TGT गृह विज्ञान Mock Test In Hindi

TGT गृह विज्ञान Mock Test In Hindi

TGT भर्ती की तैयारी करने वाले उन सभी उम्मीदवारों को एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, इतिहास इत्यादि आज इस पोस्ट में आपको TGT गृह विज्ञान की परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे कर सकते हैं. यह प्रश्न उत्तर गृह विज्ञान से संबंधित हैं. तो आप अगर गृह विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर चाहते हैं तो भी आप के लिए यह है बहुत फायदेमंद होंगे. नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा

1. यदि दो पाइप एक साथ कार्य करें तो टंकी 12 घंटे में भर जाएगी एक पाइप टंकी को दूसरे से 10 घंटे शीघ्रता से बढ़ता है शीघ्रता पाइप टंकी को भरने में कितना समय लगेगा.
◉ 25 घंटे
◉ 28 घंटे
◉ 35 घंटे
◉ 20 घंटे
Answer
20 घंटे

2. हरियाणा राज्य सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों अथवा बहादुर शहीदों जिन्होंने प्रथम तथा द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था उनकी विधवाओं के लिए पेंशन राशि में बढ़ोतरी 23 सितंबर 2015 को की है पेंशन में बढ़ोतरी की राशि है.

◉ 1000
◉ 1,500
◉ 2000
◉ 2,500
Answer
1,500

3. निम्नलिखित में से कौन से जिले में कॉपर की प्रचुरता है.

◉ महेंद्रगढ़
◉ करनाल
◉ हिसार
◉ रेवाड़ी
Answer
महेंद्रगढ़

4. किस जिले में मुगल शासक रजिया सुल्तान का मकबरा स्थित है.

◉ कैथल
◉ करनाल
◉ अंबाला
◉ फरीदाबाद
Answer
कैथल

5. हरियाणा का उच्च न्यायालय कहां कार्यरत है.

◉ पटियाला
◉ सिरसा
◉ गुडगांव
◉ चंडीगढ़
Answer
चंडीगढ़

6. हरियाणवी रामायण की रचना की थी.

◉ मोहम्मद अफजल ने
◉ नूर मोहम्मद ने
◉ गुलाम नीलीनि
◉ खुदाबख्श अहमद ने
Answer
खुदाबख्श अहमद ने

7. भारत की प्रथम सामरिक मिसाइल है.

◉ आकाश
◉ पृथ्वी
◉ अग्नि
◉ नाग
Answer
पृथ्वी

8. एक आदमी नाव पर बैठा है जो एक तालाब में तैर रही है आदमी तालाब से कुछ जल लेकर पीता है तालाब के जल स्तर में क्या होता है जल स्तर

◉ अपवर्तित बना रहता है
◉ गिरता है
◉ उठता है
◉ गिरना अथवा उठना इस पर निर्भर करता है कि आदमी कितना चल पाता है.
Answer
अपवर्तित बना रहता है

9. एक औसत वयस्क शरीर में रक्त की मात्रा होती है.

◉ 3 – 4 लीटर
◉ 4 – 5 लीटर
◉ 5 – 6 लीटर
◉ 6 – 7 लीटर
Answer
4 – 5 लीटर

10. आयनिक 3 सह संयोजी दोनों बंधुओं को धारण करने वाला यौगिक है.

◉ KCI
◉ CH4
◉ H2
◉ KCN
Answer
KCN

11. जेट वायुयानों को उड़ाने के लिए प्रयुक्त इंजन में होता है शुद्ध किया हुआ

◉ पेट्रोल
◉ केरोसिन
◉ गैसोलीन
◉ डीजल
Answer
केरोसिन

12. प्रोकैरियोटिक में पाए जाने वाले राइबोसोम के प्रकार क्या है.

◉ 50S
◉ 70S
◉ 30S
◉ 80S
Answer
70S

13. पीपर पात सरिस मन डोला पंक्ति में कौनसा अलंकार है.

◉ उपमा
◉ उत्प्रेक्षा
◉ रूपक
◉ उल्लेख
Answer
उपमा

14. पादप कोशिका एटीपी निवेश निबंध के अवशोषण में करती है .

