UP TGT शारीरिक शिक्षा के प्रश्न उत्तर

स्वास्थ्य संबंधी दक्षता का प्रमुख घटक है
(A) कार्डियोवैस्कुलर एन्ड्योरेंस
(B) बॉडी कम्पोजिशन
(C) मांसपेशीय शक्ति
(D) लचीलापन
Answer
बॉडी कम्पोजिशन
क्रिकेट के खेल में आम तौर पर प्रयुक्त शब्द ‘संड्री’ का अर्थ है
(A) एक काफी आसान कैच
(B) ऑस्ट्रेलिया में प्रयुक्त शब्द ‘एक्सट्रा
(C) गेंद करते समय इसे इस तरह घुमाना कि टप्पा खाने पर यह दिशा बदले
(D) क्रिकेट की गेंद पर सिलाई की थोड़ी उठी हुई धारी जिससे गेंदबाजों को इसे स्पिन या स्विंग कराने में मदद मिलती है।
Answer
एक काफी आसान कैच
“मानव जीवन की मनोभौतिक एकता” कहलाती है
(A) मन तथा शरीर का विकास
(B) शरीर तथा हड्डियों का विकास
(C) शरीर तथा हृदय का विकास
(D) आत्मा तथा मांसपेशियों का विकास
Answer
मन तथा शरीर का विकास
‘लिम्बरिंग डाउन’ कब करते हैं?
(A) खेल से पहले
(B) खेल के पश्चात
(C) खेल के बीच में
(D) खेल से पहले तथा खेल के पश्चात, दोनों
Answer
खेल के पश्चात
बास्केटबॉल खेल में दूसरे और तीसरे मध्य में मध्यांतर (हाफ टाइम) का समय कितना होता है?
(A) 10 मिनट
(B) 15 मिनट
(C) 20 मिनट
(D) 30 मिनट
Answer
15 मिनट
मोटापे के निम्नलिखित कारण हैं
(A) बिना किसी रोक-टोक के खाना
(B) कम व्यय की अपेक्षा अधिक कैलोरी लेना
(C) ज्यादा ताकत लगाकर व्यायाम करना
(D) बार-बार खाने की आदत होना
Answer
कम व्यय की अपेक्षा अधिक कैलोरी लेना
इनमें से कौन राष्ट्रीय खेल संगठन, व्यावसायिक खेल (प्रोफेशनल स्पोर्ट्स) का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) एमेच्योर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया
(B) बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया
(C) वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया
(D) बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया
Answer
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया
अखाड़ा किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) जूडो
(C) कुश्ती
(D) जूडो
Answer
कुश्ती
मोच —– की वजह से होती है।
(A) टूटी हुई अस्थि (हड्डी )
(B) अस्थि के अपनी जगह से हट जाने
(C) खिंचाव या फटी हुई संधि स्नायु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
खिंचाव या फटी हुई संधि स्नायु
निम्नलिखित में से किसे ओलम्पिक खेलों की मेजबानी सौंपी जाती है?
(A) शहर को
(B) देश को
(C) जिले को
(D) राजधानी को
Answer
जिले को
ओलम्पिक में, सबसे पहले किस वर्ष भारत का राष्ट्रीय गान बजाया गया?
(A) 1948 ई. में
(B) 1952 ई. में
(C) 1928 ई. में
(D) 1932 ई. में
Answer
1948 ई. में
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्वास्थ्य की संकल्पना अभिकेंद्रित है
(A) पूर्ण तंदुरुस्ती के एक अर्थ के रूप में स्वास्थ्य
(B) इच्छा के लिए स्वतंत्रता
(C) शारीरिक स्वास्थ्य
(D) मानसिक स्वास्थ्य
Answer
शारीरिक स्वास्थ्य
वयस्क मनुष्य में नब्ज दर का रेंज (b/m) यह है
(A) 80-90
(B) 70-80
(C) 60-80
(D) 60-100
Answer
80-90
जोड़ों के अध्ययन को कहा जाता है
(A) ल्यूनरिओलॉजी
(B) बायोलॉजी
(C) एन्थोपोमेट्री
(D) अर्थरैलॉजी
Answer
अर्थरैलॉजी
स्कूल स्वास्थ्य रिकार्डों का उपयोग किया जाना चाहिए
(A) केवल चिकित्सा अधिकारी द्वारा
(B) केवल नर्स द्वारा
(C) विद्यार्थी को बेहतर समझने के लिए शिक्षक की मदद हेतु
(D) रोगों के निदान में कम्पाउंडरों की मदद हेतु
Answer
विद्यार्थी को बेहतर समझने के लिए शिक्षक की मदद हेतु
अंसफलक (Scapula) अस्थि स्थित होती है-
(A) पैर में
(B) नितम्ब में
(C) ऊपरी पीठ में
(D) हाथ में
Answer
ऊपरी पीठ में
खेलों में संवेग के प्रशिक्षण के लिए श्रेष्ठ | विधि है-
(A) विरोध (Repression)
(B) अनुप्रेषण (Redirection)
(C) प्रावरोध (Resistance)
(D) उधर्वपातन (Sublimation)
Answer
अनुप्रेषण (Redirection)
हॉकी में, गेंद एक गोल-रक्षक के पैडों में फंस जाती है, तो उसके बाद खेल पुनः आरम्भ कैसे किया जाता है?
(A) बुल्ली द्वारा
(B) सेन्टर हिट
(C) गोल से हिट
(D) टॉस
Answer
बुल्ली द्वारा
ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में टाई को ब्रेक करने के लिए
(A) अगले श्रेष्ठ निष्पादन पर विचार किया जाता है
(B) एक अतिरिक्त कोशिश का मौका दिया जाता है
(C) सभी प्रयासों पर विचार किया जाता है
(D) उपरोक्त किसी भी एक को अपनाया जाता है
Answer
एक अतिरिक्त कोशिश का मौका दिया जाता है
—– के खेल में तीन सेकंड का नियम लागू किया जाता है।
(A) बास्केटबॉल
(B) कबड्डी
(C) खो-खो
(D) टेबल टेनिस
Answer
बास्केटबॉल
भारतीय ओलंपिक संघ (I.0.A.) का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1925 ई. में
(B) 1926 ई. में
(C) 1927 ई. में
(D) 1928 ई. में
Answer
1927 ई. में
‘ट्रेकोमा’ संक्रमण है
(A) रक्त का
(B) आंख का
(C) चमड़े का
(D) अस्थि का
Answer
अस्थि का

इस पोस्ट में आपको up tgt physical education question paper with answer tgt physical education questions शारीरिक शिक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्न शारीरिक शिक्षा के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर फिजिकल एजुकेशन प्रश्न उत्तर Physical Education Objective type question TGT शारीरिक शिक्षा हिंदी पीडीएफ में पेपर हल शारीरिक शिक्षा के सवाल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top