निम्नलिखित में से किस सूफी संत ने अपने रूश्दनामा में श्री गोरख’ ‘अलख निरंजन’ और ‘ओंकार’ का जिक्र किया
(a) शेख मोहनुद्दीन चिश्ती(b) शेख हमीदुद्दीन नागौरी
(c) शेख अब्दुल कुद्दस गंगोही
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया
“यह आदेश दिया गया कि हरम में निवास करने वालों केनामों का उल्लेख सार्वजनिक रूप से नहीं किया जानाचाहिए बल्कि उनके जन्म स्थान, देश या शहर पर आधारितकिसी विशेषण के आधार पर उनका नामोल्लेख कियाजाना चाहिए।”उस बादशाह की पहचान कीजिए जिसने बेगमों के नामोंको सार्वजनिक करने की प्रथा को समाप्त कर दिया?
(a) अकबर(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
भारत और उजबेकिस्तान के कौन से दो शासक मक्का औरमदीना के पवित्र क्षेत्रों की ओर जाने वाले रास्तों को विजितकरने हेतु सहमत हुए। निम्नलिखित में से उन शासकों को चिन्हित करें:
(a) हुमायूँ और अब्दुल्ला खान उजबेक(b) अकबर और अब्दुल्ला खान उजबेक
(c) जहाँगीर और अब्दुल्ला खान उजबेक
(d) शाहजहाँ और इमाम कुली
“नियम है कि कृपापात्र नौकर अपने दाहिने हाथ के पश्चभाग को जमीन पर रखकर और तब इसे धीरे-धीरे उठाताहै, व्यक्ति के सीधे खड़े होने पर वह अपने हाथ की हथेलीको अपने सिर के मध्यभाग पर रखता है।”उपरोक्त कथन में अबुल फ़जल निम्नलिखित में से दंडवतप्रणाम की किस विधि की ओर इंगित करता है?
(a) तसलीम(b) पैबोस
(c) सिजदा
(d) ज़मीनबोस
. महाराष्ट्र के रामदासी पंथ के बारे में क्या सही नहीं है?
(a) रामदासियों का पारंपरिक लक्षण उनकी गैर-राजनीतिकअभिवृत्ति थी।(b) रामदासी पंथ पूरी तरह से ब्राह्मणों से मिलकर बना था।
(c) रामदासी मराठों से प्रत्यक्ष रूप से ज्यादा जुड़े थे।
(d) रामदासी खुले तौर पर शिवाजी का समर्थन करते थे।
निम्नलिखित में से सर्वप्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालयके प्रथम कुलाधिपति कौन थे?
(a) सर आर.जी. भंडारकर(b) सर शंकरन नायर
(c) सर तेजबहादुर सप्रू
(d) सर आशुतोष मुखर्जी
निम्नलिखित अधिनियमों में से किसने महिला मतदाताओंके अनुपात को बढ़ा दिया और विधान सभा में उन्हेंआरक्षित सीट दी?
(a) 1909 का अधिनियम(b) 1919 का अधिनियम
(c) 1930 का अधिनियम
d) 1935 का अधिनियम
प्राचीन स्मारक परिरक्षण अधिनियम किस वायसराय केकाल में पारित हुआ था?
(a) लार्ड हार्डिंग्स(b) लार्ड नार्थब्रुक
(c) लार्ड लिटन
(d) लार्ड कर्जन
हिन्दू और मुस्लिम दोनों सदस्यों वाले ‘द युनाइटेड इंडियनपैट्रिओटिक एसोसिएशन’ को 1888 में किसने स्थापितकिया?
(a) सर अब्दुर रहीम(b) दादाभाई नौरोजी
(c) सर सैयद अहमद
(d) सर विलियम वेडरबर्न
निम्नलिखित में से किसने मुस्लिम लीग और भारतीयराष्ट्रीय कांग्रेस को 1916 में एक साथ लाने में महत्वपूर्णभूमिका अदा की?
(a) लोकमान्य तिलक(b) एनी बेसेन्ट
(c) थियोडोर बेक
(d) बकार-उल-मुल्क
‘अंकल टॉम्स केबिन’ की तरह उसी प्रकार के बंगाली पुस्तक ‘कुली काहिनी’ का लेखक कौन है?
(a) पंडित राम कुमार विद्यारत्न(b) द्वारका नाथ गांगुली
(c) शिव नाथ शास्त्री
(d) बाबू केदार नाथ घोष
असहयोग आंदोलन के दौरान आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में निम्नलिखित में से कौन सा सशक्त आदिवासी
आंदोलनआरंभ हुआ था?
