51. जूट-उत्पादन में सबसे अग्रणी प्रदेश कौनसा है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) ओडिशा
Answer. पश्चिम बंगाल
52. निम्नलिखित में से कौनसे देश ‘पाक स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं?
(A) भारत एवं श्रीलंका
(B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(C) पाकिस्तान एवं चीन
(D) ब्रिटेन एवं फ्रांस
Answer. भारत एवं श्रीलंका
54. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए?
(A) 1%
(B)3%
(C) 2%
(D)4%
Answer.3%
55. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था?
(A) महलनोबीस
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) वी.के.आर.वी. राव
(D) सरदार पटेल
Answer.वी.के.आर.वी. राव
56. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) पूँजी निर्माण
(C) बाज़ार का आकार
(D) ये सभी
Answer.ये सभी
57. राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है?
(A) किसी धन-उत्पादक गतिविधि द्वारा
(B) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा
(C) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा
(D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
Answer.किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
58. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियन्त्रित की जाती है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) व्यापारिक बैंक
Answer.भारतीय रिजर्व बैंक
59. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय कहाँ है?
(A) न्यूयार्क
(B) दोहा
(C) यूरुग्वे
(D) जेनेवा
Answer. जेनेवा
60. भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (राइस बाउल) कहा जाता है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Answer.छत्तीसगढ़
61. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है?
(A) शिमशा प्रपात
(B) होगेनक्कल प्रपात
(C) कोर्टाल्लम प्रपात
(D) जोग प्रपात
Answer.जोग प्रपात
62. निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में ‘अचल संपत्ति’ माना जाता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) न्यूक्लिक अम्ल
Answer.न्यूक्लिक अम्ल
63. भूमि का जल मूल-रोमों तक किस दबाव से पहुँचता है?
(A) वायुमण्डलीय दबाव
(B) केशिका दबाव
(C) मूल दबाव
(D) परासरण दबाव
Answer.मूल दबाव
64. सूफी परम्परा में पीर’ से क्या आशय है?
(A) सर्वोच्च ईश्वर
(B) सूफियों का गुरु
(C) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ
(D) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला परम्परावादी शिक्षक
Answer.सूफियों का गुरु
65. गुरु गोविन्द सिंह द्वारा खालसा पन्थ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1599
(B) 1699
(C) 1707
(D) 1657
Answer.1699
66. पंचशील के सिद्धान्तों का प्रस्तावक कौन था?
(A) महात्मा गांधी
(B) महात्मा बुद्ध
(C) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती
Answer.महात्मा बुद्ध
67. 12,अप्रैल, 1944 को सुभाष चन्द्र बोस ने एक नगर में भारतीय राष्ट्रीय सेना’ का झण्डा फहराया था। वह नगर इस समय किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में है?
(A) अण्डमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिज़ोरम
Answer.अण्डमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
68. निम्नलिखित मगध के राजवंशों को कालक्रमानुसार लिखिए:
I. नन्द
II. शिशुनाग
III. मौर्य
IV. हर्यक
(A) IV, II,III तथा I
(B) II, I, IV 7211 III
(C) IV, II, I तथा III
(D) III, I, IV तथा II
Answer.IV, II, I तथा III
69. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
Answer.6 वर्ष
70. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?
(A) जी.वी. मावलंकर
(B) टी. स्वामीनाथन
(C) के.वी.के. सुन्दरम
(D) सुकुमार सेन
Answer.सुकुमार सेन
71. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है?
(A) 62 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 68 वर्ष
(D) 70 वर्ष
Answer. 65 वर्ष
72. महात्मा गांधी के ‘राजनीतिक गुरु’ कौन थे?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) अरविन्द घोष
(D) लाला लाजपत राय
Answer.गोपालकृष्ण गोखले
73. लाल रक्त-कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है?
(A) 100 – 200 दिन
(B) 100 – 120 दिन
(C) 160 – 180 दिन
(D) 150-200 दिन
Answer.100 – 120 दिन
74. शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति-काल को क्या कहते हैं?
(A) ऐस्टीवेशन
(B) रीजेनेरेशन
(C) हाइबरनेशन
(D) म्यूटेशन दिन
Answer.हाइबरनेशन
75. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सके?
(A) क्षैतिज से 60° का कोण
(B) क्षैतिज से 45° का कोण
(C) क्षैतिज से 30° का कोण
(D) क्षैतिज से 15° का कोण
Answer.क्षैतिज से 45° का कोण