उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं
(A) चर्मग्राह (पेलाग्रा) से(B) बेरी-बेरी से
(C) स्कर्वी से
(D) ऑस्टोमैलेशिया से
किस शारीरिक प्रक्रम से थ्राम्बिन का संबंध
(A) उत्सर्जन(B) रक्त जमाव
(C) प्रजनन
(D) वृद्धि
ओलम्पिक खेलों में पहली बार शपथ कब आरम्भ हुई?
(A) 1912 स्टॉकहोम में(B) 1920 एण्टवर्प में
(C) 1928 एम्सटर्डम में
(D) 1936 बर्लिन में ।
माइकल जोर्डन किस खेल सम्बन्धित हैं?
(A) रग्बी(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) बॉस्केटबॉल
भारतीय ‘फ्लाइंग सिख’ कौन है?
(A) परगट सिंह(B) मिल्खा सिंह
(C) जगबीर सिंह
(D) लक्खा सिंह
द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है
(A) आयोजकों को(B) खिलाड़ियों को
(C) प्रशिक्षक को
(D) अधिकारी को
एम.सी. मैरीकॉम का सम्बन्ध है
(A) बॉक्सिंग(B) तैराकी
(C) हॉकी
(D) जूडो
निम्नलिखित में से किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है?
(A) विटामिन ए(B) प्रोटीन
(C) एंजाइम
(D) हॉर्मोन
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
(A) आंख(B) हृदय
(C) मस्तिष्क
(D) फेफड़े
निम्नलिखित में से कौन मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है?
(A) रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण(B) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
(C) यूरिया को छान कर बाहर करना।
(D) कई हार्मोनों का स्रवण करना।
आंख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है?
(A) फिल्म(B) लेन्स
(C) शटर
(D) आवरण
एड्स होता है
(A) जीवाणु से(B) फफूंद से
(C) कृमि से
(D) विषाणु से
BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
(A) डेंगू की(B) मलेरिया की
(C) ओस्टियोपोरोसिस की
(D) एड्स की
एमनियोसेण्टोसिस एक तरीका है जो बताता
(A) भ्रूण के लिंग को(B) अमीनो एसिड के प्रकार को
(C) प्रोटीन में अमीनो एसिड के अनुक्रम को
(D) हॉर्मोन के प्रकार को
निम्नलिखित में से कौन स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है?
(A) आम(B) पपीता
(C) आंवला
(D) बेर
फंक ने निम्नलिखित में से किसका आविष्कार किया था?
(A) विटामिन का(B) हॉरमोन का
(C) प्रोटीन का
(D) एन्जाइम का
डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है?
(A) प्लेटलेट्स की(B) हिमोग्लोबिन की
(C) शर्करा की
(D) जल की
एम.आर.आई. निम्न में से क्या है?
(A) मैग्नेटिक रेकॉर्ड ऑफ इंटेस्टाइन्स(B) मैग्नेटिक रिकॉर्डिंग ऑफ इन्सेस्टिगेशन्स
(C) मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
(D) मैग्नेटिक रेजोनेन्स इन इंटेस्टाइन्स
प्रोटीन की प्रचुरता वाले खाद्य पदार्थों में उपस्थित एमीनो अम्ल, टायरोसीन के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन एक सही नहीं है?
(A) यह ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में सहायता कर सकता है।(B) यह भावात्मक और पर्यावरणीय दबावों का सामना कर सकता है।
(C) यह उदासी से लड़ सकता है।
(D) यह बुढ़ापे के लिए उत्तरदाई मुक्त मूलकों के विरुद्ध रक्षा कर सकता है।
बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है, वह है
(A) मैरास्मस(B) पेलाग्रा
(C) बेरी-बेरी
(D) रिकेट्स
कृष्णा पुनिया का सम्बन्ध है
(A) भाला फेंक(B) गोला फेंक
(C) तश्तरी फेंक
(D) हैमर फेंक
लिम्बाराम का सम्बन्ध है
(A) तीरंदाजी(B) बॉक्सिग
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल
सोनाक्षी राठौड़ का सम्बन्ध है
(A) टेबल टेनिस(B) शतरंज
(C) बैडमिण्टन
(D) कैरम
Sir mujhe online test up TGT physical education ka chahiye,koi site ho jisse mai online de sku
https://prashnpatr.com/tag/up-tgt-physical-education/