UP TGT Agriculture Solved Paper In Hindi
UP TGT Krashi (Agriculture) Solved Paper | यूपी टीजीटी कृषि हल पेपर – UP TGT भर्ती की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, Agriculture, इतिहास इत्यादि आज इस पोस्ट में आपको UP TGT Agriculture के बारे में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर Solved Paper के रूप में दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं. यह प्रश्न उत्तर कृषि से संबंधित हैं. अगर आप UP TGT कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे हैं तो निचे आपको UP TGT Agriculture Solved Paper दिया गया है . इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .
फास्फेटिक एवं पोटैशिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं?
(A) बुआई के समय मूल खाद के रूप में
(B) खड़ी फसल में बिखेरकर
(C) फसल में कई बार देकर
(D) पर्णाव छिड़काव के रूप में
Answer
बुआई के समय मूल खाद के रूप में
भदावरी भैंस का उत्पत्ति स्थान है-
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
हरी खाद विस्थापित कर सकता है-
(A) 60 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
(B) 100 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
(C) 150 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
(D) 200 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
Answer
60 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हे.
भारत के गोवंशीय पशुओं में सर्वोत्तम द्विकाजी नस्ल है-
(A) थारपारकर
(B) अमृतमहल
(C) हरियाणा
(D) काकरेज
मशरूम सम्बन्धित है-
(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) फफूंद से
(D) शैवाल से
पशुओं में चीचड़ी बुखार का रोग होता है-
(A) विषाणु द्वारा
(B) जीवाणु द्वारा
(C) प्रोटोजोआ द्वारा
(D) इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं
नील-हरित शैवाल काम करते हैं, इस फसल में-
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) धान
(D) मटर
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग पशुओं में विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है?
(A) गलघोटू
(B) पोकनी
(C) क्षय रोग
(D) थनैला
Ansपोकनी
[/su_spoiler]
सरसों के तेल में तीखापन का कारण होता है-
(A) अमीनी एसिड
(B) इरुसिक एसिड
(C) ग्लूकोसिलेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
अरहर में दाना एवं लकड़ी का औसत अनुपात होता है-
(A) 1 : 2
(B) 1 : 3-4
(C) 1 : 6-8
(D) 1 : 10-12
निम्न में से कौन-सा खनिज आपूर्ति कारक है?
(A) मास का चूर्ण
(B) रक्त का चूर्ण
(C) सोयाबीन का चूर्ण
(D) सुपरमिन्डफ
एक दुधारू गाय को उसके शरीर-रक्षा के लिए निम्न में से कितना दाना-आहार दिया जाता है?
(A) 1-1.5 कि.ग्रा.
(B) 2-2.5 कि.ग्रा.
(C) 3- 3.5 कि.ग्रा.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में कौन-सा राज्य मूंगफली उत्पादन में अग्रणी है?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
एक संकर बछिया की प्रथम ब्याँत की आयु होती है-
(A) 20 से 24 माह
(B) 24 से 30 माह
(C) 36 से 40 माह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्नांकित में से कौन अन्तर्वर्ती फसल है?
