UP PGT History Solved Question Paper In Hindi

देवी उमा का नाम निम्न में से किनके सिक्कों पर अंकितहै?
(a) गुप्त
(b) हिन्द-यवन
(c) कुषाण
(d) शक
Answer
कुषाण
कुषाण नरेश कनिष्क के लिए ‘महरजस रजतिरजसदेवपुत्रसकैसरस’ का उपयोग निम्न में से किस अभिलेख में हुआ है?
(a) कनिष्क II का आरा पाषाण लेख, वर्ष 41
(b) कनिष्क । का मथुरा मूर्ति पीठिका अभिलेख, वर्ष 11
(c) कनिष्क । का मथुरा मूर्ति पीठिका अभिलेख, वर्ष 23
(d) वासुदेव का मथुरा मूर्ति पीठिका अभिलेख, वर्ष 80
Answer
कनिष्क II का आरा पाषाण लेख, वर्ष 41
निम्न में से किस नरेश ने वर्ण संकरता की प्रथा को समाप्तकरने का दावा किया है?
(a) गौतमीपुत्र शातकर्णि
(b) खारवेल
(c) पुष्यमित्र शुंग
(d) प्रवरसेन-1
Answer
गौतमीपुत्र शातकर्णि
साँची के सबसे बड़े स्तूप, जिसे स्तूप स. 1 अथवा महास्तूपकहा गया है, का आन्तरिक ईंटों का निर्मित भाग किसकेकाल में बना था?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) मेनेण्डर
(d) अग्निमित्र शुंग
Answer
अशोक
सम्राट की आज्ञा न मिलने पर भी कौन चीनी यात्री भारतयात्रा के लिए आया और जिसका चीन वापस जाने पर नकेवल गुप्त रूप से देश से निकलने की बात क्षमा कर दीगई, वरन् उसका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया?
(a) फाह्यान
(b) द्वेनसांग
(c) इत्सिंग
(d) त्सी-किउ किंग शेंग
Answer
द्वेनसांग
गुप्त वंश का पहला शासक कौन था जिसने अपने कोमहाराजाधिराज कहा है?
(a) चन्द्रगुप्त I
(b) चन्द्रगुप्त II
(c) घटोत्कचगुप्त
(d) रामगुप्त
Answer
चन्द्रगुप्त I
कार्ली शैलोत्खात गुहा खोदी गई थी :
(a) द्वितीय शताब्दी ई.पू.
(b) तृतीय शताब्दी ई.पू.
(c) प्रथम शताब्दी ई.
(d) द्वितीय शताब्दी ई.
Answer
प्रथम शताब्दी ई.
निम्नलिखित में से कौन सी पांडुलिपि कागज पर सर्वप्रथमलिखी गई पाण्डुलिपि है। यह कब और कहाँ लिखी गई?
(a) शतपथ ब्राह्मण, 1089, कश्मीर
(b) चचनामा, 11वीं सदी, सिंध
(c) कल्हण की राजतरंगिणी, 1149, कश्मीर
(d) नारायण का हितोपदेश, 11-12वीं सदी, बंगाल
Answer
शतपथ ब्राह्मण, 1089, कश्मीर
शिक्षा के प्रसिद्ध केन्द्र, सोमपुर महाविहार की स्थापना किसने की थी?
