वाटरपोलो टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(A) 6(B) 8
(C) 7
(D) 9
निम्नलिखित में से अच्छा स्वास्थ्य किस पर निर्भर करता है?
(A) व्यायाम और आराम(B) आहार और पोषण
(C) स्वच्छता और आदतें
(D) उपर्युक्त सभी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सोडियम की 1.7 ग्राम मात्रा प्रतिदिन…………ग्राम नमक प्रतिदिन से अधिक नहीं लेनी चाहिए।
(A) 10(B) 7
(C) 5
(D) 8
‘बैरियाट्रिक सर्जरी’ जीवनशैली से जुड़ी किस आम बीमारी को ठीक करने के लिए जरूरी होती है?
(A) डायबिटीज (मधुमेह)(B) मोटापा
(C) उच्च रक्त चाप
(D) पीठ दर्द
ऐसा कहा जाता है कि श्री बर्गर वे पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने……..प्रतियोगिता की कल्पना की थी, जिसे बर्गर सिस्टम भी कहा जाता है।
(A) नॉक-आउट(B) लीग
(C) कॉम्बिनेशन
(D) चैलेंज
अपने-अपने खेलों में अच्छे प्रदर्शन दिखाने तथा उपलब्धि प्राप्त करने के लिए कौन-से खिलाड़ी, बीटा ब्लॉकर्स का प्रयोग करते हैं, जिससे रक्तचाप में कमी आती है तथा एकाग्रता बढ़ती है?
(A) जिम्नास्टिक करने वाले तथा नृत्य करने वाले(B) तैराक तथा गोताखोर
(C) तीरंनदाज तथा निशानेबाज
(D) बास्केटबॉल तथा हैंडबॉल खिलाड़ी
ओलम्पिक झण्डे का रंग होता है।
(A) लाल(B) सफेद
(C) हरा
(D) नीला
ओलम्पिक का उद्देश्य तीन लैटिन शब्दों में निहित है जिसमें ‘आल्टीयस’ का अर्थ होता है।
(A) अधिक शक्तिशाली(B) अधिक तेज
(C) अधिक ऊँचा
(D) अधिक दृढ़
एक धावन-पथ में एक लाईन की चौड़ाई कितनी होती है?
(A) 1.20 मीटर(B) 1.21 मीटर
(C) 1.22 मीटर
(D) 1.24 मीटर
जर्मनी के महान शारीरिक शिक्षाविद् जॉन बनार्डे बेसडों ने जिस स्कूल की स्थापना की थी, उसका नाम है:
(A) ग्रेवनकलोस्टर(B) डिडसक्लीयम
(C) फिलेनथ्रोपीनम
(D) लिपजिंग
मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि शर्करा को नियन्त्रित करती है?
(A) पिट्यूटरी ग्रंथि(B) थायरॉयड ग्रंथि
(C) पैराथायरॉयड ग्रंथि
(D) पैन्क्रियाज ग्रंथि
यह मांसपेशी की चोट है
(A) रगड़(B) हड्डी टूटना
(C) मोच
(D) खिंचाव
कोशिका का पॉवर हाऊस कहलाता है
(A) वैक्योल(B) केन्द्रक
(C) गॉल्जी बॉडीज
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
सामान्य पाठ्य योजना की तुलना में विशेष पाठ्य योजना होती है
(A) व्यवस्थित एवं विस्तृत(B) लघु एवं विषय केन्द्रित
(C) विस्तारित
(D) इनमें से कोई नहीं
क्रिकेट के खेल में जमीन से विकेट की ऊँचाई कितनी होती है?
(A) 28 इंच(B) 26 इंच
(C) 24 इंच
(D) 22 इंच
हृदय के दाहिने निलय (वेंट्रिकल) से रक्त बहता है
(A) निम्न महाशिरा में(B) बाएँ आलिन्द में
(C) फुस्फुस धमनी में
(D) फुस्फुस शिरा में
शारीरिक शिक्षा (Physical Education) के कार्यक्षेत्र में शामिल है
(A) स्वास्थ्य शिक्षा(B) खेलकूद गतिविधियाँ
(C) कैम्प डालना और नेतृत्व देना
(D) उपर्युक्त सभी
ओलम्पिक खेलों की अवधि कितने दिनों की होती है?
(A) 16 दिन(B) 14 दिन
(C) 10 दिन
(D) 7 दिन
“खेल क्रीड़ाओं से व्यक्ति बल, गति, सन्तुलन के कौशल, नैतिकता और संवेगों पर नियंत्रण करता है।”- यह कथन किसका है?
(A) अरस्तू(B) प्लेटो
(C) सुकरात
(D) रूसो
‘टायलिन’ नामक एन्जाइम किसमें पाया जाता है?
(A) आँत में(B) यकृत में
(C) लार में
(D) आमाशय में
प्रथम प्राचीन ओलम्पिक खेल कब हुए थे?
(A) 772 बी. सी. में(B) 776 बी. सी. में
(C) 370 ए. डी. में
(D) 372 ए. डी. में
प्रथम एशियाई खेल किस वर्ष में हुए थे?
(A) 1941 ई. में(B) 1950 ई. में
(C) 1952 ई. में
(D) 1951 ई. में।
शारीरिक शिक्षा का उद्देश्य है-“शारीरिक विकास, गामक विकास, मानसिक विकास एवं मानवीय सम्बन्धों का विकास करना।” यह कथन किसका है?
(A) चार्ल्स ए. बुशर(B) जे. बी. नेश
(C) हैग मैन
(D) कैसिडी
आधुनिक हॉकी खेल का जन्मदाता है:
(A) भारत(B) इंग्लैंड
(C) मलेशिया
(D) पाकिस्तान