UP TGT Physical Education की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

यह परिभाषा किसने दी है- “मनोविज्ञान, मनुष्य और अन्य प्राणियों के आचरण और मानसिक प्रक्रिया का वैज्ञानिक अध्ययन है?”
(A) बी.जे. क्रटटी
(B) मैक डुगाल
(C) डेजीडेरटो हाउसन तथा जैक्सन
(D) क्रुक्स और स्टेन
Answer
क्रुक्स और स्टेन
निम्नलिखित में से किस ओलम्पिक का सर्वप्रथम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टेलीविजन पर प्रसारण हुआ था?
(A) 1964-ग्रीष्म ओलम्पिक
(B) 1964-शीत ओलम्पिक
(C) 1956-शीत ओलम्पिक
(D) 1960-ग्रीष्म ओलम्पिक
Answer
1956-शीत ओलम्पिक
बी. एस. चौहान किस खेल से सम्बन्ध रखते
(A) डेकाथलन
(B) हेप्टाथलन
(C) पेन्टाथलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
डेकाथलन
‘देवधर ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट से
(B) फुटबॉल से
(C) नौकायन से
(D) वॉलीबॉल से
Answer
क्रिकेट से
‘प्रेशर’ ट्रेनिंग का आविष्कार किसने किया था?
(A) बोलसर गर्चलर
(B) मोरगन
(C) हरबर्ट रेन्ठेल
(D) वीन्टर बोटम
Answer
वीन्टर बोटम
रोहिंटन बारिया ट्रॉफी दी जाती है:
(A) हॉकी में
(B) टेनिस में
(C) क्रिकेट में
(D) फुटबॉल में
Answer
क्रिकेट में
वृद्धि एवं विकास की 12-18 वर्ष की अवधि को कहते हैं:
(A) यौवनागम
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यकाल
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Answer
किशोरावस्था
बैटन का प्रयोग किस खेल में होता है?
(A) रिले दौड़ों में
(B) पोलो में
(C) कुश्ती में
(D) बॉक्सिंग में
Answer
रिले दौड़ों में
वॉलीबॉल में स्थानापन्न खिलाड़ी कितने होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
Answer
छः
अभिनव बिंद्रा किस खेल से सम्बन्धित हैं
(A) स्क्वै श
(B) शूटिंग
(C) बिलियर्ड
(D) गोल्फ
Answer
शूटिंग
निम्न में से कौन एस्कोर्बिक अम्ल का सबसे बढ़िया स्रोत है:
(A) आँवला
(B) अमरूद
(C) नींबू
(D) टमाटर
Answer
आँवला
इनमें से सबसे सस्ता खेल है:
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिन्टन
(D) कबड्डी
Answer
कबड्डी
वर्ष 2016 के ग्रीष्म ओलम्पिक (रियो) का शुभंकर था
(A) वेनलूक
(B) विनीसिअस
(C) बेलिमिष्का, चीता, जायक
(D) मुकमुक
Answer
विनीसिअस
कितनी रीजनल समितियों द्वारा ‘नेशनल कौंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन’ कार्य करता है?
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
Answer
चार
‘लोना’ (LONA) पुरस्कार किस खेल में प्रदान किया जाता है?
(A) खो-खो
(B) आट्मा-पाटमा
(C) कबड्डी
(D) शतरंज
Answer
कबड्डी
खेलों में हम कैसे घायल (Injured) हो जाते हैं?
(A) सावधानी की आदतें
(B) बिना आराम के दीर्घावधि प्रशिक्षण से
(C) खेलों के नियम का पालन ना करने से
(D) अति आत्मविश्वास से
Answer
खेलों के नियम का पालन ना करने से
जब एक व्यक्ति वर्तमान सामाजिक मानदंडों को अपनाने के लिए अपने व्यवहार अथवा अभिवृत्ति में बदलाव लाता है, तो उसको क्या कहते हैं?
(A) अनुरूपता
(B) अनुपालन
(C) आज्ञाकारिता
(D) समानता
Answer
अनुरूपता
पहली आई.सी.सी. ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता किस वर्ष खेली गई थी?
(A) 2005
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2007
Answer
2007
निम्न में से कौन-सी प्रशिक्षण विधि, कार्य एवं विश्राम के प्राकृतिक तारतम्य पर कार्य करती है?
(A) लगातार विधि
(B) विकल्प पेस विधि
(C) फार्टलेक प्रशिक्षण विधि
(D) अन्तराल प्रशिक्षण विधि
Answer
अन्तराल प्रशिक्षण विधि
शारीरिक शिक्षा शिक्षण के किस साधन द्वारा कल्पना शक्ति का विकास होता है?
(A) ब्लैक बोर्ड
(B) मॉडल
(C) डायग्राम
(D) टेपरिकार्डर
Answer
मॉडल
अंजू बॉबी किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिन्टन
(D) एथलेटिक्स
Answer
एथलेटिक्स
एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने वाला प्रथम गेंदबाज कौन है?
(A) अनिल कुम्बले
(B) जिम लेकर
(C) रिचर्ड हेडली
(D) जी. ए. लॉहमैन
Answer
जिम लेकर
भारत का राष्ट्रीय खेल हैः
(A) क्रिकेट
(B) बास्केट बॉल
(C) तैराकी
(D) हॉकी
Answer
हॉकी
किसी खिलाड़ी के जोड़ों में या सम्पूर्ण शरीर में दर्द हो रहा हो, तो कौन-सा उपचार अच्छा है?
(A) सोना बाथ
(B) स्टीम बाथ
(C) सन बाथ
(D) कन्ट्रास्ट बाथ
Answer
स्टीम बाथ
धमनी के अन्दर पाए जाने वाले रुधिर का रंग होता है:
(A) हरा
(B) पीला
(C) लाल
(D) नीला
Answer
लाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top