह रोकते पाहन
कुछ भी बन,बस कायर मत बन
ले-देकर जीना, क्या जीना?
कब तक गम के आँसू पीना?
मानवता ने तुझको सींचा
बहा युगों तक खून पसीना!
18. कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यर्थ है?
◉ समझौतावादी
◉ खून-पसीना बहाकर
◉ रुकावटों को ठोकर मारना
19. पाहन शब्द का पर्यायवाची है?
◉ पैर
◉ पत्थर
◉ पर्वत
20. इन पंक्तियों में कायर का अर्थ है?
◉ समझौतावादी
◉ चालाक
◉ दुष्ट
21. ”कुछ भी बन बस कायर मत बन” कवि ने क्यों कहा है?
◉ कुछ भी बनना मुश्किल है।
◉ कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।
◉ कायर मनुष्य अच्छा नहीं होता
22. कवि क्या करने की प्रेरणा दे रहा है?
◉ आत्म समर्पण की
◉ रुकावटों को ठोकर मारने की
◉ कुछ भी न बनने की
◉ द्विगु
◉ द्वन्द्व
◉ कर्मधारय
24. “राजपुत्र” में कौन-सा समास है?
◉ द्विगु
◉ द्वन्द्व
◉ कर्मधारय
25. निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल शब्द को चिन्हित कीजिये।
◉ खेद
◉ कठिनाई
◉ जटिलता