आधुनिक ओलम्पिक खेलों की शुरुआत किसने की?
(A) अरस्तू(B) नैन स्मिथ
(C) बैरेन.डी. काबर्टिन
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न में से ‘कूद’ वाली प्रतियोगिता कौन-सी है?
(A) भाला फेंक(B) लम्बी कूद
(C) 100 mt दौड़
(D) चक्का फेंक
किसी संस्थान की चार दीवारों के अन्दर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता
(A) एथलिटिक मीट(B) इन्ट्राम्यूरलस
(C) एक्ट्राम्यूरलस
(D) इलेक्शन
घर से बाहर, तम्बुओं अथवा झोपड़ियों में रहने को कहते हैं
(A) शिविर(B) आश्रम
(C) एजेन्सी
(D) इनमें से कोई नहीं
‘रोगों से सुरक्षा’ प्रदान करने वाले पोषक तत्व हैं
(A) कार्बोहाइड्रेटस व वसा(B) प्रोटीन व विटामिन
(C) प्रोटीन व वसा
(D) विटामिन व खनिज
बास्केट बॉल कोर्ट की माप क्या हैं
(A) 25 x 15 mt(B) 24 x 15 mt
(C) 28 x 15 mt
(D) 27 x 15 mt
‘लेडी रतन टाटा कप’ प्रतियोगिता किस खेल से सम्बन्धित है
(A) बास्केटबॉल(B) हॉकी
(C) खो-खो
(D) क्रिकेट
निम्नलिखित में से किस तरह के कार्य में प्रति घंटे सबसे ज्यादा मात्रा में कैलोरी की खपत होती है?
(A) दौड़ना(B) सामान्य कसरत (लगातार)
(C) लॉन टेनिस (एकल) खेलना
(D) तैराकी (मध्यम चाल से)
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन का स्रोत नहीं है?
(A) अंडे(B) मांस
(C) तेल
(D) दूध
श्वास लेते समय हमारे फेफड़ों के अंदर का दबाव-
(A) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा(B) घटता है
(C) बढ़ता है
(D) इनमें से कोई नहीं
खेल समाजशास्त्र का संबंध है
(A) समूह के आपसी तालमेल से(B) शारीरिक कृत्य से
(C) मानसिक प्रशिक्षण से
(D) अभिप्रेरणा से
निम्नलिखित में से स्पोर्ट का मूलभूत पुरस्कार कौन है?
(A) पहचान(B) प्रतिष्ठा
(C) ध्यान
(D) आत्मप्रतिष्ठा
स्वस्थता (वेलनेस) का महत्व है
(A) यह अच्छे जीवन व्यापन में सहायक है(B) यह दूसरों से मेल-मिलाप बढ़ाने में सहायक है
(C) यह आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक है
(D) यह अच्छी आदतें अंतनिवेश करने में सहायक है
फेफड़ों की पालियों को……..द्वारा अलग-अलग पालियों में विभाजित किया जाता है।
(A) श्वसनी(B) फिस्कुला
(C) कूपिका
(D) इनमें से कोई नहीं
जो मनोरंजन गांवों, कस्बों और शहरों में रहने वालों के द्वारा नियंत्रित होकर समुदाय द्वारा वित्तीय सुविधाएं प्रदान कर आयोजित किया जाता है, उसे कहते हैं:
(A) औद्योगिक मनोरंजन(B) सामुदायिक मनोरंजन
(C) औपचारिक मनोरंजन
(D) पारिवारिक मनोरंजन
मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ पाई जाती हैं
(A) 306(B) 206
(C) 210
(D) 205
दौड़ने के लिए बनाए गए पथ की स्टैण्डर्ड माप क्या होती है।
(A) 400 mt ट्रैक(B) 800 mt ट्रैक
(C) 200 mt ट्रैक
(D) इनमें से कोई नहीं
बैडमिंटन तथा टेनिस जैसे खेलों के लिए कौन-सी प्रतियोगिता उपयुक्त हैं:
(A) नाक आउट(B) लीग
(C) चुनौती
(D) इनमें से कोई नहीं
NCC व NSS जैसे शिविरों के आयोजन को प्रोत्साहित करने वाले अभिकरण कौन-से
(A) धार्मिक संगठन(B) निजी एजेंसियाँ
(C) युवक सेवा एजेंसी
(D) शासकीय एजेंसियाँ
कोशिका के किस भाग को ‘पावर हाउस ऑफ सेल’ कहा जाता है?
(A) केन्द्रक(B) गाल्जीकाय
(C) सेन्ट्रोसोम
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
मुख्य संवेदी अंग कौन-से हैं?
(A) नेत्र, कान पैर, त्वचा(B) त्वचा, कान, हाथ, नाक
(C) नेत्र, कान, नाक, त्वचा
(D) इनमें से कोई नहीं
मानव शरीर में कुल कितनी पेशियाँ पाई जाती हैं?
(A) 700(B) 600 से अधिक
(C) 500
(D) 600 से कम
“विश्व स्वाथ्य संगठन’ के अनुसार
(A) स्वास्थ्य, जीवन का वह गुण है, जो व्यक्ति को अधिक समय तक जीवित रहने योग्य बनाता है(B) स्वास्थ्य शरीर, मन या आत्मा में स्वस्थता तथा निरोगता की अवस्था है
(C) स्वास्थ्य, रोग या निर्बलता का मात्र अभाव नहीं है वरन् शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक कल्याण की पूर्ण अवस्था है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
बास्केट बॉल की बॉल का भार कितना होता है?
(A) 625 ग्राम(B) 624 ग्राम
(C) 626 ग्राम
(D) 627 ग्राम
‘लॉर्डोसिस’ पाया जा सकता है
(A) बुजुर्ग लोगों में(B) वयस्क महिला और पुरुष में
(C) शिशु और बच्चों में
(D) सभी उम्र समूह में