(A) कपास
(B) मूंग
(C) धान
(D) गेहूँ
गन्ने में लाल गूदा सड़न होता है-
(A) कौलीटोट्राइकम फलकेटम द्वारा
(B) फ्यूजेरियम उडम द्वारा
(C) फ्यूजेरियम ऑक्सीस्पोरम द्वारा
(D) मैक्रोफोमिन फैसियोलाई द्वारा
Answer
कौलीटोट्राइकम फलकेटम द्वारा
‘स्ट्रिप-कप’ जाँच की जाती है-
(A) गर्भाशय शोथ रोग में
(B) थनैला रोग में
(C) अफारा रोग में
(D) कॉक्सीडिओसिस रोग में
धान में ‘होपर बर्न’ होता है-
(A) ब्राउन प्लाण्ट हौपर्स द्वारा
(B) ग्रीन लीफ हीपर्स द्वारा
(C) ग्रास हौपर्स द्वारा
(D) राइस गन्धी बग द्वारा
Answer
ब्राउन प्लाण्ट हौपर्स द्वारा
दुग्ध-ज्वर बीमारी पशुओं में होती है-
(A) जीवाणु द्वारा
(B) कैल्शियम की कमी से
(C) सोडियम की कमी से
(D) प्रोटोजोआ द्वारा
नर्सरी उगाने की ‘डैगोप विधि’ सम्बन्धित है-
(A) गोभी
(B) प्याज
(C) धान
(D) तम्बाकू
‘ट्रिटिकेल’ क्रॉस है-
(A) गेहूँ और जौ का
(B) जौ और राई का
(C) गेहूँ और राई का
(D) गेहूँ और जई का
निम्नलिखित में कौन मौलिक ग्रामीण संस्थान नहीं है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) ग्रामीण पाठशाला
(C) ग्रामीण सहकारी समिति
(D) जिला परिषद
निम्नलिखित में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) कम्पोस्ट जीवांश खाद
(B) एलगी बायोफर्टिलाइजर
(C) डाइअमोनियम फास्फेट – जटिल उर्वरक
(D) यूरिया – संपूर्ण उर्वरक
Answer
यूरिया – संपूर्ण उर्वरक
समाकलित भोज्य तत्व प्रबंधन समाकलित प्रयोग है-
(A) एन.पी.के. का
(B) एन.पी.के. + द्वितीयक और सूक्ष्म भोज्य तत्वों का
(C) उर्वरकों + जीवांश पदार्थों + जैविक उर्वरकों का
(D) उर्वरकों + पेस्टीसाइडस का
Answer
उर्वरकों + जीवांश पदार्थों + जैविक उर्वरकों का
जड़ों की वृद्धि में कौन-सा पोषक तत्व सहायक है?
(A) नाइट्रोजन
(B) पोटाश
(C) वोरॉन
(D) फॉस्फोरस
प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक दशायें हैं-
(A) रोशनी और उपयुक्त तापक्रम
(B) क्लोरोफिल और पानी
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित में कौन-सा समूह ‘खरीफ फसलों’ का है?
(A) धान, ज्वार, बाजरा, चना
(B) मसूर, जौ, ज्वार, मूंगफली
(C) मक्का, तिल, कपास, बाजरा
(D) अलसी, तिल, मसूर, मूंगफली
Answer
मक्का, तिल, कपास, बाजरा
ढालू खेत में जुताई की जानी चाहिए-
(A) ढाल के समानान्तर
(B) ढाल के विपरीत
(C) दोनों तरफ से
(D) उपर्युक्त सभी सत्य है
धान का ‘खैरा रोग’ किसके छिड़काव से नियंत्रित किया जा सकता है-
(A) कॉपर सल्फेट
(B) मैंगनीज सल्फेट
(C) बोरेक्स
(D) जिंक सल्फेट
एक हरे चारे को बिना इसके तत्वों एवं मूल हरे रंग के ह्रास के सुखाया गया है, इसको निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) स्वायलेंज
(B) हे
(C) साइलेज
(D) सूखा चारा
निम्न खलियों में से कौन-सी दुधारू पशुओं के लिए सबसे अच्छी समझी जाती है?
