UP TGT Physical Education Practice Set In Hindi

UP TGT Physical Education Practice Set In Hindi

यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रैक्टिस सेट – UP TGT Physical Education की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Rajasthan BSTC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में UP TGT Physical Education Mock Test 2021 ,UP TGT Physical Education Free Online Practice Test से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.हमारी वेबसाइट पर UP TGT Physical Education के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

‘सीखना’ कौन-सी प्रक्रिया है
(A) वैज्ञानिक
(B) व्यवहारिक
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) व्यवसायिक
Answer
मनोवैज्ञानिक
कौन सा आसन सारे योगासन करने के अन्त में किया जाता हैं:
(A) प्राणायाम
(B) पद्मासन
(C) शवासन
(D) सुखासन
Answer
शवासन
मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक हैं:
(A) स्वादिष्ट भोजन
(B) सन्तुलित भोजन
(C) खेलकूद
(D) परिवार के सदस्यों में मधुर सम्बन्ध
Answer
परिवार के सदस्यों में मधुर सम्बन्ध
‘लोना’ किस खेल से सम्बन्धित हैं
(A) खो-खो
(B) कबड्डी
(C) लॉन टेनिस
(D) बैडमिंटन
Answer
कबड्डी
स्थायी दाँत कितने प्रकार के होते हैं
(A) 8
(B) 4
(C) 12
(D) 32
Answer
4
‘प्रयास एवं त्रुटि’ का सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया था?
(A) क्रो एंड क्रो
(B) पैक्लाव
(C) थॉर्नडाइक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
थॉर्नडाइक
कोहनी व घुटने में किस प्रकार की सन्धि पाई जाती है?
(A) विसी सन्धि
(B) खूटी सन्धि
(C) कब्जा सन्धि
(D) कुन्दक-खल्लिका सन्धि
Answer
कब्जा सन्धि
व्यक्तिगत स्वच्छता सहायता करती हैं
(A) आकर्षक व्यक्तित्व का निर्माण करने में
(B) वैचारिक स्थायित्व प्रदान करती है
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त दोनों
हीमोग्लोबिन बनाने के लिए किस तत्व की आवश्यकता होती हैं:
(A) पोटेशियम
(B) कैल्शियम
(C) लोहा
(D) आयोडीन
Answer
लोहा
स्क्रेप त्वचा व म्यूकस झिल्ली कहलाती है-
(A) एबरेशन
(B) कांटयूजन
(C) ब्रूइस
(D) स्ट्रेन
Answer
एबरेशन
सीटियस का क्या अर्थ हैं:
(A) अधिक तेज दौड़ना
(B) अधिक ऊँचा कूदना
(C) अधिक मजबूत होना
(D) अधिक बुद्धिमान
Answer
अधिक तेज दौड़ना
कर्णों की क्रियाविधि कौन-सी हैं
(A) श्रवण
(B) संतुलन
(C) इनमें से कोई भी नहीं
(D) A) और (B) दोनों
Answer
A) और (B) दोनों
आचरण विज्ञान एवं मानसिक प्रक्रिया जानी जाती है
(A) मनोविज्ञान
(B) किनिसिआलोजी
(C) शरीर क्रिया विज्ञान
(D) समाजशास्त्र
Answer
मनोविज्ञान
शारीरिक संरचना को मापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
(A) स्किन फोल्ड कैलीपर
(B) गोनियोमीटर
(C) मैनो मीटर
(D) फ्लेक्सो मीटर
Answer
स्किन फोल्ड कैलीपर
नीचे दिए गए कथनों में से किससे खेल की दवा की व्याख्या नहीं होती है?
(A) खेल प्रौद्योगिकी और अवसंरचना को विकसित करना।
(B) कार्यनिष्पादन को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारक
(C) घायल एथलीट का उपचार और पुनर्वास
(D) किसी व्यक्ति को खिलाड़ी में रूपांतरित करना
Answer
खेल प्रौद्योगिकी और अवसंरचना को विकसित करना।
सीबीएसई द्वारा स्थापित ‘चाचा नेहरू खेल पुरस्कार’ के तहत स्कूली छात्रों को छात्रवृत्तियां कब से दी जा रही हैं?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008
Answer
2005
इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा व खेल विज्ञान संस्थान स्थित है
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
Answer
नई दिल्ली
कोशिका का अध्ययन कहा जाता है
(A) साइटोलॉजी
(B) बायोलॉजी
(C) हिस्टोलॉजी
(D) इनमें कोई नहीं
Answer
साइटोलॉजी
विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान कहां पर स्थित है?
(A) लॉर्ड्स (इंग्लैंड)
(B) चैल (भारत)
(C) ओवल (इंग्लैंड)
(D) कोलकाता (भारत)
Answer
चैल (भारत)
विटामिन ‘ए’ की कमी से होने वाला रोग
(A) स्कर्वी
(B) रिकेट्स
(C) रतौंधी
(D) रक्ताल्पता
Answer
) रतौंधी
एक स्वस्थ शरीर का सामान्य ताप क्या है-
(A) 97°F
(B) 98.4°F
(C) 99°F
(D) 99.4°F
Answer
98.4°F
शारीरिक दक्षता को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक
(A) शारीरिक क्रियायें व दक्षता
(B) शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य
(C) आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच
(D) वंशानुक्रम व वातावरण
Answer
शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य
शारीरिक शिक्षा का मुख्य लक्ष्य
(A) व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना
(B) खेल-कूद के द्वारा व्यक्ति का मनोरंजन करना
(C) A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना
हमारे शरीर में पाई जाने वाली सबसे लम्बी अस्थि
(A) टीबिया
(B) फिब्यूला
(C) उर्वास्थि
(D) प्रगण्डिका
Answer
उर्वास्थि
‘स्किनर’ के द्वारा ‘सीखने’ से सम्बन्धित दी गई परिभाषा हैः
(A) अनुभव एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार परिवर्तन को सीखना कहते हैं
(B) सीखना, व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है
(C) सीखना, वातावरण का संगठन है
(D) सम्पूर्ण परिस्थिति का संगठन ही सीखना
Answer
सीखना, व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top