ग्रीफिथ टेलर द्वारा कितनी प्रमुख मानव जातियों की पहचान की गई थी?
(A) 3(B)4
(C)5
(D) 6
तपोवन एवं विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजनाएँ कहाँ स्थित
(A) उत्तर प्रदेश(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) झारखण्ड
भूमध्यसागरीय प्रदेश के लोगों का प्रमुख व्यवसाय है :
(A) चलवासी पशुचारण(B) पशुधन संवर्धन
(C) उष्णकटिबंधीय फसलों को उगाना
(D) अन्न और फलों को उगाना
एडवर्ड एल. उलमैन का 1957 का स्थानिक अन्तर्किया और क्षेत्रीय आर्थिक संरचना का अध्ययन करने के लिए वस्तु प्रवाह संबंधी अध्ययन किस देश की अर्थव्यवस्था पर आधारित था?
(A) यूरोप(B) अमरीका
(C) यू.के.
(D) ऑस्ट्रेलिया
किसने सांस्कृतिक भूगोल को “जो मानवीय संस्कृतियों पर बल देता है और जिसे सामान्य रूप से मानव भूगोल के समतुल्य माना जाता है” के रूप में परिभाषा की है?
(A) जॉन आइल्स(B) एरिस जोन्स
(C) डडले स्टैम्प
(D) एश्रफ शेवकी
निम्नलिखित में से किस लेखक ने समष्टि भूगोल के क्षेत्र । के सृजन के लिए सामाजिक भौतिकी के सिद्धान्त का विकास किया?
(A) स्टीवर्ट और वाल(B) जैकसन और स्मिथ
(C) शेवकि और बेल
(D) जोन्स और आइल्स
हॉटेन्टॉस हैं :
(A) भूरे रंग के श्रीलंका के नेग्रिटॉस(B) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका के पीले चर्म रंग के लोग
(C) पूर्वी अफ्रीका के नेग्रिटॉस
(D) कांगो बेसिन के पिग्मि
नोड क्षेत्र राज्यों की पहचान में गुरूत्व सिद्धान्त की दो भौगोलिक बिन्दुओं के बीच अन्तक्रिया प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है उनकी
(A) दूरी से(B) द्रव्यमान से
(C) बसावट के आकार से
(D)परिवहन के साधन से
निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय स्थान सिद्धान्त के अनुरूप नहीं है ?
(A) केन्द्रीय स्थान एक बसावट है जो इसकी पश्चभूमि की जनसंख्या के लिए सेवाएँ उपलब्ध कराता हैं(B) अनुक्रम और नीडन प्रतिरूप के परिणामस्वरूप केन्द्रीय स्थानों पर अधिकतम संख्या होती है।
(C) सर्वव्यापकता और स्थानिक कच्चा माल
(D) विभिन्न वस्तुओं के लिए बाजार क्षेत्र षड्भुज के जाल के सादृश्य होते हैं।
किसने “ग्रोथ पोल एण्ड ग्रोथ सेंटर्स फोर रीजनल इकोनोमिक डेवलपमेंट इन इंडिया’नामक पुस्तक लिखी?
(A) मिश्रा, राव सुन्दरम्(B) सुन्दरम् और टी.बी. लाहिड़ी
(C) सेन और वनमाली
(D) सदास्युक और सेनगुप्त
निम्नलिखित में से किसने इस अवधारणा को औपचारिक रूप दिया कि स्थानिक संगठन और राष्ट्रीय विकास के संबंध में रहता है?
(A) कुकलिंस्क(B) डिकेन्स
(C) फ्रीडमैन
(D) लुटेन
निम्नलिखित में से बस्तर प्रदेश में कौन सा स्थित है?
(A) डांडेली वन्यजीव अभ्यारण्य(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
निम्नलिखित में से कौन सा ‘सिस्टम’ वेक्टर और रास्टर आँकड़ों के लिए प्रयुक्त होता है ।
(A) सुदूरी संवेदी प्रणाली(B) भौगोलिक सूचना प्रणाली
(C) वैश्विक स्थिति निर्धारण प्रणाली
(D) (1) और (2) दोनों
भारत प्रायद्वीप की पूर्व की ओर बहने वाली नदियों का उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम क्या है ?
(A) स्वर्णरेखा, कृष्णा, महानदी, गोदावरी, कावेरी वैगाई, पेनार(B) स्वर्णरेखा, महानदी, गोदावरी, कृष्णा, पेनार, कावेरी, वैगाई
(C) महानदी, गोदावरी, स्वर्णरखा, कृष्णा, कावेरी, वैगाई पेनार
(D) गोदावरी, स्वर्णरखा, कृष्णा, पेनार, वैगाई, कावेरी, महानदी
निम्नलिखित में से कौन गैर-मात्रात्मक क्षेत्रीय वितरण मानचित्र है ?
(A) वर्णमात्री(B) सममान
(C) बहुबिंदु
(D) वर्ण प्रतीकी
किसी क्षेत्र में बड़े मध्यम, लघु और सीमान्त किसानों के बीच जीवन स्तर का अध्ययन करने के लिए कौन सी प्रतिदर्शी तकनीक अधिक उपयुक्त होगी?
(A) यादृच्छिक प्रतिदर्श(B) स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिदर्शी
(C) अवसर प्रतिदर्शी
(D) बहुचरण प्रतिदर्शी
निम्नलिखित में से कौन सा रैखिक लंबाई माप 10-6 मीटर के भिन्नात्मक माप से निकाला जा सकता है?
