UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) मॉडल पेपर इन हिदी

26. निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल शब्द को चिन्हित कीजिये?

◉ घर
◉ प्रियजन
◉ परिवार
◉ बच्चे
Answer
घर

27. जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं?

◉ संबंध तत्पुरुष
◉ कर्मधारय
◉ अव्ययीभाव
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अव्ययीभाव
निर्देश प्र०सं० (28-30) : निम्न भक्ति काव्य के प्रमुख कवि कौन हैं?
28. दिए गए विकल्पों में से निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि कौन हैं?
◉ सूरदास
◉ कबीर
◉ तुलसीदास
◉ केशव
Answer
कबीर

29. ”पृथ्वीराज रासो’ किस काल की रचना है?

◉ आदिकाल
◉ रीतिकाल
◉ भक्तिकाल
◉ आधुनिक काल
Answer
आदिकाल

30. “कामायनी’ महाकाव्य के रचियता कौन हैं?

◉ सूरदास
◉ प्रेमचंद
◉ जयशंकर
◉ कबीरदास
Answer
जयशंकर

31. भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘‘राजभाषा” के रूप में स्वीकार किया गया है?

◉ अंग्रेजी
◉ उर्दू
◉ हिन्दी
◉ तमिल
Answer
हिन्दी
32. दो वर्षों के मेल से होने वाले विकार या परिवर्तन को कहते हैं?
◉ संधि
◉ समास
◉ उपसर्ग
◉ प्रत्यय
Answer
संधि

33. ”सत्याग्रह’ का सही संधि-विच्छेद है?

◉ सत्या + ग्रह
◉ सत + आग्रह
◉ सत्य + ग्रह
◉ सत्य + आग्रह
Answer
सत्य + आग्रह

34. ”अक्ल का दुश्मन” मुहावरे का अर्थ है?

◉ मित्र
◉ महापंडित
◉ महामूर्ख
◉ शत्रु
Answer
महामूर्ख

35. ”खग जाने खग ही की भाषा” लोकोक्ति का उचित अर्थ, नीचे दिए विकल्पों में से बताइएँ?

◉ पक्षियों की तरह बोलना
◉ पक्षियों की भाषा न जानना
◉ पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
◉ समान प्रवृत्ति वाले लोग एक-दूसरे को सराहते हैं
Answer
समान प्रवृत्ति वाले लोग एक-दूसरे को सराहते हैं

36. “मिठास’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग है?

◉ मीठा
◉ ठास
◉ आस
◉ प्यास
Answer
आस

37. नीचे दिए गये वाक्य के पहले और अंतिम भाग को क्रमशः (1) और (6) की संख्या दी गई है इनके बीच के अंशों को चार भागों में बांट कर (य), (र), (ल) तथा (व) की संख्या दी गई हैं। ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं। इन चारों को उचित क्रम में लगाए ताकि एक सही वाक्य बन सके। (1) जिस प्रकार (य) दहकना है उसी प्रकार (र) उसके स्वभाव का (ल) मनुष्य का धैर्य (व) अग्नि का धर्म (6) पर्याय होना चाहिये।

◉ र ल य व
◉ व य र ल
◉ व य ल र
◉ ल य व र
Answer
व य ल र

38. हिन्दी शब्दकोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है?

◉ क
◉ छ
◉ त्र
◉ ज्ञ
Answer

39. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?

◉ सर्वोतम
◉ संसरिक
◉ सच्चिदानन्द
◉ कीर्ती
Answer
सच्चिदानन्द

40. दिवसावसान का समय मेघमय आसमान से उतर रही है। वह संध्या-सुन्दरी परी सी धीरे-धीरे-धीरे इन पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?

◉ रूपक
◉ उपमा
◉ श्लेष
◉ मानवीकरण
Answer
मानवीकरण

41. उपसर्ग का प्रयोग होता है?

◉ शब्द के आदि में
◉ शब्द के मध्य में
◉ शब्द के अन्त में
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
शब्द के आदि में

भाग-2: सामान्य जानकारी

42. निमोनिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
◉ फेंफड़े
◉ क्लोम
◉ यकृत
◉ आंत
Answer
फेंफड़े

43. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल की कम्प्यूटर फाइल को किस प्रकार नाम दिया जाता है?

◉ .Doc
◉ .Xls
◉ .Pmt
◉ .Xml
Answer
.Xls

44. कम्प्यूटर में निम्न में से कौन सी इनपुट डिवाइस नहीं हैं?

◉ माउस
◉ प्रिंटर
◉ की-बोर्ड
◉ स्कैनर
Answer
प्रिंटर

45. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाये गये किस अभियान के लिये दर्ज किया गया?

◉ स्वच्छ भारत
◉ क्लीन यू.पी. ग्रीन यू. पी.
◉ वन रक्षण
◉ बाघ बचाओं
Answer
क्लीन यू.पी. ग्रीन यू. पी.

46. 46. किस शहर को अभी तक “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित नहीं किया गया है?

◉ जींद
◉ करनाल
◉ अलीगढ़
◉ मुज्जफरनगर
Answer
अलीगढ़

47. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय व अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे?

◉ चक्रवती राजगोपालचारी
◉ लार्ड माउण्ट बैटन
◉ नरसिम्हा चारी
◉ रामास्वामी सी. आर.
Answer
चक्रवती राजगोपालचारी

48. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन सा है?

◉ पद्म श्री
◉ पद्म विभूषण
◉ अशोक चक्र
◉ भारत रत्न
Answer
भारत रत्न

49. पंडित शिवकुमार शर्मा का सम्बन्ध संगीत के किस वाद्य से है?

◉ तबला
◉ शहनाई
◉ सारंगी
◉ सन्तूर
Answer
सन्तूर

50. आधुनिक हिन्दी साहित्य का पिता किसे माना जाता है?

◉ मुंशी प्रेमचंद
◉ भारतेन्दु हरीशचन्द्र
◉ भीष्म साहनी
◉ देवकी नंदन पंत
Answer
भारतेन्दु हरीशचन्द्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top