UGC NET Geography Solved Question Paper In Hindi

ग्रीफिथ टेलर द्वारा कितनी प्रमुख मानव जातियों की पहचान की गई थी?
(A) 3
(B)4
(C)5
(D) 6
Answer
5
तपोवन एवं विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजनाएँ कहाँ स्थित
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) झारखण्ड
Answer
उत्तराखण्ड
भूमध्यसागरीय प्रदेश के लोगों का प्रमुख व्यवसाय है :
(A) चलवासी पशुचारण
(B) पशुधन संवर्धन
(C) उष्णकटिबंधीय फसलों को उगाना
(D) अन्न और फलों को उगाना
Answer
अन्न और फलों को उगाना
एडवर्ड एल. उलमैन का 1957 का स्थानिक अन्तर्किया और क्षेत्रीय आर्थिक संरचना का अध्ययन करने के लिए वस्तु प्रवाह संबंधी अध्ययन किस देश की अर्थव्यवस्था पर आधारित था?
(A) यूरोप
(B) अमरीका
(C) यू.के.
(D) ऑस्ट्रेलिया
Answer
अमरीका
किसने सांस्कृतिक भूगोल को “जो मानवीय संस्कृतियों पर बल देता है और जिसे सामान्य रूप से मानव भूगोल के समतुल्य माना जाता है” के रूप में परिभाषा की है?
(A) जॉन आइल्स
(B) एरिस जोन्स
(C) डडले स्टैम्प
(D) एश्रफ शेवकी
Answer
डडले स्टैम्प
निम्नलिखित में से किस लेखक ने समष्टि भूगोल के क्षेत्र । के सृजन के लिए सामाजिक भौतिकी के सिद्धान्त का विकास किया?
(A) स्टीवर्ट और वाल
(B) जैकसन और स्मिथ
(C) शेवकि और बेल
(D) जोन्स और आइल्स
Answer
स्टीवर्ट और वाल
हॉटेन्टॉस हैं :
(A) भूरे रंग के श्रीलंका के नेग्रिटॉस
(B) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका के पीले चर्म रंग के लोग
(C) पूर्वी अफ्रीका के नेग्रिटॉस
(D) कांगो बेसिन के पिग्मि
Answer
पूर्वी अफ्रीका के नेग्रिटॉस
नोड क्षेत्र राज्यों की पहचान में गुरूत्व सिद्धान्त की दो भौगोलिक बिन्दुओं के बीच अन्तक्रिया प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है उनकी
(A) दूरी से
(B) द्रव्यमान से
(C) बसावट के आकार से
(D)परिवहन के साधन से
Answer
द्रव्यमान से
निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय स्थान सिद्धान्त के अनुरूप नहीं है ?
(A) केन्द्रीय स्थान एक बसावट है जो इसकी पश्चभूमि की जनसंख्या के लिए सेवाएँ उपलब्ध कराता हैं
(B) अनुक्रम और नीडन प्रतिरूप के परिणामस्वरूप केन्द्रीय स्थानों पर अधिकतम संख्या होती है।
(C) सर्वव्यापकता और स्थानिक कच्चा माल
(D) विभिन्न वस्तुओं के लिए बाजार क्षेत्र षड्भुज के जाल के सादृश्य होते हैं।
Answer
सर्वव्यापकता और स्थानिक कच्चा माल
किसने “ग्रोथ पोल एण्ड ग्रोथ सेंटर्स फोर रीजनल इकोनोमिक डेवलपमेंट इन इंडिया’नामक पुस्तक लिखी?
(A) मिश्रा, राव सुन्दरम्
(B) सुन्दरम् और टी.बी. लाहिड़ी
(C) सेन और वनमाली
(D) सदास्युक और सेनगुप्त
Answer
मिश्रा, राव सुन्दरम्
निम्नलिखित में से किसने इस अवधारणा को औपचारिक रूप दिया कि स्थानिक संगठन और राष्ट्रीय विकास के संबंध में रहता है?
(A) कुकलिंस्क
(B) डिकेन्स
(C) फ्रीडमैन
(D) लुटेन
Answer
फ्रीडमैन
निम्नलिखित में से बस्तर प्रदेश में कौन सा स्थित है?
