UP TGT Sanskrit एग्जाम में आने वाले प्रश्न

उत्तररामचरितम् में पात्रों की संख्या है
(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 26
Answer
26
उत्तररामचरितम् में वर्णित तमसा और मुरला हैं
(A) सीता की सखियाँ
(B) दो नदियाँ
(C) लव कुश की परिचारिकाएँ
(D) राक्षसियाँ
Answer
दो नदियाँ
उत्तररामचरितम् नाटक के तृतीय अंक में प्रधान रस है
(A) करुण
(B) वीर
(C) शृंगार
(D) वीभत्स
Answer
करुण
‘छायांक’ उत्तररामचरितम् का कौन-सा अंक है?
(A) चतुर्थ
(B) द्वितीय
(C) पंचम
(D) तृतीय
Answer
तृतीय
“इदृशानां विपाकोडपि जायते परमाद्भुतः” यह कथन है
(A) मुरला का
(B) तमसा का
(C) गोदावरी का
(D) लोपामुद्रा का
Answer
मुरला का
‘विपाक’ शब्द का अर्थ है
(A) करुणा
(B) विस्मय
(C) दुरावस्था
(D) भ्रम
Answer
दुरावस्था
उत्तररामचरितम् के तृतीय अंक में दो पात्रों के परस्पर संवादों में नाटकीय तत्वों का परिचय मिलता है। ये दो पात्र हैं
(A) राम और वासन्ती
(B) राम और मुरला
(C) तमसा और मुरला
(D) सीता और तमसा
Answer
तमसा और मुरला
“पौलस्त्यस्य जटायुषा विघटितः” श्लोक में ‘पौलस्त्यस्य’ से क्या तात्पर्य है
(A) विभीषण से
(B) रावण से
(C) हनुमान से
(D) किसी पिशाच से
Answer
रावण से
मेघदूत में किस राजा का उल्लेख मिलता है?
(A) चण्डप्रद्योत
(B) उदयन
(C) विक्रमादित्य
(D) बिम्बसार
Answer
उदयन
“प्राप्ते मित्रे भवति विमुख किं पुनर्यस्तथोच्चैः” यह श्लोकांश उद्धृत है
(A) मेघदूत से
(B) अभिज्ञानशाकुतलम् से
(C) किरातार्जुनीयम् से
(D) शिवराजविजयम् से
Answer
) मेघदूत से
अनुसूया और प्रियंवदा हैं
(A) शकुन्तला की सखियाँ
(B) शकुन्तला की दासियाँ
(C) कण्व की शिष्याएँ
(D) दुष्यन्त की रानियाँ
Answer
शकुन्तला की सखियाँ
अभिज्ञानशाकुंतलम् नाटक में वर्णित गौतमी है
(A) दुष्यन्त की परिचारिका
(B) कण्व की बहन
(C) कण्व की शिष्या
(D) एक अप्सरा
Answer
कण्व की शिष्या
दुष्यन्त के साथ शकुन्तला का विवाह सम्पन्न होने पर उसकी सखियां हो जाती हैं
(A) प्रसन्न
(B) चिंतित
(C) क्रोधित
(D) ईर्ष्याग्रस्त
Answer
प्रसन्न
“तपोधनम् वेत्सि न मामुपस्थितम्”-यहाँ ‘तपोधन’ शब्द प्रयुक्त हुआ है
(A) कण्व के लिए
(B) विश्वामित्र के लिए
(C) दुर्वासा के लिए
(D) शारंगरव के लिए
Answer
दुर्वासा के लिए
“गच्छ पादयोः प्रणम्य निवर्तयैनं” यह कथन है
(A) अनुसूया का प्रियंवदा के प्रति
(B) प्रियंवदा का अनुसूया के प्रति
(C) शकुन्तला का अनुसूया के प्रति
(D) अनुसूया का शकुन्तला के प्रति
Answer
अनुसूया का प्रियंवदा के प्रति
शकुन्तला की शापमुक्ति का कारण है, एक-
(A) अंगूठी
(B) कंगन
(C) मोतियों की माला
(D) बाजूबंद
Answer
अंगूठी
शिवराजविजय विभक्त है
(A) सर्गों में
(B) खण्डों में
(C) उल्लासों में
(D) नि:श्वासों में
Answer
नि:श्वासों में
नीतिशतककार के मतानुसार राजा के प्रिय होते हैं
(A) उसके अपने परिजन
(B) उसके घनिष्ठ मित्र
(C) उसके निजी सेवक
(D) कोई व्यक्ति भी नहीं
Answer
कोई व्यक्ति भी नहीं
दुष्टों की मित्रता की तुलना की गयी है
(A) छाया से
(B) कोयला से
(C) सर्प से
(D) विष से
Answer
सर्प से
सर्वप्रकार के विपत्तियों से रक्षा होती है
(A) पूर्वकृत पुण्यों के कारण
(B) वीरता के कारण
(C) देवताओं की सहायता से
(D) प्रत्युत्पन्नमति से
Answer
पूर्वकृत पुण्यों के कारण
‘कन्था’ शब्द का अर्थ है
(A) जीर्ण वस्त्र
(B) बाघम्बर
(C) नूतन वस्त्र
(D) कमण्डलु
Answer
जीर्ण वस्त्र
मेघदूत में यक्ष शापित है
(A) कुबेर के द्वारा
(B) शिव के द्वारा
(C) हिमालय के द्वारा
(D) दुर्वासा के द्वारा
Answer
कुबेर के द्वारा
“तस्मिन्नदौ कतिचिदबलाविप्रयुक्तः स कामी” यहाँ ‘अद्रौ’ का तात्पर्य है
(A) पर्वत से
(B) यक्ष के सुवर्ण कंकण से
(C) मेघ से
(D) हाथी की क्रीड़ा से
Answer
पर्वत से
“धूमज्योतिः सलिलमरूतां सन्निपातः क्व मेघ” प्रस्तुत श्लोकांश में ‘सन्निपातः’ का अभिप्राय है
(A) मेघ समूह से
(B) मेघ के कालेपन से
(C) मेघ के जलयुक्त होने से
(D) मेघ की परोपकारिता से
Answer
मेघ समूह से
मेघदूत में वर्णित ‘पुष्करावतर्क’ है
(A) मेघों का कुल
(B) मेघों का निवास स्थान
(C) अलकापरी का मेघ
(D) यक्ष का विशेष दूत
Answer
मेघों का कुल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top