प्रोटीन का पाचन होता है
(A) एसेडिंग कोलोन में(B) पैक्रियाज में
(C) डिसेडिंग कोलोन में
(D) उदर एवं छोटी आंत में
‘इनसाइड ट्रैक’ इनमें से किसकी आत्मकथा है?
(A) लॉर्ड बर्गले(B) एड्डी इगन
(C) कार्ल्स लेविस
(D) इनमें से कोई नहीं
‘टु हेल विथ हॉकी’ इनमें से किसकी आत्मकथा है?
(A) असलम शेर खान(B) समीउल्ला
(C) पॉल लैटजेन्स
(D) लॉर्ड कार्नवालिस
हॉकी वर्ल्ड कप आरंभ करने वाला देश है-
(A) भारत(B) पाकिस्तान
(C) हॉलैण्ड
(D) जर्मनी
इनमें से कैल्शियम की प्राप्ति का सबसे अच्छा साधन है
(A) साइट्रस फल(B) सूखा खमीर
(C) दूध
(D) वनस्पति तेल
शरीर में लौह तत्व की कमी से होने वाला रोग है
(A) गिगिविटीज(B) रक्ताल्पता (एनेमिया)
(C) ग्ल्यूकोमा
(D) हैमरेज
निम्नलिखित में से कौन-सा कप महिला बैडमिन्टन विश्व कप प्रतियोगिता में प्रदान किया जाता है?
(A) अजलान शाह कप(B) थामस कप
(C) सैयद मोदी कप
(D) उबर कप
आरामदायक आसन है
(A) शीर्षासन(B) शवासन
(C) चक्रासन
(D) मयूरासन
निम्न में से कौन-सा आसन अधो मुख, | स्थिति (प्रोलाइन) में किया जाता है?
(A) उदार आसन(B) शलभासन
(C) सर्वांग आसन
(D) शवआसन
“आदेश” का संबंध है
(A) टूर्नामेंट(B) शिविर
(C) कमांड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
योग आसनों द्वारा निम्नलिखित शारीरिक स्वास्थ्य का कौन-सा घटक अच्छा विकसित होता है?
(A) शक्ति(B) सहनशीलता
(C) लचीलापन
(D) गति
एक नॉक आउट टूर्नामेण्ट में भाग लेने वाले दलों की कुल संख्या यदि 14 हो तो फाइनल मैच को मिलाकर खेले जाने वाले कुल मैचों की संख्या होगी
(A) 12(B) 13
(C) 15
(D) 20
निम्नलिखित में से जल के संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है
(A) मलेरिया(B) टेटनस
(C) पेचिश
(D) निमोनिया
भारत में खुले प्रथम शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का नाम है
(A) लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, ग्वालियर(B) वाई.एम.सी.ए. कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, मद्रास
(C) गवर्नमेण्ट कॉलेज ऑफ फीजिकल एजुकेशन, पटियाला
(D) लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ
‘द्रोणाचार्य अवार्ड’ प्रदान किया जाता है
(A) सर्वोत्तम खिलाड़ी को(B) सर्वोत्तम कोच को
(C) सर्वोत्तम टीन मैनेजर को
(D) सर्वोत्तम सचिव को
….विधि का प्रयोग ऊंचे स्तर के खिलाड़ियों द्वारा लचीलापन हासिल करने में किया जाता है, जिसमें अधिकतम मांसपेशी शिथिलन हासिल करने के एक प्रयास में इसे खींचने से पहले मांसपेशी संकुचन का प्रयोग शामिल होता है।
(A) डायनेमिक स्ट्रेचिंग(B) बैलिस्टिक
(C) प्रॉप्रिओसेप्टिव न्यूरोमस्कुलर फैसिलिटेशन
(D) स्टैटिक स्ट्रेचिंग
‘एड्स’ शरीर के किस भाग पर आक्रमण करता है
(A) हृदय पर(B) पेट पर
(C) यकृत पर
(D) रोग-प्रतिरोधक तंत्र पर
‘एमोबियासिस’ हेतु उत्तरदायी जीवाणु किस प्रकार मानव शरीर में प्रविष्ट हो जाते हैं?
(A) श्वसन के माध्यम से(B) स्पर्श के माध्यम से
(C) मुँह आमने-सामने पड़ने से
(D) रक्त अंतरण के माध्यम से
श्वेत रक्त, कणिका का दूसरा नाम है
(A) थ्रोम्बोसाइट(B) ल्यूकोसाइट
(C) एरिथ्रोब्लास्ट
(D) एरिथ्रोसाइट
जो आनुवांशिक विशेषताएं रक्त-वर्ग, त्वचा के रंग बाल, मानसिक दक्षता आदि का निर्धारण करती हैं वे कोशिकाओं के अंदर मौजूद कतिपय सूक्ष्म कणों द्वारा नियंत्रित होती हैं, जिन्हें कहा जाता है
(A) एन्जाइम(B) जीन
(C) आर बी सी
(D) फँगोसाइट
भारतीय “फ्लाइंग सिख’ कौन है?
(A) परगट सिंह(B) मिल्खा सिंह
(C) जगबीर सिंह
(D) लक्खा सिंह
शरीर की वे कोशिकाएं जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु है, उन्हें कहते हैं
(A) बड कोशिकाएं(B) रेड कोशिकाएं
(C) मीसेन्जियल कोशिकाएं
(D) स्टेम कोशिकाएं
सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्र से दूर | रखना किसके उन्मूलन में सहायक है?
(A) मलेरिया के(B) जापानी ऐन्सेफालाइटीज के
(C) फीलपांव के
(D) पोलियो के
सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है
(A) 98.4°F(B) 98°F
(C) 98.8°F
(D) इनमें से कोई नहीं
Sir mujhe online test up TGT physical education ka chahiye,koi site ho jisse mai online de sku
https://prashnpatr.com/tag/up-tgt-physical-education/