निम्नलिखित में से कौन शारीरिक दक्षता एवं स्वास्थ्य के विकास में सहयोग नहीं करता?
(A) प्रतिदिन व्यायाम करना(B) खेल खेलना
(C) शारीरिक शिक्षा के विषय में लिखना एवं पढ़ना
(D) योग व्यायाम करना
किस ओलम्पिक में भारत ने बास्केटबॉल स्पर्धा में भाग लिया?
(A) टोक्यो 1964(B) म्यूनिख 1972
(C) मोनट्रियल 1976
(D) मास्को 1980
निम्नलिखित में से कौन-सा घटक शारीरिक दक्षता और स्वास्थ्य (वेलनेस) को प्रभावित नहीं करता है?
(A) तालमेल योग्यता(B) गति
(C) अच्छा आसन
(D) विस्फोटक शक्ति
ग्रीस का मुख्य उद्देश्य था
(A) अच्छे खिलाड़ी तैयार करना(B) अच्छे योद्धा तैयार करना
(C) अच्छे नागरिक तैयार करना
(D) अच्छे विद्वान तैयार करना
सब से अच्छा अध्यापन का ढंग है
(A) श्यामपट अध्यापन(B) भाषण विधि
(C) दोनों तरफ सक्रियता
(D) अध्यापन केन्द्रित अध्यापन
जॉर्ज विलियम ने किस वर्ष वाई.एम.सी.ए. की स्थापना की?
(A) 1838 ई. में(B) 1841 ई. में
(C) 1842 ई. में
(D) 1844 ई. में
जीवित प्राणियों की संरचना की कार्यविधि को जाना जाता है
(A) शरीर रचना विज्ञान(B) मनुष्य-शरीर रचनाशास्त्र
(C) शरीर क्रिया विज्ञान
(D) मनोविज्ञान
खेल की यह परिभाषा किसने दी है “खेल एक स्वैच्छिक तथा स्वयं के द्वारा की जाने वाली गतिविधि है”?
(A) स्टर्न(B) रोज
(C) मैक्डावल
(D) लेजारस
मनोरंजन क्रियाओं का मुख्य उद्देश्य है
(A) खोई शक्ति पुनः प्राप्त करना(B) किसी भी क्रिया को सुगमता से सीखना
(C) साथियों के साथ मौजमस्ती करना।
(D) अपने को दूसरों से अच्छा सिद्ध करना
लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन कहाँ होता है?
(A) ल्यूकोसाईटस(B) प्लेटलेट्स
(C) अस्थि मज्जा
(D) थ्राम्बासोइटस
1 ग्राम प्रोटीन में कितनी कैलोरी उर्जा होती
(A) .1 कैलोरी(B) 5.0 कैलोरी
(C) 4.0 कैलोरी
(D) 6.0 कैलोरी
आसन किस प्रकार के योग के अन्तर्गत आते हैं?
(A) हठयोग(B) राजयोग
(C) कर्मयोग
(D) भक्तियोग
शवासन के लाभ है
(A) यह एकाग्रता को सुधारता है(B) यह शिथिलता प्रदान करता है
(C) यह पाचन तंत्र को सुधारता है
(D) यह श्वसन तंत्र को सुधारता है
निम्नलिखित में से प्राणायाम नहीं है
(A) कपालभाती(B) अनुलोम-विलोम
(C) कुंजल
(D) उज्जयी
एक कुशल प्रशिक्षण का सम्बन्ध है
(A) त्रुटि निकालना(B) अवलोकन
(C) त्रुटि ढूँढना तथा सुधार करना
(D) दिए गए कार्य को बार-बार करना
लम्बीकूद में किस प्रकार की ताकत का प्रयोग होता है?
(A) विस्फोटक ताकत(B) अधिकतम ताकत
(C) ताकत सहनशक्ति
(D) कम से कम ताकत
पाठ योजना की भाषा होनी चाहिए
(A) साधारण तथा समझने लायक(B) तकनीकी शब्दों को नहीं छोड़ना चाहिए
(C) बहुत विधिपूर्वक और सम्बन्धित
(D) साफ और मुश्किल शब्द
ओलम्पिक खेलों को एक मात्र उद्देश्य के साथ पुनर्जीवित किया गया I
(A) जनता के बीच खेलकूद को बढ़ावा देना(B) राष्ट्रों के बीच सौहार्द, समझ एवं भाईचारे को बढ़ाना एवं निर्माण
(C) प्राचीन खेलों को नया रूप देने के लिए
(D) बच्चों एवं युवाओं को अधिक कुशल बनाने
ग्रीष्म ओलम्पिक 2000 के खेल का स्थान था
(A) एथेंस(B) एटलान्टा
(C) सिडनी
(D) सियोल
पेले एक प्रसिद्ध खिलाड़ी था
(A) हॉकी में(B) फुटबॉल में
(C) बास्केटबॉल में
(D) वालीबॉल में
प्रथम श्रेणी का उत्तोलक बढ़ाने के योग्य है-
(A) केवल बल(B) केवल गति
(C) केवल शक्ति
(D) बल तथा गति दोनों
गति के तीसरे नियम को ऐसे भी जानते है-
(A) जड़ता का नियम(B) गतिवृद्धि का नियम
(C) क्रिया और प्रतिक्रिया का नियम
(D) गति का नियम
प्राचीन ग्रीस में तीरन्दाजी शिक्षक जाने जाते थे
(A) सफेरिट्स(B) एकलेसिआ
(C) पिआडो ट्राइब्ज
(D) टोक्सोट्स
कौन-से प्रकार का खेल काम और आनन्द नहीं है?
(A) फुर्ती से चलना(B) धूप सेकना
(C) स्वास्थ्य के लिए साईकिल चलाना
(D) लम्बी ड्राईविंग करना
कोशिका में ऊर्जा उत्पादन का सक्रिय स्थान है-
(A) माइटोकोन्ड्रिया(B) गुणसूत्र
(C) नाभिक
(D) गोलजी उपकरण