UP TGT Physical Education Practice Set In Hindi

मोटर क्षमता परीक्षा और सक्षमता (फिटनेस) और एथलेटिक कौशल परीक्षण के परिणाम को कैसे प्रदर्शित किया जा सकता है?
(A) गुणात्मक
(B) संख्यात्मक
(C) विषयवार
(D) नकारात्मक

Answer
संख्यात्मक
निम्नलिखित में से किस प्राचीन दार्शनिक ने शारीरिक शिक्षा को युवाओं में चारित्रिक विशिष्ट गुण लाने का सबसे सशक्त माध्यम बताया था?
(A) सुकरात
(B) प्लेटो
(C) अरस्तू
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्लेटो
विटामिन B, की कमी से जुड़ा हुआ लक्षण
(A) त्वचा का पीला पड़ना
(B) मुँह के छाले
(C) दृष्टि से जुड़ी समस्याएँ
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
समपरासरी संकुचन को…………….भी कहा जा सकता है।
(A) गतिक संकुचन
(B) स्थैतिक संकुचन
(C) सकेंद्री संकुचन
(D) उत्केंद्री संकुचन

Answer
गतिक संकुचन
सिखलाई के नियम देने वाला है
(A) मोरगन
(B) वॉटसन
(C) थॉर्नडाइक
(D) पावलोव

Answer
मोरगन
शरीर की रोगों से संघर्ष करने की शक्ति को कहते हैं:
(A) नि:संक्रामक
(B) रोग-प्रतिरोधक क्षमता
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
उपरोक्त दोनों
क्रिकेट खेल में कितने अम्पायर होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
2
ओलम्पिक ध्वज में गोलों की संख्या होती है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7

Answer
5
पेशीय विज्ञान के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) शारीरिक बनावट का
(B) बीमारियों का
(C) गति का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गति का
स्प्रेन व स्ट्रेन का इलाज किस विधि से किया जाता है?
(A) गर्म पानी की सिकाई
(B) रा. आ. स. ई.
(C) आराम करके
(D) मालिश के द्वारा

Answer
आराम करके
एड्स का अर्थ हैं:
(A) एक्वायरड इम्यून सिंड्रोम
(B) एक्वायरड डिफिशेंसी सिंड्रोम
(C) एक्वायरड इम्यून डिफिशेंसी सिंड्रोम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एक्वायरड इम्यून डिफिशेंसी सिंड्रोम
‘टेनिस सर्व’ किस खेल में होता है?
(A) लॉन टेनिस
(B) टेबिल टेनिस
(C) वॉलीबॉल
(D) बैडमिन्टन

Answer
वॉलीबॉल
लोगों में किसी कार्य के प्रति उत्साह उत्पन्न करना व उन्हें प्रोत्साहित करना क्या हैं?
(A) मूल्यांकन
(B) जनसम्पर्क
(C) नेतृत्व
(D) उपरोक्त तीनों

Answer
नेतृत्व
संक्रामक रोग वे रोग हैं
(A) जो एक-दूसरे को छूने से नहीं फैलते हैं
(B) जो हवा, धूल, भोजन आदि से नहीं फैलते
(C) जो बहुत शीघ्रता से नहीं फैलती हैं
(D) जो एक-दूसरे से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से छूने से फैलते हैं

Answer
जो एक-दूसरे से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से छूने से फैलते हैं
इनमें से कौन-सा संक्रामक रोग है?
(A) वायरल बुखार
(B) हड्डी का टूटना
(C) कैंसर
(D) दिल का दौरा

Answer
वायरल बुखार
भोजन के मुख्य कार्य हैं:
(A) नई कोशिकाएँ बनाना व टूटी-फूटी कोशिकाओं की मरम्मत करना
(B) रक्त का निर्माण करना
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
नई कोशिकाएँ बनाना व टूटी-फूटी कोशिकाओं की मरम्मत करना
कौन ‘ब्लड बैंक’ की तरह कार्य करता है?
(A) पित्ताशय
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) प्लीहा

Answer
प्लीहा
एक किशोर व्यक्ति के भोजन में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा का अनुपात होना चाहिए
(A) 1 : 4 : 4
(B) 4 : 4 : 1
(C) 4 : 1 : 1
(D) 3 : 2 : 2

Answer
4 : 1 : 1
शारीरिक शिक्षा के कौशल सीखने की सर्वोत्तम विधि है
(A) प्रदर्शन विधि
(B) अनुकरण विधि
(C) ट्रायल एवं त्रुटि विधि
(D) प्रतिबिम्ब विधि

Answer
प्रदर्शन विधि
श्वसन तंत्र………..एक किस्म की ट्यूब होती है, जो बेलनाकार होती है और इसे ‘श्वास नली’ भी कहते हैं।
(A) ट्रैकिआ
(B) लैरिक्स
(C) फैरिक्स
(D) ब्रॉन्की

Answer
ट्रैकिआ
घुटने (Knee) की परिवर्तनीय अस्थि को कहते हैं?
(A) फीमर
(B) पटेला
(C) पाटिना
(D) टिबिया

Answer
श्लेषपुटी में सूजन अथवा छोटी झिल्ली, जिसमें तरल पदार्थ हो, को जाना जाता हैं-
(A) टेनोसिनोविटिस
(B) स्ट्रेस
(C) बरसाइटिस
(D) स्ट्रैन

Answer
पटेला
1 ग्राम प्रोटीन में कितनी कैलोरी ऊर्जा होती हैं?
(A) 9.1 कैलोरी
(B) 5.0 कैलोरी
(C) 4.0 कैलोरी
(D) 6.0 कैलोरी

Answer
4.0 कैलोरी
‘स्टर्नम’ हड्डी स्थित है
(A) पैरों में
(B) नाक के पीछे
(C) पसलियों के बीच में
(D) हाथों में

Answer
पसलियों के बीच में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top