निम्न में से कौन-सा सही है?
(A) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से मिल जाता है।(B) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से गुजरता है।
(C) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है।
(D) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से बनता है।
सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है
(A) खाली आंख द्वारा(B) कम्पाउण्ड सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(C) हैण्ड लेन्स द्वारा
(D) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा
विटामिन C का सबसे उत्तम स्रोत है
(A) सेब(B) आम
(C) आंवला
(D) दूध
सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) ये जीवित व मृत की सीमा रेखा पर होते(B) ये वनस्पति व जानवर की सीमा रेखा पर होते हैं।
(C) ये फूल देने वाली व फूल न देने वाली वनस्पति की सीमा रेखा पर होते हैं।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए। निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है?
(A) सोडियम(B) गंधक
(C) पोटैशियम
(D) लोहा
द्रोणाचार्य पुरस्कार किस वर्ष से आरंभ किया गया?
(A) 1984 ई.(B) 1985 ई.
(C) 1983 ई.
(D) 1986 ई.
निम्नांकित जोड़ों में किसका सुमेल
(A) निमोनिया – फेफड़े(B) मोतियाबिन्दू – थायरॉइड ग्रन्थि
(C) पीलिया – आंख
(D) मधुमेह – यकृत
कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) लदंन ओलम्पिक – 1908(B) बर्लिन ओलम्पिक – 1936
(C) टोक्यो ओलम्पिक – 1960
(D) मॉस्को ओलम्पिक – 1980
राष्ट्रमण्डल खेलों के विषय में क्या सही नहीं है?
(A) प्रथम राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन 1930 में किया गया था।(B) प्रथम राष्ट्र मण्डल खेल हैमिल्टन (कनाडा) में आयोजित हुए थे।
(C) राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन हर 5 वर्ष बाद किया जाता है।
(D) प्रथम राष्ट्रमण्डल खेलों में 11 देखों ने भाग लिया था।
भारत ने किस युग्म वर्ष में एशियाई खेलों का आयोजन किया था?
(A) 1951-1982(B) 1982-1986
(C) 1966-1990
(D) 2002-2010
पोलो खेल के मैदान की लम्बाई होती है
(A) 500 गज(B) 300 गज
(C) 250 गज
(D) 200 गज
विश्व का सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट किस देश का है?
(A) अमेरिका(B) केन्या
(C) जमैका
(D) जर्मनी
पेथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदाई है, फैलता है
(A) आर्थोमिक्सो वायरस(B) रिनो वायरस
(C) ल्यूकीमिया वायरस
(D) पोलियो वायरस
खाद्य पदार्थों के परीक्षण हेतु निम्नांकित में से कौन-सा प्रयुक्त होता है?
(A) सोडियम कार्बोनेट(B) एसीटिलीन
(C) बेन्जोइक अम्ल
(D) सोडियम क्लोराइड
अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हॉर्मोन निम्न में से कौन है?
(A) रेनिन(B) ट्रिप्सिन
(C) सिक्रिटिन
(D) पेप्सिन
साइनोकोबालमिन है
(A) विटामिन सी(B) विटामिन बी,
(C) विटामिन बी
(D) विटामिन बी,
पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है
(A) मच्छर के काटने से(B) दूषित भोजन तथा जल से
(C) थूक से
(D) कुत्ते के काटने से
शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?
(A) यकृत(B) तिल्ली
(C) पित्ताशय की थैली
(D) अग्न्याशय
मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रन्थि कौन-सी है?
(A) एड्रीनल(B) थायरॉइड
(C) अग्न्याशय
(D) पिट्यूटरी
सर्वदाता वह व्यक्ति है जिसका रुधिर वर्ग होता है
(A) A(B) B
(C) AB
(D) 0
प्रथम क्रिकेट बर्ल्ड कप का आयोजन किया था
(A) इंग्लैण्ड ने(B) ऑस्ट्रेलिया ने
(C) भारत ने
(D) द. अफ्रीका ने