स्वास्थ्य संबंधी दक्षता का प्रमुख घटक है
(A) कार्डियोवैस्कुलर एन्ड्योरेंस(B) बॉडी कम्पोजिशन
(C) मांसपेशीय शक्ति
(D) लचीलापन
क्रिकेट के खेल में आम तौर पर प्रयुक्त शब्द ‘संड्री’ का अर्थ है
(A) एक काफी आसान कैच(B) ऑस्ट्रेलिया में प्रयुक्त शब्द ‘एक्सट्रा
(C) गेंद करते समय इसे इस तरह घुमाना कि टप्पा खाने पर यह दिशा बदले
(D) क्रिकेट की गेंद पर सिलाई की थोड़ी उठी हुई धारी जिससे गेंदबाजों को इसे स्पिन या स्विंग कराने में मदद मिलती है।
“मानव जीवन की मनोभौतिक एकता” कहलाती है
(A) मन तथा शरीर का विकास(B) शरीर तथा हड्डियों का विकास
(C) शरीर तथा हृदय का विकास
(D) आत्मा तथा मांसपेशियों का विकास
‘लिम्बरिंग डाउन’ कब करते हैं?
(A) खेल से पहले(B) खेल के पश्चात
(C) खेल के बीच में
(D) खेल से पहले तथा खेल के पश्चात, दोनों
बास्केटबॉल खेल में दूसरे और तीसरे मध्य में मध्यांतर (हाफ टाइम) का समय कितना होता है?
(A) 10 मिनट(B) 15 मिनट
(C) 20 मिनट
(D) 30 मिनट
मोटापे के निम्नलिखित कारण हैं
(A) बिना किसी रोक-टोक के खाना(B) कम व्यय की अपेक्षा अधिक कैलोरी लेना
(C) ज्यादा ताकत लगाकर व्यायाम करना
(D) बार-बार खाने की आदत होना
इनमें से कौन राष्ट्रीय खेल संगठन, व्यावसायिक खेल (प्रोफेशनल स्पोर्ट्स) का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) एमेच्योर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(B) बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया
(C) वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया
(D) बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया
अखाड़ा किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल(B) जूडो
(C) कुश्ती
(D) जूडो
मोच —– की वजह से होती है।
(A) टूटी हुई अस्थि (हड्डी )(B) अस्थि के अपनी जगह से हट जाने
(C) खिंचाव या फटी हुई संधि स्नायु
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किसे ओलम्पिक खेलों की मेजबानी सौंपी जाती है?
(A) शहर को(B) देश को
(C) जिले को
(D) राजधानी को
ओलम्पिक में, सबसे पहले किस वर्ष भारत का राष्ट्रीय गान बजाया गया?
(A) 1948 ई. में(B) 1952 ई. में
(C) 1928 ई. में
(D) 1932 ई. में
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्वास्थ्य की संकल्पना अभिकेंद्रित है
(A) पूर्ण तंदुरुस्ती के एक अर्थ के रूप में स्वास्थ्य(B) इच्छा के लिए स्वतंत्रता
(C) शारीरिक स्वास्थ्य
(D) मानसिक स्वास्थ्य
वयस्क मनुष्य में नब्ज दर का रेंज (b/m) यह है
(A) 80-90(B) 70-80
(C) 60-80
(D) 60-100
जोड़ों के अध्ययन को कहा जाता है
(A) ल्यूनरिओलॉजी(B) बायोलॉजी
(C) एन्थोपोमेट्री
(D) अर्थरैलॉजी
स्कूल स्वास्थ्य रिकार्डों का उपयोग किया जाना चाहिए
(A) केवल चिकित्सा अधिकारी द्वारा(B) केवल नर्स द्वारा
(C) विद्यार्थी को बेहतर समझने के लिए शिक्षक की मदद हेतु
(D) रोगों के निदान में कम्पाउंडरों की मदद हेतु
अंसफलक (Scapula) अस्थि स्थित होती है-
(A) पैर में(B) नितम्ब में
(C) ऊपरी पीठ में
(D) हाथ में
खेलों में संवेग के प्रशिक्षण के लिए श्रेष्ठ | विधि है-
(A) विरोध (Repression)(B) अनुप्रेषण (Redirection)
(C) प्रावरोध (Resistance)
(D) उधर्वपातन (Sublimation)
हॉकी में, गेंद एक गोल-रक्षक के पैडों में फंस जाती है, तो उसके बाद खेल पुनः आरम्भ कैसे किया जाता है?
(A) बुल्ली द्वारा(B) सेन्टर हिट
(C) गोल से हिट
(D) टॉस
ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में टाई को ब्रेक करने के लिए
(A) अगले श्रेष्ठ निष्पादन पर विचार किया जाता है(B) एक अतिरिक्त कोशिश का मौका दिया जाता है
(C) सभी प्रयासों पर विचार किया जाता है
(D) उपरोक्त किसी भी एक को अपनाया जाता है
—– के खेल में तीन सेकंड का नियम लागू किया जाता है।
(A) बास्केटबॉल(B) कबड्डी
(C) खो-खो
(D) टेबल टेनिस
भारतीय ओलंपिक संघ (I.0.A.) का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1925 ई. में(B) 1926 ई. में
(C) 1927 ई. में
(D) 1928 ई. में
‘ट्रेकोमा’ संक्रमण है
(A) रक्त का(B) आंख का
(C) चमड़े का
(D) अस्थि का
इस पोस्ट में आपको up tgt physical education question paper with answer tgt physical education questions शारीरिक शिक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्न शारीरिक शिक्षा के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर फिजिकल एजुकेशन प्रश्न उत्तर Physical Education Objective type question TGT शारीरिक शिक्षा हिंदी पीडीएफ में पेपर हल शारीरिक शिक्षा के सवाल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.