(A) साल-सीड खली
(B) नीम की खली
(C) सरसों की खली
(D) मूंगफली की खली
रोग जनकों के आधार पर ‘कण्डुवा रोग’ इस वर्ग का रोग हैं-
(A) फफूंदी
(B) विषाणु
(C) जीवाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
एच.टी.एस.टी. दुग्ध पाश्चुरीकरण की विधि में दूध को गर्म करते हैं-
(A) 63°C पर 30 मि. के लिए
(B) 72°C पर 20 मि. के लिए
(C) 72°C पर 15 सेकेण्ड के लिए
(D) 72°C पर 20 सेकेण्ड के लिए
Answer
72°C पर 15 सेकेण्ड के लिए
एक ही खेत में एक ही समय में एक से अधिक फसलें उगाने को कहते हैं-
(A) बहुफसली खेती
(B) विशिष्ट खेती
(C) मिश्रित फसलों की खेती
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मिश्रित फसलों की खेती
भारत सरकार के पौध-संरक्षण सलाहकार का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली में
(B) कोलकाता में
(C) चेन्नई में
(D) फरीदाबाद में
यूरिया में बाईयूरेट का मानक स्तर है-
(A) 2.5%
(B) 2.0%
(C) 1.5%
(D) 1.0
क्षारीय ऊसर भूमि में धान के पौधों की रोपाई के लिये उचित उम्र होती है-
(A) 21-25 दिन
(B) 25-30 दिन
(C) 35-40 दिन
(D) 40-50 दिन
अच्छे साइलेज का pH (पी.एच.) मान होना चाहिए-
(A) 3.5 से 4.2
(B) 4.2 से 4.5
(C) 4.5 से 5.0
(D) 5.0 से 5.5
‘अन्त्योदय योजना’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) शहरी गरीबी दूर करना
(B) अनुसूचित जातियों के स्तर में सुधार लाना
(C) अल्पसंख्यकों को उन्नत करना
(D) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना
Answer
गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना
घी को दानेदार बनाने के लिए पशुओं को कौन-सी खली खिलायी जाती है?
(A) बिनौले की खली
(B) अलसी की खली
(C) नारियल की खली
(D) सरसों की खली
गाभिन गाय को झुण्ड से अलग रखना चाहिए-
(A) गर्भधारण के तुरन्त बाद
(B) गर्भधारण के 3 माह बाद
(C) गर्भधारण के 4 माह बाद
(D) गर्भधारण के 7 माह बाद
Answer
गर्भधारण के 4 माह बाद
बकरी के झुण्ड को कहते हैं-
(A) हर्ड
(B) स्टॉक
(C) फ्लॉक
(D) इनमें से कोई नहीं
अमोनियम सल्फेट में गंधक पाया जाता है-
(A) 20%
(B) 24%
(C) 28%
(D) 32%
एक गाभिन गाय को गर्भाधान के कितने माह बाद गर्भकालीन आहार देना चाहिए?
(A) 3 माह बाद
(B) 4 माह बाद
(C) 6 माह बाद
(D) 8 माह बाद
पौधे में वृद्धि को नापा जा सकता है-
(A) फोटोमीटर द्वारा
(B) अब्जैनोमीटर द्वारा
(C) साधारण सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(D) कैलोरीमीटर द्वारा
निम्न में विदेशी नस्ल की गाय कौन-सी है?
(A) जर्सी
(B) ओंगोले
(C) गाओलाओ
(D) कांगायाम
मृदा, जिसमें उपलब्ध नाइट्रोजन की मात्रा 250-500 कि.ग्रा. होती है, उसे इस वर्ग में रखते हैं-
(A) अधिक न्यून
(B) न्यून
(C) मध्यम
(D) उच्च
जनसाधारण क्षमता अधिक होती है इस मृदा में-
(A) बलुयी दोमट
(B) सिल्टी दोमट
(C) क्ले दोमट
(D) दोमट
‘तरल विष-प्रलोभिका’ किसके नियंत्रण हेतु प्रयोग की जाती है-
(A) कटुआ कीट
(B) फल चूषक शलभ
(C) दीमक
(D) तिलचट्टा
‘आधार बीज’ तैयार किया जाता है-
(A) नाभिक बीज से
(B) प्रजनक बीज से
(C) क्वालिटी बीज से
(D) प्रमाणित बीज से
यदि वार्षिक वर्षा 750 मि.मि. से कम हो, तो सम्पन्न होने वाली कृषि पद्धति को जाना जाता है-
(A) शुष्क खेती
(B) शुष्क भूमि कृषि
(C) वर्षाधीन खेती
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
एक बीमारी एक पशु से दूसरे पशु में फैल गई है वह क्या है?
