UP PGT History Solved Question Paper In Hindi
यूपी पीजीटी इतिहास साल्व्ड प्रश्न पत्र – UP PGT के लिए आपको किसी एक विषय की तैयारी करनी होती है .जैसे की हिंदी, अंग्रेजी ,विज्ञान, समाजशास्त्र इत्यादि .इसलिए जिस उम्मीदवार की जिस विषय में रूचि है वह उस विषय की तैयारी करते है . जो उम्मीदवार UP PGT History विषय का लेक्चरर बनने की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें अंग्रेजी से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में UP PGT History Question Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है . हमारी वेबसाइट पर UP PGT के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .
भारतीय मुद्रा परिषद् की स्थापना इलाहाबाद में किस वर्षमें हुई?
A) 1908(B) 1910
(C) 1912
(D) 1914
मुजफ्फर जंग, हैदराबाद के निजाम ने क्षेत्रीय रियायतेंकिसे प्रदान की थी? ।
(A) पुर्तगालियों को(B) डच को
(C) फ्रांसीसियों को
(D) अंग्रेजों को
निम्नलिखित में से कौन दस्तक जारी करता था?
(A) मुगल सम्राट(B) बंगाल नवाब
(C) फोर्ट विलियम का गवर्नर
(D) बंगाल का दीवान
निम्नलिखित भारतीय शासकों में से किसने सर्वप्रथमपुर्तगालियों का विरोध किया था?
(A) कृष्णदेव राय(B) पुलकेशिना II
(C) अकबर
(D) जमोरिन
निम्नलिखित अभिलेखों में से कौन सा अभिलेख अशोककी ‘धर्मविजय’ की जानकारी देता है?
(a) सातवाँ स्तम्भ लेख(b) दूसरा शिलालेख
(c) बारहवाँ शिलालेख
(d) तेरहवाँ शिलालेख
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (प्राचीन नगर) (स्थिति)
(a) पुष्कलावती – चरसद्दा(b) शाकल – सियालकोट
(c) ताम्रलिप्ति – तामलुक
(d) विजयपुरी – धरणीकोट
गौतम बुद्ध के शारीरिक अवशेषों पर निम्न स्थल परशाक्यों ने स्तूप बनवाया था, जिसका समर्थन पुरातात्विकसाक्ष्य करते हैं।
(a) लुम्बिनी(b) निग्लिवा
(c) पिपरहवा
(d) सहेत-महेत
‘हल’ किसकी प्रतिमा का विशिष्ट लक्षण है?
(a) बलराम(b) कृष्ण
(c) सूर्य
(d) त्रिविक्रम
निम्नलिखित में से किस स्थान पर कुषाण देवकुल प्राप्तहोता है, जहाँ राजकीय पुरुषों की प्रतिमाएँ रखी जाती थीं?
(a) अहिच्छत्र(b) माट
(c) संघोल
(d) शहबाजगढ़ी
निम्नलिखित स्मारकों में हीनयान कालक्रम का सबसेविस्तृत एवं विकसित चैत्य गृह कौन सा है?
(a) बेडसा(b) भाजा
(c) कालें
(d) कोंडाणे
निम्नलिखित में से कौन यौधेयों के टकसाल केन्द्र थे?
(a) बयाना, सुनेत(b) बयाना, रोहतक
(c) रोहतक, सुनेत
(d) सुनेत, अगरोहा
. शक एवं विक्रम संवत के आरम्भ के बीच कितने वर्षों काअंतर है?
(a) 21 वर्ष(b) 78 वर्ष
(c) 135 वर्ष
(d) 248 वर्ष
निम्नलिखित युग्म में कौन सा युग्म सही सुमेलित नही(रचना) (विषय)
(a) अपराजितपृच्छा – स्थापत्य(b) अष्टांग हृदय – चिकित्सा
(c) लीलावती – नाटक
(d) वैजयन्ती – शब्दकोष
निम्नलिखित में से दक्षिण में शैव आचार्य कौन थे?
(a) भूतयोगी(b) भ्रान्तयोगी
(c) कुलशेखर
(d) सुन्दरमूर्ति
महाराष्ट्र में नहपान के काल में सुवर्ण एवं कार्षापण के बीचक्या विनिमय दर थी?
(a) 1:10(b) 1:15
(c) 1:25
(d) 1:35
निम्नलिखित में से कौन सा सुल्तान अलाउद्दीन खलजी केअनाज मूल्यों के नियंत्रण की नीति का अधिनियम (जवाबित) नहीं है?
(a) सुल्तान द्वारा अनाज के मूल्यों का निर्धारण।(b) राजसी अनाज का अनेक भंडार गृहों में भंडारण करना
(c) शाहना की पूर्व अनुमति के बिना अनाज नहीं बेचना।
(d) सूखे के समय अनाज के सस्ते मूल्य को बरकरार रखने केलिए, बिना आवश्यकता सिद्ध किए किसी भी व्यक्ति कोन्यूनतम अनाज भी खरीदने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।
निम्नलिखित में से कौन सा सूफियों के संवादों का संकलन नहीं है?
(a) फवाएद-उल- फुआद(b) खैर-उल मजालिस
(c) मतला-उल अनवर
(d) सरूर-उस सुदूर
बल्किअपनी सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र भी बनाया था। यह उल्लेखनीय है कि दिल्ली को सल्तनत काल के साहित्य मेंकभी भी सिर्फ उसके नाम से उल्लेखित नहीं किया गया। इसे ‘हज़रत-ए-दिल्ली’ (राजसी दिल्ली) या शहर कहागया।’ यह सुल्तान कौन है?
(a) इल्तुतमिश(b) बलबन
(c) अल्लाउद्दीन खलजी
(d) मुहम्मद तुगलक
रामायण विषय सम्बंधित उत्कीर्णन निम्न गुफा में प्राप्त होते हैं।
(a) तमिलनाडु में सित्तनवसल(b) कर्नाटक में बादामी
(c) आसाम में रंगमहल
(d) आन्ध्रप्रदेश में उन्डवल्लि
वह चोल राजा जिसने कटुता मिटाने के लिए श्रीलंका केविजयबाहु के साथ शांति स्थापित कर ली और अपनी पुत्रीका विवाह एक सिंहली राजकुमार से कर दिया, कौन था?
(a) कुलोत्तुंग I(b) विक्रमचोल
(c) राजराज II
(d) राजाधिराज II