UPPSC GIC Lecturer की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
Questions asked in UPPSC GIC Lecturer Exam – जो उम्मीदवार UPPSC GIC Lecturer के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में UPPSC GIC Lecturer के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो UPPSC GIC Lecturer की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा कीUPPSC GIC Lecturer के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में UPPSC GIC Lecturer Previous Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
शारीरिक शिक्षा क्या है?
(A) शारीरिक शिक्षा
(B) शारीरिक प्रशिक्षण
(C) शारीरिक निष्पादन
(D) इनमें से कोई नहीं
फिटनेस क्या है?
(A) किसी की अंतः शक्तियों की क्षमता
(B) धनी
(C) स्वस्थ
(D) छरहरा बदन
Answer
किसी की अंतः शक्तियों की क्षमता
स्वास्थ्य के लिए अच्छा पोषण क्यों जरूरी है?
(A) केवल शारीरिक विकास
(B) सर्वांगीण विकास
(C) केवल मानसिक विकास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हृदय के निर्गत (ouput) का सामान्य मान क्या है?
(A) 5.04 लीटर/मिनट
(B) 5.50 लीटर/मिनट
(C) 6.00 लीटर/मिनट
(D) 4.50 लीटर/मिनट
पुरुष त्रिकूद में टेक ऑफ बोर्ड और अखाड़े के बीच की दूरी होती है-
(A) 8 मी.
(B) 10 मी.
(C) 11 मी.
(D) 13 मी.
निम्नलिखित में से किस खाद्य पदार्थ में एक संतुलित आहार के लगभग सभी तत्व निहित होते हैं?
(A) मांस
(B) दूध
(C) दालें
(D) मछली
‘शिवान्थी गोल्ड कप’ किस खेल से संबंध रखता है?
(A) वॉलीबॉल
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट
जब एक प्रक्षेपी को 15° का कोण बनाकर प्रक्षेपित किया जाता है, तो वह क्षैतिज के साथ 1.5 किमी तक जाता है। यदि प्रक्षेपी को 45° कोण बनाकर प्रक्षेपित किया जाए, तो यह कितनी दूरी तय करेगा?
(A) 1.5 किमी
(B) 3.0 किमी
(C) 6.6 किमी
(D) 0.75 किमी
बल आघूर्ण (torque) का विमीय सूत्र है
(A) [ML°T
-2]
(B) [MLT
-1]
(C) [MLT
-2‘]
(D) [ML
2T
-2]
एक गुटका खुरदरे तल पर रखा है। गुटके तथा तल के बीच घर्षण नियतांक ॥ है। गुटके को mg बल द्वारा खींचा जाता है। यह बल 0 कोण के साथ घन की भुजा के लम्बवत् कार्य करता है। टुकड़े का द्रव्यमान m है। गुटके को तल के सापेक्ष खींचा जा सकता है यदि cot 0/2 –
(A) >µ
(B) =µ
(C)
(D)
µ/
6एक ट्राली जिसका द्रव्यमान 20 किग्रा है, 20 मी/से के वेग से 5 किग्रा अनाज को क्षैतिज, चिकने तथा सीधे पथ पर ले जाती है। यदि गेहूँ तली के छिद्र से 0.2 किग्रा/से की दर से समय 1= 0 पर निकलना शुरू करता है तब समय t= 10 पर ट्राली की गति क्या होगी?
(A) 20 मी से
-1(B) 25 मी से
-1(C) 15 मी से
-1(D) 13.3 मी से
-1एक लिफ्ट पम्प 200 वोल्ट तथा 10 ऐम्पियर पर कार्य करता है। यह पम्प 4°C पर औसतन ऊँचाई 15 मी पर स्थिर 3 मी x 2 मी x 1 मी आयतन वाले टैंक का भरता है। यदि g = 10 मी से-2और पम्प की क्षमता 75% हो, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(A) 10 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 24 मिनट
(D) 28 मिनट
घनत्वों ρ1 व ρ2 के दो पदार्थों को समान आयतन में मिलाया जाता है और मिश्रण का आपेक्षिक घनत्व 4 है। जब उन्हें समान द्रव्यमान में मिलाया जाता है, तो मिश्रण का आपेक्षिक घनत्व 3 होता है। ρ1 व ρ2 का मान होगा
(A) ρ
1 = 6 तथा ρ
2 = 2
(B) ρ
1 = 3 तथा ρ
2 = 5
(C) ρ
1 = 12 तथा ρ
2=4
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
फास्फेटिक एवं पोटैशिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं?