◉ सक्रिय खनिजों
◉ जल
◉ O2
◉ CO2
Answer
सक्रिय खनिजों

15. 30 जुलाई 1919 को गांधी जी को हरियाणा के किस जिले में गिरफ्तार किया गया

◉ सोनीपत
◉ रोहतक
◉ पानीपत
◉ हिसार
Answer
हिसार

16. महान ग्रंथ भगवत गीता का अवतरण किस युद्ध मैदान में हुआ.

◉ कुरुक्षेत्र
◉ सोनीपत
◉ पानीपत
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
कुरुक्षेत्र

17. लाला लाजपत राय पर अंग्रेजों द्वारा प्रहार किया गया.

◉ नमक सत्याग्रह के दौरान
◉ सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान
◉ प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान
◉ साइमन कमीशन के विरोध के दौरान
Answer
साइमन कमीशन के विरोध के दौरान

18. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक LCM 2310 है और उनका महत्व समापवर्तक HCF उनमें से एक संख्या 7×30 है. तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए.

◉ 415
◉ 330
◉ 620
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
330

19. उस प्राणी की पहचान कीजिए केवल 2 गुणसूत्र (क्रोमोसोम) होते हैं.

◉ सेटन्टर
◉ प्लेनेरिया
◉ एेस्कारी मेगालोसेफेल
◉ अमीबा प्रोटियस
Answer
प्लेनेरिया

20. पशु पक्षियों की मूर्तियां निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई है.

◉ पलवल
◉ हथीन
◉ भादश
◉ दोहरान
Answer
दोहरान

21. यदि Diamond को Gold कहा जाता है और Gold को Silverकहा जाता है Silver को Ruby कहा जाता है और Ruby को Emerald कहा जाता है तो कौन सा सबसे सस्ता रतन है.

◉ Diamond
◉ Silver
◉ Ruby
◉ Gold
Answer
Ruby

22. हरियाणा राज्य से राज्यसभा के सदस्यों के लिए कितनी सीटों का आवंटन है.

◉ 5
◉ 9
◉ 7
◉ 3
Answer
5

23. 1.संगमरमर मुख्यतः हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है.

◉ गुडगांव
◉ महेंद्रगढ़
◉ रोहतक
◉ हिसार
Answer
महेंद्रगढ़

24. विलोचन का पर्यायवाची है.

◉ आंख
◉ दूत
◉ हनुमान
◉ गजेंद्र
Answer
आंख

25. स्थिर जल में नाव की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा है. और धारा की गति 1.5 किलोमीटर प्रति घंटा है एक व्यक्ति 22.5 किलोमीटर दूर स्थान तक नाव खेता है और आरंभिक बिंदु तक वापस आता है उसके द्वारा लिया गया कुल समय है.

◉ 6 घंटे 30 मिनट
◉ 8 घंटे 24 मिनट
◉ 8 घंटे
◉ 4 घंटे 12 मिनट
Answer
8 घंटे

26. लवण युक्त मिट्टी में उगने वाले पौधे

◉ होमोफाइट
◉ जेरोफाइट
◉ हाइड्रोफाइट
◉ हेलोफाइट
Answer
हेलोफाइट

27. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके अंतर्गत आता है.

◉ संवैधानिक अधिकार
◉ कानूनी अधिकार
◉ मूलभूत अधिकार
◉ प्राकृतिक अधिकार
Answer
मूलभूत अधिकार

28. हरियाणा की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है.

◉ 2
◉ 4
◉ 5
◉ 6
Answer
5

29. इनहीबिन हार्मोन का स्त्राव होता है.

◉ लीडिंग कोशिकाओं द्वारा
◉ मेक्रोफैज कोशिकाओं द्वारा
◉ सट्रोली कोशिकाओं द्वारा
◉ मास्ट कोशिकाओं द्वारा
Answer
सट्रोली कोशिकाओं द्वारा

30. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है.

◉ सैसणिक
◉ शैक्षणिक
◉ शैच्छिणिक
◉ शैच्छणिक
Answer
शैक्षणिक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top