निम्न में से किसे जांचने के लिए ELISA टेस्ट किया जाता है?
(A) मधुमेह को(B) तपेदिक को
(C) AIDS को
(D) सूजाक को
दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है, इसमें निहित प्रक्रम है
(A) अधिशोषण(B) परासरण
(C) वैद्युतकण संचलन
(D) सक्रिय गमन
शारीरिक शिक्षा में व्यक्तित्व का विकास किसके तहत होता है?
(A) आदर्शवाद (आईडियालिस्म)(B) प्रकृतिवाद
(C) व्यवहारवाद (प्रेगमेटिस्म)
(D) मानवतावाद
आदर्शवाद (आईडियालिस्म) आधारित है-
(A) सोचने पर(B) विचारों पर
(C) व्यवहार पर
(D) मन पर
प्रकृतिवाद आधारित है-
(A) विचारों पर(B) प्रकृति पर
(C) मन पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
गति के नियम दिए गए
(A) अरस्तू द्वारा(B) वुडवर्थ द्वारा
(C) न्यूटन द्वारा
(D) ब्युचर द्वारा
निम्नलिखित आनुवंशिक रोगों में कौन यौन-संबंधित है?
(A) हीमोफीलिया(B) टे-सैक्स व्याधि
(C) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(D) हाइपरटेन्शन
ई.ई.जी. से, जिस अंग की कार्य-प्रणाली प्रकट होती है, वह है
(A) हृदय(B) मस्तिष्क
(C) कान
(D) यकृत
जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक होता है-
(A) जीवाणु(B) विषाणु
(C) परजीवी प्रोटोजोआ
(D) फफूंद
निम्नलिखित युग्मों में, कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) थायमीन – बेरी-बेरी(B) विटामिन डी – सूखा रोग
(C) विटामिन के – वंध्यापन
(D) नियासिन – पेलैग्रा
निम्नलिखित में से कौन लौह का अच्छा स्रोत है?
(A) गाजर(B) मटर
(C) चावल
(D) पालक
हृदय कब आराम करता है?
(A) कभी नहीं(B) सोते समय
(C) दो धड़कनों के बीच
(D) योगिक आसन करते समय
शारीरिक शिक्षा का ‘स्वर्ण युग’ कहते हैं:
(A) उत्तर एथेन्स काल(B) स्पार्टा काल
(C) होमर काल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
‘प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत किसने दिया?
(A) पावलोव(B) वुडवर्थ
(C) थार्नडाइक
(D) इनमें से कोई नहीं
“सम्पूर्ण परिस्थिति का संगठन ही सीखना है।” यह परिभाषा दी
(A) गेट्स(B) कोहलर
(C) वुडवर्थ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
(A) ल्यूकीमिया(B) पैरालिसिस
(C) स्केलेरोसिस
(D) मेनिनजाइटिस
निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय (irreversible) संश्लिष्ट बनाता है?
(A) कॉर्बन डाई-ऑक्साइड(B) शुद्ध नाइट्रोजन गैस
(C) कॉर्बन मोनो ऑक्साइड
(D) कॉर्बन डाई-ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण
एक वर्णान्ध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके
(A) पुत्रों में(B) पुत्रियों में
(C) पुत्रों के पुत्रों में
(D) पुत्रियों के पुत्रों में
साल्क टीका निम्नलिखित में से किस व्याधि से सम्बन्धित है?
(A) चेचक(B) टिटनस
(C) टी.बी.
(D) पोलियो
थॉमस कप का सम्बन्ध है
(A) बैडमिण्टन से(B) क्रिकेट से
(C) हॉकी से
(D) टेबल टेनिस से
बैक स्ट्रोक का सम्बन्ध है
(A) क्रिकेट से(B) फुटबॉल से
(C) हैण्डबॉल से
(D) तैराकी से
आधुनिक ओलम्पिक खेलों के पिता हैं
(A) जेसी ओन्स(B) कोरोइबस
(C) बैरन पीथर डी कुबर्तिन
(D) जे.एस. मारन्च
प्रोटीनों के पाचन में सहायक एन्जाइम है
(A) यूरिएस(B) सल्फेटेस
(C) ट्रिप्सिन
(D) प्रोटिएस
निम्नलिखित यौगिकों में कौन-सा एक शान्तिकारक औषधि के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) पोटैशियम ब्रोमाइड(B) कैल्शियम क्लोराइड
(C) एथिल एल्कोहल
(D) फास्फोरस ट्राइक्लोराइड
मांसपेशियों में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है?
(A) लैक्टिक अम्ल(B) बेन्जोइक अम्ल
(C) पाइरुविक अम्ल
(D) यूरिक अम्ल
निम्न में से कौन एक ऐसा पदार्थ है जो समुद्र से बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है?
(A) लौह(B) विटामिन ए
(C) फ्लोरिन
(D) आयोडीन
Sir mujhe online test up TGT physical education ka chahiye,koi site ho jisse mai online de sku
https://www.prashnpatr.com/tag/up-tgt-physical-education/