आदर्शवाद दर्शन का मुख्य उद्देश्य तलाशना हैं-
(A) मनुष्य के शरीर मन और भावनाओं में उपयुक्तता(B) सत्य, सुन्दरता और अच्छाई
(C) व्यक्ति के स्वयं की अनुभूति
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन-सी माँसपेशियाँ हमारे शरीर के कुल वजन का = भाग होती है?
(A) स्वैच्छिक माँसपेशियाँ(B) अस्वैच्छिक माँसपेशियाँ
(C) चिकनी सतह वाली माँसपेशियाँ
(D) इनमें कोई नहीं
कॉम्बिनेशन टूर्नामेंट में हम देख सकते हैं-
(A) सिंगल नॉक-आउट(B) लीग-कम-नॉक-आउट
(C) ब्युनाल्ट वाइल्ड टूर्नामेंट
(D) लीग
यदि हार्वर्ड स्टेप टेस्ट में व्यायाम का कुल समय 300 सेकेंड्स था तथा उसकी हृदय गति 1 से 1.5 मिनट में 80 होती है तथा 2 से 2.5 मिनट में 70 होती है एवं 3 से 3.50 मिनट में 60 होती है, तो बताइए फिटनेस इंडेक्स क्या होगा?
(A) 71.43(B) 71.90
(C) 71.00
(D) 72.50
‘काइफोसिस’ विरूपता को ऐसे भी कहते हैं-
(A) कंधे पीछे, कमर आगे दबी हुई(B) गोल कमर
(C) कमर एक ओर झुकी हुई
(D) कमर पीछे झुकी हुई
प्रथम आधुनिक ओलम्पिक खेल हुए
(A) स्पार्टा(B) एथेंस
(C) जर्मनी
(D) डेनमार्क
प्रत्येक व्यक्ति की संहति का लगभग 99 प्रतिशत भाग छह तत्वों-कार्बन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन…………से बना होता है।
(A) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और कैल्शियम(B) कैल्शियम, सल्फर और ताम्र
(C) नाइट्रोजन, आयोडीन और फॉस्फोरस
(D) फॉस्फोरस, पोटैशियम और सोडियम
हाइपोक्सिया में सबसे कम ऑक्सीजन पहुँचता है
(A) मस्तिष्क सेल में(B) दिल में
(C) फेफड़ों में
(D) टिशु में
‘प्लेंटर फ्लेक्शन’ गतिविधि (मूवमेंट) केवल होती है
(A) कूल (हिप) में(B) घुटना में
(C) कलाई में
(D) टखना में
एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति एक मिनट में कितनी बार श्वास लेता है?
(A) 70-80 बार(B) 90-100 बार
(C) 05-10 बार
(D) 16-20 बार
ओलम्पिक में भारत ने बास्केटबॉल स्पर्धा में भाग लिया
(A) टोक्यो, 1964(B) म्यूनिख, 1972
(C) मॉन्ट्रियल, 1976
(D) मॉस्को, 1980
भारत में………….संघ ट्रैक और फील्ड गतिविधियों को नियंत्रित करता है।
(A) आई. ओ. ए.(B) जी. एफ. आई.
(C) ए. ए. एफ. आई.
(D) आई. ओ. सी.
बैक स्ट्रोक का सम्बन्ध है
(A) क्रिकेट से(B) फुटबॉल से
(C) हैंडबॉल से
(D) तैराकी से
200 मीटर की दौड़ में धावक को क्या | दिया जाता है?
(A) पूर्ण स्ट्रैगर(B) आधा स्ट्रैगर
(C) 1- स्ट्रैगर
(D) इनमें से कोई नहीं
अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी का नाम है
(A) चुन्नी गोस्वामी(B) टी. बलराम
(C) पी.के. बनर्जी
(D) अब्दुल अजीज
शारीरिक शिक्षा का लक्ष्य क्या है?
(A) मनुष्य का मानसिक विकास(B) मनुष्य का सामाजिक विकास
(C) मनुष्य का सर्वांगीण विकास
(D) मनुष्य का शारीरिक विकास
रक्तचाप उपचार के लिए सबसे ज्यादा कौन-सा आसन कारगर है?
(A) पद्मासन(B) शलभासन
(C) शवासन
(D) शीर्षासन
किसी भी खेल में अधिकारियों (Refrees) की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
(A) खिलाड़ियों की शारीरिक स्वस्थ्यता में मदद करना(B) खेल के नियमों का सही पालन करना
(C) पैसा कमाने के लिए
(D) नाम कमाने के लिए
बिना सामाजिक सम्पर्क के पारस्परिक प्रभाव को कहते हैं
(A) प्रतियोगिता(B) सहयोग
(C) विनिमय
(D) संघर्ष
ओलम्पिक झण्डे में कौन-सा रंग नहीं होता है?
(A) गुलाबी(C) पीला
(B) हरा
(D) नीला
दूसरों की उपस्थिति के कारण सकारात्मक प्रभाव को कहा जाता है
(A) सामाजिक प्रभाव(B) सामाजिक आवारागर्दी
(C) बैण्डवैगन प्रभाव
(D) सामाजिक सम्मान देना
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य के निम्न भाग बताए हैं
(A) संवेगात्मक, सामाजिक, आध्यात्मिक(B) शारीरिक, मानसिक, सामाजिक
(C) शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक
(D) शारीरिक, व्यावसायिक, जातीय
डायनेमोमीटर का प्रयोग इसके मापन के लिए किया जाता है
(A) चपलता(B) गति
(C) शक्ति
(D) लचीलापन
शरीर की संरचना का अध्ययन है
(A) गति विज्ञान(B) शरीर रचना विज्ञान
(C) मनोविज्ञान
(D) समाजशास्त्र
जूडो के खेल में सबसे ऊँचा स्कोरिंग प्वाइंट
(A) कोका(B) इप्पॉन
(C) वाजा-आरी
(D) यूको
कैम्प लगाने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) यह उद्देश्यों को प्राप्त करने वाला होना चाहिए(B) यह किसी नगर के समीप होना चाहिए
(C) इसमें गिने-चुने लोग होने चाहिए
(D) कैम्प लम्बी अवधि का होना चाहिए