(A) संक्रामक रोग
(B) संसर्गिक रोग
(C) परजीवी रोग
(D) न्यूनता रोग
मक्का-आलू-गन्ना फसल चक्र की सही अवधि कौन-सी है?
(A) एक साल
(B) दो साल
(C) तीन साल
(D) चार साल
आवरण फसलें कौन-सी हैं?
(A) प्याज
(B) लहसुन
(C) अलसी
(D) लोबिया
रबी की फसलों के विकास के लिए अनुकूलतम तापक्रम क्या होगा?
(A) 16°C-26°C
(B) 26°C-30°C
(C) 30°C-35°C
(D) 35°C-40°C
निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेंड़ बेल्लारी है
(B) भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेंड़ नेल्लोर है
(C) भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेंड़ मान्डया है
(D) भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेड़ बीकानेरी है
Answer
भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेंड़ नेल्लोर है
हवा का वेग नापा जाता है-
(A) बैरोमीटर से
(B) हाइड्रोमीटर से
(C) ऐनेमोमीटर से
(D) टेनशियोमीटर से
सूक्ष्म भोज्य तत्व हैं-
(A) नाइट्रोजन फास्फोरस, पोटैशियम
(B) कैल्सियम, मैग्नीशियम, गंधक
(C) फास्फोरस, मैग्नीशियम, गंधक
(D) जस्ता, मैंगनीज, कॉपर
Answer
जस्ता, मैंगनीज, कॉपर
‘टिक्का रोग’ किस फसल से सम्बन्धित है?
(A) चना
(B) मटर
(C) मूंगफली
(D) जौ
कौन-सा उर्वरक ऐमाइड रूप में नत्रजन मिश्रित होता है?
(A) अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट
(B) यूरिया
(C) कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) अमोनियम क्लोराइड
निम्नलिखित में ‘ट्रैप’ फसल कौन-सी है?
(A) सनई
(B) बाजरा
(C) भिण्डी
(D) मक्का
मूंगफली की गुच्छेदार प्रजाति कौन-सी है?
(A) टी-28
(B) कौशल
(C) चन्द्रा
(D) चित्रा
अपरदित मृदा में किस फसल की खेती अधिक लाभदायक होती है?
(A) अनाज वाली फसलें
(B) दलहनी
(C) तिलहनी फसलें
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन-सा नन-सिम्बीयॉटिक जीवाणु है?
(A) स्यूडोमोनास स्ट्रेयटा
(B) राजोबियम स्पीसीज
(C) एजोटोबैक्टर
(D) पैरस्पोनिया
मुरझान बिन्दु पर (पी.एफ.) होता है-
(A) 3.5
(B) 4.18
(C) 4.5
(D) 5.0
सूखे की दशा में पेड़ों की पत्तियों तथा झाड़ियों को गौवंश को खिलाया जाता है, इन चारों को कहा जाता है-
(A) रक्षित चारे
(B) सूखे चारे
(C) रसीले चारे
(D) आपातकालीन चारे
“दियारा’ भूमि ( क्षेत्र) होते हैं-
(A) समुद्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र
(B) नहर के दोनों किनारे वाले क्षेत्र
(C) नदी के किनारे वाले क्षेत्र जहाँ प्रतिवर्ष बाढ़ जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
नदी के किनारे वाले क्षेत्र जहाँ प्रतिवर्ष बाढ़ जाती है
भण्डारित ‘हे’ में नमी की मात्रा/होनी ही चाहिए-
(A) 15.0%
(B) 22.0%
(C) 25.0%
(D) 28.0%
पशुओं में छूत की बीमारी निम्न में से कौन-सी है?