(a) देवपाल
(b) धर्मपाल
(c) हर्ष
(d) विजयसेन
Answer
धर्मपाल
आलवार थे :
(a) शैव पुरोहित
(b) शाक्त अनुयाई
(c) वैष्णव संत
(d) तांत्रिक पुरोहित
Answer
वैष्णव संत
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) सैय्यद मुहम्मद, नूरबख्शिया संप्रदाय का संस्थापक था।
(b) नूरबख्शिया संप्रदाय के विचार फिक-ए-अहवाल नामक पुस्तक में निहित है।
(c) नूरबख्शिया मुहर्रम नहीं मनाते ।
(d) नूरबख्शियों को मिर्ज़ा हैदर दुगलत के काल में परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसने उन पर अत्याचार किये।
Answer
नूरबख्शिया मुहर्रम नहीं मनाते ।
इस्लाम धर्म को स्वीकार करने वाले कमाल माहियार कोजब अमरोहा के मुतसर्रिफ के पद के लिए चुना गया औरजब उसे सुल्तान के समक्ष प्रस्तुत किया गया तब सुल्तानकी प्रतिक्रिया थी : ‘जब मैं निचले तबके में पैदा व्यक्ति कोदेखता हूँ तो मेरे शरीर में प्रत्येक धमनी और नस क्रोध सेखिंचना शुरू हो जाती है।’सुलतान को चिह्नित करें:
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) जलालुद्दीन खलजी
(d) बहलोल लोदी
Answer
बलबन
बरीदों के सफल अनुरक्षण के मुद्दे पर किस सुल्तान ने अपनेबेटे को सलाह दी थी : ‘मुखबिरों और जासूसों को दरबारके इर्द-गिर्द फटकने की इजाजत नहीं होनी चाहिए, शासकसे उनकी नजदीकी आज्ञाकारी और विश्वासपात्र मित्रों मेंभय पैदा करती है और राजा में उनके विश्वास-जो अच्छेशासन का आधार है-को नष्ट करती है।’
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन ।
(c) अलाउद्दीन खलजी
(d) सिकन्दर लोदी
Answer
बलबन
निम्नलिखित में से कौन सा कथन लेख पद्धति में वर्णितविक्रय दस्तावेज दासी पत्र विधि (1230 ई.) के अनुसारसही नहीं है?
(a) दास हासिल करने का महत्वपूर्ण स्त्रोतयुद्धबंदी थे।
(b) दास खुले बाजार में बेचे जाते थे।
(c) यदि दास आत्महत्या करे तो मालिक को उत्तरदायी होना चाहिए और उसे दंड मिलना चाहिए
(d) दस्तावेज के कार्यान्वयन के लिए रक्षपाल और शहर केनिवासियों का गवाह के रूप में चुना जाना।
Answer
यदि दास आत्महत्या करे तो मालिक को उत्तरदायी होना चाहिए और उसे दंड मिलना चाहिए
निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने बयाना औरधौलपुर के मध्य चंबल घाटी में ग्रामीणों को खजूरताड़की शराब इकट्ठा करते देखा और इसको तथा ताड़ी कोनिकालने की विधि का वर्णन किया है?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
Answer
बाबर
बारबोसा लिखता है, ‘राजा ऐसी स्वतंत्रता प्रदान करता है जिससे प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी कष्ट के अपनी इच्छानुसारआ और जा सकता है तथा अपने पंथ के अनुसार बिनाकिसी पूछताछ के कि वह ईसाई, यहूदी, मुसलमान अथवाहिन्दू है, रह सकता। समता और न्याय सिर्फ शासक द्वारा हीनहीं बल्कि एक-दूसरे के प्रति लोगों द्वारा भी इसका पालनकिया जाता है। उस शासक को चिन्हित करें जिसके शासनकाल में राज्यसहिष्णु हुआ :
(a) अच्युत राय
(b) कृष्णदेव राय
(c) राम राय
(d) सदाशिव राय
Answer
कृष्णदेव राय
‘कर्नाटक के रास्ते में उन्होंने कृष्णा नदी के तट पर श्री शैलके शिव मंदिर की तीर्थ यात्रा की। चलते समय उन्होंने नदीपर स्नान घाट, मठ और तीर्थ यात्रियों के लिए विश्रामस्थल बनाने के लिए भी पर्याप्त धन दिया।’ यह उक्ति किस मराठा शासक के बारे में है?
