UP PGT History Solved Question Paper In Hindi

निम्नलिखित में से किस सूफी संत ने अपने रूश्दनामा में श्री गोरख’ ‘अलख निरंजन’ और ‘ओंकार’ का जिक्र किया
(a) शेख मोहनुद्दीन चिश्ती
(b) शेख हमीदुद्दीन नागौरी
(c) शेख अब्दुल कुद्दस गंगोही
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया
Answer
शेख अब्दुल कुद्दस गंगोही
“यह आदेश दिया गया कि हरम में निवास करने वालों केनामों का उल्लेख सार्वजनिक रूप से नहीं किया जानाचाहिए बल्कि उनके जन्म स्थान, देश या शहर पर आधारितकिसी विशेषण के आधार पर उनका नामोल्लेख कियाजाना चाहिए।”उस बादशाह की पहचान कीजिए जिसने बेगमों के नामोंको सार्वजनिक करने की प्रथा को समाप्त कर दिया?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Answer
अकबर
भारत और उजबेकिस्तान के कौन से दो शासक मक्का औरमदीना के पवित्र क्षेत्रों की ओर जाने वाले रास्तों को विजितकरने हेतु सहमत हुए। निम्नलिखित में से उन शासकों को चिन्हित करें:
(a) हुमायूँ और अब्दुल्ला खान उजबेक
(b) अकबर और अब्दुल्ला खान उजबेक
(c) जहाँगीर और अब्दुल्ला खान उजबेक
(d) शाहजहाँ और इमाम कुली
Answer
अकबर और अब्दुल्ला खान उजबेक
“नियम है कि कृपापात्र नौकर अपने दाहिने हाथ के पश्चभाग को जमीन पर रखकर और तब इसे धीरे-धीरे उठाताहै, व्यक्ति के सीधे खड़े होने पर वह अपने हाथ की हथेलीको अपने सिर के मध्यभाग पर रखता है।”उपरोक्त कथन में अबुल फ़जल निम्नलिखित में से दंडवतप्रणाम की किस विधि की ओर इंगित करता है?
(a) तसलीम
(b) पैबोस
(c) सिजदा
(d) ज़मीनबोस
Answer
तसलीम
. महाराष्ट्र के रामदासी पंथ के बारे में क्या सही नहीं है?
(a) रामदासियों का पारंपरिक लक्षण उनकी गैर-राजनीतिकअभिवृत्ति थी।
(b) रामदासी पंथ पूरी तरह से ब्राह्मणों से मिलकर बना था।
(c) रामदासी मराठों से प्रत्यक्ष रूप से ज्यादा जुड़े थे।
(d) रामदासी खुले तौर पर शिवाजी का समर्थन करते थे।
Answer
रामदासियों का पारंपरिक लक्षण उनकी गैर-राजनीतिकअभिवृत्ति थी।
निम्नलिखित में से सर्वप्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालयके प्रथम कुलाधिपति कौन थे?
(a) सर आर.जी. भंडारकर
(b) सर शंकरन नायर
(c) सर तेजबहादुर सप्रू
(d) सर आशुतोष मुखर्जी
Answer
सर आर.जी. भंडारकर
निम्नलिखित अधिनियमों में से किसने महिला मतदाताओंके अनुपात को बढ़ा दिया और विधान सभा में उन्हेंआरक्षित सीट दी?
(a) 1909 का अधिनियम
(b) 1919 का अधिनियम
(c) 1930 का अधिनियम
d) 1935 का अधिनियम
Answer
1935 का अधिनियम
प्राचीन स्मारक परिरक्षण अधिनियम किस वायसराय केकाल में पारित हुआ था?
(a) लार्ड हार्डिंग्स
(b) लार्ड नार्थब्रुक
(c) लार्ड लिटन
(d) लार्ड कर्जन
Answer
लार्ड कर्जन
हिन्दू और मुस्लिम दोनों सदस्यों वाले ‘द युनाइटेड इंडियनपैट्रिओटिक एसोसिएशन’ को 1888 में किसने स्थापितकिया?
(a) सर अब्दुर रहीम
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) सर सैयद अहमद
(d) सर विलियम वेडरबर्न
Answer
सर सैयद अहमद
निम्नलिखित में से किसने मुस्लिम लीग और भारतीयराष्ट्रीय कांग्रेस को 1916 में एक साथ लाने में महत्वपूर्णभूमिका अदा की?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) एनी बेसेन्ट
(c) थियोडोर बेक
(d) बकार-उल-मुल्क
Answer
लोकमान्य तिलक
‘अंकल टॉम्स केबिन’ की तरह उसी प्रकार के बंगाली पुस्तक ‘कुली काहिनी’ का लेखक कौन है?
(a) पंडित राम कुमार विद्यारत्न
(b) द्वारका नाथ गांगुली
(c) शिव नाथ शास्त्री
(d) बाबू केदार नाथ घोष
Answer
पंडित राम कुमार विद्यारत्न
असहयोग आंदोलन के दौरान आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में निम्नलिखित में से कौन सा सशक्त आदिवासी
आंदोलनआरंभ हुआ था?
