UP TGT Physical Education Practice Set In Hindi
यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रैक्टिस सेट – UP TGT Physical Education की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Rajasthan BSTC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में UP TGT Physical Education Mock Test 2021 ,UP TGT Physical Education Free Online Practice Test से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.हमारी वेबसाइट पर UP TGT Physical Education के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .
‘सीखना’ कौन-सी प्रक्रिया है
(A) वैज्ञानिक(B) व्यवहारिक
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) व्यवसायिक
कौन सा आसन सारे योगासन करने के अन्त में किया जाता हैं:
(A) प्राणायाम(B) पद्मासन
(C) शवासन
(D) सुखासन
मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक हैं:
(A) स्वादिष्ट भोजन(B) सन्तुलित भोजन
(C) खेलकूद
(D) परिवार के सदस्यों में मधुर सम्बन्ध
‘लोना’ किस खेल से सम्बन्धित हैं
(A) खो-खो(B) कबड्डी
(C) लॉन टेनिस
(D) बैडमिंटन
स्थायी दाँत कितने प्रकार के होते हैं
(A) 8(B) 4
(C) 12
(D) 32
‘प्रयास एवं त्रुटि’ का सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया था?
(A) क्रो एंड क्रो(B) पैक्लाव
(C) थॉर्नडाइक
(D) इनमें से कोई नहीं
कोहनी व घुटने में किस प्रकार की सन्धि पाई जाती है?
(A) विसी सन्धि(B) खूटी सन्धि
(C) कब्जा सन्धि
(D) कुन्दक-खल्लिका सन्धि
व्यक्तिगत स्वच्छता सहायता करती हैं
(A) आकर्षक व्यक्तित्व का निर्माण करने में(B) वैचारिक स्थायित्व प्रदान करती है
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
हीमोग्लोबिन बनाने के लिए किस तत्व की आवश्यकता होती हैं:
(A) पोटेशियम(B) कैल्शियम
(C) लोहा
(D) आयोडीन
स्क्रेप त्वचा व म्यूकस झिल्ली कहलाती है-
(A) एबरेशन(B) कांटयूजन
(C) ब्रूइस
(D) स्ट्रेन
सीटियस का क्या अर्थ हैं:
(A) अधिक तेज दौड़ना(B) अधिक ऊँचा कूदना
(C) अधिक मजबूत होना
(D) अधिक बुद्धिमान
कर्णों की क्रियाविधि कौन-सी हैं
(A) श्रवण(B) संतुलन
(C) इनमें से कोई भी नहीं
(D) A) और (B) दोनों
आचरण विज्ञान एवं मानसिक प्रक्रिया जानी जाती है
(A) मनोविज्ञान(B) किनिसिआलोजी
(C) शरीर क्रिया विज्ञान
(D) समाजशास्त्र
शारीरिक संरचना को मापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
(A) स्किन फोल्ड कैलीपर(B) गोनियोमीटर
(C) मैनो मीटर
(D) फ्लेक्सो मीटर
नीचे दिए गए कथनों में से किससे खेल की दवा की व्याख्या नहीं होती है?
(A) खेल प्रौद्योगिकी और अवसंरचना को विकसित करना।(B) कार्यनिष्पादन को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारक
(C) घायल एथलीट का उपचार और पुनर्वास
(D) किसी व्यक्ति को खिलाड़ी में रूपांतरित करना
सीबीएसई द्वारा स्थापित ‘चाचा नेहरू खेल पुरस्कार’ के तहत स्कूली छात्रों को छात्रवृत्तियां कब से दी जा रही हैं?
(A) 2005(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008
इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा व खेल विज्ञान संस्थान स्थित है
(A) मुंबई(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
कोशिका का अध्ययन कहा जाता है
(A) साइटोलॉजी(B) बायोलॉजी
(C) हिस्टोलॉजी
(D) इनमें कोई नहीं
विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान कहां पर स्थित है?
(A) लॉर्ड्स (इंग्लैंड)(B) चैल (भारत)
(C) ओवल (इंग्लैंड)
(D) कोलकाता (भारत)
विटामिन ‘ए’ की कमी से होने वाला रोग
(A) स्कर्वी(B) रिकेट्स
(C) रतौंधी
(D) रक्ताल्पता
एक स्वस्थ शरीर का सामान्य ताप क्या है-
(A) 97°F(B) 98.4°F
(C) 99°F
(D) 99.4°F
शारीरिक दक्षता को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक
(A) शारीरिक क्रियायें व दक्षता(B) शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य
(C) आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच
(D) वंशानुक्रम व वातावरण
शारीरिक शिक्षा का मुख्य लक्ष्य
(A) व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना(B) खेल-कूद के द्वारा व्यक्ति का मनोरंजन करना
(C) A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
हमारे शरीर में पाई जाने वाली सबसे लम्बी अस्थि
(A) टीबिया(B) फिब्यूला
(C) उर्वास्थि
(D) प्रगण्डिका
‘स्किनर’ के द्वारा ‘सीखने’ से सम्बन्धित दी गई परिभाषा हैः
(A) अनुभव एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार परिवर्तन को सीखना कहते हैं(B) सीखना, व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है
(C) सीखना, वातावरण का संगठन है
(D) सम्पूर्ण परिस्थिति का संगठन ही सीखना