UP TGT Physical Education की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

वाटरपोलो टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(A) 6
(B) 8
(C) 7
(D) 9
Answer
7
निम्नलिखित में से अच्छा स्वास्थ्य किस पर निर्भर करता है?
(A) व्यायाम और आराम
(B) आहार और पोषण
(C) स्वच्छता और आदतें
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सोडियम की 1.7 ग्राम मात्रा प्रतिदिन…………ग्राम नमक प्रतिदिन से अधिक नहीं लेनी चाहिए।
(A) 10
(B) 7
(C) 5
(D) 8
Answer
5
‘बैरियाट्रिक सर्जरी’ जीवनशैली से जुड़ी किस आम बीमारी को ठीक करने के लिए जरूरी होती है?
(A) डायबिटीज (मधुमेह)
(B) मोटापा
(C) उच्च रक्त चाप
(D) पीठ दर्द
Answer
मोटापा
ऐसा कहा जाता है कि श्री बर्गर वे पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने……..प्रतियोगिता की कल्पना की थी, जिसे बर्गर सिस्टम भी कहा जाता है।
(A) नॉक-आउट
(B) लीग
(C) कॉम्बिनेशन
(D) चैलेंज
Answer
लीग
अपने-अपने खेलों में अच्छे प्रदर्शन दिखाने तथा उपलब्धि प्राप्त करने के लिए कौन-से खिलाड़ी, बीटा ब्लॉकर्स का प्रयोग करते हैं, जिससे रक्तचाप में कमी आती है तथा एकाग्रता बढ़ती है?
(A) जिम्नास्टिक करने वाले तथा नृत्य करने वाले
(B) तैराक तथा गोताखोर
(C) तीरंनदाज तथा निशानेबाज
(D) बास्केटबॉल तथा हैंडबॉल खिलाड़ी
Answer
तीरंनदाज तथा निशानेबाज
ओलम्पिक झण्डे का रंग होता है।
(A) लाल
(B) सफेद
(C) हरा
(D) नीला
Answer
सफेद
ओलम्पिक का उद्देश्य तीन लैटिन शब्दों में निहित है जिसमें ‘आल्टीयस’ का अर्थ होता है।
(A) अधिक शक्तिशाली
(B) अधिक तेज
(C) अधिक ऊँचा
(D) अधिक दृढ़
Answer
अधिक ऊँचा
एक धावन-पथ में एक लाईन की चौड़ाई कितनी होती है?
(A) 1.20 मीटर
(B) 1.21 मीटर
(C) 1.22 मीटर
(D) 1.24 मीटर
Answer
1.22 मीटर
जर्मनी के महान शारीरिक शिक्षाविद् जॉन बनार्डे बेसडों ने जिस स्कूल की स्थापना की थी, उसका नाम है:
(A) ग्रेवनकलोस्टर
(B) डिडसक्लीयम
(C) फिलेनथ्रोपीनम
(D) लिपजिंग
Answer
फिलेनथ्रोपीनम
मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि शर्करा को नियन्त्रित करती है?
(A) पिट्यूटरी ग्रंथि
(B) थायरॉयड ग्रंथि
(C) पैराथायरॉयड ग्रंथि
(D) पैन्क्रियाज ग्रंथि
Answer
पैन्क्रियाज ग्रंथि
यह मांसपेशी की चोट है
(A) रगड़
(B) हड्डी टूटना
(C) मोच
(D) खिंचाव
Answer
खिंचाव
कोशिका का पॉवर हाऊस कहलाता है
(A) वैक्योल
(B) केन्द्रक
(C) गॉल्जी बॉडीज
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
Answer
माइटोकॉन्ड्रिया
सामान्य पाठ्य योजना की तुलना में विशेष पाठ्य योजना होती है
(A) व्यवस्थित एवं विस्तृत
(B) लघु एवं विषय केन्द्रित
(C) विस्तारित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
लघु एवं विषय केन्द्रित
क्रिकेट के खेल में जमीन से विकेट की ऊँचाई कितनी होती है?
(A) 28 इंच
(B) 26 इंच
(C) 24 इंच
(D) 22 इंच
Answer
28 इंच
हृदय के दाहिने निलय (वेंट्रिकल) से रक्त बहता है
(A) निम्न महाशिरा में
(B) बाएँ आलिन्द में
(C) फुस्फुस धमनी में
(D) फुस्फुस शिरा में
Answer
फुस्फुस धमनी में
शारीरिक शिक्षा (Physical Education) के कार्यक्षेत्र में शामिल है
(A) स्वास्थ्य शिक्षा
(B) खेलकूद गतिविधियाँ
(C) कैम्प डालना और नेतृत्व देना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
ओलम्पिक खेलों की अवधि कितने दिनों की होती है?
(A) 16 दिन
(B) 14 दिन
(C) 10 दिन
(D) 7 दिन
Answer
16 दिन
“खेल क्रीड़ाओं से व्यक्ति बल, गति, सन्तुलन के कौशल, नैतिकता और संवेगों पर नियंत्रण करता है।”- यह कथन किसका है?
(A) अरस्तू
(B) प्लेटो
(C) सुकरात
(D) रूसो
Answer
रूसो
‘टायलिन’ नामक एन्जाइम किसमें पाया जाता है?
(A) आँत में
(B) यकृत में
(C) लार में
(D) आमाशय में
Answer
लार में
प्रथम प्राचीन ओलम्पिक खेल कब हुए थे?
(A) 772 बी. सी. में
(B) 776 बी. सी. में
(C) 370 ए. डी. में
(D) 372 ए. डी. में
Answer
776 बी. सी. में
प्रथम एशियाई खेल किस वर्ष में हुए थे?
(A) 1941 ई. में
(B) 1950 ई. में
(C) 1952 ई. में
(D) 1951 ई. में।
Answer
1951 ई. में।
शारीरिक शिक्षा का उद्देश्य है-“शारीरिक विकास, गामक विकास, मानसिक विकास एवं मानवीय सम्बन्धों का विकास करना।” यह कथन किसका है?
(A) चार्ल्स ए. बुशर
(B) जे. बी. नेश
(C) हैग मैन
(D) कैसिडी
Answer
चार्ल्स ए. बुशर
आधुनिक हॉकी खेल का जन्मदाता है:
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) मलेशिया
(D) पाकिस्तान
Answer
इंग्लैंड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top