(a) नाईकाड़ा आंदोलन
(b) ताना भगत आंदोलन
(c) चंचू आंदोलन
(d) मीनॉर आंदोलन
Answer
चंचू आंदोलन
निम्नलिखित में से किस वर्ष वारसा समझौता के देशों औरनाटो के बीच यह घोषित करते हुए कि ‘वह अब शत्रु नहींरहे’ शीत युद्ध की समाप्ति को प्रकट करती संधि की गई?
(a) 1988
(b) 1989
(c) 1990
(d) 1991
Answer
1990
निम्नलिखित में से कौन सा जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापितगुटनिरपेक्षता का उद्देश्य नहीं था?
(a) यह शीतयुद्ध और उससे संबद्ध सैन्य समझौतों के संबंध मेंथा।
(b) यह उपनिवेशवाद की दुष्ट शक्तियों, नस्लवाद और दमनके विरुद्ध था।
(c) यह विश्व शांति के प्रोत्साहन और नि:शस्त्रीकरण कोबढ़ावा देने की दिशा में था।
(d) इसका उद्देश्य यू.एस.ए. और यू.एस.एस.आर. का सामनाकरने के लिए तीसरी शक्ति के निर्माण का था।
Answer
इसका उद्देश्य यू.एस.ए. और यू.एस.एस.आर. का सामनाकरने के लिए तीसरी शक्ति के निर्माण का था।
1880 में आरंभ हुई ‘स्टेट्युटरी सिविल सर्विस’ के बारे मेंक्या सही नहीं था?
(a) नियुक्तियाँ सामान्यत: अच्छे एवं सामाजिक स्थिति केपरिवारों के युवाओं के लिए सीमित थीं।
(b) इस सेवा का अनुपात एक वर्ष में नियुक्त प्रसंविदा सिविलसेवकों की कुल संख्या के 1/6 से अधिक नहीं हो।
(c) इस सेवा के लिए नियुक्तियाँ मनोनयन द्वारा होती थीं।
(d) यह सेवा पूर्णता का घटक प्रदान करती थी और भारतीयोंके उच्च पदों पर नियोजन के दावों के साथ न्याय करतीथी।
Answer
यह सेवा पूर्णता का घटक प्रदान करती थी और भारतीयोंके उच्च पदों पर नियोजन के दावों के साथ न्याय करतीथी।
दर्शक, जो पुराणों की वंशावली के अनुसार अजातशत्रु केबाद मगध के सिंहासन पर बैठा था, की ऐतिहासिकताप्रमाणित होती है :
(a) अर्थशास्त्र द्वारा
(b) देवी-चन्द्रगुप्तम् द्वारा
(c) मुद्राराक्षस द्वारा
(d) स्वप्नवासवदत्ता द्वारा
Answer
स्वप्नवासवदत्ता द्वारा
हड़प्पा सभ्यता के बाद में उत्खनित किस स्थल से हमेंजल-संचयन तथा प्रबन्धन का विशिष्ट साक्ष्य प्राप्त हुआ
(a) भि[ना
(b) धौलावीरा
(c) कुनाल
(d) राखीगढ़ी
Answer
धौलावीरा
निम्न में से कौन एक सही नहीं है?
(a) व्यापार हड़प्पा की अर्थव्यवस्था का एक मुख्य भाग था।
(b) हड़प्पीय लोग अन्तर्देशीय व सामुद्रिक दोनों व्यापार करते थे।
(c) उनका नील नदी घाटी सभ्यता के साथ घनिष्ठ व्यापारिकसम्बन्ध था।
(d) उत्खननों से काँसे और पकी मिट्टी के बैलगाड़ी के नमूनेतथा साथ ही नाव के चित्रण से युक्त मुहरें प्राप्त हुई हैं।
Answer
उनका नील नदी घाटी सभ्यता के साथ घनिष्ठ व्यापारिकसम्बन्ध था।
किस क्लासिकल (ग्रीको-रोमन) लेखक ने कहा था : ‘प्रायः वे लोग, जिन्होंने भारत के बारे में लिखा है वह झूठेलोगों की जमात है – डीमेकस का उस सूची में पहलास्थान है, मेगस्थनीज दूसरे नम्बर पर आता है; जबकिओनेसिक्रिप्टस तथा नियार्कस, उसी प्रकार के अन्य लोग,हकलाते हुए कुछ (सही) शब्द बोल देते हैं।
(a) एरियन
(b) जस्टिन
(c) प्लूटार्क
(d) स्ट्रैबो
Answer
स्ट्रैबो
किस प्रागैतिहासिक स्थल से भारत की प्राचीनतम झोपड़ियोंके प्रमाण मिले हैं?
(a) चिरकी-नेवासा
(b) डीडवाना
(c) हुंसगी
(d) पैसरा
Answer
पैसरा
वे लगभग 20,000 हजार नागरिक, निम्न किस भारतीयगण के थे, जिन्होंने शौर्यपूर्वक सिकन्दर का प्रतिरोध करनेके बाद अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ आत्मदाह करलिया, जैसे परवर्ती कालीन राजपूत जौहर प्रथा कापूर्वानुमान कर रहे हों?
(a) अगलस्सोइ
(b) मल्लोइ
(c) आक्सीड्रेकाइ
(d) ज़ाथ्री
Answer
अगलस्सोइ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top