UPPSC GIC Lecturer Model Paper In Hindi
यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता मॉडल पेपर – UPPSC द्वारा GIC Lecturer के लिए नौकरियां निकली गई थी .और अब इसकी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है . इसलिए UPPSC GIC Lecturer की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Model Question Paper को देखने चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको UPPSC GIC Lecturer Model Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर UP GIC Lecturer के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है
अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए मनुष्य को प्रतिदिन कम-से-कम कितने समय व्यायाम करना जरूरी है?
(A) 10 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 40 मिनट
व्यक्ति के बहुमुखी विकास में शामिल है
(A) शारीरिक और मानसिक विकास
(B) सामाजिक और भावनात्मक विकास
(C) नैतिक और आध्यात्मिक विकास
(D) उपर्युक्त सभी
सोशियोग्राम …………. की माप करने का एक साधन है।
(A) सहयोग
(B) टीम संतुष्टि
(C) कार्य अभिविन्यास
(D) समूह के सदस्यों के बीच संबंधन और आकर्षण
Answer
समूह के सदस्यों के बीच संबंधन और आकर्षण
किसी व्यक्ति की उचित निर्णय लेने और आलोचनात्मक दृष्टि से विचार करने की क्षमता …………. समझदारी कहलाती है।
(A) बौद्धिक
(B) आध्यात्मिक
(C) भावनात्मक
(D) सामाजिक
‘पिकनिक’ (Pyknic) शरीर का एक प्रकार है, इसे किसने वर्गीकृत किया है?
(A) शेल्डन
(B) क्रेचमर
(C) बूचर
(D) थॉर्नडाइक
ऐसा कार्य, शरीर कार्य करने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा से कम मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है, ……….. के रूप में जाना जाता है।
(A) अवायवीय कार्य
(B) वायवीय कार्य
(C) अर्ध कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
खो-खो के खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(A) 7
(B) 9
(C) 11
(D) 12
एक प्रशिक्षित व्यक्ति में आप क्या देख सकते हैं
(A) उच्च नब्ज-दर
(B) धीमा स्वास्थ्य लाभ
(C) धीमी थकावट
(D) धीमी चाल
स्कीन फोल्ट कैलिपर मापता है
(A) शरीर की चरबी
(B) शरीर की ऊंचाई
(C) शरीर का भार
(D) शरीर की श्वसन दर
पेशी खिंचाव का क्या कारण होता है?
(A) अच्छा लचीलापन
(B) पर्याप्त गर्माहट
(C) अत्यधिक प्रशिक्षण
(D) संतुलित आहार
मालिश क्या है?
(A) व्यायाम
(B) आदत
(C) शौक
(D) वैज्ञानिक कला और हस्तकौशल
Answer
वैज्ञानिक कला और हस्तकौशल
हम ‘स्टॉप-बोर्ड कहाँ देख सकते हैं?
(A) भाला फेंकना
(B) गोला फेंकना
(C) चक्का फेंकना
(D) ऊंची कूद
जब . 90Th228, 83Bi212 में परिवर्तित होता है, तो उत्सर्जित α तथा β-कणों की संख्या क्रमशः होगी
(A) 8α,7β
(B) 4α, 7β
(C) 4α, 4β
(D) 4α , 1β
एक छोटी छड़ चुम्बक को दक्षिण ध्रुव से भौगोलिक उत्तर दिशा में रखा गया। चुम्बक के केन्द्र से 20 सेमी की दूरी पर उदासीन बिन्दु स्थित है, यदि BA = 0.3 x 10-4 वेबर/मी2 हो, तब चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण होगा
(A) 9.0 amp x cm
2(B) 0.9 amp x cm
2(C) 1.2 amp x cm
2(D) 2.25 amp x cm
2रेडियोऐक्टिव तत्व के परमाणुओं का 6 दिन में 7/8 भाग क्षय होता है, तो 10 दिनों में कितना भाग क्षय होगा?
(A)
77/
80(B)
71/
80(C)
31/
32(D)
15/
16एक चुम्बक को तीव्रता 0.1 x 10-5 वेबर/ मी वाले चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर यह प्रति मिनट 40 दोलन करती है। एक अन्य स्थान पर यह 2.5 सेकण्ड में एक कम्पन्न पूरा करती है। इस स्थान पर पृथ्वी के क्षैतिज चुम्बकीय क्षेत्र का मान क्या होगा?
