UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi
यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा पिछला वर्ष पेपर – जो भी उम्मीदवार UP TGT Physical Education की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UP TGT Physical Education की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम UP TGT Physical Education Previous Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर UP TGT Physical Education के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .
ओलम्पिक मशाल सर्वप्रथम जलाया गया था
(A) 1928 में(B) 1929 में
(C) 1826 में
(D) 1728 में
किसी एथलीट द्वारा व्यवहृत उपस्करों में से किसकी लम्बाई मात्र 2.5 से.मी. ही होती है-
(A) शू(B) ग्लोव
(C) स्पाइक
(D) इनमें से कोई नहीं
रक्ताल्पता एवं रक्तगत अव्यवस्था का कारण होता है-
(A) थायमीन की कमी(B) राइबोफ्लेविन की कमी
(C) विटामिन-D की कमी
(D) विटामिन-B,, की कमी
‘नेहरू कप’ जुड़ा हुआ है
(A) बास्केटबॉल से(B) वॉलीबॉल से
(C) फुटबॉल से
(D) इनमें से किसी से नहीं
‘पॉपिंग क्रीज’ जुड़ा हुआ है
(A) वॉलीबॉल से(B) क्रिकेट से
(C) बास्केटबॉल से
(D) इनमें से कोई नहीं
“विज्जी ट्रॉफी’ जुड़ा हुआ है
(A) हॉकी से(B) रोइंग से
(C) क्रिकेट से
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किन देशों ने 1930 से आरंभ हुए वर्ल्ड कप सॉकर चैम्पियनशिप के खिताब चार-चार बार जीते हैं?
(A) अर्जेण्टाइना, ब्राजील(B) उरूग्वे, पश्चिमी जर्मनी
(C) स्वीडन, इंग्लैण्ड
(D) इटली, जर्मनी
पचे हुए वसा की ऊर्जा में प्रयुक्त होने लायक बनने में कितना समय लगता है?
(A) 3 घंटा(B) 4 घंटा
(C) 5 घंटा
(D) 6 घंटा
संतोष ट्रॉफी जुड़ा हुआ है
(A) फुटबॉल से(B) अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप से
(C) राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप से
(D) इनमें से किसी से नहीं
ध्यानचंद स्टेडियम स्थित है
(A) लखनऊ में(B) नई दिल्ली में
(C) जयपुर में
(D) हैदराबाद में
ओलम्पिक प्रतीक में चक्रों की कुल संख्या है
(A) 7(B) 6
(C) 5
(D) 4
शारीरिक शिक्षा का क्षेत्र है
(A) आत्मरक्षा खेल(B) जिमनास्टिक
(C) योग
(D) उपर्युक्त सभी
शारीरिक शिक्षा मूलतः एक
(A) मनोवैज्ञानिक प्रवृत्ति(B) जीव विज्ञान संबंधी आवश्यकता
(C) दार्शनिक धारणा
(D) सामाजिक गुण
शरीर की टूटी-फूटी मांसपेशियों को ठीक करने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है?
(A) विटामिन्स(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट्स
(D) खनिज
किसी खेल को ओलंपिक में सम्मिलित होने के लिए कम से कम कितने देशों में खेला जाना चाहिए?
(A) 20 देश(B) 25 देश
(C) 30 देश
(D) 35 देश
‘क्रास-वेबर टेस्ट’ का प्रयोग – की माप के लिए किया जाता है
(A) सहनशीलता(B) हृदश्वसन दक्षता
(C) सापेक्षित पेशीय ताकत
(D) न्यूनतम पेशीय ताकत
किस अंग में रक्त ऑक्सीजन रहित होता है?
(A) मांसपेशी(B) नाणियों
(C) फेफड़ों
(D) दिल
एशियन खेल के जनक कौन थे?
(A) प्रो. गुरुदत्त सोढ़ी(B) महाराजा यादवेंद्र सिंह
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) श्रीमती इंदिरा गांधी
भारत ने ओलंपिक खेलों की हॉकी स्पर्धा में पहली बार वर्ष से भाग लेना शुरू किया और इसमें स्वर्ण पदक जीता।
(A) 1924(B) 1928
(C) 1932
(D) 1936
ओलंपिक का ध्येय सन 1924 में आधिकारिक हो गया जो कुबर्टिन के मित्र ………ने बनाया था।
(A) पीटर रोजे(B) जैपर्स जॉन
(C) जेक्स हेन
(D) हेनरी डिडन
“अभिप्रेरणा सामान्य क्रिया-कलापों का प्रभाव है, जो प्राणी के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता है।” यह परिभाषा दी
(A) जॉनसन(B) गुड
(C) बर्नार्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
किसी वस्तु की गति के परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाली ऊर्जा कहलाती है
(A) ताप ऊर्जा(B) गतिज (काइनेटिक) ऊर्जा
(C) स्थितिज (पोटेशियल) ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
Sir mujhe online test up TGT physical education ka chahiye,koi site ho jisse mai online de sku
https://www.prashnpatr.com/tag/up-tgt-physical-education/