(a) नाईकाड़ा आंदोलनआंदोलनआरंभ हुआ था?
(b) ताना भगत आंदोलन
(c) चंचू आंदोलन
(d) मीनॉर आंदोलन
निम्नलिखित में से किस वर्ष वारसा समझौता के देशों औरनाटो के बीच यह घोषित करते हुए कि ‘वह अब शत्रु नहींरहे’ शीत युद्ध की समाप्ति को प्रकट करती संधि की गई?
(a) 1988(b) 1989
(c) 1990
(d) 1991
निम्नलिखित में से कौन सा जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापितगुटनिरपेक्षता का उद्देश्य नहीं था?
(a) यह शीतयुद्ध और उससे संबद्ध सैन्य समझौतों के संबंध मेंथा।(b) यह उपनिवेशवाद की दुष्ट शक्तियों, नस्लवाद और दमनके विरुद्ध था।
(c) यह विश्व शांति के प्रोत्साहन और नि:शस्त्रीकरण कोबढ़ावा देने की दिशा में था।
(d) इसका उद्देश्य यू.एस.ए. और यू.एस.एस.आर. का सामनाकरने के लिए तीसरी शक्ति के निर्माण का था।
1880 में आरंभ हुई ‘स्टेट्युटरी सिविल सर्विस’ के बारे मेंक्या सही नहीं था?
(a) नियुक्तियाँ सामान्यत: अच्छे एवं सामाजिक स्थिति केपरिवारों के युवाओं के लिए सीमित थीं।(b) इस सेवा का अनुपात एक वर्ष में नियुक्त प्रसंविदा सिविलसेवकों की कुल संख्या के 1/6 से अधिक नहीं हो।
(c) इस सेवा के लिए नियुक्तियाँ मनोनयन द्वारा होती थीं।
(d) यह सेवा पूर्णता का घटक प्रदान करती थी और भारतीयोंके उच्च पदों पर नियोजन के दावों के साथ न्याय करतीथी।
दर्शक, जो पुराणों की वंशावली के अनुसार अजातशत्रु केबाद मगध के सिंहासन पर बैठा था, की ऐतिहासिकताप्रमाणित होती है :
(a) अर्थशास्त्र द्वारा(b) देवी-चन्द्रगुप्तम् द्वारा
(c) मुद्राराक्षस द्वारा
(d) स्वप्नवासवदत्ता द्वारा
हड़प्पा सभ्यता के बाद में उत्खनित किस स्थल से हमेंजल-संचयन तथा प्रबन्धन का विशिष्ट साक्ष्य प्राप्त हुआ
(a) भि[ना(b) धौलावीरा
(c) कुनाल
(d) राखीगढ़ी
निम्न में से कौन एक सही नहीं है?
(a) व्यापार हड़प्पा की अर्थव्यवस्था का एक मुख्य भाग था।(b) हड़प्पीय लोग अन्तर्देशीय व सामुद्रिक दोनों व्यापार करते थे।
(c) उनका नील नदी घाटी सभ्यता के साथ घनिष्ठ व्यापारिकसम्बन्ध था।
(d) उत्खननों से काँसे और पकी मिट्टी के बैलगाड़ी के नमूनेतथा साथ ही नाव के चित्रण से युक्त मुहरें प्राप्त हुई हैं।
किस क्लासिकल (ग्रीको-रोमन) लेखक ने कहा था : ‘प्रायः वे लोग, जिन्होंने भारत के बारे में लिखा है वह झूठेलोगों की जमात है – डीमेकस का उस सूची में पहलास्थान है, मेगस्थनीज दूसरे नम्बर पर आता है; जबकिओनेसिक्रिप्टस तथा नियार्कस, उसी प्रकार के अन्य लोग,हकलाते हुए कुछ (सही) शब्द बोल देते हैं।
(a) एरियन(b) जस्टिन
(c) प्लूटार्क
(d) स्ट्रैबो
किस प्रागैतिहासिक स्थल से भारत की प्राचीनतम झोपड़ियोंके प्रमाण मिले हैं?
(a) चिरकी-नेवासा(b) डीडवाना
(c) हुंसगी
(d) पैसरा
वे लगभग 20,000 हजार नागरिक, निम्न किस भारतीयगण के थे, जिन्होंने शौर्यपूर्वक सिकन्दर का प्रतिरोध करनेके बाद अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ आत्मदाह करलिया, जैसे परवर्ती कालीन राजपूत जौहर प्रथा कापूर्वानुमान कर रहे हों?
(a) अगलस्सोइ(b) मल्लोइ
(c) आक्सीड्रेकाइ
(d) ज़ाथ्री