UP TGT में पूछे जाने वाले Sanskrit के बेहद जरूरी सवाल, इन्हें जरुर पढ़े

माहेश्वरसूत्रों में चौथा सूत्र है
(A) ऐ औच्
(B) हयवरट्
(C) रवफद्दठथचरतव्
(D) हल्
Answer
ऐ औच्
सिद्धान्त कौमुदी का रचनाकार कौन है?
(A) पाणिनि
(B) पतञ्जलि
(C) भहोजिदीक्षित
(D) वरदराजाचार्य
Answer
भहोजिदीक्षित
स्वरों के व्यवधान के बिना आये हुए व्यंजनों की क्या संज्ञा होती है?
(A) पदम्
(B) सन्धिः
(C) संहिता
(D) संयोगः
Answer
संयोगः
वृद्धि सन्धि विधायक सूत्र है
(A) वृद्धिरेचि
(B) वृद्धिरादैच
(C) एङ: पदान्तादति
(D) एङिपररूपम्
Answer
वृद्धिरेचि
पितुः + इच्छा में सन्धि होने पर-
(A) पितोच्छा शब्द बनेगा
(B) पित्वोच्छा शब्द बनेगा
(C) पितुरिच्छा शब्द बनेगा
(D) पितुः इच्छा ही रहेगा
Answer
पितुरिच्छा शब्द बनेगा
हरिः + शेते में सन्धि होने पर कौन-सा रूप बनेगा?
(A) हरिस्ते
(B) हरिष्शेते
(C) हरिश्शेते
(D) हरिशेते
Answer
हरिश्शेते
निम्नलिखित किस स्थिति में ‘ष्टुना ष्टुः’ सूत्र प्रयुक्त होगा-
(A) आ + उष्णम्
(B) रामस् + चिनोति
(C) तत् + टीका
(D) वाक् + हरिः
Answer
रामस् + चिनोति
सन् + षष्ठः = सन्षष्ठ। इस उदाहरण में किस सूत्र का नियम प्रयुक्त होगा?
(A) शात्
(B) ष्टुनाष्टुः
(C) तो:षि
(D) न पदान्ताटोरनाम्
Answer
तो:षि
एतत् + मुरारिः सन्धि में किस सूत्र की प्रवृत्ति होती है?
(A) मोऽनुस्वारः
(B) यरोऽनुनासिकेऽनुनासिको वा
(C) न पदान्ताटोरनाम्
(D) तोर्लि
Answer
यरोऽनुनासिकेऽनुनासिको वा
‘क:+अत्र’ का सन्धि रूप है-
(A) को अत्र
(B) कोऽत्र
(C) कः अत्र
(D) क अत्र
Answer
कोऽत्र
‘मनीषा’ में सन्धि है-
(A) पररूप
(B) प्रकृतिभाव
(C) पूर्वरूप
(D) दीर्घ
Answer
पररूप
‘सखि’ शब्द, द्वितीया विभक्ति, एकवचन का रूप होगा-
(A) सखिम्
(B) सखीन्
(C) सखी
(D) सखायम्
Answer
सखिम्
निम्नलिखित वर्गों में केवल पुल्लिङ्ग शब्द किस वर्ग में है?
(A) सखा, हरिः दारा
(B) महिमा, सविता अञ्जलिः
(C) शमसय, भार्या, सीता
(D) मधुरम, अम्रस्य फलम्
Answer
सखा, हरिः दारा
‘माता’ रूप का मूल शब्द-
(A) अकारान्त है
(B) अकारान्त है
(C) इकारान्त है
(D) ऋकारान्त है
Answer
ऋकारान्त है
सर्वनाम शब्द ‘इदम्’, स्त्रीलिङ्ग, षष्ठी विभक्ति बहुवचन का रूप होगा-
(A) एषाम्
(B) एतेषाम्
(C) एतासाम्
(D) आसाम्
Answer
आसाम्
निम्नलिखित में चतुर्थी विभक्ति का एक वचन का कौन-सा रूप है?
(A) भानौ
(B) ज्ञाने
(C) दघ्ने
(D) हरे
Answer
दघ्ने
‘अप्’ = (जल) शब्द के रूप कितने वचनों में चलते हैं?
(A) केवल एकवचन
(B) केवल बहुवचन ।
(C) केवल द्विवचन
(D) एकवचन और द्विवचन
Answer
एकवचन और द्विवचन
असौ-अमू-अमी- ये किस प्रातिपादिक के रूप है?
(A) इदम् शब्द के पुल्लिङ्ग के
(B) अदस् शब्द के पुल्लिङ्ग के
(C) इदम् शब्द के स्त्रीलिङ्ग के
(D) इदम् शब्द के नपुंसकलिङ् के
Answer
अदस् शब्द के पुल्लिङ्ग के
निम्नलिखित वर्गों में चतुर्थी विभक्ति के रूप किस वर्ग में है?
(A) कः, का
(B) तम्, ताम
(C) तस्याम्, तस्याः
(D) तस्मै, ताम्यः
Answer
तस्मै, ताम्यः
निम्नलिखित में से स्त्रीलिङ्ग तृतीया विभक्ति का रूप कौन-सा है?
(A) नद्यः
(B) रमया
(C) धेनोः
(D) स्त्रियै
Answer
रमया
सर्वनाम शब्द ‘तत्’, पुल्लिङ्ग, प्रथमा विभक्ति, बहुवचन का रूप होगा-
(A) तानि
(B) ताः
(C) ते
(D) तैः
Answer
ते
‘युष्मद्’ सर्वनाम शब्द, पंचमी विभक्ति, बहुवचन का रूप होगा-
(A) युष्मत्
(B) युष्मम्यम्
(C) युष्माभिः
(D) युष्मात्
Answer
युष्मत्
‘भू’ धातु का ‘भवत’ रूप-
(A) विधिलिङ्ग लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन का है
(B) लोट् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन का है
(C) लङ् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन का है
(D) लोट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन का है
Answer
लोट् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन का है
चुर् धातु का ‘चोरयतम्’ रूप-
(A) लट् लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन है।
(B) लोट् लकार, मध्यम पुरुष द्विवचन है।
(C) विधि लङ् लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन है।
(D) लङ् लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन है।
Answer
लोट् लकार, मध्यम पुरुष द्विवचन है।
‘लभ’ धातु लट्लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन में रूप होगा-
(A) लभेत
(B) लभेते
(C) लभते
(D) लभति
Answer
लभते

इस पोस्ट में UP TGT Sanskrit Previous Year Question Paper UP TGT संस्कृत इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन UP TGT Sanskrit Mock Test 2022 up tgt sanskrit solved paper up tgt sanskrit grammar objective questions pdf UP TGT Sanskrit previous year paper Important Sanskrit questions for TGT UP TGT संस्कृत के महत्वपूर्ण प्रश्न यूपी टीजीटी 2022 संस्कृत में पूछे जाने वाले सवाल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top