(A) घेघा
(B) दुग्ध ज्वर
(C) टिटेनस
(D) खुरपका-मुंहपका रोग
कच्चे दूध में 2 लाख प्रति मि.ली. से कम जीवाणु दूध की क्वालिटी को प्रदर्शित करते हैं-
(A) बहुत अच्छा
(B) अच्छा
(C) संतोषजनक
(D) खराब
400 कि.ग्रा. शरीर भार वाली एक गाय को प्रति दिन कितना शुष्क पदार्थ दिया जाना चाहिए?
(A) 12 कि.ग्रा.
(B) 10 कि.ग्रा.
(C) 8 कि.ग्रा.
(D) 6 कि.ग्रा.
निम्न में से कौन-सी भारवाही गाय की नस्ल है?
(A) कॉकरेज
(B) देवनी
(C) खिल्लारी
(D) गिर
‘एपीकल्चर’ सम्बन्धित है-
(A) रेशम पालन से
(B) मधुमक्खी पालन से
(C) मछली पालन से
(D) इनमें से किसी से भी नहीं
निम्नलिखित में से कौन खरपतवार नाशी है?
(A) कार्बोफ्यूरान
(B) डाईफ्लूबेजुरॉन
(C) आईसोप्रोटयूरान
(D) डाईमेक्रान
पानी की वह मात्रा जो एक घन मीटर प्रति सेकेण्ड की गति से एक निश्चित बिन्दु से बह रही है, को कहते हैं-
(A) क्यूमेक
(B) क्यूसेक
(C) एकड़ इंच
(D) इनमें से कोई नहीं
गन्ने का मूल-वेधक क्षति पहुँचाता है-
(A) जड़ को
(B) तने को
(C) पत्ती को
(D) बीज को
फसल, जिसका प्रयोग हरी खाद के रूप में नहीं किया जाता है-
(A) ढेंचा
(B) सनई
(C) मूंग
(D) जौ
गेहूँ की बुवाई के लिये उचित तापक्रम है-
(A) 10°-15°C
(B) 15°-20°C
(C) 20°-25°C
(D) 25°-30°C
निम्न में से कौन-सी दुधारू नस्ल की गाय है?
(A) मेवाती
(B) साहीवाल
(C) मालवी
(D) डाँगी
पेगिंग (खूटी बनना) किस फसल से सम्बन्धित है?
(A) मक्का
(B) मूंगफली
(C) अरहर
(D) सोयाबीन
डेयरी पशुओं का उत्पादक जीवन होता है-
(A) 10 वर्ष तक
(B) 12 वर्ष तक
(C) 14 वर्ष तक
(D) 16 वर्ष तक
‘स्वर्णजयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना’ कब प्रारम्भ की गयी थी?
(A) अप्रैल, 1999
(B) अप्रैल, 2001
(C) अक्टूबर, 1980
(D) अक्टूबर, 1990
स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए सूचक-जीवाणु है-
(A) स्ट्रेप्टोकोक्काई
(B) लैक्टोबेसिलाई
(C) कोलीफार्म जीवाणु
(D) स्यूडोमोनास
निम्नांकित में से कौन-सा बहुवर्षीय खरपतवार है?
(A) बथुवा
(B) सत्यानाशी
(C) हिरनखुरी
(D) पथरचट्टा
तेज नुकीले सींग पाये जाते हैं-
(A) हेलीकर गाय में
(B) कगायाम गाय में
(C) केनकेथा गाय में
(D) गिर गाय में
‘पिछेता झुलसा’ बीमारी किस फसल से सम्बन्धित है?
