संस्कृत साहित्य में प्रथम ऐतिहासिक उपन्यास का सौभाग्य किसे प्राप्त है
(A) कादम्बरी(B) शिवराजविजय
(C) हर्षचरित
(D) जयपराजयम्
शिवराजविजय का प्रधान रस कौन-सा है
(A) करुणरस(B) वीररस
(C) हास्य रस
(D) शृंगार
शिवराजविजय की सम्पूर्ण कथा कितने नि:श्वासों में समाहित है
(A) पाँच(B) आठ
(C) चार
(D) तीन
शिवराजविजय में किस रीति का आश्रय लिया गया है
(A) गौड़ी(B) वैदर्भी
(C) लाटी
(D) पाञ्चाली
भर्तृहरि ने नीतिशतक लिखा है
(A) गद्य में(B) पद्य में
(C) श्लोक में
(D) छन्द में
नीति शतक में कितने प्रकार के प्राणी बताये गये हैं
(A) चार(B) तीन
(C) पाँच
(D) आठ
‘विद्याविहीन पशु’ यह उक्ति किस ग्रन्थ से सम्बन्धित है
(A) नीतिशतक(B) पञ्चतन्त्र
(C) उत्तररामचरित
(D) मेघदूत
‘प्रारब्धमुत्तजना न परित्यजन्ति’ श्लोकांश उद्धृत है
(A) मेघदूत(B) कादम्बरी
(C) नीतिशतक
(D) किरातार्जुनीयम्
‘सेवाधर्मः परमगहनो योगिनामप्यगम्यः श्लोकांश में परगमगहनो का क्या अर्थ है
(A) सेवावृत्ति(B) स्वाभिमान
(C) असहनशील
(D) असम्भव
कादम्बरी की कथा है
(A) कल्पना प्रसूत(B) ऐतिहासिक
(C) पूर्णतः कल्पना जन्य
(D) आत्मकथा
कादम्बरी में कितने जन्मों की कथा का वर्णन है
(A) दो(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
‘ऐश्वर्यतिमिरान्धत्वम्’ यह कथन किस ग्रन्थ का है’
(A) शुकनाशोपदेश (कादम्बरी)(B) नीतिशतक
(C) पञ्चतन्त्र
(D) मेघदूत
‘पार्वती परिणय’ किसकी रचना है
(A) कालिदास(B) बाणभट्ट
(C) भारवि
(D) माघ
कर्ता का इष्टतम कारक है
(A) कर्म(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) सम्बन्ध
‘इत्थभूतलक्षणे’ से सम्बन्धित विभक्ति है
(A) द्वितीया(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
“अन्तकरणतत्वस्य दम्पत्योः स्नेहसंश्रयात्।”
आनन्दग्रन्थिरेकोऽयमपत्यमिति पठयते।।
यहाँ ‘अपत्यम’ शब्द का अर्थ है
(A) प्रसव पीड़ाआनन्दग्रन्थिरेकोऽयमपत्यमिति पठयते।।
यहाँ ‘अपत्यम’ शब्द का अर्थ है
(B) गर्भावस्था
(C) सन्तान
(D) सन्तानोत्पत्ति
“स वर्णिलिंगी विदितः समाययौ युधिष्ठिरं दैतवने वनेचरः।।” इस श्लोक में वर्णिलिंगी’ शब्द का अर्थ है
(A) ब्रह्मचारी(B) किरात
(C) देवयोनि विशेष
(D) विपरीत लिंग वाला
“किरातार्जुनीयम” काव्य में दुर्योधन अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शित करने के लिए जो आचरण करता है वह आचरण/नीति निर्धारित है
(A) बृहस्पति के द्वारा(B) नारद के द्वारा
(C) मनु के द्वारा
(D) कामन्दक के द्वारा
दुर्योधन कुरू प्रजा को प्रसन्न करने के लिए जो विशेष व्यवस्था करता है, वह सम्बन्धित है
(A) करों को उदार बनाने से(B) सिंचाई व्यवस्था को उन्नत करने से
(C) उपहार बाँटने से
(D) कृष्ण के साथ सम्बन्धों को सुधारने से
‘किरातार्जुनीयम्’ का कथानक लिया गया है, महाभारत के
(A) वनपर्व से(B) भीष्मपर्व से
(C) विराटपर्व से
(D) शान्तिपर्व से
“मखष्वखिन्नोऽनुमतः पुरोधसा धिनोति हव्यने हिरण्यरेतसम” प्रस्तुत श्लोकांश में ‘हिरण्यरेतसम्’ का तात्पर्य है
(A) किसी धातु से(B) किसी देवता से
(C) किसी यज्ञ से
(D) किसी विशेष पुरोहित से
“ज्ञानलवदुर्विदग्धं ब्रह्मोपि नरं न रन्जयति” श्लोकांश में ‘रन्जयति’ का तात्पर्य है
(A) मनोरंजन करने से(B) रंगने से
(C) मन का समाधान करने से
(D) शत्रुता करने से
नीतिशतककार के अनुसार सभा में किस उपाय के द्वारा मूर्ख अपनी मूर्खता को छिपा सकता है
(A) विचारपूर्वक बोलकर(B) कम बोलकर
(C) चुप रहकर
(D) हँसकर
“मूर्धिन वा सर्वलोकस्य विशीर्येत वनेऽथवा” श्लोकांश में ‘मूर्धि’ का अर्थ है
(A) आगे(B) पीछे
(C) नीचे
(D) ऊपर
उत्तररामचरितम् की कथा वस्तु प्रारम्भ होती है
(A) शम्बूक वध के लिए राम के दण्डकारण्य जाने से(B) राम द्वारा सीता के निर्वासन से
(C) राम सीता के मिलन से
(D) लव और कुश के चन्द्रकेतु के परिचय से