SSC GD Constable Question Paper Pdf Download In Hindi

25. निम्नलिखित आरेख का अध्ययन करें और उस क्षेत्र की पहचान करें जो उन लड़कियों का प्रतिनिधित्व करता है जो सेवारत तो हैं किन्तु अविवाहित हैं: सेवारत लड़कियाँ /2 विवाहित
(A) 1
(B)2
(C) 4
(D)5 सामान्य अंकगणित
Answer. 2

26. ऐसी तीन क्रमिक संख्याएँ ज्ञात कीजिए, जिसमें पहली का दोगुना, दूसरी का तीन गुना और तीसरी का चार गुना जोड़ने पर 191 हो जाता है:
(A) 19, 20,21
(B) 21,22,23
(C) 20,21,22
(D) 22, 23, 24
Answer.20,21,22

28. A तथा B को एक कार्य ₹1,200 की राशि पर पूरा करने को दिया गया। A अकेला उसे 15 दिनों में और B उसे 12 दिनों में कर सकता है। साथ में C की मदद से वे उसे 5 दिनों में कर सकते हैं। तदनुसार C का हिस्सा कितना होगा?
(A) ₹300
(B) ₹400
(C) ₹500
(D) ₹600
Answer. ₹300

29. निम्नलिखित में कौनसी नलियाँ एक पोखर को सबसे जल्दी खाली कर सकती हैं?
(i) 60 सेमी व्यास वाली एक नली
(ii) प्रत्येक 30 सेमी व्यास वाली दो नलियाँ
(iii) प्रत्येक 20 सेमी व्यास वाली तीन नलियाँ
(A) I
(B) II
(C) III
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer. I

31. एक आयताकार समान्तर षट्फलक के माप 2:2:1 के अनुपात में हैं और उसके संपूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल 144 वर्ग सेमी है। तदनुसार उसका आयतन कितना होगा?
(A) 72 घन सेमी
(B) 108 घन सेमी
(C) 288 घन सेमी
(D) 144 घन सेमी
Answer.108 घन सेमी

32. एक मशीन का अंकित मूल्य ₹6,800 है. वह अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है और उस पर मौसम न होने पर खरीददार को अतिरिक्त छूट देता है और खरीददार उसे ₹ 5,202 में बेच देता है। तदनुसार वह मौसमी छूट कितनी थी?
(A) 10%
(B) 12%
(C) 15%
(D) 18%
Answer. 15%

34. एक दुकान में प्रत्येक वस्तु पर 10% की छूट दी जाती है। यदि मूल्य का भुगतान नकद राशि में किया जाए, तो 12% की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है। तदनुसार यदि किसी वस्तु का आद्य मूल्य ₹250 हो, तो उसके लिए खरीदार को नकद भुगतान करने पर कितनी राशि देनी होगी?
(A) ₹180
(B) ₹192
(C) ₹198
(D) ₹195
Answer. ₹198

35. ₹32 प्रति किग्रा. की दा£जलिंग की चाय और ₹25 किग्रा की असम की चाय, परस्पर किस अनुपात में मिलाई जाएँ, ताकि उस मिश्रण को ₹ 32.40 प्रति किग्रा में बेचने पर 20% लाभ प्राप्त हो सके?
(A) 4:3
(B)3:4
(C) 5:2
(D) 2:5
Answer. 2:5

36. एक बक्से में एक रुपया, 50 पैसे और 20 पैसे वाले कुल 420 सिक्के हैं, उनकी कीमत का अनुपात 13 :11:7 है। तदनुसार, उनमें 50 पैसे वाले सिक्कों की संख्या कितनी है?
(A) 42
(B) 78
(C) 66
(D) 132
Answer. 132

37. संख्या 37 को दो ऐसे भागों में विभाजित कीजिए कि एक भाग के 5 गुने और दूसरे भाग के 11 गुने का योग 227 हो:
(A) 15, 22
(B) 20,17
(C) 25, 12
(D) 30,7
Answer.30,7

