UP TGT Physical Education की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

वायु में टॉक्सिक सब्सटानसीज को फैलने के लिए विभिन्न उपाय अपनाए जाते हैं, जैसे-एनक्लाऊजर प्रदान करना, रोशनदान लगाना तथा हवा को शुद्ध करना आदि किस रूप में जाना जाता है?
(A) संरोधन
(B) बदलना
(C) घुलना
(D) लेजिसलेशन
Answer
संरोधन
पुरुष वर्ग के भाला-प्रक्षेपण हेतु भाले की अधिकतम लम्बाई होती है।
(A) 2.50 मीटर
(B) 2.60 मीटर
(C) 2.70 मीटर
(D) 2.80 मीटर
Answer
2.70 मीटर
महिला वर्ग में 100 मीटर बाधा दौड़ का कीर्तिमान स्थापित करने वाली भारतीय महिला हैं :
(A) पी. टी. ऊषा
(B) सुनीता रानी
(C) अनुराधा बिस्वाल
(D) मोली चाको
Answer
सुनीता रानी
बेटन एक्सचेंज जोन की रेखा किस रंग की होती है?
(A) हरे रंग की
(B) लाल रंग की
(C) पीले रंग की
(D) नीले रंग की
Answer
लाल रंग की
क्रिकेट पिच के सेन्टर से बाउन्ड्री लाईन की दूरी कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 75 गज
(B) 65 गज
(C) 55 गज
(D) 45 गज
Answer
65 गज
……….त्वचा की चोट है जो आमतौर पर किसी उपस्कर विशेष के साथ घर्षण या जिस जगह अस्थि, त्वचा के काफी नजदीक हो, उस जगह पर गिरने की वजह | से लगी चोट के कारण होती है।
(A) नील
(B) खरोंच
(C) मोच
(D) मुड़कना
Answer
खरोंच
15 टीमों में नॉक आउट प्रणाली से तीसरा तथा चौथा स्थान भी निकालने के लिए कितने मैच होंगे?
(A) 14 मैच
(B) 15 मैच
(C) 16 मैच
(D) 17 मैच
Answer
15 मैच
मनोविनोद से आप क्या समझते हैं?
(A) खेल-कूद
(B) वैयक्तिक आनन्द
(C) छोटे खेल
(D) बड़े खेल
Answer
वैयक्तिक आनन्द
‘सिटिंग ब्लॉक’ (Sitting Block) शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) कबड्डी
(B) स्क्वैश
(C) आतया-पातया
(D) शूटिंग
Answer
कबड्डी
महिला के लिए जेवलिन (Javelin) का भार है
(A) 600 ग्राम
(B) 800 ग्राम
(C) 825 ग्राम
(D) 700 ग्राम
Answer
600 ग्राम
पर्यावरण की माँगों को पूरा करने की मनुष्य की क्षमता है
(A) स्वास्थ्य
(B) स्वस्थता
(C) सहनशीलता
(D) दक्षता
Answer
दक्षता
यदि कोई खिलाड़ी प्रशिक्षक की देख-रेख में सीखे हुए कौशलों का अभ्यास करता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) ट्रेनिंग
(B) कोचिंग
(C) ग्रूविंग द स्ट्रोक
(D) लर्निंग
Answer
ग्रूविंग द स्ट्रोक
कैम्प के लिए जगह का चुनाव करते समय आप किस चीज को ध्यान में रखेंगे?
(A) जगह शहर के बीच में हो
(B) ऐसी जगह जहाँ सभी सुविधाएँ उपलब्ध हों
(C) जगह प्राकृतिक तथा शहर से दूर हो
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer
जगह प्राकृतिक तथा शहर से दूर हो
शिक्षा में खेल प्रणाली को लाने का श्रेय किसको है?
(A) रौस
(B) कोल्ड बेल कुक
(C) ग्यूलिक
(D) स्किनर
Answer
कोल्ड बेल कुक
माइकेल जॉनसन किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी
(B) एथलेटिक्स
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल
Answer
एथलेटिक्स
वॉलीबॉल में एन्टिना का क्या रंग होता है?
(A) सफेद
(B) लाल
(C) लाल और सफेद
(D) काला
Answer
लाल और सफेद
बास्केटबॉल खेल में 10 मिनट का खेल समाप्त होने पर विश्राम का समय कितना होता है?
(A) 1 मिनट
(B) 2 मिनट
(C) 3 मिनट
(D) 4 मिनट
Answer
2 मिनट
110 मीटर हर्डल दौड़ में प्रारम्भ रेखा से प्रथम हर्डल की दूरी होती है।
(A) 11.73 मीटर
(B) 12.73 मीटर
(C) 13.73 मीटर
(D) 14.73 मीटर
Answer
13.73 मीटर
भारत में सर्वप्रथम किस समाचार पत्र द्वारा खेल समाचारों को प्रकाशित किया गया था?
(A) द हिन्दू
(B) पायनियर
(C) नवभारत टाइम्स
(D) जनसत्ता
Answer
द हिन्दू
‘नेताजी सुभाष राष्ट्र खेल संस्थान’ पटियाला में कब शुरू हुआ?
(A) 7 मई, 1960 ई. को
(B) 7 मई, 1961 ई. को
(C) 11 जून, 1962 ई. को
(D) 11 मई, 1971 ई. को
Answer
7 मई, 1961 ई. को
प्राचीन ओलम्पिक खेलों का आरम्भ किसने किया था?
(A) मिस्र ने
(B) पुर्तगालियों ने
(C) रोम ने
(D) यूनान ने
Answer
यूनान ने
पोल वाल्ट में क्रॉस बार की लम्बाई होती है:
(A) 4.0 मीटर
(B) 4.25 मीटर
(C) 4.20 मीटर
(D) 4.50 मीटर
Answer
4.50 मीटर
शारीरिक शिक्षा के सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस पर ज्यादा आधारित है?
(A) अनुभव एवं सूझ-बूझ
(B) परम्पराएँ एवं रीतियाँ
(C) प्रक्रिया से सम्बन्धित वैज्ञानिक नियम
(D) दार्शनिक विचार
Answer
प्रक्रिया से सम्बन्धित वैज्ञानिक नियम
कार्यनीति ‘शीघ्रगामी विश्राम’ (Fast Break) किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) एथलेटिक्स
(B) बास्केटबॉल
(C) तैराकी
(D) बॉक्सिग
Answer
बास्केटबॉल
प्रतियोगिताओं के प्रकार हैं
(A) नॉक-आउट टूर्नामेंट
(B) चैलेंज टूर्नामेंट
(C) लीग टूर्नामेंट
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top