(A) आलू
(B) मटर
(C) चना
(D) गेहूँ
धान का झुलसा रोग जिस तत्व की कमी के कारण होता है, वह है (अंग्रेजी में दिया गया है)
(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) कॉपर
(D) जस्ता
‘गिल्क फीवर’ का मुख्य कारण है-
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) फफूंदी
(D) कैल्शियम की कमी
म्यूरियेट ऑफ पोटाश में K,0 की मात्रा होती है-
(A) 35%
(B) 45%
(C) 50%
(D) 60%
मृदा का गहरा रंग लक्षण है-
(A) इसके अधिक उत्पादकता का
(B) इसके कम उत्पादकता का
(C) इसके उत्पादकता में कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इसके अधिक उत्पादकता का
जीवाणु पदार्थ मदद करता है-
(A) मृदा समुच्चय बनाने एवं स्थिर करने में
(B) मृदा की जलधारण क्षमता बढ़ाने में
(C) मृदा क्षरण रोकने में
(D) उपर्युक्त सभी में
Answer
मृदा की जलधारण क्षमता बढ़ाने में
गेहूँ + सरसों की सह-फसली खेती के लिए सस्तुत कतारों का अनुपात है-
(A) 1 : 1
(B) 3 : 1
(C) 5 : 1
(D) 9 : 1
“शिफ्टिंग’ खेती में-
(A) भूमि परिवर्तित होती रहती है किन्तु फसल वही रहती है
(B) फसल परिवर्तित होती रहती है किन्तु भूमि वही रहती है
(C) न तो भूमि में और न ही फसल में परिवर्तन होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
न तो भूमि में और न ही फसल में परिवर्तन होता है
देश में ‘राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना’ कब लागू की गयी थी?
(A) 1980-81
(B) 1985-86
(C) 1989-90
(D) 1999-2000
गलघोटू बीमारी का इन्कूबेशन काल है-
(A) 1-3 दिन
(B) 5-7 दिन
(C) 9-10 दिन
(D) 12-15 दिन
‘सेन्ट्रल स्वायल सैलिनिटी रिसर्च इंस्टीट्यूट’ कहाँ पर स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) देहरादून
(C) करनाल
(D) हैदराबाद
एक गाय का रंग काला और सफेद है तथा पूंछ का गुच्छा सफेद है। वह गाय है-
(A) होल्सटीन-फीजियन
(B) आयरशायर
(C) रेड-बेन
(D) ब्राउन-स्विस
धूमक है-
(A) मेलाथियॉन
(B) रोगर
(C) गैमक्सीन
(D) मेथाइल ब्रोमाइड
भदावरी भैंस के दूध में वसा का अधिकतम प्रतिशत होता है-
(A) 8.0%
(B) 9.0%
(C) 11.0%
(D) 13.0%
‘ऑपरेशन फ्लट III’ सम्बन्धित है-
(A) बाढ़ नियंत्रण से
(B) सूखा नियंत्रण से
(C) कुक्कुट विकास से
(D) दुग्ध उत्पादन से
श्वेत-गिडार की प्रति वर्ष कितनी पीढ़ियाँ पायी जाती हैं?
(A) एक
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात
निम्नांकित में कौन-सा नाइट्रोफाइंग (नाइट्रीकरण ) बैक्टीरिया है?
(A) नाइट्रोसोमानस
(B) राइजोबियम
(C) एजेंटोबैक्टर
(D) क्लसट्रीडियम
प्रति मीट्रिक टन अनाज प्रधूमित करने के लिए एल्यूमीनियम फास्फाइड की 3 ग्राम वाली कितनी टिकिया प्रयुक्त होंगी?
(A) 2-3
(B) 5-7
(C) 8-10
(D) 12-15
जब एक रोग बहुत बड़े क्षेत्र में तथा एक साथ बहुत से पशुओं को हो जाता है, तो इस रोग को कहते हैं –
(A) पशु महामारी रोग
(B) स्थानिकमारी रोग
(C) विदेशी रोग
(D) विकीर्ण रोग
गेहूँ की फसल में यदि केवल एक सिंचाई उपलब्ध हो, तो किस अवस्था पर सिंचाई करनी चाहिये?
(A) ताजमूल अवस्था में
(B) अधिकतम किल्ले फूटने की अवस्था में
(C) पुष्पावस्था में
(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
निम्नलिखित में से कौन-सी द्विकाजी गाय की नस्ल है?