(A) बुआई के समय मूल खाद के रूप में
(B) खड़ी फसल में बिखेरकर
(C) फसल में कई बार देकर
(D) पर्णाव छिड़काव के रूप में
Answer
बुआई के समय मूल खाद के रूप में
भदावरी भैंस का उत्पत्ति स्थान है-
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
हरी खाद विस्थापित कर सकता है-
(A) 60 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
(B) 100 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
(C) 150 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
(D) 200 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
Answer
60 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
भारत के गोवंशीय पशुओं में सर्वोत्तम द्विकाजी नस्ल है-
(A) थारपारकर
(B) अमृतमहल
(C) हरियाणा
(D) काकरेज
मशरूम सम्बन्धित है-
(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) फफूंद से
(D) शैवाल से
पशुओं में चीचड़ी बुखार का रोग होता है-
(A) विषाणु द्वारा
(B) जीवाणु द्वारा
(C) प्रोटोजोआ द्वारा
(D) इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं
नील-हरित शैवाल काम करते हैं, इस फसल में-
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) धान
(D) मटर
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग पशुओं में विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है?
(A) गलघोटू
(B) पोकनी
(C) क्षय रोग
(D) थनैला
Ansपोकनी
[/su_spoiler]
सरसों के तेल में तीखापन का कारण होता है-
(A) अमीनी एसिड
(B) इरुसिक एसिड
(C) ग्लूकोसिलेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
अरहर में दाना एवं लकड़ी का औसत अनुपात होता है-
(A) 1 : 2
(B) 1 : 3-4
(C) 1 : 6-8
(D) 1 : 10-12
‘अभवत्’ रूप है
(A) लङ् प्र.पु. एकवचन
(B) लङ् म.पु., बहुवचन
(C) लुङ् प्र.पु. एकवचन
(D) लुङ, म.पु., बहुवचन
मिल् सङ्गमे का लट् लकार अन्यपुरुष एक वचन का रूप है
(A) मिलति
(B) मिलते
(C) दोनों नहीं
(D) दोनों ही
‘पौर्वशालः’ का विग्रह है
(A) शालायाः पूर्वम्
(B) पौर्व एवं शालः
(C) पूर्वा शाला यस्य सः
(D) पूर्वस्यां शालायां भवः
Answer
पूर्वस्यां शालायां भवः
‘द्वियमुनम्’ में समास है
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
‘पठितवत्’ में प्रत्यय है
(A) क्तवतु
(B) वतुप्
(C) क्त
(D) मतुप्
‘भीत्रार्थानां भयहेतुः’ सूत्र से संबद्ध है
(A) करण
(B) अपादान
(C) संप्रदान
(D) कर्म
‘पितरौ’ में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
‘कामी स्वतां पश्यति’ यह सूक्ति है
(A) दुष्यन्त की
(B) कण्व की
(C) शकुन्तला की
(D) दुर्वासा की
‘विक्रमोर्वशीयम्’ है
(A) चम्पूकाव्य
(B) खण्डकाव्य
(C) नाटक
(D) त्रोटक……
‘मेघदूतम्’ किस प्रकार की रचना है
(A) महाकाव्य
(B) उपन्यास
(C) खण्डकाव्य
(D) चम्पू काव्य
‘मम्मट’ के अनुसार काव्य-प्रयोजन नहीं है
(A) प्रतिभा
(B) यश
(C) अर्थ
(D) अनिष्ट-नाश
‘अर्थो सत्यर्थभिन्नानां वर्णानां सा पुनः श्रुतिः’ किस अलंकार से संबंधित है –
(A) यमक
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) उपमा
इस पोस्ट में आपको UP Lecturer Question Papers UPPSC GIC Lecturer Previous Question Paper uppsc gic lecturer previous year question papers biology Uttar Pradesh GIC Lecturer Solved Question Paper UP GIC प्रवक्ता (Lecturer) Solved Exam Paper UPPSC GIC Lecturer एग्जाम पेपर UPPSC जीआईसी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता प्रैक्टिस सेट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Nice
Yes