UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi

निम्न में से किसे जांचने के लिए ELISA टेस्ट किया जाता है?
(A) मधुमेह को
(B) तपेदिक को
(C) AIDS को
(D) सूजाक को

Answer
AIDS को
दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है, इसमें निहित प्रक्रम है
(A) अधिशोषण
(B) परासरण
(C) वैद्युतकण संचलन
(D) सक्रिय गमन

Answer
परासरण
शारीरिक शिक्षा में व्यक्तित्व का विकास किसके तहत होता है?
(A) आदर्शवाद (आईडियालिस्म)
(B) प्रकृतिवाद
(C) व्यवहारवाद (प्रेगमेटिस्म)
(D) मानवतावाद

Answer
आदर्शवाद (आईडियालिस्म)
आदर्शवाद (आईडियालिस्म) आधारित है-
(A) सोचने पर
(B) विचारों पर
(C) व्यवहार पर
(D) मन पर

Answer
विचारों पर
प्रकृतिवाद आधारित है-
(A) विचारों पर
(B) प्रकृति पर
(C) मन पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
प्रकृति पर
गति के नियम दिए गए
(A) अरस्तू द्वारा
(B) वुडवर्थ द्वारा
(C) न्यूटन द्वारा
(D) ब्युचर द्वारा

Answer
न्यूटन द्वारा
निम्नलिखित आनुवंशिक रोगों में कौन यौन-संबंधित है?
(A) हीमोफीलिया
(B) टे-सैक्स व्याधि
(C) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(D) हाइपरटेन्शन

Answer
सिस्टिक फाइब्रोसिस
ई.ई.जी. से, जिस अंग की कार्य-प्रणाली प्रकट होती है, वह है
(A) हृदय
(B) मस्तिष्क
(C) कान
(D) यकृत

Answer
मस्तिष्क
जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक होता है-
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) परजीवी प्रोटोजोआ
(D) फफूंद

Answer
विषाणु
निम्नलिखित युग्मों में, कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) थायमीन – बेरी-बेरी
(B) विटामिन डी – सूखा रोग
(C) विटामिन के – वंध्यापन
(D) नियासिन – पेलैग्रा

Answer
विटामिन के – वंध्यापन
निम्नलिखित में से कौन लौह का अच्छा स्रोत है?
(A) गाजर
(B) मटर
(C) चावल
(D) पालक

Answer
पालक
हृदय कब आराम करता है?
(A) कभी नहीं
(B) सोते समय
(C) दो धड़कनों के बीच
(D) योगिक आसन करते समय

Answer
दो धड़कनों के बीच
शारीरिक शिक्षा का ‘स्वर्ण युग’ कहते हैं:
(A) उत्तर एथेन्स काल
(B) स्पार्टा काल
(C) होमर काल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उत्तर एथेन्स काल
‘प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत किसने दिया?
(A) पावलोव
(B) वुडवर्थ
(C) थार्नडाइक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
थार्नडाइक
“सम्पूर्ण परिस्थिति का संगठन ही सीखना है।” यह परिभाषा दी
(A) गेट्स
(B) कोहलर
(C) वुडवर्थ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
कोहलर
मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
(A) ल्यूकीमिया
(B) पैरालिसिस
(C) स्केलेरोसिस
(D) मेनिनजाइटिस

Answer
मेनिनजाइटिस
निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय (irreversible) संश्लिष्ट बनाता है?
(A) कॉर्बन डाई-ऑक्साइड
(B) शुद्ध नाइट्रोजन गैस
(C) कॉर्बन मोनो ऑक्साइड
(D) कॉर्बन डाई-ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण

Answer
कॉर्बन मोनो ऑक्साइड
एक वर्णान्ध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके
(A) पुत्रों में
(B) पुत्रियों में
(C) पुत्रों के पुत्रों में
(D) पुत्रियों के पुत्रों में

Answer
पुत्रियों के पुत्रों में
साल्क टीका निम्नलिखित में से किस व्याधि से सम्बन्धित है?
(A) चेचक
(B) टिटनस
(C) टी.बी.
(D) पोलियो

Answer
पोलियो
थॉमस कप का सम्बन्ध है
(A) बैडमिण्टन से
(B) क्रिकेट से
(C) हॉकी से
(D) टेबल टेनिस से

Answer
बैडमिण्टन से
बैक स्ट्रोक का सम्बन्ध है
(A) क्रिकेट से
(B) फुटबॉल से
(C) हैण्डबॉल से
(D) तैराकी से

Answer
तैराकी से
आधुनिक ओलम्पिक खेलों के पिता हैं
(A) जेसी ओन्स
(B) कोरोइबस
(C) बैरन पीथर डी कुबर्तिन
(D) जे.एस. मारन्च

Answer
बैरन पीथर डी कुबर्तिन
प्रोटीनों के पाचन में सहायक एन्जाइम है
(A) यूरिएस
(B) सल्फेटेस
(C) ट्रिप्सिन
(D) प्रोटिएस

Answer
ट्रिप्सिन
निम्नलिखित यौगिकों में कौन-सा एक शान्तिकारक औषधि के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) पोटैशियम ब्रोमाइड
(B) कैल्शियम क्लोराइड
(C) एथिल एल्कोहल
(D) फास्फोरस ट्राइक्लोराइड

Answer
पोटैशियम ब्रोमाइड
मांसपेशियों में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) बेन्जोइक अम्ल
(C) पाइरुविक अम्ल
(D) यूरिक अम्ल

Answer
लैक्टिक अम्ल
निम्न में से कौन एक ऐसा पदार्थ है जो समुद्र से बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है?
(A) लौह
(B) विटामिन ए
(C) फ्लोरिन
(D) आयोडीन
Answer
आयोडीन

2 thoughts on “UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top