(A) अमृतमहल
(B) नागोडी
(C) सिन्धी
(D) थारपारकर
भारत में उत्पादित कुल दूध का सबसे अधिक भाग प्राप्त होता है-
(A) उत्तर प्रदेश से
(B) पंजाब से
(C) राजस्थान से
(D) महाराष्ट्र से
साँड़ की नाक में छल्ला पहनाना चाहिए-
(A) 6 माह की आयु पर
(B) 8 माह से 1 वर्ष की आयु पर
(C) 1 से 2 वर्ष की आयु पर
(D) 2 वर्ष के बाद की आयु पर
भारत के उत्तरी भाग में दुग्ध उत्पादन के लिए निम्न में से कौन-सी सबसे अच्छी भैंस है?
(A) भदावरी भैंस
(B) मुर्रा भैंस
(C) तराई भैंस
(D) महसाना भैंस
हरियाणा गाय की पहचान का प्रमुख लक्षण है-
(A) लम्बा और सँकरा चेहरा
(B) छोटा और सँकरा चेहरा
(C) लम्बा और चौड़ा चेहरा
(D) छोटा और चौड़ा चेहरा
Answer
लम्बा और सँकरा चेहरा
प्रोटोजोआ के द्वारा पशुओं में होने वाली बीमारी है-
(A) सर्रा
(B) अफारा
(C) गर्भाशय शोध
(D) संक्रामक गर्भपात
द्वितीयक दीर्घ भोज्य तत्व हैं-
(A) नाइट्रोजन, फास्फोरस, प्रोटैशियम
(B) कैल्शियम, मैग्नीशियम, गंधक
(C) नाइट्रोजन, मैग्नीशियम, लोहा
(D) गंधक, जस्ता, बोरान गेहूँ
Answer
कैल्शियम, मैग्नीशियम, गंधक
चूहा-नियंत्रण हेतु ‘जहरीला चारा’ बनाने के लिए दाने की मात्रा के अनुसार जिंक फास्फाइड की मात्रा रखते हैं-
(A) 0.5%
(B) 2.5%
(C) 5%
(D) 10%
सबसे अधिक अम्लीय उर्वरक है-
(A) कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट
(B) यूरिया
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) अमोनियम सल्फेट
पूसा बिन किसके भण्डारण के लिए प्रयोग की जाती है-
(A) फूल
(B) फल
(C) सब्जी
(D) खाद्यान्न
अधिकांश फसलों की बढ़ोत्तरी की गति तब कम हो जाती है और पूर्णरूप से बंद हो जाती है, जब मृदा में ऑक्सीजन की आपूर्ति कम होती है-
(A) 2% से
(B) 4% से
(C) 6% से
(D) 8% से
सामान्य कृषि योग्य मृदा की pH (पी.एच.) होती है-
(A) < 6.0 (B) 6.5 से 8.0 (C) 8.5 से 10.0 (D) > 10.0
बेबी कॉर्न जिस फसल से सम्बन्धित है, वह है-
(A) ज्वार
(B) मक्का
(C) बाजरा
(D) लूसर्न
भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य है-
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
(A) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर
(D) पंजाब एवं हिमालय प्रदेश
Answer
महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
(A) चिकनी मिट्टी (Slayey soil)
(B) पांशु मिट्टी (Silty soil)
(C) बलुई मिट्टी (Sandy soil)
(D) लोम मिट्टी (Loamy soil)
Answer
पांशु मिट्टी (Silty soil)
किस मिट्टी में केशिका (Capillaries) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
(A) चिकनी मिट्टी
(B) पांशु मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लोम मिट्टी
एक समय में बीज एवं खाद की बुवाई एक साथ करने वाला यंत्र है-
(A) सीड ड्रिल
(B) डिबलर
(C) हल के पीछे बीज बोना
(D) फर्टी-कम सीड ड्रिल
इस पोस्ट में आपको up tgt agriculture previous year paper tgt agriculture question paper up tgt agriculture best book up tgt agriculture previous year question paper up tgt agriculture question UP TGT PGT Agriculture Previous Year Paper in Hindi tgt agriculture pdf free download यूपी टीजीटी कृषि पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.