UGC NET Geography Solved Question Paper In Hindi
यूजीसी नेट भूगोल साल्व्ड क्वेश्चन पेपर – जो उम्मीदवार UGC NET Geography परीक्षा की तैयारी क्र रहे है उन्हें अपनी तैयारी Solved Paper ,प्रैक्टिस सेट ,मॉडल पेपर से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में आपको ugc net geography old question papers ,ugc net geography question paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी UGC NET Geography की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी इनमे से प्रश्न पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करें
हरिकेन के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौनसा मुख्य ऊर्जा स्त्रोत है ?
(A) पृथ्वी के भूतापीय ऊर्जा(B) संघनित जल वाष्प में उत्पन्न निहित ताप
(C) बड़े पैमाने पर जीवाश्म ईंधन को जलाना
(D) ओजोन (03) छिद्र का निर्माण
जलवायु के कोपेन के वर्गीकरण में चिह्न Aw किसे संदर्भित करता है ?
(A) मानसून जलवायु(B) उष्णकटिबंधीय वर्षावन
(C) स्टेप जलवायु
(D) उष्णकटिबंधीय सवाना जलवायु
निम्नलिखित में से किसकी पहली बार 1934 में पादपों के बीच ‘जीवन रूप’ की अवधारणा को प्रस्तुत किया ?
(A) ए. एस. मोफ्फत(B) आर. एच. व्हिटकर
(C) क्रिस्टेन रॉनकिएर
(D) ई. ओ. बॉक्स
निम्नलिखित वायुमंडलीय स्तरों में से किसमें लगभग 0.6 oC प्रति 100m की औसत दर पर ऊँचाई के साथ तापमान में गिरावट आती है?
(A) क्षोभमंडल(B) समतापमंडल
(C) बाह्य वायुमंडल
(D) आयनमंडल
निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के सतह पर वायुसंहति घनत्व का सही औसत है ?
(A) 0.9 kg m-3(B) 1.2 kg m-3
(C) 1.5 kg m-3
(D) 0.7 kg m-3
दो पारिस्थितिकी तंत्रों के बीच संक्रमण क्षेत्र को क्या कहते हैं ?
(A) जैवावासक(B) संक्रमिका
(C) जैव परिमाण
(D) आवास
निम्नलिखित में से कौन प्रवाल भित्ति का मुख्य रासायनिक संघटक है ?
(A) MgCO3(मैग्नेशियम कार्बोनेट)(B) KCO3 (पोटैशियम कार्बोनेट)
(C) NaCI(सोडियम क्लोराइड)
(D) CaCO3 (कैल्शियम कार्बोनेट)
निम्नलिखित में से कौन महाद्वीपीय ढाल का सही औसत ढाल कोण है ?
(A) 20(B) 40
(C) 60
(D) 80
निम्नलिखित में से कौन जर्मनी का भूगोल संबंधी ज्ञान को प्रथम बढ़ावा देने वाला था ?
(A) फर्डिनेन्ड वॉन रिचथोफेन(B) कार्ल रिट्टर
(C) कार्ल एन्ड्री
(D) ऑस्कर पेस्चेल
भौगोलिक विकास में पार्थिव एकता का सिद्धान्त सदैव प्रलब रहा है।” यह कथन किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है ?
(A) रिचर्ड हार्टशोर्न(B) वाइडल डी-ला ब्लाश
(C) जीन ब्रुन्स
(D) फ्रेड्रिक रेट्जेल
निम्नलिखित में से किसने भूगोल की परिभाषा जीव विज्ञान के रूप में की है ?
(A) रिचथोफेन(B) हेटनर
(C) टॉलेमी
(D) पीटर हगेट
‘ला ज्यॉग्रफी ह्यूमेन’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(A) पी.ई. जेम्स(B) जीन ब्रन्स
(C) आर.जे. जॉन्स्टन
(D) ई. जोन्स
निम्नलिखित मॉडलों में से कौन सा मानव परिस्थितिकी तंत्र के अध्ययन पर आधारित है ?
(A) बर्गेस और पार्क सन्केन्द्री क्षेत्र मॉडल(B) वेबर का अवस्थिति मॉडल
(C) हैगरस्ट्रान्ड का नवाचार फैलाव मॉडल
(D) जेलिन्स्क्या का गतिशीलता संक्रमण मॉडल
भारत की जनगणना के अनुसार नगरीय बसावटों की कितनी श्रेणियाँ हैं?
(A)3(B)4
(C)5
(D)6
जनसांख्यिकीय परिवर्तन में जनसंख्या वृद्धि के कितने चरण सम्मिलित हैं?
(A) 3(B)4
(C)5
(D) 6
‘ठहरिए और जाइए’ निश्चयवाद का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) हम्बोल्ट(B) जीन ब्रुन्स
(C) ग्रिफिथ टेलर
(D) रेट्जेल
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की साक्षरता दर (%) वर्ष 2011 के कितनी दर्ज की गई थी?