38. चार लड़कों A, B, C तथा D की औसत आयु 5 वर्ष है और A, B, D तथा E की औसत आयु 6 वर्ष है। उनमें C 8 वर्ष का है, तो E की आयु (वर्षों में) कितनी है?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15
Answer.12

39. उन प्रथम छह (धनात्मक) विषम संख्याओं का औसत कितना है, जिनमें प्रत्येक 7 द्वारा विभाज्य हो?
(A) 42
(B) 43
(C) 47
(D) 49
Answer.) 42

40. एक व्यापारी ने एक वस्तु खरीदी और 5% हानि पर बेच दी। यदि उसने वही वस्तु 10% कम कीमत पर खरीदी होती और ₹33 अधिक कीमत पर बेची होती, तो उसे 30% लाभ प्राप्त हो जाता विक्रेता तदनुसार उस वस्तु का लागत-मूल्य कितना है?
(A) ₹330
(B) ₹155
(C) ₹150
(D) ₹300
Answer. ₹150

42. एक व्यक्ति अपने मित्र को एक कार 10% हानि पर बेचता है। तदनुसार, यदि वह मित्र उसे ₹ 54,000 में बेचे और 20% लाभ प्राप्त कर ले, तो कार का आरम्भिक लागत-मूल्य कितना था?
(A) ₹25,000
(B) ₹35,000
(C) ₹45,000
(D) ₹ 50,000
Answer. ₹ 50,000

43. एक मशीन की कीमत ₹6,250 है। उस कीमत में पहले वर्ष में 10%, दूसरे वर्ष में 20% और तीसरे वर्ष में 30% की कमी आ जाती है। तदनुसार, 3 वर्षों बाद उस मशीन की कीमत कितनी रह जाएगी?
(A) ₹2,650
(B) ₹3,050
(C) ₹3,150
(D) ₹3,510
Answer.₹3,150

44. एक गाँव की जनसंख्या 25,000 है। उसमें स्त्रियाँ हैं और शेष पुरुष हैं। उनमें 5% पुरुष तथा 40% स्त्रियाँ अशिक्षित हैं। तदनुसार, कुल शिक्षित लोगों का प्रतिशत कितना है?
(A) 75%
(B) 88%
(C) 55%
(D) 85%
Answer.88%

45. एक रेलगाड़ी एक प्लेटफॉर्म पर लगे बिजली के खंभे को 7 सेकण्ड में पार कर लेती है और पूरे प्लेटफॉर्म को 28 सेकण्ड में पार कर लेती है। तदनुसार, यदि उस प्लेटफॉर्म की लम्बाई 390 मीटर हो, तो रेलगाड़ी की लम्बाई (मीटर में) कितनी होगी?
(A) 120
(B) 130
(C) 140
(D) 150
Answer.130

46. एक समुद्री जहाज के ऊपर से एक बन्दूक चलाई जाती है। उसकी आवाज की अनुगूंज एक चट्टान से 9.6 सेकण्ड बाद सुनी जाती है। उस ध्वनि की गति 1,100 फीट/सेकण्ड है तदनुसार उस चट्टान की जहाज से दूरी कितनी है?
(A) 1,056 फीट
(B) 5,280 फीट
(C) 10,560 फीट
(D) 21,120 फीट
Answer.5,280 फीट

47. ₹2,400 की धनराशि, साधारण ब्याज दर पर 4 वर्षों में ₹3,264 हो जाती है। तदनुसार, यदि ब्याज दर में 1% की वृद्धि कर दी जाए, तो वह धनराशि उतने ही समय में कितनी हो जाएगी?
(A) ₹3,288
(B) ₹3,312
(C) ₹3,340
(D) ₹3,360
Answer. ₹3,360

48. ₹1,000 की धनराशि, 10% वार्षिक दर पर, प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज जोड़ने पर, कितने समय में ₹1,331 हो जाएगी?
(A) 2 वर्ष
(B) 2 वर्ष, 6 महीने
(C) 3 वर्ष
(D) 3 वर्ष, 6 महीने
Answer.3 वर्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top