UP Police Constable Model Paper in Hindi

UP Police Constable Model Paper in Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इसकी लिखित परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से करते हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस की फिजिकल वह आसानी से पास कर सकते हैं लेकिन इसका टेस्ट क्लियर करने के लिए उन्हें ज्यादा पढ़ना पड़ता है और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. तो जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी दी गई है जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है. अगर आप भी UP Police की परीक्षा के लिए uttar Pradesh Police Constable Model Paper in Hindi ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में आए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा में पूछे गए थे.

1. अल्फ्रेड नोबेल ने किसका आविष्कार किया .
उत्तर डायनामाइट की
2. संस्कृत किस प्रदेश की दूसरी राजकीय भाष.
उत्तर उत्तराखंड
3. किस शिक्षण संस्थान में धार्मिक शिक्षा दी जाती है.
उत्तर राजकीय विद्यालय,राजकीय महाविद्यालय,राज्य द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालय
4. डेनमार्क आइसलैंड नॉर्वे स्वीडन एवं फिनलैंड मिलकर क्या कहलाते हैं.
उत्तर स्केकडिनेविया
5. किसे संविधान की कुंजी की संज्ञा दी गई है.
उत्तर उद्देशिका
6. भारत को 2012 के ओलंपिक खेलों में कुल कितने पदक प्राप्त हुए .
उत्तर 6 पदक प्राप्त हुए
7. वर्ष 2013 में न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति ने किस विषय पर अपनी संस्तुतियां दी.
उत्तर महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों की समीक्षा
8. साइबर अपराध में क्या शामिल है .
उत्तर कंप्यूटर के माध्यम से छल करना, बौद्धिक संपदा संबंधी अपराध, इंटरनेट के माध्यम से किसी की एकान्ता को भंग करना
9. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक निरक्षरता वाला राज्य कौन सा है .
उत्तर बिहार
10. पेंगुइन पक्षी कहां पाया जाता है .
उत्तर अंटार्कटिका में

11. विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है .
उत्तर 5 जून
12. विंग्स ऑफ़ फायर पुस्तक के लेखक कौन है .
उत्तर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
13. भारत के 64 वें गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि कौन थे.
उत्तर भूटान नरेश
14. भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है.
उत्तर राष्ट्रपति
15. लोकहित वाद किस को दायर किया जा सकता है.
उत्तर किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
16. विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता 2013 में पुरुष एकल वर्ग में कौन विजयी रहे.
उत्तर एंडी मरे
17. छछूंदर के सिर में चमेली का तेल का अर्थ क्या है.
उत्तर अयोग्य व्यक्ति को अच्छा पद मिलना
18. कौन सा बायो डीजल पौधा है.
उत्तर रतनजोत
19. मुगल काल में भूमि की माप की प्रथा किस शासक ने शुरू की.
उत्तर शेरशाह
20. 1GB किसके बराबर होता है.
उत्तर 1000MB

21. साइना नेहवाल का किस खेल में नाम है.
उत्तर बैडमिंटन में
22. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समुचित पर्यावरण के अधिकार को किस मौलिक अधिकार में शामिल माना गया है.
उत्तर प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
23. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत हिरासत की अधिकतम अवधि क्या है .
उत्तर 12 महीने
24. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय की स्थापना करता है .
उत्तर अनुच्छेद 124
25. किशोर न्याय अधिनियम 2000 में जिन बच्चों पर कोई अपराध किए जाने का आरोप है उन्हें क्या कहा गया .
उत्तर सुरक्षा की आवश्यकता वाला किशोर
26. भारत में कौन भारत के मुख्य न्यायाधीश नहीं रहे हैं .
उत्तर एन. गोपाल स्वामी
27. कौन सी सेवा अखिल भारतीय सेवा मानी जाती है .
उत्तर भारतीय वन सेवा
28. भारत में प्रति व्यक्ति आय किस कारण कम हो रही है .
उत्तर जनसंख्या बढ़ने के कारण
29. संत कबीर दास की समाधि कहां स्थित है .
उत्तर मगहर
30. जनहित याचिका को किस जनजाति के संदर्भ में दायर किया जाता है .
उत्तर जन कर्तव्यों के उल्लंघन से संबंधित क्षति, संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन से हुई जनक्षति,कानून के उल्लंघन न से हुई जनक्षति

31. जनवरी 2013 में किसको पदम भूषण की उपाधि से अलंकृत किया गया .
उत्तर प्रो. यशपाल
32. वर्ष 2012 के ओलंपिक खेल किस देश में आयोजित की गई थी .
उत्तर लंदन- ब्रिटेन
33. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है .
उत्तर उत्तम न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश
34. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है .
उत्तर प्रधानमंत्री
35. लोकसभा सदस्य बनने के लिए क्या अर्हता आवश्यक है .
उत्तर उसका नाम भारत में कहीं भी मतदाता सूची में दर्ज हो
36. साधारण विधेयक किस सदन में पहले प्रस्तुत किया जाता है .
उत्तर किसी भी सदन में
37. भारत की नागरिकता किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है .
उत्तर जन्म से, वंशानुक्रम से, देशीकरण से
38. 2011 में भारत की कुल जनसंख्या कितने थी.
उत्तर 124.72 crores
39. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष स्त्री अनुपात का अनुपात कितना था .
उत्तर 1000 पुरुष : 940 स्त्री
40. भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री कौन है .
उत्तर सूश्री कृष्ण अंतरीय

41. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है .
उत्तर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
42. सत्यमेव जयते शब्द कहां से लिया गया .
उत्तर मुंडक उपनिषद्
43. अंग्रेजों ने सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री किसकी अनुमति से स्थापित की उत्तर जहांगीर
44. सूचना का अधिकार 2005 मैं कहां लागू होता है .
उत्तर जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
45. विधान संसोधन के लिए क्या आवश्यक है.
उत्तर संसद के सदस्यों को बहुमत, संसद के प्रत्येक सदन में उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों को दो तिहाई बहुमत
46. कौन सा 1857 की क्रांति का कारण नहीं था .
उत्तर भारतीयों का संगठित एवं शक्तिशाली होना
47. दिलवाड़ा जैन मंदिर कहां है .
उत्तर माउंट टाबू में अरावली पर्वत पर
48. भारत में लोकपाल और लोकायुक्त के पद किस पर आधारित है .
उत्तर स्कैडिनेविया का ओम्बुडसमन
49. किस राज्य में राष्ट्रपति सुरक्षा अधिनियम का विस्तार नहीं है .
उत्तर जम्मू और कश्मीर
50. मानव शरीर में रक्त का थक्का कौन से विटामिन से जमता है .
उत्तर विटामिन K के कारण

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल exam solved paper in hindi उत्तर प्रदेश पुलिस के पेपर उत्तर प्रदेश पुलिस paper hindi यूपी पुलिस exam practice set in hindi यूपी पुलिस के पुराने पेपर उत्तर प्रदेश पुलिस क्वेश्चन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो इन्हें बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top