(a) शिवाजी
(b) शंभाजी
(c) राजाराम
(d) बालाजी बाजीराव ।
Answer
शिवाजी
शाहजहाँ अपने अमीरों द्वारा वास्तुकला संबंधी संरक्षण देनेके लिए उनको पुरस्कृत करता था। कश्मीर में एक भव्यउद्यान के निर्माण के अलावा उपद्रवी जनता के साथ उसके कूटनीतिक व्यवहार के लिए किस अमीर को पदोन्नत कियागया था?
(a) जैन खान
(b) जकरिया खान
(c) ज़ाहिद खान
(d) जाफर खान
Answer
जाफर खान
निम्नलिखित में से कौन सा शासक दीवाली के उत्सव केदौरान जुए की पारी में हिस्सा लेता था, जो तीन रातों तकजारी रहती थी?
(a) मुहम्मद तुगलक
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) फर्रुखसियर
Answer
जहाँगीर
मुगल जमींदारों के बारे में क्या सही नहीं है?
(a) सम्राट को छोड़कर कोई भी जमींदार को उसके अधिकारसे हटा अथवा नियुक्त नहीं कर सकता था।
(b) एक अधिकारी अथवा जागीरदार केवल जमींदारी अधिकारोंको जब्ती के लिए दरबार को अपनी सिफारिश भेज सकताथा।
(c) सूबे का सूबेदार कभी-कभी विद्रोही जमींदार को हटाकरउसी पुराने परिवार के सदस्य को नियुक्त कर सकता था।
(d) एक मुगल जमींदार की आय इसके स्वामित्व संबंधी दावे (मालिकाना) का 10 प्रतिशत था (गुजरात में 25 प्रतिशत)जिसमें 5-10 प्रतिशत नानकर जोड़ा जाता था जो लगानएकत्रित करने के एवज में लगान अधिकारियों से वह प्राप्तकरता था।
Answer
सूबे का सूबेदार कभी-कभी विद्रोही जमींदार को हटाकर उसी पुराने परिवार के सदस्य को नियुक्त कर सकता था।
मुगल शासकों की संगीत में रुचि के संबंध में निम्नलिखितमें से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) अकबर की संगीत में रुचि के संबंध में अबुल फजललिखता है कि ‘बादशाह सलामत को संगीत के विज्ञान काज्ञान इतना था कि जितना कुशल संगीतकार को भी नहींथा।
‘ (b) शाहजहाँ ने अपने दरबार में संगीत को संरक्षण दिया औरकहा जाता है कि वह खुद इस कला में महत्वपूर्ण दक्षतारखता था।
(c) औरंगजेब के शासन काल में संगीत पर ढेर सारी किताबेंलिखी गई। इनमें से सर्वाधिक प्रसिद्ध औरंगजेब के पोतेजहांदार शाह के लिए लिखी गई तुहफतुल हिन्द थी।
(d) मुहम्मद शाह के शासनकाल के दौरान सर्वाधिक प्रसिद्धगायक नियामत खान सदरंग और फिरोज खान अदरंग थे।वह भैरवी के उस्ताद थे।
Answer
मुहम्मद शाह के शासनकाल के दौरान सर्वाधिक प्रसिद्धगायक नियामत खान सदरंग और फिरोज खान अदरंग थे।वह भैरवी के उस्ताद थे।
हैदर अली और टीपू सुल्तान के बारे में निम्नलिखितमूल्यांकन किसका है?
(a) एन.के. सिन्हा
(b) बी. शेख अली
(c) मार्क्स विल्क्स
(d) एच.एच. विल्सन
Answer
मार्क्स विल्क्स

इस पोस्ट में आपको UP PGT History Exam Paper PGT History Question paper पीजीटी हिस्ट्री क्वेश्चन पेपर UPSESSB PGT History Online Test Series pgt history question paper pdf UP PGT History Model Paper यूपी पीजीटी इतिहास हल प्रश्न पत्र UP PGT History Solved Question Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top