(A) 80(B)78
(C)76
(D)74
भारत की जनगणना (2011) के अनुसार निम्नलिखित किस संघ राज्य क्षेत्र में जनसंख्या का अधिकतम घनत्व पाया जाता है।
(A) अंडमान और निकोबार प्रायद्वीप(B) लक्षद्वीप
(C) दादरा और नगर हवेली
(D) दमन और दीव
भारत का जनगणना के अनुसार 2001 और 2011 के बीच भारत में कुल जनसंख्या का लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुष पर स्त्री) का अंतर था।
(A)5(B)6
(C)7
(D)8
औद्योगिक दृश्यभूमि में स्थानिक प्रक्रिया के इष्टतम करण के अल्फ्रेड वेबर का उपागम किसकी खोज की दिशा में है ?
(A) अधिकतम राजस्व अवस्थित(B) अंतिम परिवहन लागत अवस्थिति
(C) आदान माँग का एकरूपता
(D) संयंत्र राजस्व की एकरूपता
नोमोथेटिक उपागम भूगोल में किससे सम्बन्धित है?
(A) इन्डक्शन अध्ययन(B) इडियोग्राफिक अध्ययन
(C) नियम निर्माण अध्ययन
(D) आनुभविक अध्ययन
निम्नलिखित लेखकों में से किसने ‘लोकेशनल एनालिसिस इन ह्यूमन ज्यॉग्रफी’ नामक पुस्तक लिखी?
(A) पी. हैगेट(B) टी. हैगरस्ट्रान्ड
(C) पी. हॉल
(D) डी. गेग्ररी
औद्योगिक दृश्य भूमि में स्थान के ऊपर आदान लागत वक्र की प्रकृति हो जाती है।
(A) उत्तल(B) अवतल
(C) रैखिक
(D) ‘U’ आकृति
जनजातीय कल्याण समिति (1952) ने भारतीय जनजातियों को कितने श्रेणियों में वर्गीकृत किया है?
(A)5(B)4
(C)3
(D)2
भूराजनीति शब्द किसने प्रचलित है ?
(A) स्पाईकमैन(B) मैकिन्डर
(C) जेलिन
(D) हॉशोफर
अमरीका का कौन सा राज्य वसंत के मौसम में गेहूँ उगाता है ?
(A) उत्तर डकोटा(B) टेक्सास
(C) नेब्रास्का
(D) कैलिफोर्निया
भारत को 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा आंकडा सही है?
(A) 1, 21, 08, 54, 977(B) 1, 21, 04, 74, 877
(C)1, 21, 03, 64, 957
(D) 1, 21, 05, 44, 777
निम्नलिखित में से किसने ‘मानसिक मानचित्र’ की अवधारणा विकसित की थी?
(A) डाउन्स और स्टीया(B) सारिनेन
(C) गोल्ड और ह्वाइट
(D) बोल्डिंग और हैगरस्टैंड
निम्नलिखित में से किस विद्वान ने टॉलेमी की पुस्तक में सुधार किया था?
(A) अल-मसूदी(B) अल-इद्रीसी
(C) अल-बरूनी
(D) इब्न-खाल्दुन
………… ने दो प्रतिस्पर्धी फर्मों के बाजार क्षेत्र के बीच रैखिक बाजार मूल्य सीमा की अवधारणा दी थी।
(A) ए. वेबर(B) टी. प्लांडर
(C) ई. हूवर
(D) ए. लॉश
निम्न में से कौन-सी मिट्टी “स्वयं को घास-पात से ढंकने वाली मिट्टी” के रूप में जानी जाती है?
(A) धूसर मिट्टी(B) लाल मिट्टी
(C) भूरी मिट्टी
(D) काली मिट्टी
निम्न में से कौन-सी कृषि भौगोलिक पद्धति फसल विविधिकरण अध्ययन के लिए सही है?
(A) पण्य(B) सुव्यवस्थित
(C) क्षेत्रीय
(D) व्यवहारवादी
विश्व की मानव जनसंख्या के दूसरी बार दुगना होने की अवधि निम्नलिखित समय-अन्तराल में से किसके बीच थी?
(A) 1650-1850(B) 1750-1950
(C) 1850-1930
(D) 1850-1950
भारतीय जनसंख्या में तीव्र वृद्धि का चरण निम्नलिखित में से किस कालावधि के दौरान था?
(A) 1901-1921(B) 1921-1951
(C) 1951-1981
(D) 1981-2001
निम्न में से किस वर्ष में मेकिन्डर ने अफ्रीका सहित विश्व द्वीप पुन : निर्धारित किया?
(A) 1922(B) 1925
(C) 1919
(D) 1917
Pages: 1 2
Sir ji Main UGC Net ki taiyari karana chahata hun Please Help me
9565835357