(A) 0.25 x 10
-6 टेस्ला
(B) 0.36 x 10
-6 टेस्ला
(C) 0.66 x 10
-8टेस्ला
(D) 1.2 x 10
-6 टेस्ला
एक रेडियोधर्मी पदार्थ 40 दिनों में अपनी प्रारम्भिक अवस्था का 1/6 भाग रह जाता है। इस पदार्थ की अर्द्ध-आयु होगी
(A) 2.5
(B) 5
(C) 10
(D) 20
एक छोटे छड़ चुम्बक की निग्राहिता (coercivity) 4 x 103 ऐम्पियर/मिनट है। इसे अचुम्बकित करने के लिए 1 मी लम्बाई तथा 500 चक्कर वाली परिनालिका में प्रवेश कराया जाता है। परिनालिका से गुजरने वाली धारा का मान होगा
(A) 2.5 ऐम्पियर
(B) 5 ऐम्पियर
(C) 8 ऐम्पियर
(D) 10 ऐम्पियर
यदि L, C और R क्रमशः प्रेरण, धारिता और प्रतिरोध को प्रदर्शित करते हैं, तो C2LR का विमीय सूत्र होगा
(A) [ML
-2T
-11
0]
(B) [M
0L
0T
31
0]
(C) [M
-1L
-2T
-6l
2]
(D) [M
0L
0T
01
0]
एक वस्तु मूल बिन्दु से X-अक्ष के परितः घूमना आरम्भ करती है, तथा (4r3-2t) मी/ से का वेग प्राप्त करती है। जहाँ । सेकण्ड में है। कण का त्वरण क्या होगा, जबकि कण मूल बिन्दु से 2 मी दूर है?
(A) 28 मी/से
2(B) 22 मी/से
2(C) 12 मी/से
2(D) 10 मी/से
2जब संचायक परिवर्तन होता है, तो विद्युत धारा के वाहक हैं
(A)H
+ तथा So
2-4(B) छिद्र
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) प्रोटॉन
एक अनुप्रस्थ काट वाले तार में धारा, माध्य विचलन वेग v से गति करते मुक्त इलक्ट्रानों के कारण प्रवाहित होती है। यदि समान पदार्थ से बने परन्तु दुगनी त्रिज्या के तार में समान धारा प्रवाहित होती है, तब माध्य विचलन वेग क्या होगा?
(A)
v/
4(B)
v/
2(C) v
(D) 2v
4 मी3 जल, 20 मी ऊचाई पर एक टंकी में 2 x 105 न्यूटन/मी2 दाब पर पम्प किया जाता है। मोटर द्वारा किया गया कार्य है (बाह्य दाब = 105 न्यूटन/मी2)
(A) 8 x 10
5 जूल
(B) 16 x 10
5जूल
(C) 12 x 10
5जूल
(D) 32 x 10
5जूल
निम्नलिखित में कौन-सा समूह ‘खरीफ फसलों’ का है?
(A) धान, ज्वार, बाजरा, चना
(B) मसूर, जौ, ज्वार, मूंगफली
(C) मक्का, तिल, कपास, बाजरा
(D) अलसी, तिल, मसूर, मूंगफली
Answer
मक्का, तिल, कपास, बाजरा
ढालू खेत में जुताई की जानी चाहिए-
(A) ढाल के समानान्तर
(B) ढाल के विपरीत
(C) दोनों तरफ से
(D) उपर्युक्त सभी सत्य है
धान का ‘खैरा रोग’ किसके छिड़काव से नियंत्रित किया जा सकता है-
(A) कॉपर सल्फेट
(B) मैंगनीज सल्फेट
(C) बोरेक्स
(D) जिंक सल्फेट
एक हरे चारे को बिना इसके तत्वों एवं मूल हरे रंग के ह्रास के सुखाया गया है, इसको निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) स्वायलेंज
(B) हे
(C) साइलेज
(D) सूखा चारा
निम्न खलियों में से कौन-सी दुधारू पशुओं के लिए सबसे अच्छी समझी जाती है?