(A) डांडेली वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
Answer
इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
निम्नलिखित में से कौन सा ‘सिस्टम’ वेक्टर और रास्टर आँकड़ों के लिए प्रयुक्त होता है ।
(A) सुदूरी संवेदी प्रणाली
(B) भौगोलिक सूचना प्रणाली
(C) वैश्विक स्थिति निर्धारण प्रणाली
(D) (1) और (2) दोनों
Answer
भौगोलिक सूचना प्रणाली
भारत प्रायद्वीप की पूर्व की ओर बहने वाली नदियों का उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम क्या है ?
(A) स्वर्णरेखा, कृष्णा, महानदी, गोदावरी, कावेरी वैगाई, पेनार
(B) स्वर्णरेखा, महानदी, गोदावरी, कृष्णा, पेनार, कावेरी, वैगाई
(C) महानदी, गोदावरी, स्वर्णरखा, कृष्णा, कावेरी, वैगाई पेनार
(D) गोदावरी, स्वर्णरखा, कृष्णा, पेनार, वैगाई, कावेरी, महानदी
Answer
स्वर्णरेखा, महानदी, गोदावरी, कृष्णा, पेनार, कावेरी, वैगाई
निम्नलिखित में से कौन गैर-मात्रात्मक क्षेत्रीय वितरण मानचित्र है ?
(A) वर्णमात्री
(B) सममान
(C) बहुबिंदु
(D) वर्ण प्रतीकी
Answer
वर्ण प्रतीकी
किसी क्षेत्र में बड़े मध्यम, लघु और सीमान्त किसानों के बीच जीवन स्तर का अध्ययन करने के लिए कौन सी प्रतिदर्शी तकनीक अधिक उपयुक्त होगी?
(A) यादृच्छिक प्रतिदर्श
(B) स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिदर्शी
(C) अवसर प्रतिदर्शी
(D) बहुचरण प्रतिदर्शी
Answer
स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिदर्शी
निम्नलिखित में से कौन सा रैखिक लंबाई माप 10-6 मीटर के भिन्नात्मक माप से निकाला जा सकता है?
(A) नैनोमीटर
(B) माइक्रोमीटर
(C) मिलीमीटर
(D) फेमटोमीटर
Answer
माइक्रोमीटर
“स्वाश” पद का अर्थ है
(A) तरंग रोध के पश्चात समुद्र तट पर समुद्री जल का पश्चवर्ती संचलन
(B) तरंग रोध के पश्चात समुद्र तट पर समुद्री जल का तिर्यक संचलन
(C) तरंग रोध के पश्चात समुद्र तट पर समुद्री जल का अग्रवर्ती संचलन
(D) तरंग रोध के पश्चात समुद्री जल का पार्श्ववर्ती संचलन
Answer
तरंग रोध के पश्चात समुद्र तट पर समुद्री जल का अग्रवर्ती संचलन
अपवाह प्रतिरूप जो इसके प्रवाहित होने की मूल संरचना द्वारा नियंत्रित नहीं होती है, को कहा जाता है :
(A) क्रमवर्ती
(B) अनुवर्ती
(C) अक्रमवर्ती
(D) पुन :क्रमवर्ती
Answer
अक्रमवर्ती
अपरदन का सामान्य चक्र ………. से सम्बद्ध है।
(A) हिमनदीय अपरदन
(B) नदीय अपरदन
(C) समुद्री अपरदन
(D) पवन अपरदन
Answer
नदीय अपरदन
बन रहे बादल में विद्युत के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया महत्वपूर्ण है?
(A) सौर पराभौतिक किरणों का अवशोषण
(B) लघु चूक दर
(C) तीव्र उर्ध्व वायु धारा
(D) भारी वर्षा
Answer
तीव्र उर्ध्व वायु धारा
निम्नलिखित में से कौन वायुमंडलीय ऊर्जा का स्त्रोत है?
(A) बादलों से नीचे की ओर अवरक्त विकिरण उत्सर्जित होता है।
(B) दृष्टव्य विकिरण अंतरिक्ष में ऊपर की ओर बिखरा हुआ है।
(C) गुप्त उष्मा स्त्राावित होती है।
(D) पृथ्वी और वायुमंडल का ऐल्बिडो।
Answer
गुप्त उष्मा स्त्राावित होती है।
किसी भृगु के आधार में सतही प्रक्षालन द्वारा जमा असंर्पिडित चट्टान सामग्री को ……… कहा जाता है।
(A) जलोढक
(B) मिश्रोढ़क
(C) हिमाढ़
(D) गाद
Answer
मिश्रोढ़क
निम्नलिखित में से कौन-सी हिमजलीय निक्षेप से बनी भू आकृति नहीं है?
