निम्न में से कौन-सा आसन अधोमुख स्थिति (प्रो-लाइन) में किया जाता है?
(A) उदर आसन(B) शलभ आसन
(C) सर्वांग आसन
(D) शवासन
निम्नलिखित में से एक अच्छे नेता के गुण कौन-से नहीं है?
(A) वह ज्ञानवर्धक होना चाहिए(B) उसका अच्छा व्यक्तित्व होना चाहिए
(C) वह एक अच्छा व्यवस्थापक तथा प्रबन्ध कर्ता होना चाहिए
(D) वह एक अनन्य शासक होना चाहिए
योग आसनों द्वारा निम्नलिखित शारीरिक स्वास्थ्य का कौन-सा घटक अच्छा विकसित होता है?
(A) शक्ति(B) सहनशीलता
(C) लचीलापन
(D) गति
“ड्रिब्लिंग’ शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?
(A) शतरंज(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) बॉस्केटबॉल
फुटबॉल से संबंधित शब्द है
(A) बेस(B) नॉक
(C) ऑक्शन
(D) फ्री किक
एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य रक्त-चाप कितना होता है?
(A) 100/50(B) 120/80
(C) 150/100
(D) 80/100
ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?
(A) गुर्दा(B) faccît (Spleen)
(C) हृदय
(D) यकृत
वातोत्पाद (हिस्टीरिया) रोग सामान्यतः किस वर्ग में होता है?
(A) विवाहित महिलाएं(B) बूढ़ी महिलाएं
(C) जवान महिलाएं
(D) जवान पुरुष, महिलाएं
पोलियो के टीके की खोज किसने की?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग(B) जॉन साल्क
(C) राबर्ट कोन
(D) एडवर्ड जेनर
मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से जमता है?
(A) विटामिन के(B) विटामिन डी
(C) विटामिन ई
(D) विटामिन सी
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
(A) पैंक्रियास(B) बड़ी आंत
(C) छोटी आंत
(D) अमाशय
चीन का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है?
(A) क्रिकेट(B) फुटबॉल
(C) रग्बी
(D) टेबिल टेनिस
गोल्फ में खिलाड़ियों की संख्या होती है
(A) 10(B) 12
(C) 6
(D) कई व्यक्ति एक साथ खेलते हैं
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां, थकान का अनुभव करने लगती हैं?
(A) लैक्टिक एसिड(B) पिरूविड एसिड
(C) बेंजोइक एसिड
(D) यूरिक एसिड
साधारण मानव में गण सत्र होते हैं
(A) 36(B) 46
(C) 56
(D) 26
ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है
(A) ई.ई.जी.(B) ई.ई.सी.
(C) ई.एम.जी.
(D) ई.के.जी.
भारत में दूसरी बार एशियाई खेल कौन-से वर्ष कराए गए थे?
(A) 1951 ई.(B) 1976 ई.
(C) 1982 ई.
(D) 2010 ई.
सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य हैं
(A) ऑक्सीजन ढोना(B) कार्बन डाइ-ऑक्साइड ढोना
(C) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
विटामिन D का स्रोत है
(A) नींबू(B) सूर्य की किरणें
(C) संतरा
(D) काजू
एड्स का कारण है
(A) बैक्टीरिया(B) फफूंदी
(C) वायरस
(D) अमीबा
इन्सुलिन एक प्रकार का
(A) हॉर्मोन है(B) एन्जाइम है
(C) विटामिन है
(D) नमक है
खेल शरीर के लिए आवश्यक है क्योंकि
(A) इससे शरीर का विकास होता है।(B) इससे मानसिक शन्ति प्राप्त होती है।
(C) इससे सहनशक्ति बढ़ती है।
(D) उपरोक्त सभी
नायडू ट्राफी का संबंध है
(A) शतरंज से(B) क्रिकेट से
(C) बैडमिन्टन से
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत की तरफ से एक दिवसीय क्रिकेट में किसने सबसे अधिक शतक लगाए हैं?
(A) विराट कोहली(B) सचिन तेंडुलकर
(C) महेन्द्र सिंह धोनी
(D) विरेन्द्र सहवाग
किसके नेतृत्व में भारत ने वर्ल्ड कप 2011 का विश्व कप जीता था?
(A) विराट कोहली(B) सौरभ गांगुली
(C) महेन्द्र सिंह धोनी
(D) इनमें से कोई नहीं
डी.एन.ए. में उपलब्ध कौन-सा यौगिक एमीनो अम्ल नहीं बनाता?
(A) एडीनीन(B) टायरोसीन
(C) गुआनीन
(D) सिस्टोसिन