TGT गृह विज्ञान Mock Test In Hindi
TGT भर्ती की तैयारी करने वाले उन सभी उम्मीदवारों को एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, इतिहास इत्यादि आज इस पोस्ट में आपको TGT गृह विज्ञान की परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे कर सकते हैं. यह प्रश्न उत्तर गृह विज्ञान से संबंधित हैं. तो आप अगर गृह विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर चाहते हैं तो भी आप के लिए यह है बहुत फायदेमंद होंगे. नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा
◉ 28 घंटे
◉ 35 घंटे
◉ 20 घंटे
2. हरियाणा राज्य सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों अथवा बहादुर शहीदों जिन्होंने प्रथम तथा द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था उनकी विधवाओं के लिए पेंशन राशि में बढ़ोतरी 23 सितंबर 2015 को की है पेंशन में बढ़ोतरी की राशि है.
◉ 1,500
◉ 2000
◉ 2,500
3. निम्नलिखित में से कौन से जिले में कॉपर की प्रचुरता है.
◉ करनाल
◉ हिसार
◉ रेवाड़ी
4. किस जिले में मुगल शासक रजिया सुल्तान का मकबरा स्थित है.
◉ करनाल
◉ अंबाला
◉ फरीदाबाद
5. हरियाणा का उच्च न्यायालय कहां कार्यरत है.
◉ सिरसा
◉ गुडगांव
◉ चंडीगढ़
6. हरियाणवी रामायण की रचना की थी.
◉ नूर मोहम्मद ने
◉ गुलाम नीलीनि
◉ खुदाबख्श अहमद ने
7. भारत की प्रथम सामरिक मिसाइल है.
◉ पृथ्वी
◉ अग्नि
◉ नाग
8. एक आदमी नाव पर बैठा है जो एक तालाब में तैर रही है आदमी तालाब से कुछ जल लेकर पीता है तालाब के जल स्तर में क्या होता है जल स्तर
◉ गिरता है
◉ उठता है
◉ गिरना अथवा उठना इस पर निर्भर करता है कि आदमी कितना चल पाता है.
9. एक औसत वयस्क शरीर में रक्त की मात्रा होती है.
◉ 4 – 5 लीटर
◉ 5 – 6 लीटर
◉ 6 – 7 लीटर
10. आयनिक 3 सह संयोजी दोनों बंधुओं को धारण करने वाला यौगिक है.
◉ CH4
◉ H2
◉ KCN
11. जेट वायुयानों को उड़ाने के लिए प्रयुक्त इंजन में होता है शुद्ध किया हुआ
◉ केरोसिन
◉ गैसोलीन
◉ डीजल
12. प्रोकैरियोटिक में पाए जाने वाले राइबोसोम के प्रकार क्या है.
◉ 70S
◉ 30S
◉ 80S
13. पीपर पात सरिस मन डोला पंक्ति में कौनसा अलंकार है.
◉ उत्प्रेक्षा
◉ रूपक
◉ उल्लेख
14. पादप कोशिका एटीपी निवेश निबंध के अवशोषण में करती है .
◉ जल
◉ O2
◉ CO2
15. 30 जुलाई 1919 को गांधी जी को हरियाणा के किस जिले में गिरफ्तार किया गया
◉ रोहतक
◉ पानीपत
◉ हिसार
16. महान ग्रंथ भगवत गीता का अवतरण किस युद्ध मैदान में हुआ.
◉ सोनीपत
◉ पानीपत
◉ इनमें से कोई नहीं
17. लाला लाजपत राय पर अंग्रेजों द्वारा प्रहार किया गया.
◉ सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान
◉ प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान
◉ साइमन कमीशन के विरोध के दौरान
18. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक LCM 2310 है और उनका महत्व समापवर्तक HCF उनमें से एक संख्या 7×30 है. तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए.
◉ 330
◉ 620
◉ इनमें से कोई नहीं
19. उस प्राणी की पहचान कीजिए केवल 2 गुणसूत्र (क्रोमोसोम) होते हैं.
◉ प्लेनेरिया
◉ एेस्कारी मेगालोसेफेल
◉ अमीबा प्रोटियस
20. पशु पक्षियों की मूर्तियां निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई है.
◉ हथीन
◉ भादश
◉ दोहरान
21. यदि Diamond को Gold कहा जाता है और Gold को Silverकहा जाता है Silver को Ruby कहा जाता है और Ruby को Emerald कहा जाता है तो कौन सा सबसे सस्ता रतन है.
◉ Silver
◉ Ruby
◉ Gold
22. हरियाणा राज्य से राज्यसभा के सदस्यों के लिए कितनी सीटों का आवंटन है.
◉ 9
◉ 7
◉ 3
23. 1.संगमरमर मुख्यतः हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है.
◉ महेंद्रगढ़
◉ रोहतक
◉ हिसार
24. विलोचन का पर्यायवाची है.
◉ दूत
◉ हनुमान
◉ गजेंद्र
25. स्थिर जल में नाव की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा है. और धारा की गति 1.5 किलोमीटर प्रति घंटा है एक व्यक्ति 22.5 किलोमीटर दूर स्थान तक नाव खेता है और आरंभिक बिंदु तक वापस आता है उसके द्वारा लिया गया कुल समय है.
◉ 8 घंटे 24 मिनट
◉ 8 घंटे
◉ 4 घंटे 12 मिनट
26. लवण युक्त मिट्टी में उगने वाले पौधे
◉ जेरोफाइट
◉ हाइड्रोफाइट
◉ हेलोफाइट
27. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके अंतर्गत आता है.
◉ कानूनी अधिकार
◉ मूलभूत अधिकार
◉ प्राकृतिक अधिकार
28. हरियाणा की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है.
◉ 4
◉ 5
◉ 6
29. इनहीबिन हार्मोन का स्त्राव होता है.
◉ मेक्रोफैज कोशिकाओं द्वारा
◉ सट्रोली कोशिकाओं द्वारा
◉ मास्ट कोशिकाओं द्वारा
30. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है.
◉ शैक्षणिक
◉ शैच्छिणिक
◉ शैच्छणिक