वायु में टॉक्सिक सब्सटानसीज को फैलने के लिए विभिन्न उपाय अपनाए जाते हैं, जैसे-एनक्लाऊजर प्रदान करना, रोशनदान लगाना तथा हवा को शुद्ध करना आदि किस रूप में जाना जाता है?
(A) संरोधन(B) बदलना
(C) घुलना
(D) लेजिसलेशन
पुरुष वर्ग के भाला-प्रक्षेपण हेतु भाले की अधिकतम लम्बाई होती है।
(A) 2.50 मीटर(B) 2.60 मीटर
(C) 2.70 मीटर
(D) 2.80 मीटर
महिला वर्ग में 100 मीटर बाधा दौड़ का कीर्तिमान स्थापित करने वाली भारतीय महिला हैं :
(A) पी. टी. ऊषा(B) सुनीता रानी
(C) अनुराधा बिस्वाल
(D) मोली चाको
बेटन एक्सचेंज जोन की रेखा किस रंग की होती है?
(A) हरे रंग की(B) लाल रंग की
(C) पीले रंग की
(D) नीले रंग की
क्रिकेट पिच के सेन्टर से बाउन्ड्री लाईन की दूरी कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 75 गज(B) 65 गज
(C) 55 गज
(D) 45 गज
……….त्वचा की चोट है जो आमतौर पर किसी उपस्कर विशेष के साथ घर्षण या जिस जगह अस्थि, त्वचा के काफी नजदीक हो, उस जगह पर गिरने की वजह | से लगी चोट के कारण होती है।
(A) नील(B) खरोंच
(C) मोच
(D) मुड़कना
15 टीमों में नॉक आउट प्रणाली से तीसरा तथा चौथा स्थान भी निकालने के लिए कितने मैच होंगे?
(A) 14 मैच(B) 15 मैच
(C) 16 मैच
(D) 17 मैच
मनोविनोद से आप क्या समझते हैं?
(A) खेल-कूद(B) वैयक्तिक आनन्द
(C) छोटे खेल
(D) बड़े खेल
‘सिटिंग ब्लॉक’ (Sitting Block) शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) कबड्डी(B) स्क्वैश
(C) आतया-पातया
(D) शूटिंग
महिला के लिए जेवलिन (Javelin) का भार है
(A) 600 ग्राम(B) 800 ग्राम
(C) 825 ग्राम
(D) 700 ग्राम
पर्यावरण की माँगों को पूरा करने की मनुष्य की क्षमता है
(A) स्वास्थ्य(B) स्वस्थता
(C) सहनशीलता
(D) दक्षता
यदि कोई खिलाड़ी प्रशिक्षक की देख-रेख में सीखे हुए कौशलों का अभ्यास करता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) ट्रेनिंग(B) कोचिंग
(C) ग्रूविंग द स्ट्रोक
(D) लर्निंग
कैम्प के लिए जगह का चुनाव करते समय आप किस चीज को ध्यान में रखेंगे?
(A) जगह शहर के बीच में हो(B) ऐसी जगह जहाँ सभी सुविधाएँ उपलब्ध हों
(C) जगह प्राकृतिक तथा शहर से दूर हो
(D) इनमें से कोई भी नहीं
शिक्षा में खेल प्रणाली को लाने का श्रेय किसको है?
(A) रौस(B) कोल्ड बेल कुक
(C) ग्यूलिक
(D) स्किनर
माइकेल जॉनसन किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी(B) एथलेटिक्स
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल
वॉलीबॉल में एन्टिना का क्या रंग होता है?
(A) सफेद(B) लाल
(C) लाल और सफेद
(D) काला
बास्केटबॉल खेल में 10 मिनट का खेल समाप्त होने पर विश्राम का समय कितना होता है?
(A) 1 मिनट(B) 2 मिनट
(C) 3 मिनट
(D) 4 मिनट
110 मीटर हर्डल दौड़ में प्रारम्भ रेखा से प्रथम हर्डल की दूरी होती है।
(A) 11.73 मीटर(B) 12.73 मीटर
(C) 13.73 मीटर
(D) 14.73 मीटर
भारत में सर्वप्रथम किस समाचार पत्र द्वारा खेल समाचारों को प्रकाशित किया गया था?
(A) द हिन्दू(B) पायनियर
(C) नवभारत टाइम्स
(D) जनसत्ता
‘नेताजी सुभाष राष्ट्र खेल संस्थान’ पटियाला में कब शुरू हुआ?
(A) 7 मई, 1960 ई. को(B) 7 मई, 1961 ई. को
(C) 11 जून, 1962 ई. को
(D) 11 मई, 1971 ई. को
प्राचीन ओलम्पिक खेलों का आरम्भ किसने किया था?
(A) मिस्र ने(B) पुर्तगालियों ने
(C) रोम ने
(D) यूनान ने
पोल वाल्ट में क्रॉस बार की लम्बाई होती है:
(A) 4.0 मीटर(B) 4.25 मीटर
(C) 4.20 मीटर
(D) 4.50 मीटर
शारीरिक शिक्षा के सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस पर ज्यादा आधारित है?
(A) अनुभव एवं सूझ-बूझ(B) परम्पराएँ एवं रीतियाँ
(C) प्रक्रिया से सम्बन्धित वैज्ञानिक नियम
(D) दार्शनिक विचार
कार्यनीति ‘शीघ्रगामी विश्राम’ (Fast Break) किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) एथलेटिक्स(B) बास्केटबॉल
(C) तैराकी
(D) बॉक्सिग
प्रतियोगिताओं के प्रकार हैं
(A) नॉक-आउट टूर्नामेंट(B) चैलेंज टूर्नामेंट
(C) लीग टूर्नामेंट
(D) उपर्युक्त सभी