UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi

सन्तोष ट्रॉफी का सम्बन्ध है
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) बैडमिण्टन

Answer
फुटबॉल
वॉलीबॉल मैदान की लम्बाई-चौड़ाई होती है-
(A) 18 मीटर-9 मीटर
(B) 20 मीटर-10 मीटर
(C) 16 मीटर-8 मीटर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
18 मीटर-9 मीटर
खिलाड़ी को दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है-
(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
‘पिंगपोंग’ सम्बन्धित है
(A) बैडमिण्टन
(B) टेबल टेनिस
(C) जूडो
(D) ताइकान्डो

Answer
टेबल टेनिस
‘Ace’ का सम्बन्ध है
(A) लॉन टेनिस से
(B) टेबल टेनिस से
(C) बैडमिण्टन से
(D) शतरंज से

Answer
लॉन टेनिस से
पैल हेलनिक उत्सव सम्बन्धित है
(A) स्पार्टा से
(B) जर्मनी से
(C) डेनमार्क से
(D) एथेन्स से

Answer
एथेन्स से
पाइथियन्स खेलों का सम्बन्ध है
(A) एथेन्स काल से
(B) स्पार्टा काल से
(C) होमर काल से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
एथेन्स काल से
भारतीय शिक्षा आयोग की शुरुआत हुई
(A) 1890
(B) 1882
(C) 1990
(D) 2000

Answer
1882
अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत हुई
(A) 1951
(B) 1955
(C) 1961
(D) 1971

Answer
1961
इन्दिरा गाँधी शारीरिक शिक्षा व खेल विज्ञान संस्थान स्थित है
(A) मुम्बई
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता

Answer
नई दिल्ली
शारीरिक क्रियाओं के मनोवैज्ञानिक आधार का अध्ययन है
(A) बाल मनोविज्ञान
(B) शिक्षा मनोविज्ञान
(C) खेल मनोविज्ञान
(D) अपराध विज्ञान (क्रिमिनोलॉजी)

Answer
खेल मनोविज्ञान
‘सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क सम्बन्धी विकार है, जो सामान्यतया पाया जाता है
(A) वृद्धों में
(B) ड्रग नशेड़ियों में
(C) छोटे बच्चों में
(D) केवल महिलाओं में

Answer
छोटे बच्चों में
बायोलॉजिकल रीसर्फेसिंग एक आधुनिक शल्य तकनीक है, जिसके द्वारा उपचार करते हैं
(A) घुटने के जोड़ों का
(B) एड़ी के जोड़ों का
(C) नितम्ब जोड़ों का
(D) कशेरुकी जोड़ों का

Answer
घुटने के जोड़ों का
अस्पताल के निम्नलिखित में से किस विभाग में ‘कैथ लैब’ होगी?
(A) पैथॉलोजी विभाग में
(B) शल्य चिकित्सा विभाग में
(C) कॉर्डियोलॉजी विभाग में
(D) न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में

Answer
कॉर्डियोलॉजी विभाग में
कोरोनरी-धमनी बाई-पास सर्जरी में जो रक्तवाहिका ग्राफ्ट हेतु प्रयोग में लाई जाती है, वह होती है
(A) पांव से ली गई शिरा
(B) अग्र हस्त से ली गई धमनी
(C) सीने/छाती के वक्षस्थान से ली गई धमनी
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer
पांव से ली गई शिरा
मानव शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है
(A) ऑक्सीजन का परिवहन करना
(B) जीवाणुओं को नष्ट करना
(C) रक्त अल्पता को रोकना
(D) लौह को उपयोगी बनाना

Answer
ऑक्सीजन का परिवहन करना
निम्नलिखित में से कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं है
(A) कैल्सियम
(B) फास्फोरस
(C) फ्लोरीन
(D) आयोडीन

Answer
आयोडीन
‘कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक यौगिक का सामान्य नाम है
(A) हड्डी-कैल्सियम
(B) विटामिन D
(C) विटामिन B
(D) विटामिन C

Answer
विटामिन D
जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है
(A) केवल दाए हाथ का
(B) केवल बाए हाथ का
(C) केवल दोनों पैरों का
(D) दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का

Answer
दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
अभिजित गुप्ता का सम्बन्ध है
(A) निशानेबाजी से
(B) शतरंज से
(C) क्रिकेट से
(D) एथलेटिक्स से

Answer
शतरंज से

इस पोस्ट में आपको Physical Education Solved Papers for UP TGT Exam up tgt physical education solved paper in hindi pdf Uttar Pradesh TGT Physical Education Old Model Papers  शारीरिक शिक्षा के TGT पेपर Up TGT physical Education Notes in Hindi pdf टीजीटी फिजिकल एजुकेशन पिछला वर्ष पेपर यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रीवियस ईयर पेपर  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

2 thoughts on “UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top