(A) ड्रमलिन
(B) एस्कर
(C) हॉर्न
(D) केम
Answer
हॉर्न
यदि क्योटो प्रोटोकॉल कार्बन डायक्साइड के लिए है तो मांट्रीयल प्रोटोकॉल ...... के लिए है।
(A) मीथेन
(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(C) कार्बन-डायक्साइड
(D) ओजोन
Answer
क्लोरोफ्लोरोकार्बन
वह प्रवाल भित्ति जो सामान्यत : समुद्रतट के उस हिस्से में पायी जाती है। जहाँ कोई छिछला जलमार्ग या लैगून मिलती हो ............ कहलाती है।
(A) रोधिका भित्ति
(B) स्तबक भित्ति
(C) रिबन भित्ति
(D) तटीय प्रवाल भित्ति
Answer
तटीय प्रवाल भित्ति
अटलांटिक महासागर के तल से मध्य अटलांटिक कटक के ऊँचाई के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही
(A) करीब 3 कि.मी. ऊपर
(B) करीब 4 कि.मी. ऊपर
(C) करीब 5 कि.मी. ऊपर
(D) करीब 6 कि.मी. ऊपर
Answer
करीब 3 कि.मी. ऊपर
कोरिऑलिस बल के बारे में निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(A) यह पृथ्वी के आवर्तन का प्रभाव है।
(B) यह ध्रुवीय क्षेत्र के ऊपर अधिकतम होता है।
(C) यह प्रत्यक्ष रूप से घर्षण बल से संबंधित है।
(D) यह वायु गति के समानुपातिक है।
Answer
यह वायु गति के समानुपातिक है।
निम्न में से कौन-सी 'सी' टाईप जलवायु के अन्तर्गत शीत ऋतु के दौरान ज्यादा वर्षा होती है?
(A) Cfa
(B) Cs
(C) Cwa
(D) Cfc
Answer
Cs
यह कथन कि "मिश्र नील नदी की देन है" किसका है?
(A) अरस्तू
(B) स्ट्रेबो
(C) हेरोडोटस
(D) सेनेका
Answer
हेरोडोटस
निम्नलिखित में से कौन-सा मात्रात्मक क्रांति का दार्शनिक आधार है?
(A) प्रत्यक्षवाद
(B) अस्तित्ववाद
(C) आदर्शवाद
(D) प्रसंभाव्यतावाद
Answer
प्रत्यक्षवाद
निम्नलिखित में से किसने यह वकालत की थी कि "इतिहास को भौगोलिक दृष्टि से देखा जाना चाहिए और भूगोल को इतिहास की दृष्टि से देखा जाना चाहिए"?
(A) होल्म्स
(B) हेरोडोटस
(C) हेकेटियस
(D) थेल्स ऑफ मिलिटस
Answer
हेरोडोटस
निम्नलिखित में से कौन सी खाड़ी में विश्व का सबसे ऊँची ज्वार आता है?
(A) बंगाल की खाडी
(B) हडसन खाडी
(C) फन्डी की खाडी
(D) खम्भात की खाडी
Answer
फन्डी की खाडी
निम्नलिखित में से कौन सा कथन समान तापमान पर महासागरीय जल और वायु के घनत्व में अंतर के बारे में सत्य
(A) महासागरीय जल का घनत्व वायु की तुलना में 800 गुणा अधिक होता है।
(B) महासागरीय जल का घनत्व वायु की तुलना में 600 गुणा अधिक होता है।
(C) महासागरीय जल का घनत्व वायु की तुलना में 400 गुणा अधिक होता है।
(D) महासागरीय जल का घनत्व वायु की तुलना में 200 गुणा अधिक होता है।
Answer
महासागरीय जल का घनत्व वायु की तुलना में 800 गुणा अधिक होता है।

इस पोस्ट में आपको ugc net bhugol question paper UGC NET Bhugol Previous Year Questions ugc net geography question paper 2022 pdf ugc net geography question paper pdf UGC NET Geography question papers with answers ugc net geography question paper 2022 in hindi UGC-Net Geography Quiz in Hindi UGC Net Geography Question and Answer यूजीसी नेट भूगोल सवाल जवाब यूजीसी नेट भूगोल हल प्रश्न पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

1 thought on “UGC NET Geography Solved Question Paper In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top