UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi

प्रोटीन का पाचन होता है
(A) एसेडिंग कोलोन में
(B) पैक्रियाज में
(C) डिसेडिंग कोलोन में
(D) उदर एवं छोटी आंत में

Answer
उदर एवं छोटी आंत में
‘इनसाइड ट्रैक’ इनमें से किसकी आत्मकथा है?
(A) लॉर्ड बर्गले
(B) एड्डी इगन
(C) कार्ल्स लेविस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कार्ल्स लेविस
‘टु हेल विथ हॉकी’ इनमें से किसकी आत्मकथा है?
(A) असलम शेर खान
(B) समीउल्ला
(C) पॉल लैटजेन्स
(D) लॉर्ड कार्नवालिस

Answer
असलम शेर खान
हॉकी वर्ल्ड कप आरंभ करने वाला देश है-
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) हॉलैण्ड
(D) जर्मनी

Answer
हॉलैण्ड
इनमें से कैल्शियम की प्राप्ति का सबसे अच्छा साधन है
(A) साइट्रस फल
(B) सूखा खमीर
(C) दूध
(D) वनस्पति तेल

Answer
दूध
शरीर में लौह तत्व की कमी से होने वाला रोग है
(A) गिगिविटीज
(B) रक्ताल्पता (एनेमिया)
(C) ग्ल्यूकोमा
(D) हैमरेज

Answer
रक्ताल्पता (एनेमिया)
निम्नलिखित में से कौन-सा कप महिला बैडमिन्टन विश्व कप प्रतियोगिता में प्रदान किया जाता है?
(A) अजलान शाह कप
(B) थामस कप
(C) सैयद मोदी कप
(D) उबर कप

Answer
उबर कप
आरामदायक आसन है
(A) शीर्षासन
(B) शवासन
(C) चक्रासन
(D) मयूरासन

Answer
शवासन
निम्न में से कौन-सा आसन अधो मुख, | स्थिति (प्रोलाइन) में किया जाता है?
(A) उदार आसन
(B) शलभासन
(C) सर्वांग आसन
(D) शवआसन

Answer
शलभासन
“आदेश” का संबंध है
(A) टूर्नामेंट
(B) शिविर
(C) कमांड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
कमांड
योग आसनों द्वारा निम्नलिखित शारीरिक स्वास्थ्य का कौन-सा घटक अच्छा विकसित होता है?
(A) शक्ति
(B) सहनशीलता
(C) लचीलापन
(D) गति

Answer
लचीलापन
एक नॉक आउट टूर्नामेण्ट में भाग लेने वाले दलों की कुल संख्या यदि 14 हो तो फाइनल मैच को मिलाकर खेले जाने वाले कुल मैचों की संख्या होगी
(A) 12
(B) 13
(C) 15
(D) 20

Answer
20
निम्नलिखित में से जल के संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है
(A) मलेरिया
(B) टेटनस
(C) पेचिश
(D) निमोनिया

Answer
पेचिश
भारत में खुले प्रथम शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का नाम है
(A) लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, ग्वालियर
(B) वाई.एम.सी.ए. कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, मद्रास
(C) गवर्नमेण्ट कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, पटियाला
(D) लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ

Answer
वाई.एम.सी.ए. कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, मद्रास
‘द्रोणाचार्य अवार्ड’ प्रदान किया जाता है
(A) सर्वोत्तम खिलाड़ी को
(B) सर्वोत्तम कोच को
(C) सर्वोत्तम टीन मैनेजर को
(D) सर्वोत्तम सचिव को

Answer
सर्वोत्तम कोच को
….विधि का प्रयोग ऊंचे स्तर के खिलाड़ियों द्वारा लचीलापन हासिल करने में किया जाता है, जिसमें अधिकतम मांसपेशी शिथिलन हासिल करने के एक प्रयास में इसे खींचने से पहले मांसपेशी संकुचन का प्रयोग शामिल होता है।
(A) डायनेमिक स्ट्रेचिंग
(B) बैलिस्टिक
(C) प्रॉप्रिओसेप्टिव न्यूरोमस्कुलर फैसिलिटेशन
(D) स्टैटिक स्ट्रेचिंग

Answer
प्रॉप्रिओसेप्टिव न्यूरोमस्कुलर फैसिलिटेशन
‘एड्स’ शरीर के किस भाग पर आक्रमण करता है
(A) हृदय पर
(B) पेट पर
(C) यकृत पर
(D) रोग-प्रतिरोधक तंत्र पर

Answer
रोग-प्रतिरोधक तंत्र पर
‘एमोबियासिस’ हेतु उत्तरदायी जीवाणु किस प्रकार मानव शरीर में प्रविष्ट हो जाते हैं?
(A) श्वसन के माध्यम से
(B) स्पर्श के माध्यम से
(C) मुँह आमने-सामने पड़ने से
(D) रक्त अंतरण के माध्यम से

Answer
स्पर्श के माध्यम से
श्वेत रक्त, कणिका का दूसरा नाम है
(A) थ्रोम्बोसाइट
(B) ल्यूकोसाइट
(C) एरिथ्रोब्लास्ट
(D) एरिथ्रोसाइट

Answer
ल्यूकोसाइट
जो आनुवांशिक विशेषताएं रक्त-वर्ग, त्वचा के रंग बाल, मानसिक दक्षता आदि का निर्धारण करती हैं वे कोशिकाओं के अंदर मौजूद कतिपय सूक्ष्म कणों द्वारा नियंत्रित होती हैं, जिन्हें कहा जाता है
(A) एन्जाइम
(B) जीन
(C) आर बी सी
(D) फँगोसाइट

Answer
जीन
भारतीय “फ्लाइंग सिख’ कौन है?
(A) परगट सिंह
(B) मिल्खा सिंह
(C) जगबीर सिंह
(D) लक्खा सिंह

Answer
मिल्खा सिंह
शरीर की वे कोशिकाएं जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु है, उन्हें कहते हैं
(A) बड कोशिकाएं
(B) रेड कोशिकाएं
(C) मीसेन्जियल कोशिकाएं
(D) स्टेम कोशिकाएं

Answer
स्टेम कोशिकाएं
सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्र से दूर | रखना किसके उन्मूलन में सहायक है?
(A) मलेरिया के
(B) जापानी ऐन्सेफालाइटीज के
(C) फीलपांव के
(D) पोलियो के

Answer
जापानी ऐन्सेफालाइटीज के
सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है
(A) 98.4°F
(B) 98°F
(C) 98.8°F
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
98°F

2 thoughts on “UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top