(A) नैनोमीटर(B) माइक्रोमीटर
(C) मिलीमीटर
(D) फेमटोमीटर
“स्वाश” पद का अर्थ है
(A) तरंग रोध के पश्चात समुद्र तट पर समुद्री जल का पश्चवर्ती संचलन(B) तरंग रोध के पश्चात समुद्र तट पर समुद्री जल का तिर्यक संचलन
(C) तरंग रोध के पश्चात समुद्र तट पर समुद्री जल का अग्रवर्ती संचलन
(D) तरंग रोध के पश्चात समुद्री जल का पार्श्ववर्ती संचलन
अपवाह प्रतिरूप जो इसके प्रवाहित होने की मूल संरचना द्वारा नियंत्रित नहीं होती है, को कहा जाता है :
(A) क्रमवर्ती(B) अनुवर्ती
(C) अक्रमवर्ती
(D) पुन :क्रमवर्ती
अपरदन का सामान्य चक्र ………. से सम्बद्ध है।
(A) हिमनदीय अपरदन(B) नदीय अपरदन
(C) समुद्री अपरदन
(D) पवन अपरदन
बन रहे बादल में विद्युत के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया महत्वपूर्ण है?
(A) सौर पराभौतिक किरणों का अवशोषण(B) लघु चूक दर
(C) तीव्र उर्ध्व वायु धारा
(D) भारी वर्षा
निम्नलिखित में से कौन वायुमंडलीय ऊर्जा का स्त्रोत है?
(A) बादलों से नीचे की ओर अवरक्त विकिरण उत्सर्जित होता है।(B) दृष्टव्य विकिरण अंतरिक्ष में ऊपर की ओर बिखरा हुआ है।
(C) गुप्त उष्मा स्त्राावित होती है।
(D) पृथ्वी और वायुमंडल का ऐल्बिडो।
किसी भृगु के आधार में सतही प्रक्षालन द्वारा जमा असंर्पिडित चट्टान सामग्री को ……… कहा जाता है।
(A) जलोढक(B) मिश्रोढ़क
(C) हिमाढ़
(D) गाद
यदि क्योटो प्रोटोकॉल कार्बन डायक्साइड के लिए है तो मांट्रीयल प्रोटोकॉल ...... के लिए है।
(A) मीथेन(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(C) कार्बन-डायक्साइड
(D) ओजोन
वह प्रवाल भित्ति जो सामान्यत : समुद्रतट के उस हिस्से में पायी जाती है। जहाँ कोई छिछला जलमार्ग या लैगून मिलती हो ............ कहलाती है।
(A) रोधिका भित्ति(B) स्तबक भित्ति
(C) रिबन भित्ति
(D) तटीय प्रवाल भित्ति
अटलांटिक महासागर के तल से मध्य अटलांटिक कटक के ऊँचाई के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही
(A) करीब 3 कि.मी. ऊपर(B) करीब 4 कि.मी. ऊपर
(C) करीब 5 कि.मी. ऊपर
(D) करीब 6 कि.मी. ऊपर
कोरिऑलिस बल के बारे में निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(A) यह पृथ्वी के आवर्तन का प्रभाव है।(B) यह ध्रुवीय क्षेत्र के ऊपर अधिकतम होता है।
(C) यह प्रत्यक्ष रूप से घर्षण बल से संबंधित है।
(D) यह वायु गति के समानुपातिक है।
निम्न में से कौन-सी 'सी' टाईप जलवायु के अन्तर्गत शीत ऋतु के दौरान ज्यादा वर्षा होती है?
(A) Cfa(B) Cs
(C) Cwa
(D) Cfc
यह कथन कि "मिश्र नील नदी की देन है" किसका है?
(A) अरस्तू(B) स्ट्रेबो
(C) हेरोडोटस
(D) सेनेका
निम्नलिखित में से कौन-सा मात्रात्मक क्रांति का दार्शनिक आधार है?
(A) प्रत्यक्षवाद(B) अस्तित्ववाद
(C) आदर्शवाद
(D) प्रसंभाव्यतावाद
निम्नलिखित में से किसने यह वकालत की थी कि "इतिहास को भौगोलिक दृष्टि से देखा जाना चाहिए और भूगोल को इतिहास की दृष्टि से देखा जाना चाहिए"?
(A) होल्म्स(B) हेरोडोटस
(C) हेकेटियस
(D) थेल्स ऑफ मिलिटस
निम्नलिखित में से कौन सी खाड़ी में विश्व का सबसे ऊँची ज्वार आता है?
(A) बंगाल की खाडी(B) हडसन खाडी
(C) फन्डी की खाडी
(D) खम्भात की खाडी
निम्नलिखित में से कौन सा कथन समान तापमान पर महासागरीय जल और वायु के घनत्व में अंतर के बारे में सत्य
(A) महासागरीय जल का घनत्व वायु की तुलना में 800 गुणा अधिक होता है।(B) महासागरीय जल का घनत्व वायु की तुलना में 600 गुणा अधिक होता है।
(C) महासागरीय जल का घनत्व वायु की तुलना में 400 गुणा अधिक होता है।
(D) महासागरीय जल का घनत्व वायु की तुलना में 200 गुणा अधिक होता है।
इस पोस्ट में आपको ugc net bhugol question paper UGC NET Bhugol Previous Year Questions ugc net geography question paper 2022 pdf ugc net geography question paper pdf UGC NET Geography question papers with answers ugc net geography question paper 2022 in hindi UGC-Net Geography Quiz in Hindi UGC Net Geography Question and Answer यूजीसी नेट भूगोल सवाल जवाब यूजीसी नेट भूगोल हल प्रश्न पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Pages: 1 2
Sir ji Main UGC Net ki taiyari karana chahata hun Please Help me
9565835357