UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi

उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं
(A) चर्मग्राह (पेलाग्रा) से
(B) बेरी-बेरी से
(C) स्कर्वी से
(D) ऑस्टोमैलेशिया से

Answer
बेरी-बेरी से
किस शारीरिक प्रक्रम से थ्राम्बिन का संबंध
(A) उत्सर्जन
(B) रक्त जमाव
(C) प्रजनन
(D) वृद्धि

Answer
रक्त जमाव
ओलम्पिक खेलों में पहली बार शपथ कब आरम्भ हुई?
(A) 1912 स्टॉकहोम में
(B) 1920 एण्टवर्प में
(C) 1928 एम्सटर्डम में
(D) 1936 बर्लिन में ।

Answer
1920 एण्टवर्प में
माइकल जोर्डन किस खेल सम्बन्धित हैं?
(A) रग्बी
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) बॉस्केटबॉल

Answer
बॉस्केटबॉल
भारतीय ‘फ्लाइंग सिख’ कौन है?
(A) परगट सिंह
(B) मिल्खा सिंह
(C) जगबीर सिंह
(D) लक्खा सिंह

Answer
मिल्खा सिंह
द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है
(A) आयोजकों को
(B) खिलाड़ियों को
(C) प्रशिक्षक को
(D) अधिकारी को

Answer
प्रशिक्षक को
एम.सी. मैरीकॉम का सम्बन्ध है
(A) बॉक्सिंग
(B) तैराकी
(C) हॉकी
(D) जूडो

Answer
बॉक्सिंग
निम्नलिखित में से किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है?
(A) विटामिन ए
(B) प्रोटीन
(C) एंजाइम
(D) हॉर्मोन

Answer
विटामिन ए
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
(A) आंख
(B) हृदय
(C) मस्तिष्क
(D) फेफड़े

Answer
आंख
निम्नलिखित में से कौन मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है?
(A) रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण
(B) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
(C) यूरिया को छान कर बाहर करना।
(D) कई हार्मोनों का स्रवण करना।

Answer
रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
आंख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है?
(A) फिल्म
(B) लेन्स
(C) शटर
(D) आवरण

Answer
फिल्म
एड्स होता है
(A) जीवाणु से
(B) फफूंद से
(C) कृमि से
(D) विषाणु से

Answer
विषाणु से
BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
(A) डेंगू की
(B) मलेरिया की
(C) ओस्टियोपोरोसिस की
(D) एड्स की

Answer
ओस्टियोपोरोसिस की
एमनियोसेण्टोसिस एक तरीका है जो बताता
(A) भ्रूण के लिंग को
(B) अमीनो एसिड के प्रकार को
(C) प्रोटीन में अमीनो एसिड के अनुक्रम को
(D) हॉर्मोन के प्रकार को

Answer
भ्रूण के लिंग को
निम्नलिखित में से कौन स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है?
(A) आम
(B) पपीता
(C) आंवला
(D) बेर

Answer
आम
फंक ने निम्नलिखित में से किसका आविष्कार किया था?
(A) विटामिन का
(B) हॉरमोन का
(C) प्रोटीन का
(D) एन्जाइम का

Answer
विटामिन का
डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है?
(A) प्लेटलेट्स की
(B) हिमोग्लोबिन की
(C) शर्करा की
(D) जल की

Answer
प्लेटलेट्स की
एम.आर.आई. निम्न में से क्या है?
(A) मैग्नेटिक रेकॉर्ड ऑफ इंटेस्टाइन्स
(B) मैग्नेटिक रिकॉर्डिंग ऑफ इन्सेस्टिगेशन्स
(C) मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
(D) मैग्नेटिक रेजोनेन्स इन इंटेस्टाइन्स

Answer
मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
प्रोटीन की प्रचुरता वाले खाद्य पदार्थों में उपस्थित एमीनो अम्ल, टायरोसीन के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन एक सही नहीं है?
(A) यह ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में सहायता कर सकता है।
(B) यह भावात्मक और पर्यावरणीय दबावों का सामना कर सकता है।
(C) यह उदासी से लड़ सकता है।
(D) यह बुढ़ापे के लिए उत्तरदाई मुक्त मूलकों के विरुद्ध रक्षा कर सकता है।

Answer
यह बुढ़ापे के लिए उत्तरदाई मुक्त मूलकों के विरुद्ध रक्षा कर सकता है।
बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है, वह है
(A) मैरास्मस
(B) पेलाग्रा
(C) बेरी-बेरी
(D) रिकेट्स

Answer
मैरास्मस
कृष्णा पुनिया का सम्बन्ध है
(A) भाला फेंक
(B) गोला फेंक
(C) तश्तरी फेंक
(D) हैमर फेंक

Answer
भाला फेंक
लिम्बाराम का सम्बन्ध है
(A) तीरंदाजी
(B) बॉक्सिग
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल

Answer
हॉकी
सोनाक्षी राठौड़ का सम्बन्ध है
(A) टेबल टेनिस
(B) शतरंज
(C) बैडमिण्टन
(D) कैरम

Answer
शतरंज

2 thoughts on “UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top