UP TGT Sanskrit एग्जाम में आने वाले प्रश्न

‘सम्पत्स्यन्ते कतिपयदिनस्थायिहंसा दशार्णा”-इस श्लोकांश में दशार्णा’ है एक-
(A) देश
(B) पर्वत
(C) नदी
(D) यक्ष
Answer
देश
अव्ययीभाव समास की सिद्धि होने पर सम्पूर्ण पद हो जाता है
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुलिंग
(C) क्लीवलिंग
(D) तीनों लिंग
Answer
क्लीवलिंग
‘विष्णोः पश्चात्’ का सम्पूर्ण पद है
(A) अनुविष्णु
(B) उपविष्णु
(C) उपविष्णवे
(D) अनुविष्णोः
Answer
अनुविष्णु
‘निर्मक्षिकम्’ में समास है
(A) नञ समास
(B) द्वितीया तत्पुरुष
(C) सप्तमी तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
Answer
अव्ययीभाव
‘नखभिन्नः’ में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तृतीया तत्पुरुष
(C) पंचमी तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
Answer
तृतीया तत्पुरुष
षष्ठी तत्पुरुष युक्त समास है
(A) दूरादांगतः
(B) राजपुरुषः
(C) कुम्भमृत्तिका
(D) शंकुखण्ड
Answer
राजपुरुषः
समास में प्रथम शब्द संख्यावाचक हो तो वह द्विगु होगा जब दूसरा शब्द हो
(A) संज्ञा
(B) अव्यय
(C) विशेषण
(D) उपसर्ग
Answer
संज्ञा
‘पीताम्बर’ में समास है
(A) बहुब्रीहि
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) पंचमी तत्पुरुष
Answer
बहुब्रीहि
‘बालक’ शब्द का द्वितीया बहुवचन का रूप है
(A) बालकाः
(B) बालकान्
(C) बालकेन्
(D) बालकै
Answer
बालकान्
‘कवि’ शब्द का पंचमी एकवचन का रूप है
(A) कवेः
(B) कवीन्
(C) कवये
(D) कवी
Answer
कवेः
‘सुधियम्’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
Answer
द्वितीया
‘पंचमी’ विभक्ति में ‘भानु’ का सही रूप होगा-
(A) भावने
(B) भानू
(C) भानुना
(D) भानोः
Answer
भानोः
‘स्वयम्भुवि’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
Answer
सप्तमी
‘फलानाम’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
Answer
षष्ठी
षष्ठी विभक्ति में ‘दधि’ का सही रूप होगा-
(A) दध्नोः
(B) दधीनि
(C) ददिभ्यः
(D) दधना
Answer
दध्नोः
‘अभिनिविशश्च’ सूत्र है
(A) करण कारक का
(B) कर्म कारक का
(C) सम्प्रदान कारक का
(D) अपादान कारक का
Answer
कर्म कारक का
‘अमितः’ के योग में विभक्ति होती है
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) पंचमी
Answer
द्वितीया
तृतीया विभक्ति तब होती है, जब-
(A) काल अर्थ द्योतित हो
(B) हीन अर्थ द्योतित हो
(C) अनादर अर्थ द्योतित हो
(D) क्रय-विक्रय अर्थ द्योतित हो
Answer
काल अर्थ द्योतित हो
‘येनांगविकारः’ सूत्र है-
(A) करण कारक का
(B) कर्म कारक का
(C) सम्प्रदान कारक का
(D) अपादान कारक का
Answer
करण कारक का
“बालकाय मोदका रोचन्ते” वाक्य में ‘बालकाय’ है-
(A) द्वितीया विभक्ति में
(B) तृतीया विभक्ति में
(C) चतुर्थी विभक्ति में
(D) पंचमी विभक्ति में
Answer
चतुर्थी विभक्ति में
जब ‘क्रुध् तथा ‘द्रुह’ उपसर्ग सहित हो तो जिसके प्रति क्रोध या द्रोह किया जाता है वह होता है-
(A) कर्म संज्ञा वाला
(B) करण संज्ञा वाला
(C) सम्प्रदान संज्ञा वाला
(D) अपादान संज्ञा वाला
Answer
कर्म संज्ञा वाला
अपादान कारक मूलतः प्रयुक्त होता है-
(A) संयोग के अर्थ में
(B) वियोग के अर्थ में
(C) पराजित करने के अर्थ में
(D) दया करने के अर्थ में
Answer
वियोग के अर्थ में
‘धातु’ होता है-
(A) दो प्रकार का
(B) तीन प्रकार का
(C) चार प्रकार का
(D) पाँच प्रकार का
Answer
तीन प्रकार का
‘आसन्न भविष्य’ के लिये प्रयुक्त होता है-
(A) लिट
(B) लुट
(C) लुट
(D) लङ्
Answer
लुट
‘भू’ धातु का रूप लोट् लकार मध्यम पुरुष एक वचन में होगा-
(A) भव
(B) भवः
(C) अभवः
(D) अभवम्
Answer
भव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top