(A) साल-सीड खली
(B) नीम की खली
(C) सरसों की खली
(D) मूंगफली की खली
रोग जनकों के आधार पर ‘कण्डुवा रोग’ इस वर्ग का रोग हैं-
(A) फफूंदी
(B) विषाणु
(C) जीवाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
एच.टी.एस.टी. दुग्ध पाश्चुरीकरण की विधि में दूध को गर्म करते हैं-
(A) 63°C पर 30 मि. के लिए
(B) 72°C पर 20 मि. के लिए
(C) 72°C पर 15 सेकेण्ड के लिए
(D) 72°C पर 20 सेकेण्ड के लिए
Answer
72°C पर 15 सेकेण्ड के लिए
एक ही खेत में एक ही समय में एक से अधिक फसलें उगाने को कहते हैं-
(A) बहुफसली खेती
(B) विशिष्ट खेती
(C) मिश्रित फसलों की खेती
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मिश्रित फसलों की खेती
भारत सरकार के पौध-संरक्षण सलाहकार का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली में
(B) कोलकाता में
(C) चेन्नई में
(D) फरीदाबाद में
यूरिया में बाईयूरेट का मानक स्तर है-
(A) 2.5%
(B) 2.0%
(C) 1.5%
(D) 1.0
क्षारीय ऊसर भूमि में धान के पौधों की रोपाई के लिये उचित उम्र होती है-
(A) 21-25 दिन
(B) 25-30 दिन
(C) 35-40 दिन
(D) 40-50 दिन
अच्छे साइलेज का pH (पी.एच.) मान होना चाहिए-
(A) 3.5 से 4.2
(B) 4.2 से 4.5
(C) 4.5 से 5.0
(D) 5.0 से 5.5
‘अन्त्योदय योजना’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) शहरी गरीबी दूर करना
(B) अनुसूचित जातियों के स्तर में सुधार लाना
(C) अल्पसंख्यकों को उन्नत करना
(D) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना
Answer
गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना
घी को दानेदार बनाने के लिए पशुओं को कौन-सी खली खिलायी जाती है?
(A) बिनौले की खली
(B) अलसी की खली
(C) नारियल की खली
(D) सरसों की खली
निम्नलिखित सूक्ति किस रचना से ली गई?
‘एष क्रीडति कूपयन्त्रघटिका न्यायप्रसक्तो विधिः।।’
(A) अभिज्ञान शाकुन्तलम्
(B) स्पप्नवासवदत्तम्
(C) मृच्छकटिकम्
(D) रत्नावली
मृच्छकटिकम् का नायक कौन है?
(A) शकार
(B) दुर्योधन
(C) संवाहक
(D) चारूदत्त
‘मृच्छकटिकम्’ की कथा किसमें समायोजित है?
(A) उद्योत
(B) सर्ग
(C) अङ्क
(D) उच्छ्वास
“आ परितोषाद् विदुषां न साधु मन्ये प्रयोगविज्ञानम् वलवदापि शिक्षितानामात्मन्यप्रत्ययं चेतन।।’ यह श्लोक किस काव्य का है?
(A) उत्तररामचरितम्
(B) अभिज्ञान शाकुन्तलम्
(C) किरातार्जुनीयम्
(D) शिशुपालवधम्
Answer
अभिज्ञान शाकुन्तलम्
धीवर प्रसंग ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ के किस अङ्क में है
(A) तृतीयः
(B) पञ्चमः
(C) षष्ठः
(D) सप्तमः
‘अविश्रमोऽयं लोकतन्त्राधिकारः’ इस उक्ति से युक्त नाटक है
(A) मुद्राराक्षसम्
(B) अभिज्ञान शाकुन्तलम्
(C) मृच्छकटिकम्
(D) इसमें कोई नहीं
Answer
अभिज्ञान शाकुन्तलम्
‘पञ्चीकरण’ का निरूपण करता है
(A) न्याय
(B) वेदान्त
(C) सांख्य
(D) वैशेषिक
‘तत्त्वमसि’ है
(A) ब्रह्मवाक्य
(B) अनुभववाक्य
(C) महावाक्य
(D) आचार्यवाक्य
‘पुत्तलिका-नृत्य’ से संस्कृत-नाटक की उत्पत्ति मानने वाला विद्वान है-
(A) डॉ. कीथ
(B) डॉ. कोनो
(C) डॉ. पिशेल
(D) डॉ. हर्टल
‘ओदनं भुञ्जानो विषं भुक्ते’ उदाहरण है-
(A) अभुक्त्यर्थस्यन
(B) तथायुक्तंचानीप्सितम्
(C) अनुर्लक्षणे
(D) हेतौ
Answer
तथायुक्तंचानीप्सितम्
‘हरिमभिवर्तते। ‘वाक्य में’ हरिम्’ में द्वितीय विभक्ति का कारण है
(A) कर्मत्व अनभिहितत्व
(B) अनभिहीतत्व
(C) ‘अभि’ का प्रयोग
(D) ईप्सितत्व
‘सह’ के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) षष्ठी
रूपकों में स्त्रियों की भाषा होती है
(A) संस्कृत
(B) संस्कृत और प्राकृत
(C) प्राकृत
(D) शौरसेनी
इस पोस्ट में आपको UPPSC GIC Lecturer Solved paper UPPSC GIC Lecturer Previous Year Papers With Answer UPPSC GIC Lecturer Previous Question Paper UPPSC GIC Lecturer Question Paper In Hindi यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर एग्जाम पेपर UPPSC GIC व्याख्याता मॉडल पेपर्स uppsc gic lecturer exam paper gic lecturer solved paper pdf uppsc gic lecturer previous year question papers pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.