UP FCI Question Paper In Hindi
भारतीय खाद्य निगम में हर साल लाखों नौकरियां निकलती है और उनके लिए आप उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र देते हैं और इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों के पास सही सामग्री उपलब्ध नहीं होती इसी कारण कुछ उम्मीदवार इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं. ऐसे उम्मीदवारों के लिए हम हमारी वेबसाइट पर समय-समय पर फ्री में fci model paper in hindi pdf, fci watchman exam paper in hindi pdf fci question paper 2014 pdf download fci model paper hindi रहते हैं जिससे कि वह उम्मीदवार प्रश्न और उनके उत्तर याद करके अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं इससे पहले हमने कई पोस्ट में कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए थे. और आज इस पोस्ट में भी हम आपको इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं.
1. वह रासायनिक अभिक्रिया जिसके घटित होने से उसमें बनती है क्या कहलाती है .
उत्तर.ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
2. चकमा शरणार्थी किस देश से संबंधित है.
उत्तर. बांग्लादेश
3. जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है.
उत्तर. बिहार
4. विभिन्न राजनीतिक दलों की स्वीकृति राष्ट्रीय पार्टी अथवा प्रादेशिक पार्टी के रूप में कौन प्रदान करता है.
उत्तर. चुनाव आयोग
5. भारत के किस राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है.
उत्तर. गुजरात
6. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियां होती है.
उत्तर. 206
7. खाने वाले सोडे का रासायनिक नाम क्या है.
उत्तर. सोडियम बाइकार्बोनेट
8. भारी मशीन निर्माण प्लांट कहां अवस्थित है.
उत्तर. रांची
9. विटामिन डी सबसे अधिक कहां से मिलता है.
उत्तर. सूर्य
10. कौन सा तत्व पौधों के विकास के लिए आवश्यक है.
उत्तर. हीलियम
11. प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांदबीबी जिसने बरार को अकबर को सौंपा किस राज्य से संबंधित है.
उत्तर. अहमदनगर
12. त्रिपिटक किसका धार्मिक ग्रंथ है.
उत्तर. बौद्ध
13. आदिशंकर जो बाद में शंकराचार्य बने उनका जन्म हुआ था.
उत्तर. केरल में
14. सौरमंडल की आकृति कैसी है.
उत्तर. अंडाकार
15. कौन सी जनजाति झारखंड में पाई जाती है.
उत्तर. बिरहोर
16. भू-स्थिर या तुल्यकाली उपग्रह के घूर्णन का आवर्तकाल होता है.
उत्तर. 24 घंटे
17. पाहुल प्रणाली को किसने आरंभ किया.
उत्तर. गोविंद सिंह
18. भारत का प्रमाणित समय किस स्थान पर स्थानीय समय है.
उत्तर. इलाहाबाद
19. मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया.
उत्तर. अकबर
20. कावेरी नदी का अंत कहां होता है.
उत्तर. बंगाल की खाड़ी
21. भारत अंतरिक्ष युग में कब शामिल हुआ.
उत्तर. 1975
22. जीवन के लिए सबसे विषैली गैस कौन सी है.
उत्तर. CO
23. फुटबॉल गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है.
उत्तर. 8 गज
24. शीतल पेय बनाने में कौन सी गैस प्रयोग की जाती है.
उत्तर. कार्बन डाइऑक्साइड
25. लोहा अयस्क प्राकृति में किस अवस्था में पाए जाते हैं.
उत्तर. ऑक्साइड
26. कौन सी धातु तरल अवस्था में पाई जाती है.
उत्तर. पारा
27. प्रोड्यूसर गैस का मिश्रण नहीं होता है.
उत्तर. ऑक्सीजन
28. किसी ठोस वस्तु को गर्म करने से उसका सीधे किसी रूप में परिवर्तित हो जाने का प्रक्रम कहलाता है.
उत्तर. उर्ध्वपातन
29. किस सागर में करोशियों धारा घूम रही है.
उत्तर. उत्तरी प्रशांत महासागर
30. दूध में कौनसा विटामिन नहीं पाया जाता है.
उत्तर. C
31. भारत में दल बदल विरोधी कानून संविधान के किस संशोधन द्वारा बनाया गया था.
उत्तर. 52वां
32. स्पेक्ट्रम के सात रंगों में सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य किसकी है.
उत्तर. लाल
33. जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है.
उत्तर. स्वर्ण रेखा
34. भारत के चित्र में कौन सा पारिस्थितिक उष्ण स्थल माना जाता है.
उत्तर. पश्चिमी घाट
35. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है.
उत्तर. मुद्रा स्फीति
36. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है.
उत्तर. 5 जून
37. महात्मा गांधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था.
उत्तर. अहमदाबाद संघर्ष
38. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी कौन सी है.
उत्तर. सिंधु
39. कौन गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचनाएं के लिए जाना जाता है.
उत्तर.सुत्रुत
40. किसी पिंड का वेग दोगुना होने पर उसकी गतिज ऊर्जा.
उत्तर. स्थितिज ऊर्जा संग्रहित होती है
41. मराठा काल के चौथ से क्या आशय है .
उत्तर. एक कर
42. गल्फ स्ट्रीम क्या है.
उत्तर. धारा
43. भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली का प्रचलन किस सन में हुआ था.
उत्तर. 1957 ई.
44. प्राणियों के लिए कौन सी गैस आवश्यक है.
उत्तर. ऑक्सीजन
45. कौन से प्राणियों में बाहा कान पाया जाता है.
उत्तर. मानव
ऊपर आपको एफसी मॉडल पेपर, एफसी चौकीदार परीक्षा पत्रिका हिंदी में पीडीएफ एफसी प्रश्न पत्र 2014 पीडीएफ डाउनलोड एफसी मॉडल पेपर हिंदी up fci previous year paper in hindi भारतीय खाद्य निगम की परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए हैं जो कि पहले कई बार परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे वाली आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो इन प्रश्नों को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें
Sir mujhe pdf paper mail kr dijiye